डेली करंट अफेयर्स क्विज यूपीएससी आईएएस बैंक रेलवे के लिए

daily current affairs quiz in hindi

डेली करंट अफेयर्स क्विज 2023 (Daily Current Affairs Quiz)- अगर आप यूपीएससी आईएएस बैंक रेलवे आदि परीक्षा की तैयारी में लगे है और चाहते है कि पहले ही प्रयास में सफलता पा ली जाये। तो उसके लिए आपकी अपनी करेंट अफेयर्स में स्थिति मजबूत होनी चाहिए। डेली करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न एक दिवसीय परीक्षा एसएससी, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि में भी उपयोगी साबित होगे। नीचे दिये गये करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को भलि भांति जांच सकते है।


प्रश्न 1. त्रिपुरा उच्च न्यायालय के नये चीफ जस्टिस कौन बने है?
  • (A) जस्टिस अपरेश कुमार सिंह
  • (B) जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला
  • (C) जस्टिस उमेश चंद्र शर्मा
  • (D) जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव
प्रश्न 2. किस देश के बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'ओरियन' में भारतीय राफेल भाग लेंगे?
  • (A) रूस
  • (B) चीन
  • (C) फ्रांस
  • (D) पाकिस्तान
प्रश्न 3. भारत के किस शहर में पहली बार 3-D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है?
  • (A) मुंबई
  • (B) चेन्नई
  • (C) बेंगलुरु
  • (D) अहमदाबाद
प्रश्न 4. IPL में सबसे उम्रदराज विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
  • (A) इरफ़ान पठान
  • (B) अमित मिश्रा
  • (C) मोहम्मद शमी
  • (D) रोहित शर्मा
प्रश्न 5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ट्रांसजेंडर समुदाय को ओबीसी का दर्जा दिया है?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) असम
प्रश्न 6. राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई 30 एमकेआई विमान में कहां से ऐतिहासिक उड़ान भरी?
  • (A) ओडिशा
  • (B) असम
  • (C) राजस्थान
  • (D) उत्तराखंड
प्रश्न 7. ऑनलाइन गैम्बलिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक किस राज्य सरकार ने पास किया है?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) गोवा
प्रश्न 8. वायु प्रदूषण निगरानी यंत्र 'TEMPO’ किसने लांच किया है?
  • (A) ISRO
  • (B) DRDO
  • (C) NASA
  • (D) पर्यावरण मंत्रालय
प्रश्न 9. ‘G20 डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप' की दूसरी बैठक कहां आयोजित हुई?
  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) केरल
  • (D) असम
प्रश्न 10. किस देश ने हाल ही में क्रिप्टो फर्मों को लाइसेंस देने की पहल शुरू की है?
  • (A) मोरक्को
  • (B) क्यूबा
  • (C) अल सल्वाडोर
  • (D) अर्जेंटीना
प्रश्न 11. भारतीय नौसेना ने अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान' कहां आयोजित हुआ?
  • (A) कोच्चि
  • (B) मुंबई
  • (C) कोलकाता
  • (D) वाराणसी
प्रश्न 12. भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस को क्या नाम दिया गया है?
  • (A) एनसीआर मेल
  • (B) रैपिडएक्स
  • (C) रैपिडो फ़ास्ट
  • (D) एनसीआरएक्स
प्रश्न 13. भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित पर्यटक नाव किस राज्य ने लांच की?
  • (A) असम
  • (B) केरल
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) राजस्थान
प्रश्न 14. किस राजनैतिक पार्टी को हाल ही में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है?
  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) आम आदमी पार्टी
  • (C) राष्ट्रीय जनता दल
  • (D) भारतीय जनता पार्टी
प्रश्न 15. किस राज्य के 'लंगडा आम' को GI टैग मिला है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) केरल

Post a Comment

0 Comments