भारत में वर्तमान में कौन क्या है 2023 | Fully Updated May 2023

bharat me vartman me kaun kya hai

भारत में वर्तमान में कौन क्या है 2023 (Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya Hai?) : सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स सभी प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं का अत्यन्त महत्वपूर्ण हिस्सा है। सामान्य ज्ञान में संस्थाओं का जीके और करेंट अफेयर्स में उन संस्थाओं के वर्तमान अध्यक्ष पर कई सवाल पूछे जाते है। इनके सही उत्तर से आप 5 नंबर पक्के कर सकते है। इसलिए यहां सभी संगठनों / संस्थाओं के वर्तमान अध्यक्ष, CEO और MD की नवीनतम सूची दी जा रही हैं। इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और रट ले, ताकि गलती की कोई संभावना न रहे।



संवैधानिक प्रमुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अध्यक्ष, लोकसभा ओम बिड़ला
उप-सभापति, राज्यसभा हरिवंश नारायण सिंह
महासचिव, राज्य सभा प्रमोद चंद्र मोदी
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू
लेखा महानियंत्रक (CGA) भारती दास

सशस्त्र बलों के प्रमुख
सर्वोच्च सेनापति राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान
वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी
नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे
महानिदेशक, सैन्य संचालन ले. जनरल मनोज कुमार कटियार

सचिव एवं सलाहकार
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा
सलाहकार, प्रधानमंत्री तरुण कपूर, अमित खरे
प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री पीके मिश्रा
निजी सचिव, प्रधानमंत्री हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार
संयुक्त सचिव, PMO आरजी श्रेष्ठ, सी. श्रीधर, रोहित यादव
अतिरिक्त सचिव, PMO अरविंद श्रीवास्तव, पुन्या सलिला श्रीवास्तव, हरि रंजन राव और आतिश चंद्रा
रक्षा वित्त सचिव गार्गी कौल
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा
आर्थिक मामले विभाग (DEA)\ सचिव अजय सेठ
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल
मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद
मुख्य आर्थिक सलाहकार बी. अनंत नागेश्वरन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
मुख्य सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा




गुप्तचर एवं जांच संगठनों के प्रमुख
मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (कार्यकारी)
निदेशक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) प्रवीण सूद
प्रमुख, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) तपन कुमार डेका
प्रमुख, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) सामंत कुमार गोयल
महानिदेशक, राष्ट्रीय अंवेषण अभिकरण (NIA) दिनकर गुप्ता
निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) संजय कुमार मिश्रा
महानिदेशक, राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) मोहन कुमार सिंह
महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सत्य नारायण प्रधान
महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) बालाजी श्रीवास्तव
महानिदेशक, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) जुल्फिकार हसन

अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रमुख
महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल (SSB) अनीश दयाल सिंह
महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) सुजॉय लाल थाओसेन
महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुजॉय लाल थाओसेन
महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) शील वर्धन सिंह
महानिदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (NSG) एमए गणपति
निदेशक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) अरुण कुमार सिन्हा
महानिदेशक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अनीश दयाल सिंह
महानिदेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) गुरबीरपाल सिंह
महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) वीएस पठानिया
महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) अतुल करवाल
महानिदेशक, भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (IRSFS) संजय चंदर
महानिदेशक, असम राइफल्स (AR) प्रदीप चंद्रन नायर
महानिदेशक, होम गार्ड (HG) एसबीके सिंह

प्रमुख आयोगों के प्रमुख

अध्यक्ष, नीति आयोग

प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी)
उपाध्यक्ष, नीति आयोग सुमन बेरी
CEO, नीति आयोग बीवीआर सुब्रहमण्यम
अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग सुरेश चंद्र शर्मा
अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग मनोज सोनी
अध्यक्ष, 22वां विधि आयोग रितु राज अवस्थी
अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा
अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग हंसराज गंगाराम अहीर
अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग एस. किशोर
अध्यक्ष, 7वां वेतन आयोग अशोक कुमार माथुर
अध्यक्ष, 15वां वित्त आयोग एनके सिंह
अध्यक्ष (कार्यकारी), भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग संगीता वर्मा
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नंद कुमार साई
अध्यक्ष, अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग विजय सांपला
अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अरुण कुमार मिश्रा
अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रियांक कानूनगो
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग इकबाल सिंह लालपुरा
अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग कमलेश नीलकंठ व्यास
अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग मनोज कुमार

बोर्ड/ प्राधिकरणों के प्रमुख

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी
अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) माधबी पुरी बुच
अध्यक्ष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) संजीव कुमार
अध्यक्ष, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) प्रसून जोशी
अध्यक्ष, केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड (CSWB) प्रीति पंत
अध्यक्ष, भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) रवि मित्तल
अध्यक्ष, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) निधि छिब्बर
अध्यक्ष, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) नितिन गुप्ता
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) विवेक जौहरी
अध्यक्ष, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) मीनेश शाह
अध्यक्ष, कंपनी कानूनी बोर्ड (CLB) महेश मित्तल कुमार
अध्यक्ष, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) संजीव नंदन सहाय
अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) दिनेश कुमार शुक्ला
अध्यक्ष, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) पीडी वाघेला
CEO, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) सौरभ गर्ग
CEO, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) प्रवीण शर्मा
CEO, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) जी. कमल वर्धन राव
अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) संतोष कुमार यादव
अध्यक्ष, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) आदर्श कुमार गोयल

महारत्न कंपनियों के प्रमुख
CMD, ग्रामीण विद्युकरण निगम लिमिटेड (REC) विवेक कुमार देवांगन
CMD, पॉवर फाइनेन्स कॉर्पोरेशन (PFC) रविंदर सिंह ढिल्लों
CMD, नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) गुरदीप सिंह
CMD, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) अरुण कुमार सिंह
CMD, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) सोमा मंडल
CMD, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) एमवी अय्यर
CMD, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) श्रीकांत माधव वैद्य
CMD, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रमोद अग्रवाल
CMD, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) वीआरके गुप्ता
CMD, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) नलिन सिंघल
CMD, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पुष्प कुमार जोशी
CMD, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCI) कंदिकुप्पा श्रीकांत

नवरत्न कंपनियों के प्रमुख
CMD, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) वी. कल्याण राम
CMD, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अनुपम श्रीवास्तव
CMD, नेशनल बिल्डिंग्स कंसट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) पीके गुप्ता
CMD, इन्जीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) वर्तिका शुक्ला
CMD, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) श्रीधर पात्रा
CMD, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) रंजीत रथ
CMD, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भानु प्रकाश श्रीवास्तव
CMD, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) सीबी अनंतकृष्णन
CMD, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) सुमित देब
CMD, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) अतुल भट्ट
CMD, भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड (SCI) बिनेश कुमार त्यागी
CMD, नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NLC) एम. प्रसन्ना कुमार

शिक्षण एवं अकादमिक संस्थानों के प्रमुख
अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एम. जगदीश कुमार
चेयरमैन, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) सरोज शर्मा
कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) प्रो. नागेश्वर राव
कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) योगेश सिंह
कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित
कुलपति, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) सुधीर के. जैन
कुलाधिपति, नालंदा विश्वविद्यालय डॉ. विजय भाटकर
कुलपति, नालंदा विश्वविद्यालय सुनैना सिंह
कुलपति, जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) प्रो. नजमा अख्तर
निदेशक, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) दिनेश प्रसाद सकलानी
अध्यक्ष, साहित्य अकादमी चंद्रशेखर कांबर
अध्यक्ष, ललित कला अकादमी प्रो. वी. नागदास

प्रेस एवं मीडिया के प्रमुख
CEO, प्रसार भारती गौरव द्विवेदी
प्रधान महानिदेशक, प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) राजेश मल्होत्रा
अध्यक्ष, भारतीय प्रेस परिषद (PCI) रंजना प्रकाश देसाई
अध्यक्ष, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान शेखर कपूर
महानिदेशक, DD न्यूज प्रिया कुमार
महानिदेशक, आकाशवाणी (समाचार सेवा प्रभाग) वसुधा गुप्ता
अध्यक्ष, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) अवीक सरकार
अध्यक्ष, युनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) सागर मुखोपाध्याय
अध्यक्ष, इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (INS) मोहित जैन
अध्यक्ष, ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन्स (ABC) प्रताप पवार

वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संगठनों के प्रमुख
अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एस. सोमनाथ
निदेशक, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) अजीत कुमार मोहंती
अध्यक्ष, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) समीर वी. कामत
महानिदेशक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) राजीव बहल
महानिदेशक, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) एन. कलाईसेल्वी
अध्यक्ष, औद्योगिक एवं विकास अनुसंधान परिषद टी. रामासामी
निदेशक, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र एस. उन्नीकृष्णन
CMD, नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन सुनील कुमार
महानिदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) राजेश गेरा

बैंकों के अधिकारी
केंद्रीय बैंक (भारतीय रिजर्व बैंक) गवर्नर शक्तिकांत दास
डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव, महेश कुमार जैन, माइकल देबब्रत पात्रा, टी. रबि संकर
मुख्य वित्तीय अधिकारी सुधा बालकृष्णन

सार्वजनिक बैंकों के प्रमुख
भारतीय स्टेट बैंक (अध्यक्ष) दिनेश कुमार खारा
भारतीय स्टेट बैंक (मुख्य वित्तीय अधिकारी) चरनजीत अंतरा
भारतीय स्टेट बैंक (प्रबंध निदेशक) आलोक कुमार चौधरी, स्वामीनाथन जानकीरमन, अश्विनी कुमार तिवारी, चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
भारतीय स्टेट बैंक (निदेशक) बी. वेणुगोपाल, गणेश नटराजन, केतन एस विकमसी, मृगांक एम. परांजपे, प्रफुल्ल पी छाजेद, विवेक जोशी, अनिल कुमार शर्मा
बैंक ऑफ बड़ौदा (MD एवं CEO) संजीव चड्ढा
बैंक ऑफ इंडिया (MD एवं CEO) अतानु कुमार दास
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (MD एवं CEO) एएस राजीव
केनरा बैंक (MD एवं CEO) के. सत्यनारायण राजू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (MD एवं CEO) माटम वेंकट राव
IDBI बैंक (MD एवं CEO) राकेश शर्मा
इंडियन बैंक (MD एवं CEO) शांति लाल जैन
इंडियन ओवरसीज बैंक (MD एवं CEO) अजय कुमार श्रीवास्तव
पंजाब नेशनल बैंक (MD एवं CEO) अतुल कुमार गोयल
पंजाब एण्ड सिंध बैंक (MD एवं CEO) स्वरूप कुमार साहा
यूको बैंक (MD एवं CEO) सोमा संकर प्रसाद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (MD एवं CEO) ए. मणिमेखलाई

निजी बैंकों के प्रमुख
एक्सिस बैंक (MD एवं CEO) अमिताभ चौधरी
बंधन बैंक (MD एवं CEO) चंद्रशेखर घोष
कोटक महिंद्रा बैंक (MD एवं CEO) उदय कोटक
इंडसइंड बैंक (MD एवं CEO) सुमंत कठपालिया
ICICI बैंक (MD एवं CEO) संदीप बक्शी
HDFC बैंक (MD एवं CEO) शशिधर जगदीशन
यस बैंक (MD एवं CEO) प्रशांत कुमार
सिटी यूनियन बैंक (MD एवं CEO) एनके काम कोडी
धनलक्ष्मी बैंक (MD एवं CEO) शिवन जेके
फेडरल बैंक (MD एवं CEO) श्याम श्रीनिवासन
लक्ष्मी विलास बैंक (MD एवं CEO) एस. सुंदर
करूर वैश्य बैंक (MD एवं CEO) बी. रमेश बाबू
DCB बैंक (MD एवं ECO) मुरली एम. जटराजन
IDFC फर्स्ट बैंक (MD एवं CEO) वी. वैद्यनाथन
RBL बैंक (MD एवं CEO) आर. सुब्रमण्याकुमार

आर्थिक संस्था / संगठनों के प्रमुख
अध्यक्ष, IRDAI देवाशीष पांडा
महानिदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) राजेंद्र कुमार
अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एमआर कुमार
CMD, भारतीय साधारण बीमा निगम (GIC) देवेश श्रीवास्तव
MD व CEO, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) दिलीप असबे
CMD, एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया गिरिजा सुब्रमण्यन
CMD, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी (OICL) अंजन डे
CMD, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नीरजा कपूर
CMD, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी (UIICL) सत्यजीत त्रिपाठी
CMD, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (NICL) सुचिता गुप्ता
MD एवं CEO, LIC म्यूचुअल फंड टीएस रामकृष्णन

आर्थिक / वाणिज्यिक संस्थान / संगठनों के प्रमुख
अध्यक्ष, FICCI शैलेष पाठक
अध्यक्ष, ASSOCHAM विनीत अग्रवाल
अध्यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) संजीव बजाज
चेयरपर्सन, NASSCOM कृष्णन रामानुजम
MD व CEO, भारतीय औद्योगिक वित्त निगम शिवेंद्र तोमर
CMD, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) शिवसुब्रमण्यम रमण
अध्यक्ष, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
MD एवं CEO, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अशीष कुमार चौहान
अध्यक्ष, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) एसएस मुंद्रा
MD एवं CEO, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सुंदररमन राममूर्ति
MD, इंडिया एक्जिम बैंक हर्षा बंगारी
अध्यक्ष, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शाजी केवी
अध्यक्ष, भारतीय बैंक संघ (IBA) एके गोयल
MD, राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) सारदा कुमार होटा

खेल संगठनों के प्रमुख
महानिदेशक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) रितू सैन
अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोजर बिन्नी
अध्यक्ष, हॉकी इंडिया (HI) दिलीप तिर्की
अध्यक्ष, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) अजय सिंह
अध्यक्ष, अखिल भारतीय शतरंज संघ (AICF) संजय कपूर
अध्यक्ष, भारतीय टेबल टेनिस संघ (TTFI) दुष्यंत चौटाला
अध्यक्ष, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) कल्याण चौबे
अध्यक्ष, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया आदिले सुमरिवाला
अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) पीटी उषा
अध्यक्ष, भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) हिमत बिस्वा सरमा
अध्यक्ष, भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) बृजभूषण शरण सिंह
अध्यक्ष, ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) अनिल जैन
अध्यक्ष, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) सहदेव यादव

Post a Comment

0 Comments