Top 20 Rajasthan Temple GK Quiz: राजस्थान के मंदिर संबंधी प्रश्नोत्तरी

Rajasthan Temple GK Quiz (राजस्थान के मंदिर प्रश्नोत्तरी)- राजस्थान के कला और संस्कृति के अहम टॉपिक राजस्थान के मंदिर पर यहां महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी दी गई है। राजस्थान के मंदिरों से जुड़े टॉप 20 प्रश्नों का सही उत्तर देकर आप राजस्थान जीके को जांच सकते है। देखते है इनमें से कितने सवालों का सही जवाब आप दे सकते है।



1. मीरा द्वारा पूजित, गिरधर गोपाल की एक प्रतिमा किस मंदिर में स्थापित है?
  • (A) श्रीनाथजी, नाथद्वारा
  • (B) मदनमोहनजी, करौली
  • (C) जगत शिरोमणि, आंबेर
  • (D) गोविंददेवजी, जयपुर
2. बौद्ध मंदिर के स्मारक किस स्थान पर स्थित है?
  • (A) आबू
  • (B) अजमेर
  • (C) बैराठ
  • (D) जोधपुर
3. जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
  • (A) राठौड़ों द्वारा
  • (B) प्रतिहारों द्वारा
  • (C) कच्छवाहों द्वारा
  • (D) चौहानों द्वारा
4. झालरापाटन के सूर्य मंदिर की प्रमुख विशेषता क्या है?
  • (A) आदिरथ
  • (B) अष्टभद्र
  • (C) ससरथ
  • (D) अष्टशाल
5. रणकपुर जैन मंदिर का वास्तुकार कौन था?
  • ((A) देपा (दीपा)
  • (B) मण्डन
  • (C) जैता
  • (D) वास्तुपाल
6. रणकपुर मंदिर किस तीर्थकर को समर्पित है?
  • (A) आदिनाथ
  • (B) महावीर
  • (C) नेमीनाथ
  • (D) पार्श्वनाथ
7. राजस्थान में 1444 खंबे वाला कौनसा जैन मंदिर स्थित है, जिसमें कोई भी खंबा एक-दूसरे के समान नहीं हैं?
  • (A) चौमुखा मंदिर, रणकपुर
  • (B) दिलवाड़ा का जैन मंदिर, आबू पर्वत
  • (C) एकलिंगजी का मंदिर, उदयपुर
  • (D) ऋषभदेव का मंदिर, उदयपुर
8. रणकपुर का प्रसिद्ध जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?
  • (A) सिरोही
  • (B) पाली
  • (C) उदयपुर
  • (D) जालौर
9. रणकपुर के जैन मंदिर में कितने खंभे हैं?
  • (A) 1144
  • (B) 1100
  • (C) 1111
  • (D) 1444
10. 'लवकुश की जन्मस्थली' के रूप में प्रसिद्ध स्थल कौनसा है?
  • (A) सीताबाड़ी
  • (B) सोरसेन
  • (C) भरतपुर
  • (D) पाली
11. 'खाटू श्यामजी' का मंदिर कहां स्थित है?
  • (A) खाटू (सीकर जिले में)
  • (B) फलौदी (जोधपुर जिले में)
  • (C) रेवासा (सीकर जिले में)
  • (D) रामगढ़ (सीकर जिले में)
12. देलवाड़ा के किस मंदिर में धातु निर्मित आदिनाथ की मूर्ति है, जिसका वजन 108 मण है?
  • (A) आदिनाथ का मंदिर
  • (B) नेमिनाथ का मंदिर
  • (C) भीमाशाह का मंदिर है
  • (D) शांतिनाथ का दिगंबर जैन मंदिर
13. दिलवाड़ा स्थित 'आदिनाथ मंदिर' का निर्माण किसने करवाया?
  • (A) बघेलाराजा कर्ण
  • (B) विमलशाह
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) संप्रति
14. दिलवाड़ा में स्थित तीर्थकर नेमिनाथ के मंदिर का निर्माण 1230 ई. में किसने करवाया था?
  • (A) भीमदेव ने
  • (B) विमलशाह ने
  • (C) तेजपाल ने
  • (D) शोभनदेव ने
15. दिलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध तेजपाल मंदिर अथवा लूणवसहि मंदिर किस तीर्थकर को समर्पित है?
  • (A) आदिनाथजी
  • (B) पार्श्वनाथजी
  • (C) नेमिनाथजी
  • (D) महावीर स्वामी
16. दिलवाड़ा (आबू के निकट) मंदिर परिसर में मंदिरों की कुल संख्या कितनी है?
  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पांच
17. 'दिलवाड़ा का मंदिर' कहां स्थित है?
  • (A) माउंट आबू
  • (B) आबूरोड
  • (C) ब्यावर
  • (D) रणकपुर
18. गणेशजी का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है?
  • (A) धौलपुर में
  • (B) भरतपुर में
  • (C) अलवर में
  • (D) सवाईमाधोपुर में
19. आठवीं शताब्दी में मेवाड़ में एकलिंगजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
  • (A) बप्पा रावल
  • (B) महाराणा मोकल
  • (C) महाराणा रायन
  • (D) महाराणा कुम्भा
20. कौन-सी झील 'जगमंदिर' व 'जगनिवास' के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) फतेहसागर
  • (B) पिछोला झील
  • (C) आनासागर
  • (D) जयसमंद झील

Post a Comment

0 Comments