ICC Awards 2022 : आईसीसी वार्षिक पुरस्कार-2022 विजेताओं की सूची देखें

icc awards 2022 winners list
Cricket ICC Awards 2022: आईसीसी ने वर्ष 2022 के सभी 18 बड़े अवार्ड्स विजेताओं की घोषणा की। इसमें पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आज़म (Babar Azam) ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता। 23 जनवरी से 26 जनवरी के बीच कुल 18 अलग-अलग कैटगरी में आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards) का ऐलान किया गया। इनमें 5 टीम अवॉर्ड थे और 13 व्यक्तिगत अवॉर्ड रहे। वही, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नैट साइवर (Nat Sciver) को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) को अंपायर ऑफ द ईयर चुना गया है। रिचर्ड ने यह अवार्ड 2019 में भी जीता था।


टीम अवॉर्ड्स:
1. आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ दी ईयर: स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन (कप्तान), ऐश गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्राथ, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, इनोका राणावीरा, रेणुका सिंह.
2. आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ दी ईयर: जोस बटलर (कप्तान-विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम करन, वनिन्दू हसरंगा, हारिस रऊफ, जोशुआ लिटिल.
3. आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ दी ईयर: बाबर आजम (कप्तान), ट्रेविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा.
4. आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ दी ईयर: एलिसा हीली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, लॉरा वोल्डवार्ट, नेट शिवर, बेथ मूनी, हरमनप्रीत कौर, अमेला केर, सोफी एक्लेसटोन, अयाबोंगा खाका, रोणुका सिंह, शबनिम इस्माइल.
5. आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ दी ईयर: उस्मान ख्वाजा, क्रैग ब्रेथवेट, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, नाथन लियोन, जेम्स एंडरसन.

व्यक्तिगत अवॉर्ड्स:
6. आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरैसमस
7. आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: यूएई की ईशा ओजा
8. आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
9. आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा
10. आईसीसी इमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सिन
11. आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: भारत की तेज गेंजबाज रेणुका सिंह
12. आईसीसी अंपायर ऑफ दी ईयर: रिचर्ड इलिंगवर्थ
13. आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज बाबर आजम
14. आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट शिवर
15. आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
16. रचेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी (आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर): नेट शिवर
17. सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर): बाबर आजम
18. आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड: नेपाल के आसिफ शेख


आईसीसी वार्षिक पुरस्कार-2022 विजेताओं की सूची:

पुरस्कार विजेता देश
आईसीसी इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रेणुका सिंह भारत
आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर मार्को जानसन दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर गेरहार्ड इरास्मस नामीबिया
आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर ईशा ओझा यूएई
आईसीसी मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर सूर्यकुमार यादव भारत
आईसीसी महिला T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर ताहलिया मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) बाबर आजम पाकिस्तान
आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर नैट साइवर इंग्लैंड
आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बेन स्टोक्स इंग्लैंड
आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर (राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी) नैट साइवर इंग्लैंड
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड आसिफ शेख नेपाल
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी) रिचर्ड इलिंगवर्थ इंग्लैंड

Post a Comment

0 Comments