राजस्थान के कृषि संबंधी प्रश्न (Rajasthan Ki Krishi Ke Question): राजस्थान में कृषि को 'मानसून का जुआ' कहा जाता है। क्योंकि राजस्थान का उत्तर-पश्चिमी भाग, जो कुल क्षेत्रफल का लगभग 61% भाग है, मरुस्थलीय एवं अर्द्धमरुस्थलीय क्षेत्र है। यहां सिंचाई हेतु केवल वर्षा पर ही निर्भर रहना पड़ता है। यहां के कुछ भागों में अब इंदिरा गाँधी नहर से सिंचाई प्रारंभ हुई है। राज्य का शेष पूर्वी एवं दक्षिणी भाग जो कुल क्षेत्रफल का लगभग 39% है, अरावली पर्वतमाला के पूर्व में स्थित है तथा अत्यधिक उपजाऊ है। लेकिन भू-जल स्तर के नीचे चले जाने के कारण यहाँ भी कुओं से सिंचाई में असुविधा हो रही है। हम यहां राजस्थान में कृषि के महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहे है, देखें कितना का सही उत्तर आप दे पाते है।
Rajasthan Agriculture GK Questions in Hindi
1. काजरी शोध संस्थान की स्थापना कब की गई?
- (A) 1955
- (B) 1957
- (C) 1959
- (D) 1961
2. निर्मल ग्राम योजना क्या है?
- (A) ग्रामों की स्वच्छता एवं सफाई हेतु
- (B) गांवों में कचरे का उपयोग कर कंपोस्ट खाद तैयार करने हेतु
- (C) गांवों में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण हेतु
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. कुल दलहन उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
- (A) तीसरा
- (B) चौथा
- (C) पांचवां
- (D) छठा
4. जोजोबा पौधा भारत में कहां से लाया गया?
- (A) इजरायल से
- (B) ईरान से
- (C) मिस्र से
- (D) लाइबेरिया से
5. अमूल्य जल के संरक्षण, बचत एवं कृषि में जल के कुशलतम उपयोग को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2005-06 में कौनसी योजना प्रारंभ की गई?
- (A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
- (B) निर्मल ग्राम योजना
- (C) अमूल्य नीर योजना
- (D) आइसोपाम योजना
6. राजस्थान में अकाल एवं सूखे से हुए नुकसान से किसानों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया द्वारा कौनसी योजना प्रारंभ की गई?
- (A) सूखा सुरक्षा कवच
- (B) मौसम बीमा योजना
- (C) कृषक आय बीमा योजना
- (D) वर्षा बीमा योजना
7. वर्ष 2004-05 में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा पूर्व में चल रही राजीव गांधी कृषक साथी योजना को संशोधित कर किसानों के हितार्थ कौन-सी नवीन योजना प्रारंभ की गई?
- (A) ग्रामीण दुर्घटना बीमा योजना
- (B) विफल कूप क्षतिपूर्ति योजना
- (C) सहकारी कृषक सुरक्षा योजना
- (D) किसान जीवन कल्याण योजना
8. राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों का योगदान सामान्यतः कितना प्रतिशत रहता है?
- (A) 20-25 प्रतिशत
- (B) 28-32 प्रतिशत
- (C) 30-35 प्रतिशत
- (D) 18-24 प्रतिशत
9. राजस्थान में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्रफल (प्रतिशत में) वाला जिला कौनसा है?
- (A) कोटा
- (B) हनुमानगढ़
- (C) झालावाड़
- (D) गंगानगर
10. सोयाबीन की कृषि मुख्यतः राजस्थान के किस भाग में होती है?
- (A) मध्यवर्ती भाग
- (B) दक्षिण-पूर्वी भाग
- (C) दक्षिण-पश्चिमी भाग
- (D) पूर्वी भाग
11. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
- (A) चांदन गांव (जैसलमेर)
- (B) बीछवाल (बीकानेर)
- (C) जैतसर (गंगानगर)
- (D) तबीजी (अजमेर)
12. राजस्थान की निजी क्षेत्र की पहली कृषि मंडी की स्थापना कहां की गई?
- (A) कैथून (कोटा)
- (B) झालरापाटन (झालावाड़)
- (C) श्रीकरनपुर (गंगानगर)
- (D) देशनोक (बीकानेर)
13. राजस्थान के किसानों एवं व्यापारियों को फल एवं सब्जी के वैश्विक व्यापार में सक्षम बनाने हेतु टर्मिनल मार्केट कहां स्थापित किया गया?
- (A) ढूंढ (जयपुर)
- (B) फतेहपुर (सीकर)
- (C) मुहाना (जयपुर)
- (D) छीपाबड़ौद (बारा)
14. राजस्थान में कृषि विकास में सर्वाधिक बाधक तत्व कौनसा है?
- (A) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
- (B) जल संसाधनों की अपर्याप्तता
- (C) विद्युत की अपर्याप्तता
- (D) कृषि शिक्षा की कमी
15. राजस्थान की कौन-सी फसल का दो तिहाई से अधिक कृषि क्षेत्र राज्य के मरुस्थलीय क्षेत्रों में से है?
- (A) गेहूं
- (B) बाजरा
- (C) ज्वार
- (D) चना
0 Comments