Uttarakhand GK Question in Hindi- उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Uttarakhand GK Question in Hindi
Uttarakhand GK Question in Hindi उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्न हिंदी में : उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण 9 नवम्बर 2000 को भारत के 27वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी देहरादून है, जबकि राज्य का उच्च न्यायालय नैनीताल में है।  राज्य की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। राज्य में हिन्दू धर्म की पवित्रतम और भारत की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना के उद्गम स्थल क्रमशः गंगोत्री और यमुनोत्री तथा इनके तटों पर बसे वैदिक संस्कृति के कई महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थान हैं। उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप उत्तराखण्ड राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि कहाँ पर स्थित है?
  • (A) बद्रीनाथ
  • (B) यमुनोत्री
  • (C) गंगोत्री
  • (D) केदारनाथ
2. अशोक कालीन शिलालेख की भाषा क्या है?
  • (A) गढ़वाली
  • (B) पालि
  • (C) संस्कृत
  • (D) उर्दू
3. पहाड़ों की रानी (मसूरी) किस श्रेणी का अंग है?
  • (A) शिवालिक श्रेणी
  • (B) मध्य हिमालय श्रेणी
  • (C) वृहत्त हिमालय का
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. उत्तराखण्ड का पामीर (दुधातोली श्रेणी) किसका अंग है?
  • (A) शिवालिक का
  • (B) मध्य हिमालय का
  • (C) वृहत्त हिमालय का
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. उत्तराखण्ड का कौनसा जिला सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला है?
  • (A) उत्तरकाशी
  • (B) चमोली
  • (C) चम्पावत
  • (D) पिथौरागढ़
6. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के कौनसे जिले पूर्णत: आन्तरिक सीमाओं वाले है?
  • (A) टिहरी-रूद्र प्रयाग
  • (B) रूद्र प्रयाग- बागेश्वर
  • (C) बागेश्वर-अल्मोड़ा
  • (D) उपर्युक्त सभी
7. उत्तराखण्ड राज्य में “दून” किसे कहा जाता है?
  • (A) नदी घाटियों को
  • (B) संरचनात्मक घाटियों को
  • (C) अल्पाइन घास मैदा को
  • (D) संकरी घाटियों को
8. फूलों की घाटी उत्तराखण्ड राज्य के किस क्षेत्र में स्थित है?
  • (A) शिवालिक क्षेत्र में
  • (B) वृहद् हिमालय क्षेत्र में
  • (C) मध्य हिमालय क्षेत्र में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से उत्तरांचल का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौनसा है?
  • (A) बद्रीनाथ
  • (B) कामेत
  • (C) केदारनाथ
  • (D) नन्दादेवी
10. राजा सोमचन्द्र का संबंध किस साम्राज्य से है?
  • (A) पाल साम्राज्य
  • (B) चन्द साम्राज्य
  • (C) यादव साम्राज्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्नलिखित में से टिहरी रियासत के अंतिम शासक कौन थे?
  • (A) सुदर्शन शाह
  • (B) नरेंद्र शाह
  • (C) कीर्ति शाह
  • (D) मानवेन्द्र शाह
12. कनकपाल निम्न में से किस वंश का शासक था?
  • (A) कत्यूरी
  • (B) पंवार
  • (C) गोरखा
  • (D) चन्द वंश
13. कालसी के शिलालेखों का संबंध किस शासक से है?
  • (A) अकबर से
  • (B) अशोक से
  • (C) जहाँगीर से
  • (D) औरंगजेब से
14. अल्मोड़ा मुद्रा का संबंध किस साम्राज्य से है?
  • (A) मौर्य
  • (B) कुणिन्द
  • (C) अशोक
  • (D) शाह
15. सकलाना विद्रोह कहाँ पर घटित हुआ था?
  • (A) टिहरी
  • (B) जोशीमठ
  • (C) जोनसार
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. काशीपुर में प्रेम सभा की स्थापना किसने की थी?
  • (A) नारायण दत्त तिवारी
  • (B) बी.सी. जोशी
  • (C) पं. गोविन्द बल्लभ पंत
  • (D) मोहन सिंह रावत
17. गैरसैंण में राज्य विधानसभा की प्रथम बैठक हुई थी?
  • (A) 1 से 3 जून 2014
  • (B) 5 से 7 जून 2014
  • (C) 9 से 11 जून 2014
  • (D) 4 से 6 जून 2014
18. गैरसैंण में राज्य के दूसरे विधानसभा भवन का औपचारिक शिलान्यास कब किया गया था?
  • (A) 1 जनवरी, 2013 में
  • (B) 12 जनवरी, 2012 में
  • (C) 14 जनवरी, 2013 में
  • (D) 15 जनवरी, 2013 में
19. निम्न में से कौन मसूरी काण्ड का शहीद नही है?
  • (A) धनपत सिंह
  • (B) बेलमती चौहान
  • (C) यशोधरा बैंजवाल
  • (D) हंसा धनाई
20. उत्तराखण्ड क्रांति दल के विधायक जसवंत सिंह बिष्ट ने ऊ.प्र. विधानसभा में उत्तराखण्ड से संबंधित प्रथम प्रस्ताव रखा था?
  • (A) 1990 में
  • (B) 1991 में
  • (C) 1992 में
  • (D) 1993 में



Read More Uttarakhand GK Test
Uttarakhand GK Online Test in Hindi
Uttarakhand GK Quiz Online in Hindi
Uttarakhand GK Objective Question in Hindi
Uttarakhand GK Online Tyari

Post a Comment

0 Comments