डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 2023 - Daily Current Affairs Objective Quiz in Hindi

Daily Current Affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz 2023)- अगर आपको इस साल किसी भी गवर्नमेंट जॉब को क्रेक करना है। तो आपका सबसे पहला कदम होना चाहिए–करेंट अफेयर्स में अपनी स्थिति मजबूत करना। आप चाहे यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि किसी की भी तैयारी में जुटे हो, उसमें करेंट अफेयर्स से संबंधित 10 से 25 प्रश्नों का आना निश्चित है। नीचे दी क्विज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को भलि भांति जांच सकते है।



प्रश्न 1. NASA के 'मून टू मार्स प्रोग्राम' के पहले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
  • (A) कार्तिक राज
  • (B) अमित क्षत्रिय
  • (C) टी एस शिवगणनम
  • (D) ललित गुप्ता
प्रश्न 2. PTC इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
  • (A) ललित गुप्ता
  • (B) तबलेश पांडे
  • (C) राजीब के मिश्रा
  • (D) राजेश बिंदल
प्रश्न 3. WHO ने अजरबैजान के साथ किस देश को मलेरिया मुक्त देश घोषित किया?
  • (A) उज्बेकिस्तान
  • (B) ताजिकिस्तान
  • (C) तुर्कमेनिस्ता
  • (D) डेनमार्क
प्रश्न 4. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश कौन बने है?
  • (A) जस्टिस प्रमिला जैन
  • (B) जस्टिस राजेश बिंदल
  • (C) जस्टिस रमेश सिन्हा
  • (D) जस्टिस राकेश सिंह
प्रश्न 5. तुर्की की मंजूरी के बाद NATO का 31वां सदस्य कौनसा देश बना है?
  • (A) स्वीडन
  • (B) फ़िनलैंड
  • (C) डेनमार्क
  • (D) ताजिकिस्तान
प्रश्न 6. दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां बनाया जायेगा?
  • (A) बिहार
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 7. किस राज्य सरकार ने Lake Development Program जारी किया है?
  • (A) तेलंगाना
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) केरल
प्रश्न 8. भारतीय रेलवे ने किस राज्य में 100% रेल विद्युतीकरण हांसिल किया है?
  • (A) असम
  • (B) हरियाणा
  • (C) राजस्थान
  • (D) राजस्थान
प्रश्न 9. कलकत्ता हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश किसे नियुक्त किया गया हैं?
  • (A) के आर नारायण
  • (B) टी एस शिवगणनम
  • (C) सैयद वारिद खान
  • (D) कृष्ण प्रकाश
प्रश्न 10. ‘टाटा पॉवर' के नये MD&CEO कौन नियुक्त हुए है?
  • (A) विमल कपूर
  • (B) कृष्ण प्रकाश
  • (C) प्रवीर सिन्हा
  • (D) ओम प्रकाश शर्मा
प्रश्न 11. चाय बागानों को विशेष प्रोत्साहन के रूप में किस राज्य सरकार ने 64 करोड़ रुपये वितरित किए है?
  • (A) सिक्किम
  • (B) असम
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) नागालैंड
प्रश्न 12. Hero MotoCorp का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
  • (A) निरंजन गुप्ता
  • (B) विमल कपूर
  • (C) दीपक मोहंती
  • (D) हर्ष शर्मा
प्रश्न 13. किस राज्य में Space System Design Lab का उद्घाटन किया गया है?
  • (A) हरियाणा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गुजरात
  • (D) राजस्थान
प्रश्न 14. विश्व बैकअप दिवस कब मनाया जाता है?
  • (A) 29 मार्च
  • (B) 31 मार्च
  • (C) 30 मार्च
  • (D) 28 मार्च
प्रश्न 15. 30 मार्च को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?
  • (A) बिहार
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Post a Comment

0 Comments