Himachal Pradesh MCQ | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

himachal pradesh gk mcq in hindi Himachal Pradesh GK MCQ : हिमाचल प्रदेश, हिमालय पर्वत की श्रृंखलाओं के बीच भारत के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। इस प्रदेश के उत्तर में जम्मू-कश्मीर, पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में हरियाणा, दक्षिण-पूर्व में उत्तराखंड और पूर्व में तिब्बत है। पूर्व में इसकी सीमा चीन, तिब्बत से जुड़ी हुई है। इसकी स्थलाकृति गहरे कटाव वाली है। हिमाचल प्रदेश पर आधारित प्रश्नोत्तरी के सवालों का जवाब देकर हम अपना जीके टेस्ट कर सकते है।



1. कराली झील किस जिले में स्थित है?
  • (A) किन्नौर
  • (B) बिलासपुर
  • (B) शिमला
  • (D) कांगड़ा
2. व्यास नदी किस जिले से होकर नहीं बहती है?
  • (A) कुल्लू
  • (B) बिलासपुर
  • (C) मंडी
  • (D) कांगड़ा
3. कौन-सा दर्रा शिमला को उत्तराखंड से जोड़ता है?
  • (A) तामसर
  • (B) चांसल
  • (C) कुग्टी
  • (D) साच
4. 'कमरूनाग' झील मंडी जिले में स्थित है, यह तहसील कहां स्थित है?
  • (A) सरकाघाट
  • (B) करसोग
  • (C) चच्योट
  • (D) सुंदरनगर
5. हिमाचल प्रदेश की कौन-सी प्रमुख नदी से कांगड़ा और कुल्लू घाटियाँ निर्मित हुई हैं?
  • (A) सतलुज
  • (B) व्यास
  • (C) रावी
  • (D) चिनाब
6. निम्न में से कौन-सी झील मंडी जिले में स्थित है?
  • (A) मणिमहेश
  • (B) डल
  • (C) सूरजताल
  • (D) कुमारवाह
7. 'डल लेक' हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
  • (A) कांगड़ा में
  • (B) ऊना में
  • (C) शिमला में
  • (D) इनमें से कहीं नहीं
8. हिमाचल प्रदेश के किस जिले सूरजताल झील में है?
  • (A) कुल्लू
  • (B) लाहौल स्पीति
  • (C) चंबा
  • (D) सिरमौर
9. 'सरवालसर' और 'भृगु' झीलें किस जिले में स्थिति हैं?
  • (A) मंडी
  • (B) किन्नौर
  • (C) सिरमौर
  • (D) कुल्लू
10. गोविंद सागर झील के निकटतम कौन-सा जिला मुख्यालय है?
  • (A) सोलन
  • (B) हमीरपुर
  • (C) बिलासपुर
  • (D) मंडी
11. पराशर झील किस जिले में स्थित है?
  • (A) कुल्लू
  • (B) सिरमौर
  • (C) शिमला
  • (D) मंडी
12. प्रदेश की झीलों में से कौन-सी झील व्यास नदी पर बनाई गई है?
  • (A) पौंग झील
  • (B) गोविंदसागर झील
  • (C) पराशर झील
  • (D) भृगु झील
13. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौनसी है?
  • (A) रिवाल्सर झील
  • (B) डल झील
  • (C) मणिमहेश
  • (D) गोविंदसागर
14. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कहां है?
  • (A) पराशर
  • (B) नाको
  • (C) रेणुका
  • (D) सरयोलसर
15. किस झील के किनारे हिंदुओं, सिक्खों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है?
  • (A) रिवालसर
  • (B) रेणुका
  • (C) चंद्रताल
  • (D) कावेरी
16. तैरते हुए टापू किस झील में अवस्थित हैं?
  • (A) गोविंदसागर
  • (B) रिवालसर
  • (C) कुमारवाह
  • (D) पराशर
17. मनीकरण के गर्म जल-स्रोत किसके किनारे पर स्थित है?
  • (A) पब्बर
  • (B) पार्वती
  • (C) उहल
  • (D) बस्पा
18. 'व्यास कुंड' कहां स्थित है?
  • (A) खाब
  • (B) रोहतांग दर्रा
  • (C) शिपकिला
  • (D) बरालाचा दर्रा
19. खीरगंगा उष्ण जलधारा किस जिले में स्थित है?
  • (A) कुल्लू
  • (B) शिमला
  • (C) मंडी
  • (D) किन्नौर
20. प्रसिद्ध चैडविक झरना कहां पर स्थित है?
  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) कुल्लू
  • (D) चंबा

Post a Comment

0 Comments