[PDF] RSMSSB VDO Question Paper 2022 Answer Key : राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2022

RSMSSB VDO question paper 2022

RSMSSB Village Development Officer VDO Mains Answer Key 2022: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई 2022 को किया गया। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के पिछले परिणाम 12 अप्रैल 2022 को जारी हुआ था। इसी के बाद RSMSSB Village Development Officer VDO Mains Exam मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 160 सवाल पूछे गये थ।  मुख्य परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी, जो 9 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। RSMSSB VDO Mains Answer Key 2022 यहां दी गई है। इसकी RSMSSB VDO 2022 PDF के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें।



Exam:
RSMSSB Village Development Officer VDO Mains Exam 2022
Post: Village Development Officer (Mains) (सहायक सांख्यिकी अधिकारी)
Exam Organiser: RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board)
Exam Date: 09/07/2022
Total Questions: 160

RSMSSB Village Development Officer (VDO) Questions Answers

1. निम्न में से किस विकल्प में केवल ‘प्रत्यय’ का ही प्रयोग किया गया है?
(A) अपरिग्रह, अपोढ, पराश्रित
(B) रासायनिक, पाशविक, काल्पनिक
(C) पराधीन, अनूदित, अनुवाद
(D) वैनाशिक, आक्षेपित, आधिपत्य

2. ‘We have taken our breakfast.’
उक्त वाक्य का सटीक हिंदी रूपांतरण है –
(A) हमने नाश्ता रख लिया है।
(B) हम नाश्ता ले कर गए थे।
(C) हमने नाश्ता कर लिया था।
(D) हमने नाश्ता कर लिया है।

3. निम्नलिखित सामासिक पदों को उनके सामासिक भेद के साथ सुमेलित कीजिए –
सामासिक पद – सामासिक भेद
(i) शताब्दी, अठन्नी, सतसई (क) अव्ययीभाव समास
(ii) नीरव, अनुगुण, अत्याचार (ख) द्विगु समास
(iii) लताच्छादित, आनन्दमय, कनकदा (ग) तत्पुरुष समास
(iv) शुभावसर, नवांकुर, चरमसीमा, (घ) कर्मधारय समास
(A) (i)-ख, (ii)-क, (iii)-घ, (iv)-ग
(B) (i)-ख, (ii)-ग, (iii)-घ, (iv)-क
(C) (i)-घ, (ii)-क, (iii)-ग, (iv)-ख
(D) (i)-ख, (ii)-क, (iii)-ग, (iv)-घ

4. ‘अपत्यवाचक तद्धित प्रत्यय’ से निर्मित शब्द किस विकल्प में नहीं है?
(A) आंजनेय
(B) मार्कंडेय
(C) पौर्वात्य
(D) मागध

5. ‘एक पानी का गिलास लाओ’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
(A) वचन संबंधिनी
(B) लिंग संबंधिनी
(C) कारक संबंधिनी
(D) अव्यय संबंधिनी

6. विलोम शब्द की दृष्टि से कौनसा युग्म अनुचित है?
(A) असीम – ससीम
(B) ऐहिक – पारलौकिक
(C) अतिवृष्टि – बहुवृष्टि
(D) अतिथि – आतिथेय

7. निम्नलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्द ‘माता’ के पर्यायवाची हैं?
(A) सुरा, वारुणी, हाला
(B) कांता, दारा, अर्धागिनी
(C) स्वसा, वामा, सोदरा
(D) प्रसू, अंबिका, जननी

8. समास के संबंध में असंगत कथन है –
(A) जहां प्रथम पद निषेध का वाचक हो उसे ‘नञ् तत्पुरुष’ समास कहते हैं।
(B) कर्मधारय विशेषण – विशेष्य का समास होता है।
(C) अधिकरण तत्पुरुष के समस्त पदों में अधिकरण कारक चिह्न ‘में, पे, पर’ का प्रयोग होता है।
(D) समस्त पद बनाते समय समास में प्रथम पद के साथ विभक्ति चिह्न का लोप किया जाता है।

9. ‘समुद्रोमि’ का सही संधि-विच्छेद क्या है?
(A) समुद्रः + ऊर्मि
(B) समुद्र + ऊर्मि
(C) समुद्र + ओर्मि
(D) समुद्र + उर्मि

10. निम्नलिखित सूची-I के मुहावरों को सूची-II में उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए –
सूची-I – सूची-II
(A) आंख का नीर ढल जाना (1) अनुभवहीन व्यक्ति
(B) अंडे का शहजादा (2) व्यर्थ की लिखा पढ़ी करना
(C) निन्यानवे के फेर में पड़ना (3) निर्लज्ज हो जाना
(D) कागजी घोड़े दौड़ाना (4) धन कमाने में लगे रहना
(A)-3, (B)-1, (C)-4, (D)-2
(B) (A)-4, (B)-3, (C)-2, (D)-1
(C) (A)-3, (B)-2, (C)-4, (D)-1
(D) (A)-1, (B)-2, (C)-3, (D)-4



11. विसर्ग संधि से निर्मित शब्द समूह नहीं है –
(A) अवश्यम्भावी, आबालवृद्ध, मनोनुसार
(B) यशोधरा, पुनरुक्ति, अतएव
(C) शिरोभाग, वयोवेग, तेजोबल
(D) श्रेयस्कर, चंद्रस्तम, पुनः प्राप्ति

12. किस विकल्प के सभी शब्द ‘स’ उपसर्ग से निर्मित हैं?
(A) सदय, सकाम, सावकाश, सजीव
(B) सहित, सहकर्ता, सार्थक, सज्जन
(C) सद्भावना, सहायक, सहोदर, सहगमन
(D) सोल्लास, सत्क्रिया, सद्भाव, सहपाठी

13. किस विकल्प में वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध शब्द प्रयुक्त हुए हैं?
(A) शिरोधार्य, अंतर्धान
(B) पूज्यनीय, प्रमाणिक
(C) मध्याह्न, भौगोलिक
(D) कृतज्ञ, नीरोग

14. निम्न में से कौन-सा यण स्वर संधि का उदाहरण नहीं है?
(A) न्यून
(B) अन्वय
(C) पित्रादेश
(D) स्वांग

15. ‘गंधसार, मलयज, श्रीखंड’ उक्त सभी शब्द पर्याय हैं –
(A) चंदन के
(B) नाव के
(C) मोर के
(D) मेंढक के

यह भी जानें : वर्तमान में राजस्थान में कौन क्या है?

16. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘उर्वर’ का विलोम है?
(A) फलप्रद
(B) जरखेज
(C) उपजाऊ
(D) ऊसर

17. पर्यायवाची शब्दों के संबंध में असंगत युग्म पहचानिए –
(A) झंडा – केतन, वैजयंती, निशान
(B) जंगल – विपिन, कांतार, गहन
(C) सेना – अराति, अरि, वाहिनी
(D) पुत्र – वत्स, आत्मज, तनय

18. शुद्ध वर्तनी वाला विकल्प चुनिए –
(A) उनचालीस, इकत्तीस
(B) पचत्तर, पच्चासी
(C) नो, चोंतीस
(D) इक्यावन, तिरपन

19. निम्नलिखित सूची-I की लोकोक्तिओं को सूची-II में उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए –
सूची-I सूची-II
(A) गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास (1) व्यर्थ में दखल देने वाला
(B) दाल भात में मूसलचंद (2) जिसका कोई दृढ़ सिद्धांत नहीं होता
(C) पहले भीतर तब देवता-पितर (3) अच्छे-बुरे सबको एक समझना
(D) सब धान बाईस पसेरी (4) पेट पूजा सबसे प्रधान
(A) (A)-2, (B)-4, (C)-1, (D)-3
(B) (A)-2, (B)-1, (C)-4, (D)-3
(C) (A)-1, (B)-3, (C)-4, (D)-2
(D) (A)-3, (B)-4, (C)-1, (D)-2

20. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिंदी पारिभाषिक शब्द सही है?
(A) Departmental Negligence – विभागीय जांच
(B) Denial – तरक्की
(C) Deviate – अहित
(D) Decree – हुक्मनामा

21. निम्नलिखित सूची-I के वाक्यांशों को सूची-II के शब्दों के साथ सुमेलित कीजिए –
सूची-I सूची-II
(A) नीचे की ओर लाना या खींचना (i) अनादूत
(B) जो बिना बुलाए आया हो ii) अन्तेवासी
(C) किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा. (iii) अपकर्ष
(D) गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी (iv) अभीप्सा
(A) (A)-i, (B)-iii, (C)-iv, (D)-ii
(B) (A)-iii, (B)-iv, (C)-ii, (D)-i
(C) (A)-i, (B)-ii, (C)-iii, (D)-iv
(D) (A)-iii, (B)-i, (C)-iv, (D)-ii

22. संधि की दृष्टि से कौनसा युग्म अनुचित है?
(A) मात्रिच्छा – यण स्वर संधि
(B) मनश्चिकित्सा – विसर्ग संधि
(C) तल्लीन – व्यंजन संधि
(D) स्वागत – दीर्घ स्वर संधि

23. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौनसा शुद्ध वाक्य है?
(A) वह बड़ा अच्छा खिलाड़ी है।
(B) भोपाल में अनेक तालाब हैं।
(C) माता जी का मन गद्गद हो गया।
(D) समय के साथ शब्द लोप हो जाते हैं।

24. कौन से शब्द युग्म का अर्थ भेद सही है?
(A) कृति-कृती – निपुण-रचना
(B) डीठ-ढीठ – निडर-दृष्टि
(C) तरणि-तरुणी – युवती-सूर्य
(D) अयश-अयस – अपकीत्ति-लोहा

25. जी.पी.एस. सैटेलाईट किस ऊंचाई पर स्थापित किए जाते हैं?
(A) 9000 कि.मी.
(B) 30,200 कि.मी.
(C) 36,000 कि.मी.
(D) 20,200 कि.मी.

26. मिट्टी के घड़ों में जमा पानी ग्रीष्मकाल में ठंडा हो जाता है, इसका कारण है –
(A) परासरण
(B) अवक्षेपण
(C) संघनन
(D) वाष्पीकरण

27. आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लिए 5G टेस्ट बेड की स्थापना की जाएगी
(A) मिलिट्री कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेलीकम्युनिकेशन, बंगलौर में
(B) आर्मी कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन, बॉम्बे में
(C) आर्मी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेलीकम्युनिकेशन, इंदौर में
(D) मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू में

28. मरुस्थल में मृगतृष्णा के निर्माण का कारण है –
(A) ऊंचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक घटता है
(B) प्रकीर्णन
(C) ऊंचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक बढ़ता
(D) ऊंचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक नहीं बदलता है

29. एरिओलर संयोजी ऊतक नहीं पाया जाता है –
(A) आन्तरिक अंगों के बीच में
(B) अस्थिमज्जा में
(C) रक्त वाहिकाओं के आस पास में
(D) त्वचा और मांसपेशियों के बीच में

30. किन चट्टानों को प्राथमिक चट्टानों के रूप में जाना जाता है?
(A) कायांतरित चट्टानें
(B) अवसादी चट्टानें
(C) आग्नेय चट्टानें
(D) उपरोक्त सभी

31. तेल पानी में क्यों नहीं घुलता है?
(A) तेल के अणु ध्रुवीय होते हैं
(B) तेल के अणु पानी से बड़े होते हैं
(C) केवल A सही है
(D) A और B दोनों सही हैं

32. जी.पी.एस. सिग्नल को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है?
(A) 1/10 सेकेंड
(B) 1/15 सेकेंड
(C) 1/20 सेकेंड
(D) 125 सेकेंड

33. राष्ट्रीय राजमार्ग 925 A, भारतीय वायुसेना के कौन से एयरक्राफ्ट की आपातकालीन लैंडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था?
(A) हरक्यूलिस DC-130J
(B) हरक्यूलिस C-130J
(C) हरक्यूलिस KC-130J
(D) हरक्यूलिस MC-130J

34. पी.एस.एल.वी.-C52 ने सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्च पैड से किस उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
(A) EOS – 04
(B) EOS – 02
(C) EOS – 03
(D) EOS – 01

35. राजस्थान के किस जिले में हाल ही में पी.एम. वाणी योजना का शुभारंभ हुआ?
(A) जयपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर

36. कोशिका भित्ती की उपस्थिति पौधों, कवक और जीवाणुओं की कोशिकाओं को बिना फटे किस माध्यम में मौजूद रहने में सक्षम बनाती है?
(A) आइसोटोनिक
(B) हाइपरटोनिक
(C) हाइपोटोनिक
(D) उपरोक्त सभी

37. GSAT-24 उपग्रह को ………. फ्रांसीसी कंपनी द्वारा अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान पर लॉन्च किया गया था।
(A) एरियन 5
(B) रॉकेट लैब
(C) स्पेसएक्स
(D) एरियनस्पेस

38. हाल ही में किसे राष्ट्रपति रंग/ प्रेसिडेंट्स कलर से सम्मानित किया गया है?
(A) आई. एन. एस. वल्सुरा
(B) आई. एन. एस. विक्रांत
(C) आई. एन. एस. सहयाद्री
(D) आई. एन. एस. विक्रमादित्य

39. निम्नलिखित में से किस ईंधन का ऊष्मीय मान/ कैलोरिफिक मान (kJ/kg में) अधिकतम है?
(A) मीथेन
(B) कोयला
(C) एल.पी.जी.
(D) पेट्रोल

40. निम्नलिखित में से किसकी आवाज की आवृत्ति न्यूनतम होने की संभावना है?
(A) औरत
(B) लड़का
(C) पुरुष
(D) लड़की

41. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना’ कब प्रारम्भ की गयी?
(A) 1 फरवरी, 2020
(B) 10 मार्च, 2020
(C) 10 मार्च, 2019
(D) 1 फरवरी, 2019

42. ‘अंत: सागरीय कैनियन’ अवस्थित होती हैं –
(A) महाद्वीपीय मग्नतटों पर
(B) महासागरीय गों में
(C) अगाध सागरीय मैदानों में
(D) महाद्वीपीय ढालों पर

43. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) मूसी महारानी की छतरी – अलवर
(B) जोगनिया माता मंदिर – भीलवाड़ा
(C) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर
(D) सुनहरी कोठी – सीकर

44. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये –
सूची-I
(A) बरखान
(B) लाठी श्रृंखला
(C) इंसेलबर्ग
(D) प्लाया
सूची-II
(i) आबू पर्वत खंड
(ii) बालू का स्तूप
(iii) शुष्क झील
(iv) भूगर्भिक जलपट्टी
सही कूट है –
(A) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(iii)
(B) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iii)
(C) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)
(D) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(iii), (D)-(i)

45. निम्नलिखित में से कौनसी नमकीन (खारे) पानी की झील नहीं है?
(A) रेवासा
(B) जैतसागर
(C) डीडवाना
(D) कावोद

46. राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी –
(A) वर्ष 1981-82 में
(B) वर्ष 1999 में
(C) वर्ष 1974-75 में
(D) वर्ष 1977-78 में

47. अरावली वनीकरण परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा जिला नहीं आता है?
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) पाली
(D) सीकर

48. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज – उत्पादक क्षेत्र सुमेलित नहीं है?
(A) पाइराइट – सरवाड़
(B) पन्ना-कालागुमान
(C) घीया पत्थर – ऋषभदेव
(D) गार्नेट/तामड़ा – राजमहल

49. सिरोही, पाली तथा जालौर जिले, राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड के अंतर्गत आते हैं?
(A) III-B
(B) I-A
(C) II-A
(D) II-B

50. कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) मेवात – अलवर-भरतपुर
(B) वागड़ – डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(C) भोमट – प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़
(D) हाड़ौती – कोटा-बूंदी-झालावाड़

51. निम्नलिखित में से कौनसा औषधि पौधा राजस्थान घर-घर औषधि योजना में शामिल नहीं है?
(A) मूसली
(B) कालमेघ
(C) अश्वगंधा
(D) गिलोय

52. ‘फनाफुटी’ है –
(A) प्रवाल द्वीप
(B) जापान में एक झील
(C) जापान में एक नदी
(D) तुवालू की मुद्रा

53. पृथ्वी उपसौर की अवस्था में पहुंचती है –
(A) जनवरी में
(B) सितम्बर में
(C) जुलाई में
(D) मार्च में

54. मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है –
(A) जैसलमेर और बाड़मेर में
(B) प्रतापगढ़ और सिरोही में
(C) चूरू, झुंझुनू और सीकर में
(D) जयपुर, अलवर और कोटा में

55. निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है?
(A) फलोदी पवन ऊर्जा परियोजना
(B) देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना
(C) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना
(D) बीथढ़ी पवन ऊर्जा परियोजना

56. कौनसी नदी राजस्थान में उत्तर दिशा से प्रवेश करती है?
(A) कान्तली
(B) चंबल
(C) माही
(D) घग्घर

57. ‘ग्रेट आर्टिसियन बेसिन’ अवस्थित है –
(A) अण्टार्कटिका में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) दक्षिणी अमेरिका में
(D) उत्तरी अमेरिका में

58. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक रामसर आर्द्रभूमी स्थल हैं?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ओडिशा

59. सूची-1 को सूची-II से समुलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (नगर)
(i) डेट्रॉयट
(ii) शेफील्ड
(iii) लॉस एंजेलिस
(iv) मुल्तान
सूची-II (उद्योग)
(A) कटलरी
(B) ऑटोमोबाईल
(C) फिल्म
(D) मिट्टी के बर्तन
कूट –
(A) (i)-(B), (ii)-(A), (iii)-(C), (iv)-(D)

(B) (i)-(B), (ii)-(C), (iii)-(D), (iv)-(A)
(C) (i)-(B), (ii)-(C), (iii)-(A), (iv)-(D)
(D) (i)-(C), (ii)-(A), (i)-(B), (iv)-(D)

60. कौनसा कथन असत्य है?
(A) शुष्क सागवान वन राजस्थान के दक्षिणी भागों में पाये जाते हैं।
(B) उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाये जाते हैं।
(C) मिश्रित पतझड़ वन उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिलों में मिलते हैं।
(D) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांशतः पूर्वी राजस्थान में मिलते हैं।

61. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है?
(A) सितंबर और अक्टूबर
(B) अप्रैल और मई
(C) दिसंबर और जनवरी
(D) जुलाई और अगस्त

62. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान तथा अर्द्ध-शुष्क संक्रमणकालीन मैदानों को कौनसी समवर्षा रेखा अलग करती है?
(A) 75 सेमी.
(B) 25 सेमी.
(C) 10 सेमी.
(D) 50 सेमी.

63. क्षोभमंडल में सामान्य ताप पतन दर है –
(A) 3°C/1000 मीटर
(B) 6.5°C/1000 मीटर
(C) 5.5°C/1000 मीटर
(D) 10°C/1000 मीटर

64. शिवालिक के पर्वत पदों में कौनसी स्थलाकृति पायी जाती है?
(A) खादर
(B) भाबर
(C) भांगर
(D) डेल्टा

65. निम्नलिखित में से कौन सा (जनजाति-स्थान / क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
(A) गरासिया – सिरोही, उदयपुर
(B) डामोर – डूंगरपुर
(C) कथोड़ी – सिमलवाड़ा
(D) रेबारी – बारां

66. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति कब प्रारंभ की गयी?
(A) 18 दिसंबर, 2020
(B) 18 दिसंबर, 2017
(C) 17 दिसंबर, 2019
(D) 17 दिसंबर, 2018

67. राजस्थान में 1980-81 से 2015 तक के 35 वर्षों के दौरान किस फसल ने उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दिखाई?
(A) गेहूँ
(B) तोरिया और सरसों
(C) गन्ना
(D) बाजरा

68. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी भाग

69. कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का वर्ष 2020-21 में वर्तमान कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में …… प्रतिशत योगदान करने का अनुमान है।
(A) 20.77
(B) 29.77
(C) 33.77
(D) 27.77

70. निम्नलिखित में से कौन सी नदी आंतरिक अपवाह से संबंधित नहीं है?
(A) साबी
(B) घग्घर
(C) काकनी
(D) सागी

71. निम्नलिखित में से मावठ द्वारा लाभार्थी फसल कौन सी नहीं है?
(A) गेहूं
(B) सरसों
(C) चना
(D) मूंगफली

72. कौन सा (स्थान – ऊर्जा का स्त्रोत) सही सुमेलित नहीं है?
(A) रावतभाटा – परमाणु ऊर्जा
(B) गिरल – भूतापीय ऊर्जा
(C) जैसलमेर – पवन ऊर्जा
(D) गौरीर – सौर ऊर्जा

73. संविधान की पंचायती राज व्यवस्था के 73वें संशोधन के अनुसार कौन से कथन सही हैं?
(i) पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम से कम 2/3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(ii) 73वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया।
(iii) मध्यप्रदेश 73वां संविधानिक संशोधन लागू करने वाला पहला राज्य था।
(iv) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 24 अप्रैल, 1994 से लागू हुआ।
(A) (ii), (iii) और (i)
(B) (ii), (iii) और (iv)
(C) (ii) और (iii)
(D) (i) और (iii)

74. कौन सा (औद्योगिक पार्क – स्थान) सही सुमेलित नहीं है?
(A) चमड़ा पार्क – अचरोल
(B) स्टोन पार्क – धौलपुर
(C) जापानी पार्क – नीमराना
(D) होजरी पार्क – चोपंकी

75. राजस्थान में ‘जीवन धारा योजना का संबंध है –
(A) गरीबों हेतु बीमा से
(B) एस.सी. और एस.टी. हेतु स्वास्थ्य सुविधा से
(C) नगरीय क्षेत्रों हेतु पीने के पानी से
(D) एस.सी. और एस.टी. हेतु सिंचाई कुओं के निर्माण

76. निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम राजस्थान सरकार का नहीं है?
(A) राजस्थान स्टेट केमिकल लिमिटेड – डीडवाना
(B) गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड
(C) दी हाई-टेक प्रिसिजन ग्लास लिमिटेड – धौलपुर
(D) सांभर सॉल्ट्स लिमिटेड

77. राजस्थान का डेगाना – भाकरी क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चांदी
(B) बेरिलियम
(C) तांबा
(D) टंगस्टन

78. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अनुसार, कौन से कथन गलत हैं?
(i) इस परियोजना को पहले राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था और 1982 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर परियोजना कर दिया गया।
(ii) इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 9 लिफ्ट नहरें
(iii) नहर की कल्पना सारदुल सिंह ने की थी।
(iv) नहर हरियाणा से नहीं गुजरती है।
कोड –
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (ii), (iii) और (iv)
(C) केवल (i), (ii) और (iii)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)

79. राजस्थान में 2020-21 में कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए?
(A) 21
(B) 9
(C) 10
(D) 6

80. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना – जिला) सुमेलित नहीं है?
(A) बिलास – बारां
(B) चौली – डूंगरपुर
(C) गरडदा – बंदी
(D) पांचना – करौली

81. राजस्थान में कौन सी तिलहन की फसल रबी के मौसम में बोई जाती है?
(A) तिल
(B) सोयाबीन
(C) सरसों
(D) मंगफली

82. ‘चंबल’ और ‘माही सुगंधा’ किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
(A) चना
(B) चावल
(C) सरसों
(D) गन्ना

83. राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी झील शामिल नहीं है?
(A) फतेह सागर
(B) आना सागर
(C) नक्की
(D) राजसमंद

84. राजस्थान में वनों को काटकर व जलाकर की जाने वाली कृषि कहलाती है –
(A) कछाबू
(B) पाल
(C) वालरा
(D) गमेती

85. जनजातियों की जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) छठा
(C) चौथा
(D) तीसरा

86. कौन सा (बांध – जिला) सही सुमलित नहीं है?
(A) मोरा सागर बांध – टोंक
(B) घोसुण्डा बांध – चित्तौड़गढ़
(C) पांचना बांध – करौली
(D) हिंगोनिया बांध – जयपुर

87. कौन सा (हस्तशिल्प – स्थान) सही सुमेलित नहीं है?
(A) लकड़ी के खिलौने – बस्सी
(B) मसूरिया साड़ी – कैथून
(C) बंधेज (टाई एंड डाई) – जयपुर
(D) तारकशी का काम – उदयपुर

88. निम्नलिखित में से कौन सा (अनुसंधान संस्थान राज्य/स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) केंद्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान – कोयम्बटूर
(B) केंद्रीय कॉफी शोध संस्थान – बेल्लारी
(C) केंद्रीय तंबाकू शोध संस्थान – राजमुन्द्री
(D) केंद्रीय रोपण फसल शोध संस्थान – कासरगोड़

89. निम्न को सुमेलित कीजिए –
कॉलम -I
(I) होता
(II) उद्गाता
(III) अध्वर्यु
(IV) पुरोहित
कॉलम – II
(A) यज्ञ सम्पन्न करने वाला प्रमुख पुरोहित
(B) ऋग्वेद की ऋचाओं का पाठ करने वाला
(C) सामवेद के छंदों का गायन करने वाला
(D) यजुर्वेद के मंत्रों का पठन करने वाला
(A) I-(A), II-(C), III-(D), IV-(B)
(B) I-(B), II-(C), III-(D), IV-(A)
(C) I-(B), II-(A), III-(D), IV-(C)
(D) I-(B), II-(D), III-(C), IV-(A)

90. राजपुताना मध्य भारत सभा कब स्थापित की गयी थी?
(A) 1918 में
(C) 1919 में
(B) 1917 में
(D) 1916 में

91. बमलू, लिखमादेसर, पांचला सिद्धा किस संप्रदाय से संबंधित हैं?
(A) निम्बार्क संप्रदाय
(B) रामस्नेही संप्रदाय
(C) विश्नोई संप्रदाय
(D) जसनाथी संप्रदाय

92. गणेश्वर सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ?
(A) घग्घर
(B) कांतली
(C) बनास
(D) लूनी

93. निम्नलिखित में से कौन सा अखंड वास्तुकला का एक उदाहरण है?
(A) तंजावूर का बृहदेश्वर मंदिर
(B) मदुरई का मीनाक्षी मंदिर
(C) गया का महाबोधि मंदिर
(D) महाबलिपुरम का धर्मराज रथ

94. अभिलेख, जो प्रतिहार शासक कक्कुक की आभीरों पर विजय का दावा करता है –
(A) चीरवा अभिलेख
(B) घटियाला अभिलेख
(C) अथुणा अभिलेख
(D) बीजोलिया अभिलेख

95. निम्नलिखित में से कौन सा तत् वाद्य है?
(A) सतारा
(B) मोरचंग
(C) रवाज
(D) बांकिया

96. आसींद (भीलवाड़ा) निम्नलिखित में से किस लोक देवता से संबद्ध है?
(A) मेहा जी
(B) मल्लीनाथ जी
(C) देवनारायण जी
(D) रामदेव जी

97. मारवाड़ में राठौड़ वंश के निम्नलिखित प्रारंभिक शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(i) राव सीहा
(ii) राव अस्थान
(iii) राव दूहड़
(iv) राव रायपाल
सही कूट का चयन करें –
(A) (i), (iii), (iv), (ii)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (i), (ii), (iii), (iv)
(D) (i), (iv), (iii), (ii)

98. गांधी जी ने ‘हिंद स्वराज’ पुस्तक किस वर्ष में लिखी?
(A) 1919
(B) 1909
(C) 1906
(D) 1897

99. पटवों की हवेली का निर्माण किसने करवाया था?
(A) नथमल
(B) जौरावर मल
(C) सालिम सिंह
(D) गुमान चंद

100. ‘मरूवाणी’ क्या है?
(A) जयपुर रेडियो स्टेशन से प्रसारित कार्यक्रम
(B) राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
(C) राजस्थानी भाषा का शब्दकोष
(D) प्रमुख राजस्थानी गीतों का संग्रह

101. हेलरु सस्था संबद्ध है —
(A) गरासिया जनजाति से
(B) सहारिया जनजाति से
(C) मीना जनजाति से
(D) भील जनजाति से

102. डूंगरपुर के निकट नौलख बावड़ी किसने बनवाई थी?
(A) नाथावती
(B) किशोरी देवी
(C) रामरसदे
(D) प्रेमल देवी

103. ‘चारबैत’ कहाँ का लोकनाट्य है?
(A) जयपुर
(B) जालौर
(C) भरतपुर
(D) टोंक

104. ‘इजलास खास’ की स्थापना की थी
(A) राणा भगवंत सिंह
(B) महाराणा सज्जन सिंह
(C) महाराजा बन्ने सिंह
(D) महाराजा अजीत सिंह

105. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
लेखक
(A) जयानक
(B) नयनचन्द्र सूरी
(C) चंद्रशेखर
(D) हरिभद्र सूरी
कृति
(i) हम्मीर महाकाव्य
(ii) समराइच्चकहा
(iii) पृथ्वीराज विजय
(iv) सुर्जन चरित्र
कूट –
(A) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
(B) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(C) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)
(D) a-(iii), b-(i), c-(iv), d-(ii)

106. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
राजस्थान के प्राचीन क्षेत्र
(A) अनंत-गोचर
(B) स्वर्णगिरि
(C) कांठल
(D) अर्बुद
आधुनिक जिले
(i) सिरोही
(ii) प्रतापगढ़
(iii) जालौर
(iv) सीकर
कूट –
(A) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
(B) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(C) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
(D) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)

107. 1857 की क्रांति के समय धौलपुर का शासक था –
(A) कीरत सिंह
(B) उदयभान सिंह
(C) भगवन्त सिंह
(D) राम सिंह

108. ‘हेला ख्याल’ लोक संगीत राजस्थान के किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) दौसा – सवाई
(B) भीलवाड़ा – अजमेर माधोपुर
(C) सीकर – झुन्झुनू
(D) जोधपुर – बीकानेर

109. निम्नलिखित में से कौन राजपुताना चित्रकला के स्कूलों और उनकी शैलियों के अनुसार सही सुमेलित नहीं है?
(A) मेवाड़ स्कूल – नाथद्वारा और देवगढ़ शैलियाँ
(B) ढूंढार स्कूल – चावंड और उदयपुर शैलियाँ
(C) मारवाड़ स्कूल – किशनगढ़ और नागौर शैलियाँ
(D) हाड़ौती स्कूल – कोटा और बूंदी शैलियाँ

110. अधोलिखित में से कौन-सा दुर्ग ‘धान्वन दुर्ग’ की श्रेणी में रखा जाता है?
(A) मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर)
(B) सोनारगढ़ (जैसलमेर)
(C) गागरोण दुर्ग (झालावाड़)
(D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

111. सुमेलित कीजिए –
हस्तशिल्प
(1) अजरक प्रिंट
(2) जाजम प्रिंट
(3) पिछवाई
(4) दाबू प्रिंट
स्थान
(i) नाथद्वारा
(ii) चित्तौड़गढ़
(iii) अकोला
(iv) बाड़मेर
कूट –
(A) 1-(ii), 2-(iv), 3-(i), 4-(iii)
(B) 1-(iii), 2-(i), 3-(iv), 4-(ii)
(C) 1-(i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)
(D) 1-(iv), 2-(ii), 3-(i), 4-(iii)

112. राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ?
(A) 2018
(B) 2012
(C) 2010
(D) 2014



Post a Comment

0 Comments