64वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का हल पेपर 2018


64वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का हल पेपर 2018 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा 16 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गई 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की सभी प्रश्नों के साथ उत्तरकुंजी (Answer Key) यहां दी गई है। यह सामान्य अध्ययन (General Studies) के हल प्रश्न है जिसमें 150 प्रश्न पूछे गए है। इसके अध्ययन से आप आगामी बीपीएससी परीक्षा के पैटर्न समझकर आसानी से पहली बार में ही सफलता पा सकते है।

1. निम्न में से कौन-सा एक स्थलरुद्ध देश है?
(A) बेल्जियम (B) हंगरी ✓
(C) रूमानिया (D) यूक्रेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

2. निम्न में से कौन-सा द्वीप क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है?
(A) बोर्नियो ✓ (B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) मेडागास्कर (D) सुमात्रा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

3. निम्न में से किस क्षेत्र में भूमध्यसागरीय जलवायु प्रचलित नहीं है?
(A) मध्य चिली (B) केप टाउन
(C) एडिलेड (D) पम्पाज़ ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

4. वह देश, जो विश्व में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है, हैं
(A) भारत (B) चीन ✓
(C) ब्राज़ील (D) जापान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

5. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को छोड़कर विश्व के निम्न देशों में से कौन-सा देश कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(A) रूस (B) चीन
(C) सऊदी अरब ✓ (D) कनाडा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

6. निम्न में से कौन-सा मेघालय पठार का अंश नहीं है?
(A) भुबन पहाड़ियाँ ✓ (B) गारो पहाड़ियाँ
(C) खासी पहाड़ियाँ (D) जयन्तिया पहाड़ियाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

7. वह दर्रा, जो सर्वाधिक ऊँचाई में अवस्थित
(A) जोजिला (B) रोहतंग
(C) नाथू ला ✓ (D) खैबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

8. करेवास मृत्तिका, जो जाफरान (केसर का एक स्थानीय प्रकार) के उत्पादन के लिए उपयोगी है, पायी जाती है।
(A) कश्मीर हिमालय में ✓ (B) गढ़वाल हिमालय में
(C) नेपाल हिमालय में (D) पूर्वी हिमालय में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

9. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था लगभग
(A) 21 (B) 31 ✓
(C) 36 (D) 40
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

10. भारत सरकार के नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिन्तन-समूह (think tank) है, में NITI का पूरा स्वरूप क्या है?
(A) नैशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आन्तरिक व्यापार सूचना)
(B) नैशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) ✓
(C) नैशनल इंटिग्रेटेड ट्रीटि इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)
(D) नैशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

11. आजादी के बाद भाषा के आधार पर भारत के राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1947 (B) 1951
(C) 1956 ✓ (D) 2000
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

12. भारत के निम्न राज्यों में से किसे ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश ✓ (B) महाराष्ट्र
(C) बिहार (D) हरियाणा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

13. निम्न खनिजों में से किस खनिज के उत्पादन में भारत विश्व में अग्रणी है?
(A) चादरी अभ्रक ✓ (B) ताँबा
(C) जिप्सम (D) लौह अयस्क
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

14. एक भारतीय राज्य के रूप में बिहार बना
(A) 1911 में (B) 1912 में ✓
(C) 1936 में (D) 2000 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

15. बिहार के निम्न हिस्सों में से कौन-सा हिस्सा भूतात्त्विक दृष्टि से अपेक्षाकृत पुराना है?
(A) रोहतास पठार (B) उत्तर-पश्चिमी पहाड़ियाँ
(C) खड़गपुर पहाड़ियाँ ✓ (D) उत्तर गंगा मैदान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

16. जुलाई 2018 तक पटना जिला बिहार के कितने जिलों से सीमाबद्ध था?
(A) 7  (B) 8
(C) 9 ✓ (D) 10
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

17. बिहार का अधिकांश क्षेत्र आच्छादित है।
(A) पहाड़ी मिट्टी से (B) कछारी मिट्टी से ✓
(C) रेगुर मिट्टी से (D) तराई मिट्टी से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

18. भारत के राज्यों में से निम्नतम साक्षरता दर (2011 जनगणना) की दृष्टि से बिहार का स्थान है।
(A) प्रथम ✓ (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) चतुर्थ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

19. भारत के राज्यों में से जूट उत्पादन की दृष्टि से बिहार का स्थान क्या है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय ✓
(C) तृतीय (D) चतुर्थ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

20. बिहार में किस प्रकार के उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएँ हैं?
(A) तेल-शोधनागार  (B) वन-आधारित उद्योग
(C) बालुका-खनन उद्योग (D) कृषि-आधारित उद्योग ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

21. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद से त्यागपत्र किसको लिखकर दे सकता है?
(A) राष्ट्रपति ✓ (B) प्रधानमंत्री
(C) विधि मंत्री (D) भारत के महान्यायवादी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

22. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?
(A) जगजीवन राम (B) काका साहेब कालेलकर ✓
(C) बी० डी० शर्मा (D) बी० आर० अम्बेडकर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

23. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष (B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल ✓ (D) मुख्यमंत्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

24. लोक सभा का सदस्य चुने जाने के लिए एक व्यक्ति को किस आयु से कम का नहीं होना चाहिए?
(A) 18 वर्ष  (B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष ✓ (D) 30 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

25. किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है।
(A) प्रधानमंत्री द्वारा (B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा ✓ (D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

26. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया था?
(A) अनुच्छेद 330 ✓ (B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 332 (D) अनुच्छेद 333
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

27. राष्ट्रपति
(A) संसद का हिस्सा नहीं होता है
(B) संसद का हिस्सा होता है ✓
(C) संसद का हिस्सा होता है और संसद में बैठता है
(D) संसद में वोट दे सकता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

28. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?
(A) अनुच्छेद 33 (B) अनुच्छेद 40 ✓
(C) अनुच्छेद 48 (D) अनुच्छेद 50
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

29. किस वर्ष झारखंड राज्य अस्तित्व में आया?
(A) 1998  (B) 1999
(C) 2000 ✓  (D) 2001
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

30. निम्न में से किस वर्ष सरकारिया आयोग, जिसे केन्द्र-राज्य संबंधों में परिवर्तन की संस्तुति का अधिकार दिया गया था, ने अपना प्रतिवेदन जमा किया था?
(A) 1983  (B) 1984
(C) 1985  (D) 1987
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

31. निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 280 ✓  (B) अनुच्छेद 269
(C) अनुच्छेद 268  (D) अनुच्छेद 265
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

32. भारत का महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(A) विधि मंत्री (B) भारत के राष्ट्रपति ✓
(C) लोक सभा का अध्यक्ष (D) प्रधानमंत्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

33. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि एवं सहायक क्षेत्रक के लिए निम्न में से किस एक औसत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया था?
(A) 3.0 प्रतिशत (B) 3.5 प्रतिशत
(C) 4.0 प्रतिशत ✓ (D) 4.5 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

34. सरकार की नीति ‘मेक इन इंडिया’ का उद्देश्य है।
(A) नौकरशाही के ढीलापन को दूर करना
(B) लालफीताशाही को हटाना
(C) विनिर्माण की लागत को कम करना
(D) उत्पाद को प्रतियोगी बनाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

35. निम्न में से कौन-सा एक औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहिकी नहीं है?
(A) मेक इन इंडिया (B) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस
(C) स्टार्ट-अप इंडिया (D) डिजिटल इंडिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

36. पुरा (ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय सुविधाएँ प्रदान करना) प्रारूप किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
(A) ए० पी० जे० अब्दुल कलाम ✓ (B) मनमोहन सिंह
(C) लालकृष्ण आडवाणी (D) राजीव गाँधी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

37. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता दर थी
(A) 60.0 प्रतिशत (B) 63.0 प्रतिशत
(C) 65.5 प्रतिशत ✓ (D) 68.5 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

38. इनमें से किसने गरीबी निवारण के प्रभावपूर्ण अस्त्र के रूप में स्वयं-सेवा समूह के विचार को दिया था?
(A) अमर्त्य सेन (B) मो० युनूस ✓
(C) एस० चक्रवर्ती (D) वेंकैया नायडू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

39. वर्तमान में, भारतीय रिज़र्व बैंक का गवर्नर कौन है?
(A) उर्जित पटेल (B) रघुराम राजन
(C) शान्ता कुमार (D) ललिता डी० गुप्ते
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

40. निम्न में से कौन-सा एक कृषि में उत्पादकता बढ़ाने का रास्ता है?
(A) कुशल सिंचाई (B) गुणवत्तायुक्त बीज
(C) कीटनाशकों का प्रयोग (D) उर्वरकों का प्रयोग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

41. निम्न में से कौन-सा एक ‘मनरेगा’ का उद्देश्य
(A) परिसम्पत्तियों का निर्माण करना (B) सूक्ष्म-सिंचाई को प्रोत्साहित करना
(C) जल प्रबन्धन (D) ग्रामीण आय को बढ़ाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

42. निम्न में से कौन-सा एक संघीय बजट, 2017-18 के अभीष्ट उद्देश्यों में सम्मिलित नहीं था?
(A) भारत को रूपान्तरित करना (B) भारत को स्वच्छ करना
(C) भारत को शिक्षित करना ✓ (D) भारत को ऊर्जावान बनाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

43. निम्न में से कौन-सा एक, 20वीं शताब्दी के साठवें दशक के अंतिम दौर की ‘हरित क्रांति’ की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है?
(A) हरी सब्जियों की अत्यधिक खेती (B) गहन कृषि जिला कार्यक्रम
(C) उच्च उपज किस्म कार्यक्रम (D) बीज-उर्वरक-जल तकनीकी ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

44. इनमें से कौन नीति आयोग का सी० ई० ओ० है?
(A) अमिताभ कांत ✓ (B) एस० एस० मुंद्रा
(C) साइरस मिस्त्री (D) सौम्य कांति घोष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

45. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, निम्न राज्यों में से किस एक में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?
(A) केरल (B) हरियाणा
(C) बिहार ✓ (D) उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

46. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, बिहार राज्य में लिंगानुपात क्या है?
(A) 893 (B) 916
(C) 918 ✓ (D) 925
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

47. ‘बिहार आर्थिक सर्वेक्षण’ पहली बार किस वित्तीय वर्ष के लिए प्रकाशित किया गया था?
(A) 2004-05 (B) 2006-07 ✓
(C) 2008-09 (D) 2009-10
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

48. बिहार में अप्रैल-जून 2018 के दौरान किस क्षेत्रक ने सर्वाधिक एफ० डी० आई० इक्विटी अंतर्ग्रवाह को आकर्षित किया?
(A) सेवा क्षेत्रक ✓ (B) इस्पात उद्योग
(C) कृषि में प्रसंस्करण उद्योग (D) सीमेंट उद्योग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

49. 2017-18 में बिहार राज्य में कृषि में कार्यरत जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(A) 65 (B) 67
(C) 68 (D) 70
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

50. बिहार राज्य में वर्ष 2016-17 के दौरान आर्थिक विकास दर क्या थी?
(A) 6.3 प्रतिशत (B) 7.3 प्रतिशत
(C) 8.3 प्रतिशत (D) 9.3 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

51. निम्न में से कौन-सा ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों को विद्रोही बनाने का कारण नहीं था?
(A) ईसाई धर्म फैलाने के लिए कंपनी के अधिकारियों के प्रयास
(B) जहाज पर यात्रा करने के लिए सिपाहियों को आदेश
(C) भत्ते की रोकथाम
(D) अधिकारियों की अक्षमता ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

52. मुगल बादशाह बहादुरशाह ज़फर के बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य की सीमा थी ।
(A) चाँदनी चौक से पालम (B) दिल्ली से बिहार
(C) पेशावर से बिहार (D) पेशावर से वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ✓

53. इनमें से किसने अंग्रेज़ी ईस्ट इंडिया कंपनी के कंट्रोल के खिलाफ बगावत नहीं की?
(A) विजयनगरम का राजा (B) हैदराबाद का निज़ाम ✓
(C) तमिलनाडु के पोलिगार (D) त्रावणकोर के दीवान वेलू थम्पी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

54. नील विद्रोह’ किसके बारे में था?
(A) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी
(B) रैयत नील की खेती करना चाह रहे थे पर उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा था
(C) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे पर उनसे एक अमान्य मूल्य पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी ✓
(D) नीले रंग के झंडे वाला एक विद्रोही आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

55. 1875 के दक्कन के दंगों का तात्कालिक कारण था।
(A) अकाल की छाया ✓
(B) महाजनों के द्वारा ऊँची ब्याज दर
(C) ऊँची भू-राजस्व दर
(D) जबरदस्ती किए गए धार्मिक सुधार का विरोध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

56. रजनी पाम दत्त ने कहा, “वे साम्राज्यवाद से लड़ते भी थे और सहयोग भी करते।” &#231#2313;न्होंने किस राजनैतिक गठबंधन के बारे में यह कहा?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ✓
(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(C) स्वराज पार्टी
(D) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

57. निम्न में से कौन-सा एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र नहीं था?
(A) द हिन्दू (B) बंगाली
(C) दि महत्ता (D) द टाइम्स ऑफ इंडिया ✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

58. प्रार्थना समाज, यंग इंडिया, लोकहितवादी, सत्यशोधक समाज, रहनुमाई मज़देयसन सभा के लिए निम्न विकल्पों में से सही संयोजन पहचानिए :
(A) गोपाल हरी देशमुख, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फ़रदोनजी
(B) आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फुरदोनजी ✓
(C) आत्माराम पांडुरंग, ज्योतिबा फुले, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, नौरोजी फुरदोनजी
(D) नौरोजी फुरदोनजी, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

59. नीचे दिए गए विकल्पों में से राष्ट्रवादी समाचार पत्रों द हिन्दू, केसरी, बंगाली, हिन्दुस्तानी, सुधारक के संपादकों के नामों का सही संयोजन ज्ञात कीजिए :
(A) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, जी० सुब्रमणिया, अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक, जी० सुब्रमणिया अय्यर, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जी० सुब्रमणिया अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(D) जी० सुब्रमणिया अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

60. बाल गंगाधर तिलक ‘लोकमान्य तिलक’ के नाम से जाना जाने लगे, जब
(A) वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने
(B) उन्होंने एक लोकप्रिय अख़बार शुरू किया
(C) सरकार ने उन्हें रैंड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया✓
(D) उन्होंने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

61. सरकार के विरोध में असेम्ब्लि में बम फेंकने के समय भगत सिंह की उम्र क्या थी?
(A) 21 साल (B) 21 साल से थोड़ा ज़्यादा✓
(C) 25 साल (D) 25 साल से थोड़ा ज़्यादा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

62. जालियाँवाला बाग नरसंहार किस गाँधीवादी सत्याग्रह के संबंध में हुआ?
(A) स्वदेशी सत्याग्रह (B) रौलट सत्याग्रह✓
(C) बारदोली सत्याग्रह (D) वैयक्तिक सत्याग्रह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

63. कुंवर सिंह अंग्रेज़ों के खिलाफ 1857 के विद्रोह में किस जगह शामिल हुए?
(A) आरा✓ (B) पटना
(C) बेतिया (D) वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

64. किस स्थान पर आदिवासियों ने अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह किया?
(A) बिहार✓ (B) पंजाब
(C) सिंध (D) काठीयावाड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

65. “अतः सदैव सहमति के साथ और अक्सर वाणिज्य मंडल के निर्देशों पर भारत सरकार चलती है और इसे ‘व्हाइट मैन्स बर्डेन’ कहा जाता है।” यह किसने कहा था?
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी (B) महात्मा गाँधी
(C) सच्चिदानंद सिन्हा✓ (D) राजेंद्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

66. निम्न में से महात्मा गाँधी का भारत में पहला सत्याग्रह कौन-सा था?
(A) अहमदाबाद (B) बारदोली
(C) चम्पारण✓  (D) वैयक्तिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

67. गाँधीजी के असहयोग आंदोलन में लोगों को शराब से परहेज़ करने का आग्रह किया गया। फलस्वरूप सरकार के राजस्व में भारी कमी आयी। एक प्रदेश की सरकार ने लोगों को फिर से
शराब पीने को प्रेरित करने के लिए प्रमुख व्यक्तियों की एक सूची प्रसारित की जो शराब पीते थे। उस प्रदेश का नाम बताइए।
(A) आंध्र प्रदेश (B) बिहार✓
(C) बॉम्बे (D) गुजरात
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

68. नमक सत्याग्रह के दौरान बिहार में लोगों ने नमक बनाने के साथ-साथ किस कर के विरोध के द्वारा सरकार का विरोध किया?
(A) चौकीदारी✓ (B) हाथी
(C) डेवलपमेंट (D) मलबा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

69. फरवरी 1938 में बिहार की चुनी हुई सरकार ने किस कारणवश इस्तीफ़ा दिया?
(A) भारत का युद्ध में शरीक होना
(B) गाँधी के आह्वान पर अंग्रेज़ों के खिलाफ सत्याग्रह
(C) अंग्रेज़ों द्वारा लगाया गया भारी कर
(D) राजनैतिक बंदियों को छोड़ना✓
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

70. बिहार किसान सभा से कौन जुड़ा था?
(A) स्वामी सहजानंद (B) कार्यानंद शर्मा
(C) राहुल सांकृत्यायन (D) यदुनंदन शर्मा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक✓

71. एक कमरा, जिसकी लम्बाई 12 मीटर, चौडाई 9 मीटर एवं ऊँचाई 8 मीटर है, में रखे जा सकने वाले खम्बे की अधिकतम लम्बाई है।
(A) 864 मीटर (B) 10 मीटर
(C) 17 मीटर✓ (D) 43 मीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. एक रेलगाड़ी, जिसकी लम्बाई 150 मीटर है, उत्तर दिशा की तरफ 144 कि० मी०/घंटा की गति से चलते हुए 250 मीटर लम्बी एक पुल को पार कर सकेगी
(A) 20 सेकंड में (B) 100 सेकंड में
(C) 45 सेकंड में (D) 10 सेकंड में✓
(E) 28 सेकंड में

73. 1 और 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ आती हैं?
(A) 17 (B) 15✓
(C) 14 (D) 16
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

74. यदि x = - \frac{2}{3} हो, तब 9x2 -3x-11 बराबर है।
(A) -13 (B) 13
(C) -5✓  (D) -17
(E) 17

75. एक परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार हिन्दी अथवा इतिहास अथवा दोनों लेता है। 66% हिन्दी तथा 59% इतिहास लेते हैं। कुल उम्मीदवारों की संख्या 3000 थी। कितने उम्मीदवारों ने हिन्दी एवं इतिहास दोनों लिए?
(A) 500 (B) 750✓
(C) 542 (D) 738
(E) 830

(आगे के प्रश्न 76 से 150 के लिए क्लिक करें)

Post a Comment

0 Comments