करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 (Daily Current Affairs)- अगर आपको इस साल किसी भी गवर्नमेंट जॉब को क्रेक करना है। तो आपका सबसे पहला कदम होना चाहिए–करेंट अफेयर्स में अपनी स्थिति मजबूत करना। आप चाहे यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि किसी की भी तैयारी में जुटे हो, उसमें करेंट अफेयर्स से संबंधित 10 से 25 प्रश्नों का आना निश्चित है। नीचे दी क्विज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को भलि भांति जांच सकते है।
प्रश्न 1. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत का पहला स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने जीता?
- (A) दीपक दहिया
- (B) रवि कुमार
- (C) बजरंग पुनिया
- (D) अमन सहरावत
प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश के किस जिले में विश्व का पहला एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र बनाया गया है?
- (A) गोरखपुर
- (B) महाराजगंज
- (C) वाराणसी
- (D) आगरा
प्रश्न 3. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
- (A) भुवनेश्वर कुमार
- (B) रविन्द्र जडेजा
- (C) मोहम्मद शमी
- (D) कगिसो रबाडा
प्रश्न 4. नवीनतम टाइगर सेन्सस के अनुसार भारत में वर्ष 2022 तक बाघों की आवादी बढ़कर कितनी हो चुकी है?
- (A) 2967
- (B) 1411
- (C) 3167
- (D) 6137
प्रश्न 5. भारत में सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) तेलंगाना
- (C) बिहार
- (D) राजस्थान
प्रश्न 6. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है?
- (A) 08 अप्रैल
- (B) 10 अप्रैल
- (C) 09 अप्रैल
- (D) 11 अप्रैल
प्रश्न 7. उत्तर-पूर्वी भारत के पहले एम्स का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
- (A) गुवाहाटी
- (B) ईटानगर
- (C) इम्फाल
- (D) कोहिमा
प्रश्न 8. भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किस शहर में किया गया?
- (A) चेन्नई
- (B) कोलकाता
- (C) मुंबई
- (D) कटक
प्रश्न 9. विश्व वैक्सीन कांग्रेस 2023 में किस संस्था पुरस्कार जीता है?
- (A) कैडिला हेल्थकेयर
- (B) सीरम इंस्टीट्यूट
- (C) भारत बायोटेक
- (D) विप्रो हेल्थकेयर
प्रश्न 10. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के किस मुख्यमंत्री की सबसे ज्यादा संपत्ति है?
- (A) ममता बनर्जी
- (B) योगी आदित्यनाथ
- (C) जगन मोहन रेड्डी
- (D) पेमा खांडू
प्रश्न 11. IPL में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं?
- (A) विराट कोहली
- (B) डेविड वार्नर
- (C) शिखर धवन
- (D) रोहित शर्मा
प्रश्न 12. भारत ने महिला एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कुल कितने पदक जीते है?
- (A) 04
- (B) 05
- (C) 06
- (D) 07
प्रश्न 13. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन को किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
- (A) अश्वनी वैष्णव
- (B) राजनाथ सिंह
- (C) नरेंद्र मोदी
- (D) योगी आदित्यनाथ
प्रश्न 14. किस कंपनी को हाल ही में मिनीरत्न कैटेगरी-I का दर्जा दिया गया है?
- (A) रेलटेल कॉरपोरेशन
- (B) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- (C) आईआरसीटीसी
- (D) रेल विकास निगम लिमिटेड
प्रश्न 15. पानी के भीतर परमाणु हमला करने वाले ड्रोन 'हैइल-2' का परीक्षण किस देश ने किया?
- (A) चीन
- (B) उत्तर कोरिया
- (C) अमेरिका
- (D) फ्रांस
0 Comments