Computer Online Mock Test with Answer Computer Questions in Hindi

Computer Online Mock Test with Answer कंप्यूटर सामान्य ज्ञान पर आधारित कंप्यूटर क्विज के महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी तैयारी को जांचे। आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए आप अबतक कितने अपडेट है। इन online Computer gk test in hindi objective के जवाबों के देकर पता चल जायेगा।

1. स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं?
  • (A) कलर डेप्थ
  • (B) रिफ्रेश रेट
  • (C) स्क्रीन रेसोलुशन
  • (D) व्यूविंग साइज
2. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं?
  • (A) पॉल एलन
  • (B) बिल गेटस
  • (C) (A) और (B)
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3. भारत में सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण कहां किया गया?
  • (A) पुणे में
  • (B) हैदराबाद में
  • (C) दिल्ली में
  • (D) बंगलौर में
4. डिजिटल कंप्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
  • (A) मापन
  • (B) केवल तर्क
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
  • (D) गणना एवं तर्क
5. विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर कौन-सा है?
  • (A) येन्हा-3
  • (B) परम - 10000
  • (C) जे-8
  • (D) T-3A
6. अनुपम क्या है?
  • (A) एक शोध संस्थान
  • (B) एक सुपर कंप्यूटर
  • (C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
  • (D) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
7. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है?
  • (A) टूल्स
  • (B) फाइल
  • (C) एडिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
8. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं?
  • (A) फाइल नाम
  • (B) रिकोर्ड डाटा
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9. अक्टूबर 2003 में किस कंपनी ने एंड्रॉइड का विकास शुरू किया था?
  • (A) गूगल
  • (B) नोकिया
  • (C) एंड्रॉइड Inc
  • (D) ऐप्पल
10. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है?
  • (A) बेसिक
  • (B) जावा
  • (C) लोगो
  • (D) पायलट
11. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, वह क्या कहलाता है?
  • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (B) नोटबुक कंप्यूटर
  • (C) वर्कस्टेशन
  • (D) पी. डी. ए.
12. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?
  • (A) आउटपुट
  • (B) प्रोसेस
  • (C) इनपुट
  • (D) सभी
13. सी पी यू का मुख्य घटक कौन-सा है?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
  • (D) ये सभी
14. कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है?
  • (A) सुपर कंप्यूटर
  • (B) लैपटॉप
  • (C) पर्सनल कंप्यूटर
  • (D) नोट बुक
15. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर कौन-सा है?
  • (A) डिजिटल कंप्यूटर
  • (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
  • (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
  • (D) एनालॉग कंप्यूटर
16. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है?
  • (A) प्रिन्टर
  • (B) स्कैनर
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) माउस
17. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है?
  • (A) 16
  • (B) 12
  • (C) 19
  • (D) 14
18. कौन RAM नहीं है?
  • (A) PRAM
  • (B) DRAM
  • (C) FLASH
  • (D) SRAM
19. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
  • (A) Cache
  • (B) Rom
  • (C) Flash
  • (D) Buffer
20. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम क्या है?
  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
  • (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन


Post a Comment

0 Comments