Computer GK Online Mock Test in Hindi Question Answers Quiz MCQs

Computer GK Online Mock Test in Hindi कंप्यूटर सामान्य ज्ञान पर आधारित कंप्यूटर क्विज के महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी तैयारी को जांचे। आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए आप अबतक कितने अपडेट है। इन onlineComputer gk test in hindi objective के जवाबों के देकर पता चल जायेगा।

1. CPU का पूर्ण रूप क्या है?
  • (A) Central Processing Unit
  • (B) Central Problem Unit
  • (C) Central Processing Union
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2. कंप्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं?
  • (A) स्टोरेज
  • (B) मेमोरी
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट
3. कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
  • (A) डाटा को प्रोसैस करना
  • (B) टैक्सट को स्कैन करना
  • (C) इनपुट को स्वीकार करना
  • (D) डाटा को स्टोर करना
4. परिचालन किसको सम्पन्न करता है?
  • (A) एल्गोरिद्म
  • (B) अर्थमैटिक
  • (C) ASCII
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5. ATM क्या होता हैं?
  • (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
  • (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
  • (C) बैंकों की शाखाएँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
6. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में किको परिवर्तित किया जाता है?
  • (A) इनपुट
  • (B) डेटा
  • (C) नंबर
  • (D) सभी कथन सत्य है
7. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस कौन-सा है?
  • (A) फ्लॉपी डिस्क
  • (B) पेन ड्राइव
  • (C) हार्ड डिस्क ड्राइव
  • (D) ये सभी
8. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है?
  • (A) हॉरिजॉन्टली
  • (B) डायगोनली
  • (C) जिग-जैग
  • (D) वर्टिकली
9. कौन स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है?
  • (A) फ्लॉपी
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) CD
  • (D) RAM
10. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से किसके संग्रहण में रहता है?
  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी
11. कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?
  • (A) COBOL
  • (B) BASIC
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN
12. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?
  • (A) ग्राफिक कार्य
  • (B) व्यावसायिक कार्य
  • (C) वैज्ञानिक कार्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं
13. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?
  • (A) बाइट
  • (B) बिट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) फाइल
14. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है?
  • (A) एक विशेष सीडी
  • (B) एक सॉफ्टवेयर
  • (C) एक प्रकार का सर्किट
  • (D) एक कंप्यूटर गेम
15. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?
  • (A) एम. एस. डॉस
  • (B) टाइम शेयरिंग
  • (C) विंडोज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16. ओरेकल (Oracle) क्या है?
  • (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  • (C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं?
  • (A) न्यूजग्रुप
  • (B) बैकबोन
  • (C) यूजनेट
  • (D) स्पैम
18. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया?
  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) भारतीय जनता पार्टी
  • (C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
  • (D) लोक जनशक्ति पार्टी
19. इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल क्या है?
  • (A) HTML
  • (B) Java
  • (C) TCP/IP
  • (D) ये सभी
20. सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि कौन-सी है?
  • (A) संप्रेषण
  • (B) शॉपिंग
  • (C) मनोरंजन
  • (D) सर्चिंग


Post a Comment

0 Comments