सुनहरा मौका! लॉकडाउन में फ्री में करें 67 ऑनलाइन कोर्स


कोरोना वायरस के चलते भारत सहित पूरी दुनिया लॉकडाउन है। स्कूल, कॉलेज, उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में दुनिया की शीर्ष हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर के विद्यार्थियों के लिए 67 ऑनलाइन कोर्स फ्री कर दिए हैं। विद्यार्थी घर बैठे इन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और इनमें विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। इन विभिन्न कोर्सो की अवधि एक से 12 हफ्ते है। इनमें से कई कोर्स ऐसे हैं, जिनकी आम दिनों में फीस 2000 से ढाई लाख रुपए तक होती है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले और इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए विद्यार्थी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।



हार्वर्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट
online-learning.harvard.edu

कोई योग्यता जरूरी नहीं 
हार्वर्ड के इन कोर्स के लिए किसी विशेष योग्यता का कोई पैमाना नहीं रखा गया है। आपको बस अपना पसंदीदा या विशेषज्ञता वाला विषय चुनना है ये विषय हैं : प्रोग्रामिंग, मानविकी, सोशल साइंस, डेटा साइंस, कंप्यूटर विज्ञान, आर्ट एंड डिजाइन, एजुकेशनल एंड टीचिंग, हेल्थ एंड मेडिसिन, गणित, विज्ञान और बिजनेस।

यह भी जानें : हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड नाम आखिर कैसे पड़ा?

कौन से हैं ये कोर्स जिन्हें हार्वर्ड ने किया फ्री?
हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने जिन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को फ्री किया है उनमें प्रोग्रामिंग, स्वास्थ्य, चिकित्सा, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कला एवं डिजाइन और व्यवसाय आदि हैं। विद्यार्थी अपनी रुचि के हिसाब से इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को चुन सकते हैं और इनमें फ्री में दाखिला ले सकते हैं।



इन फ्री पाठ्यक्रमों में ऐसे लें दाखिला
-इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-online-learning.harvard.edu पर जाकर आप अपने रुचि का विषय चुनें।
-कोर्स चुनने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।
-फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, देश का नाम, यूजरनेम, पासवर्ड भरकर अकाउंट बनाया होगा।
-ईमेल पर आई लिंक को एक्टिवेट करें। कोर्स से जुड़ी सामग्री और वीडियो लॉगइन पर आने लगेंगे।
-खास बात है कि इन 67 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है।

हार्वर्ड यूनि​वर्सिटी दुनिया की शीर्ष : अमेरिका स्थित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षण संस्थानों में विश्व में अग्रणी है। यहां पढत्राई का सपना दुनिया के लाखों स्टूडेंट देखते हैं। यहां पढ़ चुके कई छात्र अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं। इर साल 4500 कोर्स में 21,000 से ज्यादा स्टूडेंट एडमिशन लेते हैं।

डायरेक्ट लिंक के लिए क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments