Uttarakhand GK Online Test in Hindi Questions & Answers MCQ

Uttarakhand GK Online Test in Hindi
Uttarakhand GK Online Test in Hindi उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान आॅनलाइन टेस्ट हिंदी में : उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण 9 नवम्बर 2000 को भारत के 27वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी देहरादून है, जबकि राज्य का उच्च न्यायालय नैनीताल में है।  राज्य की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। राज्य में हिन्दू धर्म की पवित्रतम और भारत की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना के उद्गम स्थल क्रमशः गंगोत्री और यमुनोत्री तथा इनके तटों पर बसे वैदिक संस्कृति के कई महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थान हैं। उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप उत्तराखण्ड राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. उत्तराखण्ड की सबसे प्रसिद्ध दून कौनसी है?
  • (A) कोठरी
  • (B) चोखम
  • (C) पतली
  • (D) देहरा
2. ‘माना दर्रा” कहाँ पर स्थित है?
  • (A) ऊ.प्र. में
  • (B) उत्तराखण्ड में
  • (C) कश्मीर में
  • (D) हिमाचल में
3. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा वाला स्थान है?
  • (A) मंसूरी (देह.)
  • (B) नरेंद्र नगर (टिह.)
  • (C) कोटद्वार (पौढ़ी)
  • (D) गंगोत्री (उत्तर.)
4. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है?
  • (A) दून क्षेत्र
  • (B) वाह्रा हिमालयी क्षेत्र
  • (C) मध्य हिमालयी क्षेत्र
  • (D) वृहत्त हिमालयी क्षेत्र
5. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे ऊँची हिमाच्छादित पर्वत चोटी कौनसी है?
  • (A) नन्दा देवी
  • (B) कामेत
  • (C) चंगोरी
  • (D) त्रिशूल
6. बद्रीनाथ कहाँ पर स्थित है?
  • (A) रूद्र प्रयाग में
  • (B) त्रिशूल में
  • (C) नन्दा देवी में
  • (D) कामेत में
7.   कुमाऊँ में चन्द शासन का जन्मदाता कौन था?
  • (A) राजा ज्ञानचन्द्र
  • (B) राजा कल्याणचन्द
  • (C) राजा थोहरचन्दा
  • (D) राजा सोमचन्द
8. 1939 ई. में टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किस स्थान पर की गई थी?
  • (A) टिहरी
  • (B) चम्बा
  • (C) ऋषिकेश
  • (D) देहरादून
9. चैतू तथा माणकू नामक चित्रकार को किस राजा ने अपने दरबार में आश्रय दिया था?
  • (A) फ़तेहशाह
  • (B) प्रीतमशाह
  • (C) सुदर्शनशाह
  • (D) कीर्तिशाह
10. “कुमाऊँ परिषद्” का गठन कब किया गया था?
  • (A) 1910 ई.
  • (B) 1912 ई.
  • (C) 1916 ई.
  • (D) उपरोक्त में कोई नहीं
11. स्कन्द पुराण में गढ़वाल क्षेत्र का वर्णन किस खण्ड के अंतर्गत आता है?
  • (A) मानस खण्ड
  • (B) जालंधर खण्ड
  • (C) केदारखण्ड
  • (D) हिमालय खण्ड
12. “पांडुकेश्वर ताम्रपत्र” किस भाषा में लिखे गये है?
  • (A) प्राकृत
  • (B) संस्कृत
  • (C) अरमाइक
  • (D) पालि
13. ‘डोला-पालकी’ का संबंध निम्न में से किससे है?
  • (A) किसानों से
  • (B) महिलाओं से
  • (C) शिल्पकारों से
  • (D) आदिवासियों से
14. चाँदपुर गढ़ साम्राज्य कहाँ पर स्थापित किया गया था?
  • (A) पौढ़ी गढ़वाल में
  • (B) हरिद्वार में
  • (C) चमोली में
  • (D) पिथौरागढ़ में
15. टिहरी रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ था?
  • (A) 1 अगस्त, 1949
  • (B) 15 अगस्त, 1947
  • (C) 20 जनवरी, 1950
  • (D) 26 जनवरी, 1952
16. उत्तराखण्ड राज्य के गैरसैंण में मत्रिपरिषद की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी?
  • (A) 1 नवंबर, 2012 में
  • (B) 2 नवंबर, 2012 में
  • (C) 3 नवंबर, 2012 में
  • (D) 4 नवंबर, 2012 में
17. पृथक राज्य की मांग सर्वप्रथम श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में उठाई गई थी?
  • (A) 1937 में
  • (B) 1938 में
  • (C) 1939 में
  • (D) 1940 में
18. 17 सितम्बर, 1857 ई. को उत्तराखण्ड राज्य के लगभग 1 हजार क्रांतिकारियों ने कहाँ पर अधिकार कर लिया था?
  • (A) हरिद्वार
  • (B) देहरादून
  • (C) हल्द्धानी
  • (D) नैनीताल
19. चनौदा में शांतिलाल त्रिवेदी के प्रयास से गाँधी आश्रम की स्थापना कब की गई थी?
  • (A) 1937 में
  • (B) 1938 में
  • (C) 1939 में
  • (D) 1940 में
20. अल्मोड़ा में डिबोटिंग क्लब की स्थापना कब की गई थी?
  • (A) 1865 में
  • (B) 1867 में
  • (C) 1868 में
  • (D) 1870 में



Read More Uttarakhand GK Test
Uttarakhand GK Question in Hindi
Uttarakhand GK Quiz Online in Hindi
Uttarakhand GK Objective Question in Hindi
Uttarakhand GK Online Tyari

Post a Comment

0 Comments