Top करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023

Daily Current Affairs
 करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 (Daily Current Affairs)- सरकारी नौकरी का अपना सपना साकार करने के लिए आपको हमेशा करेंट अफेयर्स में अपनी स्थिति मजबूत रखनी होगी। क्योंकि परीक्षा और इंटरव्यू दोनों ही जगहों पर इससे जुड़े प्रश्न पूछे जाते है। आप चाहे यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि किसी की भी तैयारी में जुटे हो, उसमें करेंट अफेयर्स से संबंधित 10 से 25 प्रश्नों का आना निश्चित है। इसलिए नीचे दी गई करंट अफेयर्स क्विज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।



प्रश्न 1. बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन है?
  • (A) फ्रांस
  • (B) घाना
  • (C) जापान
  • (D) रूस
प्रश्न 2. पशु संरक्षण के लिए किस राज्य ने ‘A- HELP' कार्यक्रम शुरू किया है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 3. बहरीन ने अप्रैल 2023 में किस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध दुबारा शुरू किये हैं?
  • (A) क़तर
  • (B) मिस्र
  • (C) सीरिया
  • (D) कुवैत
प्रश्न 4. ‘बिजनेस लीडर ऑफ़ द डिकेड 2023' पुरस्कार किसे मिला है?
  • (A) रतन टाटा
  • (B) मुकेश अंबानी
  • (C) कुमार मंगलम बिडला
  • (D) असीम प्रेमजी
प्रश्न 5. पहला वैश्विक बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी कौनसा शहर करेगा?
  • (A) जयपुर
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) बेंगलुरु
  • (D) भोपाल
प्रश्न 6. 'विश्व चगास रोग दिवस' कब मनाया जाता है?
  • (A) 12 अप्रैल
  • (B) 14 अप्रैल
  • (C) 13 अप्रैल
  • (D) 15 अप्रैल
प्रश्न 7. उत्तर पूर्व के किस शहर में भारत का पहला AIIMS का उद्घाटन हुआ?
  • (A) दिसपुर
  • (B) इम्फाल
  • (C) गुवाहाटी
  • (D) शिलांग
प्रश्न 8. कॉफ़ी टेबल बुक 'द बैंकर टू एवरी इंडियन’ किस बैंक ने लांच की?
  • (A) PNB
  • (B) SBI
  • (C) BOB
  • (D) ICICI
प्रश्न 9. 'राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2022' में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा?
  • (A) पंजाब
  • (B) हरियाणा
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 10. AI इंडेक्स रिपोर्ट 2023 में कौनसा देश शीर्ष पर रहा?
  • (A) ब्रिटेन
  • (B) चीन
  • (C) अमेरिका
  • (D) भारत
प्रश्न 11. हाल के महीनों में किस कंपनी को मिनीरत्न कैटेगरी-I का दर्जा दिया गया?
  • (A) सोलर इनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
  • (B) रेलटेल कारपोरेशन
  • (C) रेल विकास निगम लिमिटेड
  • (D) जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
प्रश्न 12. H3N8 बर्ड फ्लू से दुनिया की पहली मौत किस देश में दर्ज की गयी?
  • (A) फ्रांस
  • (B) चीन
  • (C) जापान
  • (D) बांग्लादेश
प्रश्न 13. दुनिया का दूसरा 'सबसे मजबूत टायर ब्रांड' कौनसा बना है?
  • (A) Michelin
  • (B) Goodyear
  • (C) MRF
  • (D) Apollo
प्रश्न 14. सुहेलवा अभ्यारण्य में बाघों का पहला फोटोग्राफ प्रमाण दर्ज किया गया, यह किस राज्य में है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) मध्य प्रदेश
प्रश्न 15. भारत का पहला 3D प्रिंटेड डाकघर कहां खुलेगा?
  • (A) मुंबई
  • (B) बेंगलुरु
  • (C) भुवनेश्वर
  • (D) नई दिल्ली

Post a Comment

0 Comments