Uttarakhand GK Objective Question in Hindi Online Quiz MCQ

Uttarakhand GK Objective Question in Hindi
Uttarakhand GK Objective Question in Hindi उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में : उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण 9 नवम्बर 2000 को भारत के 27वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी देहरादून है, जबकि राज्य का उच्च न्यायालय नैनीताल में है।  राज्य की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। राज्य में हिन्दू धर्म की पवित्रतम और भारत की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना के उद्गम स्थल क्रमशः गंगोत्री और यमुनोत्री तथा इनके तटों पर बसे वैदिक संस्कृति के कई महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थान हैं। उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप उत्तराखण्ड राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. टिहरी के प्रथम शासक कौन थे?
  • (A) मानशाह
  • (B) मेदिनीशाह
  • (C) सुदर्शनशाह
  • (D) याजुवेंद्रशाह
2. प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा ने उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा कब की थी?
  • (A) 15 अगस्त, 1994
  • (B) 15 अगस्त, 1995
  • (C) 15 अगस्त, 1996
  • (D) 15 अगस्त, 1997
3. वर्ष 1930 में गाँधी जी के 78 नमक सत्याग्रहियों में उत्तराखण्ड से थे?
  • (A) ज्योतिराम कांडपाल
  • (B) भैरवदत्त जोशी
  • (C) गोरखवीर खड़क बहादुर
  • (D) उपर्युक्त सभी
4. अमृतसर कांग्रेस (1919) में गढ़वाल के किन दो नेताओं ने भाग लिया था?
  • (A) अनुसूया प्रसाद व मुकुन्दीलाल ने
  • (B) मुकुन्दी लाला व हरगोविंद पंत ने
  • (C) बद्रीदत्त पाण्डेय व चिरंजीलाल
  • (D) गोविन्द बल्लभ व विक्टर मोहन जोशी
5. खगमरा किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
  • (A) कल्याणचन्द
  • (B) भीष्मचन्द
  • (C) सोमचन्द
  • (D) रूपचन्द
6. निम्नलिखित में से “कत्यूरी राजवंश” का संस्थापक कौन था?
  • (A) वसंत देव
  • (B) निम्बर देव
  • (C) लखन पाल देव
  • (D) सुभिक्ष राज देव
7. गढ़वाल के इतिहास में “झाँसी की रानी” की संज्ञा किसे दी गई है?
  • (A) तीलू रौतेली को
  • (B) महारानी लद्धादेवी को
  • (C) जियाराणी को
  • (D) कर्णावती को
8. थांगला दर्रा किस जनपद में स्थित है?
  • (A) चमोली
  • (B) पिथौरागढ़
  • (C) उत्तरकाशी
  • (D) अल्मोड़ा
9. श्रृंगकंठ दर्रा निम्न में से किनके मध्य स्थित है?
  • (A) उत्तराखण्ड–ऊ.प्र.
  • (B) उत्तराखण्ड–हिमाचल
  • (C) उत्तराखण्ड–तिब्बत
  • (D) उत्तराखण्ड–नेपाल
10. शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई कितनी है?
  • (A) 850-1200 मी.
  • (B) 750-100 मी.
  • (C) 750-1500 मी.
  • (D) 750-1300 मी.
11. उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में कुमाऊँनी एवं गढ़वाली लोगों के अलावा पंजाबी, बंगाली, सिंधी एवं हरियाणवी लोग भी रहते है?
  • (A) मैदानी क्षेत्र में
  • (B) तराई क्षेत्र में
  • (C) दून क्षेत्र में
  • (D) भाबर क्षेत्र में
12. वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय क्षेत्र (उत्तराखण्ड) के आने वाले अधिकांश भूकम्पों के क्या कारण है?
  • (A) प्लेटो की गतिशीलता
  • (B) भ्रंशों की उपस्थिति
  • (C) केवल A
  • (D) A और B दोनों
13. उत्तराखण्ड राज्य में मुख्य केन्द्रीय भ्रंश रेखा कहाँ पर स्थित है?
  • (A) वृहत्त हिमालय के उत्तर में
  • (B) मध्य एवं वाह्रा हिमालय के मध्य में
  • (C) वृहत एवं मध्य हिमालय के बीच में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. उत्तराखण्ड में दारमा व व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा कौनसा है?
  • (A) ऊँटा
  • (B) ज्यात्तिया
  • (C) सिनला
  • (D) रामल
15. उत्तराखण्ड में नहान पर्वत श्रृंखलाएं स्थित है?
  • (A) हल्द्धानी के पास
  • (B) टिहरी के पास
  • (C) लैंसडोन के पास
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. भारत देश जब स्वतंत्र हुआ तब टिहरी रियासत का शासक कौन था?
  • (A) नरेन्द्र शाह
  • (B) कीर्ति शाह
  • (C) मानवेन्द्र शाह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित में से कार्तिकेयपुर वंश का संस्थापक कौन था?
  • (A) ललितसूर देव
  • (B) भूदेव
  • (C) बसंतदेव
  • (D) कल्याण राजदेव
18. ब्रिटिशों ने गढ़वाल-कुमाऊँ में आधिपत्य कब स्थापित किया था?
  • (A) 26 अप्रैल, 1813
  • (B) 27 अप्रैल, 1814
  • (C) 25 मार्च, 1817
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से गढ़वाल के पंवार वंश का संस्थापक कौन था?
  • (A) पृथ्वीपाल
  • (B) श्यामपाल
  • (C) कनकपाल
  • (D) अजयपाल
20. उत्तराखण्ड के पंवार वंश का अंतिम शासक कौन था?
  • (A) मानवेन्द्र शाह
  • (B) नरेंद्र शाह
  • (C) भवानी शाह
  • (D) कीर्ति शाह



Read More Uttarakhand GK Test
Uttarakhand GK Online Test in Hindi
Uttarakhand GK Question in Hindi
Uttarakhand GK Quiz Online in Hindi
Uttarakhand GK Online Tyari

Post a Comment

0 Comments