Bihar PCS 64th Pre Exam 2018 Solved Paper in Hindi with PDF Download

Bihar PCS 64th Pre Exam 2018 Solved Paper in Hindi

64th BPSC Preliminary Examination Paper 2018 in Hindi: Answer key is given by all the questions of the 64th BPSC Pre Exam conducted by the Bihar Public Service Commission (बिहार लोक सेवा आयोग) on 16 December 2018. This is a common question in General Studies (सामान्य अध्ययन), in which 150 questions have been asked. From its study, you can easily get success in the first time by looking at the patterns of upcoming BPSC examination.


(पिछले प्रश्न 1 से 75 देखने के लिए क्लिक करें)
76. यदि x = \sqrt{\frac{0.00001225}{0.00005329}} हो, तब x का मान है।
(A) \frac{35}{73}✓ (B) \frac{525}{933}
(C) \frac{205}{403} (D) \frac{135}{233}
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

77. यदि x+ 1/y = 1 और y + 1/z =1 हो, तब z + 1/x का मान है।
(A) x – y  (B) 1 ✓
(C) अज्ञात/गणनीय नहीं है। (D) 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

78. 4 बहनों की औसत आयु 7 वर्ष है। यदि हम माँ की आयु जोड़ दें, तो औसत 6 वर्ष बढ़ जाती है। माँ की आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 46 वर्ष (B) 39 वर्ष
(C) 37 वर्ष✓ (D) 47 वर्ष
(E) 57 वर्ष

79. यदि 3x+8 = 272x+1 हो, तब x का मान है
(A) 90 (B) 1✓
(C) -1 (D) 10
(E) – 100

80. यदि S = \sum_{n = 1 }^{10} (2n + \frac{1}{2}) हो, तब S है
(A) 55\frac{1}{2} (B) 56
(C) 111 (D) 115✓
(E) 110\frac{1}{2}

81. निम्न में से किसका pH मान 7 है?
(A) शुद्ध पानी (B) उदासीन विलयन
(C) क्षारीय विलयन (D) अम्लीय विलयन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक✓

82. निम्न तत्त्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है?
(A) ऑक्सीजन  (B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन✓ (D) ताँबा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

83. ऐंग्स्ट्रम इकाई है।
(A) तरंगदैर्घ्य की✓ (B) ऊर्जा की
(C) आवृत्ति की (D) वेग की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

84. आवृत्ति को नापा जाता है।
(A) हट्र्ज में✓ (B) मीटर प्रति सेकंड में
(C) रेडियन में (D) वॉट में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

85. DNA की खोज किसने की?
(A) जेम्स वॉटसन एवं फ्रांसिस क्रिक (B) ग्रेगर मेंडेल
(C) जोहान्सन (D) हरगोविन्द खुराना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक✓

86. ट्राइग्लिसराइड क्या है?
(A) प्रोटीन (B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा✓ (D) खनिज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

87. इलेक्ट्रोएन्सेफैलोग्राम (EEG) निम्न में से किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है?
(A) हृदय (दिल) (B) यकृत (लीवर)
(C) अग्न्याशय (पैंक्रियास) (D) मस्तिष्क✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

88. शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है।
(A) थैलेमस (B) हाइपोथैलेमस✓
(C) सेरेबेलम् (D) मेडुला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

89. सही कथन चुनिए।
(A) लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, बैंगनी प्रकाश से कम है।
(B) लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, बैंगनी प्रकाश से ज्यादा है।✓
(C) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, हरे प्रकाश से ज्यादा है।
(D) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, पीले प्रकाश से ज्यादा है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

90. डिग्री सेल्सियस का मान फारेनहाइट स्केल में है।
(A) 104 °F✓ (B) 100 °F
(C) 102 °F (D) 75 °F
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

91. विद्युत्-शक्ति की इकाई है।
(A) ऐम्पीयर (B) वोल्ट
(C) कूलॉम्ब (D) वॉट✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

92. विद्युत् मोटर में
(A) ऊष्मा को विद्युत् ऊर्जा में बदला जाता है।
(B) विद्युत् ऊर्जा को ऊष्मा में बदला जाता है।
(C) विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है।✓
(D) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदला जाता है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

93. मानव शरीर में होता है।
(A) लगभग 70% पानी✓ (B) 20%-30% पानी
(C) 10%-20% पानी (D) 30%-40% पानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

94. विद्युत्-धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है?
(A) वोल्टमीटर (B) ऐमीटर ✓
(C) वोल्टामीटर (D) पोटेंशियोमीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

95. ग्रीनहाउस गैसों में मुख्य घटक होता है।
(A) कार्बन डाइऑक्साइड (B) मीथेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड (D) ओज़ोन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक✓

96. आइंस्टीन को ‘नोबेल प्राइज’ किस कार्य पर मिला?
(A) आपेक्षिकता (B) बोस-आइंस्टीन संघनन
(C) संहति एवं ऊर्जा की तुल्यता (D) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

97. कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है।
(A) कोशिका भित्ति (B) माइटोकॉन्ड्रिया✓
(C) राइबोसोम (D) न्यूक्लियस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

98. एड्स निम्न कारणों में से किसके द्वारा होता है?
(A) पानी (B) जीवाणु
(C) विषाणु✓ (D) फफूद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

99. आर्द्रता किस उपकरण से नापी जाती है?
(A) हाइड्रोमीटर (B) हाइग्रोमीटर ✓
(C) पायरोमीटर (D) लैक्टोमीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

100. दाब की इकाई क्या है?
(A) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर✓ (B) न्यूटन-मीटर
(C) न्यूटन (D) न्यूटन प्रति मीटर।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

101. अक्तूबर 2018 के प्रथम सप्ताह में भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण किस देश की त्रिदिवसीय यात्रा पर गई थीं?
(A) रूस (B) कजाकिस्तान✓
(C) यूक्रेन(D) चीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

102. अक्तूबर 2018 में निम्न में से किस देश की संसद ने आंग सान सू की से मानद नागरिकता वापस ले ली?
(A) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (B) यूनाइटेड किंगडम
(C) नॉर्वे (D) कनाडा✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

103. निम्न में से कौन ‘नाफ्टा’ में सम्मिलित नहीं है?
(A) ग्रेट ब्रिटेन✓ (B) कनाडा
(C) मेक्सिको (D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

104. सितम्बर 2018 में भारत ने किस देश के साथ ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ समझौते पर हस्ताक्षर किया?
(A) स्वीडन (B) जर्मनी
(C) जापान (D) फ्रांस ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

105. अगस्त 2018 में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने किस देश में ‘पाणिनि भाषा प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया?
(A) श्रीलंका (B) दक्षिण अफ्रीका
(C) मॉरीशस✓ (D) इंडोनेशिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

106. अगस्त 2018 में किस देश ने भारतीय मूल के प्रवासी लोगों के लिए अंग प्रत्यारोपण की सुविधा देने संबंधी कानून बनाया है?
(A) यूनाइटेड किंगडम✓ (B) कनाडा
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (D) सिंगापुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

107. नवम्बर 2017 में सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव में एमर्सन मनांगाग्वा किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(A) युगांडा (B) कन्या
(C) जिम्बाब्वे✓ (D) घाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ।

108. किस देश में विगत दो वर्षों से लागू आपातकाल को 20 जुलाई, 2018 को समाप्त किया गया?
(A) इराक  (B) सीरिया
(C) तुर्की✓ (D) यमन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

109. जून 2018 में पोलियो के प्रकोप के कारण किस देश में आपातकाल लागू किया गया?
(A) पापुआ न्यू गिनी✓ (B) फिजी
(C) फिलीपीन्स (D) माली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

110. 29 सितम्बर, 2018 को बांग्लादेश को हराकर भारत ने कुल कितनी बार क्रिकेट का एशिया कप जीता?
(A) छठी बार (B) सातवीं बार ✓
(C) आठवीं बार  (D) नौवीं बार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

111. 18वें एशियाई खेल, 2018 (जकार्ता) में भारत द्वारा जीते गए पदकों का सही क्रम निम्न में से कौन-सा है?
स्वर्ण रजत कांस्य कुल
(A) 15 21 33 69 (B) 15 32 22 69
(C) 15 30 24 69 (D) 15 24 30 69 ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

112. अगस्त 2018 में ए० टी० एफ० के रूप में बायो-फ्यूअल का प्रयोग करने वाली प्रथम भारतीय विमानन कम्पनी कौन-सी है?
(A) जेट एयरवेज (B) विस्तारा
(C) एयर इंडिया (D) स्पाइसजेट ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

113. जून 2018 में भारत की एक महत्त्वाकांक्षी योजना ‘अटल भूजल योजना’ के लिए विश्व बैंक ने कितनी धनराशि मंजूर की है?
(A) रु. 5,000 करोड़ (B) रु. 6,000 करोड़✓
(C) रु. 7,000 करोड़ (D) रु. 8,000 करोड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

114. आइ.आइ.टी., खड़गपुर के अध्ययन दल की रिपोर्ट के अनुसार लगातार कितने वर्षों की न के बराबर वर्षा का होना सिन्धु घाटी सभ्यता के पतन का कारण रहा था?
(A) 600 वर्ष (B) 700 वर्ष
(C) 800 वर्ष (D) 900 वर्ष✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

115. फरवरी 2018 में जारी भारत में वनों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत का कितना प्रतिशत भाग वन-क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) 23.00% (B) 23.40%
(C) 24.00% (D) 24.40%✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

116. जनवरी 2018 में भारत के किस राज्य ने लोगों को वृक्षों के साथ मानवीय रिश्ता (भाई-बहन) बनाने की मंजूरी प्रदान की?
(A) असम  (B) सिक्किम✓
(C) नागालैंड (D) मणिपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

117. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, 2018’ में किस ज़िले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?
(A) गया – बिहार
(B) तूतीकोरिन – तमिलनाडु
(C) सतारा – महाराष्ट्र✓
(D) मेरठ – उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

118. सितम्बर 2018 में प्रारम्भ की गई भारत की किस योजना को विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना माना गया है?
(A) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना✓
(B) प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना
(C) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(D) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

119. सितम्बर 2018 में निम्न में से किस संस्थान में देश का प्रथम रेलवे विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय रेल अकादमी – वड़ोदरा✓
(B) भारतीय रेलवे स्कूल – पुणे
(C) भारतीय राष्ट्रीय रेल शोध संस्थान – मैसूर
(D) भारतीय रेल कोच संस्थान – कपूरथला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

120. JIMEX 2018 का संबंध है
(A) जापान-भारत संयुक्त मिलिटरी प्रदर्शनी से
(B) जापान-भारत की नौसेनाओं के युद्धाभ्यास से✓
(C) जापान-भारत संयुक्त मोटरवाहन प्रदर्शनी से
(D) जापान-भारत संयुक्त मिसाइल कार्यक्रम से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

121. वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सितम्बर 2018 में ‘वायु (वी० ए० वाई० यू०)’ प्रणाली को शुभारम्भ किस नगर/राज्य में किया गया?
(A) चेन्नई (B) अमृतसर
(C) दिल्ली✓ (D) वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

122. निम्न में से किसके तहत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 6 जनवरी, 2018 को बेगूसराय और खगड़िया जनपदों में कुल 750 से अधिक विकास योजनाओं का शुभारम्भ किया?
(A) विकास यात्रा  (B) विकास सर्वेक्षण यात्रा
(C) नव-सृजन योजना, 2018 (D) विकास समीक्षा यात्रा✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

123. 16 मार्च, 2018 को उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी ने बिहार के किस नगर में राज्य के प्रथम ‘स्टार्ट-अप हब’ का उद्घाटन किया?
(A) मोतिहारी (B) मुंगेर
(C) पटना✓ (D) आरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

124. 22 मार्च, 2018 को बिहार राज्य के 106वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसने पटना में नील के धब्बे नामक पुस्तक का विमोचन किया?
(A) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू✓
(B) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
(C) गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह
(D) लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

125. मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री में निर्मित भारत की सबसे शक्तिशाली विद्युत् रेल इंजन का सामर्थ्य है
(A) 9000 अ. श. (B) 10000 अ. श.
(C) 11000 अ. श. (D) 12000 अ. श.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

126. 10 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छाग्रहियों के राष्ट्रीय सम्मेलन’ को कहाँ सम्बोधित किया?
(A) मोतिहारी✓ (B) पटना
(C) किशनगंज (D) कटिहार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

127. एन. डी. एम. ए. ने अप्रैल 2018 में सी. बी. आर. एन. इमर्जेन्सी पर आधारित मॉक ड्रिल का अभ्यास किस एयरपोर्ट पर किया?
(A) आइ. जी. आई. – नई दिल्ली
(B) एल. एनजे. पी. – पटना✓
(C) सी. एस. आइ. – मुम्बई
(D) डी. ए. बी. एच. – इन्दौर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

128. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसम्बर 2017 से फरवरी 2018 के मध्य 4G सिग्नलों की उपलब्धता की दृष्टि से देश के 20 शहरों में पटना का स्थान है
(A) प्रथम✓ (B) द्वितीय
(C) उन्नीसवाँ (D) बीसवाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

129. सुलभ इंटरनैशनल ने बिहार के किस नगर में सस्ती दर पर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ‘सुलभ जल’ प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया है?
(A) पटना (B) भागलपुर
(C) दरभंगा✓ (D) पूर्णिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

130. बिहार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संबंध में कौन-सा असत्य है?
(A) योजना का वार्षिक व्यय ₹7,221 करोड़ प्रस्तावित है।
(B) शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज-कल्याण तीन विभागों द्वारा योजना का संचालन
(C) जन्म से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण करने पर प्रत्येक कन्या को ₹60,000 प्रदान किए जाएँगे ।
(D) कन्या शिशु के जन्म के समय उसके परिवार को ₹ 2,000 प्रदान किए जाते हैं ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक✓

131. भारत में पशुपालन एवं कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
(A) अंजिरा से (B) दम्ब सदात से
(C) किली गुल मोहम्मद से (D) मेहरगढ़ से✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

132. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद पहली बौद्ध संगीति हुई थी
(A) राजगृह (राजगीर) में✓ (B) गया में
(C) पाटलिपुत्र में (D) वैशाली में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

133. इनमें से किसने सर्वप्रथम व्यापक पैमाने पर स्वर्णमुद्रा का प्रचलन किया?
(A) पुष्यमित्र शुंग (B) मेनांडर
(C) विमा कफिसेस✓ (D) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

134. इनमें से किसने पहली बार यह व्याख्या की थी कि पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण प्रतिदिन सूर्योदय एवं सूर्यास्त होता है?
(A) आर्यभट✓  (B) भास्कर
(C) ब्रह्मगुप्त (D) वराहमिहिर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

135. सुवर्णभूमि को वह राजा कौन था, जिसने नालन्दा में एक बौद्ध विहार की स्थापना की तथा उसके रख-रखाव हेतु अपने दूत द्वारा देवपाल से पाँच गाँव दान में देने के लिए प्रार्थना की?
(A) धरणीन्द्र  (B) संग्रामधनंजय
(C) बालपुत्रदेव✓ (D) चूड़ामणिवर्मन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

136. पेरीप्लस ऑफ द इरिथ्रयन सी किसने लिखी?
(A) टेसियस  (B) प्लिनि
(C) टॉलमी (D) स्ट्रैबो
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक✓

137. बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण प्राप्त हुआ।
(A) तारीख-इ हिंद से
(B) तबकात-इ नासिरी से✓
(C) ताज-उल मासिर से ।
(D) तारीख-इ मुबारक शाही से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

138. किस सुलतान ने जमीन में फसल की नपाई का आधा राजस्व के रूप में दावा किया?
(A) इल्तुतमिश (B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी✓ (D) मुहम्मद बिन तुगलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

139. शेख बाहाउद्दीन जकारिया किस सम्प्रदाय के थे?
(A) सुहरावर्दी सम्प्रदाय✓ (B) ऋषि सम्प्रदाय
(C) चिश्ति सम्प्रदाय (D) फिरदौसी सम्प्रदाय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

140. इन शासकों में से किसने अपनी सैन्य टुकड़ियों को दो सौ, दो सौ पचास एवं पाँच सौ की इकाइयों में विभाजित किया था?
(A) बाहलुल लोदी (B) सिकन्दर शाह
(C) शेरशाह (D) इस्लाम शाह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

141. यह कथन किसका है कि अकबर के शासन में इलाहाबाद में चालीस स्तम्भयुक्त मंजिल के निर्माण में पाँच हजार से बीस हजार लोगों ने चालीस साल तक काम किया था?
(A) मनुची (B) टवर्नियर
(C) विलियम फिन्च✓ (D) अब्दुल हमिद लाहौरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

142. ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से प्रसिद्ध सुलतान था
(A) सुलतान शमसुद्दीन शाह  (B) सुलतान कुतुबुद्दीन
(C) सुलतान सिकन्दर (D) सुलतान जैनुल आबिदीन✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

143. ‘फरेजी आंदोलन’ की शुरुआत किसने की?
(A) हाजी शरियातुल्लाह✓ (B) सैयद अहमद
(C) सलिमुल्लाह (D) एम० ए० जिन्ना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

144. पुस्तक पॉवर्टी ऐंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया किसने लिखी?
(A) आर. सी. दत्त (B) दादाभाई नौरोजी✓
(C) बिपिन चन्द्र पाल  (D) लाजपत राय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

145. बंगाल और बिहार में भूमि पर किंरायादारों के अधिकार को बंगाल किरायादारी अधिनियम द्वारा कब स्वीकार किया गया?
(A) 1868  (B) 1881
(C) 1885✓  (D) 1893
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

146. बिहार कब भारत में एक स्वतंत्र प्रदेश बना?
(A) 1897 (B) 1905
(C) 1907 (D) 1912✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

147. चम्पारण में गाँधीजी को आमंत्रण किसने दिया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद (B) राजकुमार शुक्ल✓
(C) मजहरुल हक (D) कृष्ण सहाय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

148. 1929 के काँग्रेस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का पताका किसने उठाया?
(A) मौलाना मुहम्मद अली (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू✓
(C) वल्लभभाई पटेल (D) सुभाष चन्द्र बोस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

149. बिहार सोशलिस्ट पार्टी कब गठित हुई?
(A) 1921 (B) 1927
(C) 1931 (D) 1934✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

150. इनमें से किसने बिहार में पहले काँग्रेस मन्त्रीसभा का नेतृत्व किया?
(A) अनुग्रह नारायण सिन्हा (B) अब्दुल बारी
(C) जयप्रकाश नारायण (D) श्रीकृष्ण सिन्हा✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Post a Comment

0 Comments