5G तकनीक से जुड़े परीक्षा उपयोगी प्रश्न उत्तर | 5G Technology in Hindi PDF

5G Technology Questions Answers
आसान शब्दों से कहे तो 5G सबसे आधुनिक स्तर का नेटवर्क है, जिसमें इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज है। 5G का सकारात्मक प्रभाव कृषि, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों पर पड़ेगा, जो भारतीयों के दैनिक कार्यों से जुड़ा है। यह भारत में चौथी पीढ़ी की औद्योगिक क्रांति की शुरुआत के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपनों को भी साकार करेगा। चूंकि भारत में 5G शुरू हो चुका है, इसलिए आगामी परीक्षाओं में इससे जुड़े तमाम प्रश्न पूछे जा सकते है। इसी जरूरत को ध्यान में रखकर यहां 5G से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों को दिया गया है।




5G Network related Question Answer in Hindi
प्रश्न 1. 5G तकनीक क्या है?
(A) 5वीं पीढ़ी का मोबाइल फोन
(B) फ्री मोबाइल नेटवर्क
(C) 5 प्रकार की मोबाइल सेट
(D) 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क
उत्तर : 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्

प्रश्न 2. 5G नेटवर्क में G का क्या मतलब होता है?
(A) जीबी
(B) जियो
(C) जनरेशन
(D) GBPS
उत्तर : जनरेशन (Generation)

प्रश्न 3. भारत में 5G दूरसंचार सेवा को कब और किसने लॉन्च किया?
(A) 1 जनवरी, 2022 को अमित शाह ने
(B) 1 अक्टूबर, 2022 को नरेन्द्र मोदी ने
(C) 1 मार्च, 2022 को राजनाथ सिंह ने
(D) 4 अक्टूबर, 2022 को पीयुष गोयल ने
उत्तर : 1 अक्टूबर, 2022 को नरेन्द्र मोदी ने

प्रश्न 4. 5G की शुरुआत भारत के कितने शहरों में की गई हैं?
(A) 10 शहरों में
(B) 12 शहरों में
(C) 13 शहरों में
(D) 15 शहरों में
उत्तर : 13 शहरों में

प्रश्न 5. देश में सभी जगह 5G नेटवर्क कब तक उपलब्ध हो जाएगा?
(A) दिसंबर, 2022 तक
(B) मार्च, 2023 तक
(C) दिसंबर, 2023 तक
(D) मार्च, 2024 तक
उत्तर : दिसंबर, 2023 तक

प्रश्न 6. भारत का पहला 5G नेटवर्क शुरू करने वाली कंपनी कौनसी है?
(A) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(B) जियो
(C) बीएसएनएल
(D) एयरटेल
उत्तर : एयरटेल

प्रश्न 7. 5G मुख्य रूप से कितने बैंड में काम करता है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
उत्तर : तीन

प्रश्न 8. 5G कनेक्टिविटी में कितनी इंटरनेट स्पीड हासिल होगी?
(A) 10 जीबी प्रति सेकंड
(B) 20 जीबी प्रति सेकंड
(C) 50 जीबी प्रति सेकंड
(D) 100 जीबी प्रति सेकंड
उत्तर : 20 जीबी प्रति सेकंड

प्रश्न 9. 5G लॉन्च करने वाला पहला देश कौन था?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) फ्रांस
उत्तर : दक्षिण कोरिया

प्रश्न 10. 5G का आविष्कार कब हुआ था?
(A) 2014 में
(B) 2016 में
(C) 2018 में
(D) 2020 में
उत्तर : 2016 में

प्रश्न 11. भारत में पहली 5G कॉल का परीक्षण कहां किया गया था?
(A) IIT कानपुर में
(B) IIT रुड़की में
(C) IIT मद्रास में
(D) IIT दिल्ली में
उत्तर : IIT मद्रास में

प्रश्न 12. भारत पर 5G का कुल आर्थिक प्रभाव वर्ष 2035 तक कितना होने का अनुमान है?
(A) 450 अरब अमेरिकी डॉलर
(B) 550 अरब अमेरिकी डॉलर
(C) 700 अरब अमेरिकी डॉलर
(D) 950 अरब अमेरिकी डॉलर
उत्तर : 450 अरब अमेरिकी डॉलर

प्रश्न 13. दुनिया में 1G नेटवर्क की शुरुआत कब हुई थी?
(A) वर्ष 1970 में
(B) वर्ष 1975 में
(C) वर्ष 1979 में
(D) वर्ष 1980 में
उत्तर : वर्ष 1980 में

प्रश्न 14. 2G नेटवर्क की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(A) 1980 में
(B) 1985 में
(C) 1991 में
(D) 1995 में
उत्तर : 1991 में

प्रश्न 15. 3G नेटवर्क की शुरुआत 2001 में की गई, उसकी स्पीड कितनी थी?
(A) 1 Mbps
(B) 2 Mbps
(C) 3 Mbps
(D) 5 Mbps
उत्तर : 2 Mbps

प्रश्न 16. भारत में सबसे पहले 3G सेवा प्रदान करने वाली कंपनी कौनसी है?
(A) जियो
(B) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(C) बीएसएनएल
(D) एयरटेल
उत्तर : महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड

प्रश्न 17. भारत में सबसे पहले 3G सेवा कब और कहां शुरू हुई?
(A) 2008 में मुंबई में
(B) 2009 में नई दिल्ली में
(C) 2010 में जयपुर में
(D) 2007 में मुंबई में
उत्तर : 2008 में मुंबई में

प्रश्न 18. दुनिया में 4G नेटवर्क की शुरुआत वर्ष 2009 हुई, भारत में इसकी शुरुआत कब हुई?
(A) 2010 में
(B) 2011 में
(C) 2015 में
(D) 2012 में
उत्तर : 2012 में

प्रश्न 19. भारत की करीब कितने मिलियन आबादी मोबाइल इंटरनेट सेवा का उपयोग करती है?
(A) 2.20 मिलियन
(B) 4.60 मिलियन
(C) 6.40 मिलियन
(D) 9.50 मिलियन
उत्तर : 4.60 मिलियन

प्रश्न 20. इंटरनेट को हिंदी में क्या कहा जाता है?
(A) जनजाल
(B) तारों का जाल
(C) अंतरजाल
(D) अंतरनेट
उत्तर : अंतरजाल

Post a Comment

0 Comments