[Solved] RSMSSB Lab Assistant Paper 2022 PDF | राजस्थान प्रयोगशाला सहायक 2022 का पेपर

RSMSSB Lab Assistant Question Paper 2022

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा 2022 पेपर (RSMSSB Lab Assistant Paper 2022) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा 28 जून 2022 को Lab assistant paper (Shift 1 – Morning Shift) आयोजित किया गया था। यहां पर उसी परीक्षा के सभी सवाल-जवाब और उसकी PDF दी गई है। इससे आप आसानी से अपने सवालों को जांच सकते है और lab assistant paper pdf download कर सकते हैं।


Exam: RSMSSB Lab Assistant Exam 2022
Paper: Paper 1 (General Knowledge)
Exam Organizer: RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Exam Date: 28/06/2022
Exam Time: 10 AM to 12 PM
Total Question: 100

RSMSSB Lab Assistant Question Paper 2022

1. राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैं?
Who is the Chairperson of Rajasthan State Commission for Women?
(A) श्रीमती रेहाना रियाज चिश्ती
(B) श्रीमती सुमन यादव
(C) श्रीमती जेबा अख्तर
(D) श्रीमती अंजना मेघवाल

2. बेगूं के वर्तमान विधायक कौन हैं?
Who is the current MLA from Begun?
(A) अंजना उदयलाल
(B) चन्द्रभान सिंह आक्या
(C) अर्जुनलाल जीनगर
(D) बिधुरी राजेन्द्र सिंह

3. आमागढ़ लैपर्ड सफारी का आरम्भ किया गया है –
Amagarh Leopard Safari started in –
(A) जयपुर में
(B) अजमेर में
(C) बूंदी में
(D) सवाई माधोपुर में

4. राजस्थान सरकार ‘बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय’ की स्थापना करेगी –
4. Rajasthan government will establish ‘Baba Amte Specially Abled University in –
(A) बारां में
(B) कामां, भरतपुर में
(C) जामडोली, जयपुर में
(D) जोधपुर में

5. राजस्थान सरकार की निम्नलिखित योजनाओं में से कौनसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी से सम्बन्धित है?
Which of the following scheme of Government of Rajasthan is associated with free coaching for competitive exam?
(A) अनुप्रति योजना
(B) नेहरू योजना
(C) इन्दिरा योजना
(D) गार्गी योजना



6. राजस्थान में, DRDO द्वारा रोकेट सीस्टम का सफल परिक्षण किया गया जिसका नाम है –
The rocket system was successfully tested by DRDO in Rajasthan, its name is –
(A) ईआरआर 122
(B) पिनाका एडीएम 4
(C) पिनाका एमके-आई
(D) गाइडेड पिनाका

7. किस जिले ने सिलिकोसिस केयर अभियान के लिए 24वाँ राष्ट्रीय ई-गवर्नेस अवार्ड जीता है?
Which district won 24th National e-governance Award for Silicosis Care Campaign?’
(A) नागौर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

8. ‘अकिल कुरैशी’ ने ____पद पर 6 मार्च, 2022 तक कार्य किया है।
Akil Kureshi was working on the post of ____ till 6th March, 2022.
(A) अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
(B) राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश
(C) राजस्थान के राज्यपाल
(D) अल्पसंख्यक आयोग के निदेशक

9. इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत लाभार्थी ____ में भोजन प्राप्त कर सकता है ।
Under Indira Rasoi Yojana, beneficiary can get meal in ₹____
(A) 14
(B) 8
(C) 10
(D) 12

10. माह मार्च, 2022 में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवम् जनसंचार विश्वविद्यालय के लिए एक विधेयक पारित हुआ। यह विश्वविद्यालय स्थित है –
In the month of March, 2022, a bill was passed for Haridey Joshi Journalism and Mass Communication University. This university is situated in –
(A) अजमेर में
(B) जयपुर में
(C) जोधपुर में
(D) बीकानेर में

11. NTCA द्वारा रामगढ़ बाघ अभयारण्य को राजस्थान राज्य के ___ टाईगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है।
NTCA has declared Ramgarh Tiger Sanctuary as _____ Tiger Reserve of Rajasthan State.
(A) छठे
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पाँचवें

12. नारी शक्ति पुरस्कार, 2022 के निम्नलिखित विजेताओं में से कौन राजस्थान से है?
Which one of the following winner of Nari Shakti Puraskar 2022 is from Rajasthan?
(A) नीरजा माधव
(B) पूजा शर्मा
(C) अंशुल मल्होत्रा
(D) बतुल बेगम

13. हाल ही में, रामदयाल शर्मा को पद्मश्री से नवाजा गया। वे निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं?
Recently, Ramdayal Sharma was awarded Padamashree. He is famous for his contribution in which one of the following fields?
(A) शास्त्रीय गायन
(B) नौटंकी कला
(C) तबला
(D) सितार

14. 2022 में, मेहरानगढ़ में जोधपुर का ___ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
In 2022, ___ foundation day of Jodhpur’ was celebrated in Mehrangarh.
(A) 558 वाँ
(B) 564 वाँ
(C) 568 वाँ
(D) 554 वाँ

15. हाल ही में, मचकुण्ड के लाईट एण्ड साउण्ड शो को आरम्भ किया गया –
Sound and Light Show of Machkund was started recently in –
(A) धौलपुर में
(B) फलौदी में
(C) जोधपुर में
(D) अलवर में

16. ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ के तहत कुल कितना अनुदान दिया जाता है?
How much grant is given under ‘Mukhya Mantri Rajshree Yojana’?
(A) कुल 50,000 ₹ का अनुदान
(B) कुल 25,000 ₹ का अनुदान
(C) कुल 30,000 ₹ का अनुदान
(D) कुल 75,000 ₹ का अनुदान

17. फरवरी 2022 में प्रोफेसर के. एल. श्रीवास्तव को ____ के कुलपति पद पर नियुक्त किया गया।
In February 2022, Professor K. L. Shrivastava was appointed as Vice-Chancellor of _____.
(A) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
(B) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
(C) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय
(D) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय

18. राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक अभियान “शुद्ध के लिए युद्ध’ _____ से चलाया जा रहा है।
A campaign “Shudh Ke Liye Yudh” is being conducted by the Government of Rajasthan from ____.
(A) 26 अक्टूबर, 2020
(B) 26 नवम्बर, 2021
(C) 26 अक्टूबर, 2021
(D) 26 जनवरी, 2022

19. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को आरम्भ किया गया –
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthaya Bima Yojana was started from –
(A) 7 अप्रैल, 2020 से
(B) 1 मई, 2020 से
(C) 1 मई, 2021 से
(D) 7 अप्रैल, 2021 से

20. राजस्थान के किस शहर में राजीव गाँधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी?
Rajiv Gandhi Fintech Digital Institute will be established in which city of Rajasthan?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) कोटा

21. “मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना को ____ से नोटिफाइड तथा शुरू किया गया है।
“Mukhyamantri Laghu Udyog Protsahan. Yojana” has been notified and commenced from _____.
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D) 2021

22. राजस्थान का प्रथम ‘बर्ड पार्क’ स्थित है –
Rajasthan’s first ‘Bird Park’ is situated in –
(A) उदयपुर में
(B) जालौर में
(C) जयपुर में
(D) अजमेर में

23. i-START सम्बन्धित है –
i-START is associated with –
(A) ऑनलाईन शिक्षा के लिए सब्सिडी
(B) विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क मोबाइल फोन
(C) स्टार्टअप ईकोसिस्टम
(D) e-वाहनों के लिए सब्सिडी

24. “राजीव गाँधी कृषक साथी सहायता योजना” प्रदान करती है –
“Rajeev Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana” provides –
(A) बागवानी एवम् जैविक कृषि के लिए वित्तीय सहायता
(B) बिजली गिरने तथा अंधड़ से फसल को हानि होने पर वित्तीय सहायता
(C) कृषि कार्यों से सम्बन्धित उपकरणों की खरीद हेतु वित्तीय सहायता
(D) कृषि कार्यों के दौरान एक्सीडेंट होने पर वित्तीय सहायता

25. उषा शर्मा, राजस्थान सरकार की वर्तमान ____ हैं।
Usha Sharma is the current ____, Government of Rajasthan.
(A) आई. जी., जयपुर रेंज
(B) खादी एवम् ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष
(C) मगरा विकास कार्यक्रम इंचार्ज
(D) मुख्य सचिव

26. आइन-ए-अकबरी का लेखक कौन है?
Who is the author of Ain-i-Akbari?
(A) फैजी
(B) अकबर
(C) अबुल फजल
(D) बदायूनी

27. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौनसी है?
Which of the following is the longest river of the Indian Peninsula?
(A) महानदी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

28. 1965 इसरो की स्थापना की गई थी –
ISRO was established on –
(A) 15 अक्टूबर 1972 को
(B) 15 अगस्त 1972 को
(C) 15 अगस्त 1969 को
(D) 15 सितंबर 1965 को

29. सुरत में काँग्रेस का विभाजन कब हुआ था?
When did the Congress split take place at Surat?
(A) 1908 में
(B) 1907 में
(C) 1905 में
(D) 1906 में

30. ऐतिहासिक शहर बीजापुर भारत के किस राज्य में स्थित है?
The historical city of Bijapur is situated in which state of India?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

31. निम्नलिखित में से कौनसा द्वितीय विश्वयुद्ध में धुरी शक्ति का एक भाग नहीं था? –
Which one of the following was not a part of the Axis Powers during World War lI?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) जापान

32. भारत में ‘करेवा’ का सम्बन्ध ____ से है।
In India ‘Karewas’ are associated with ____.
(A) कश्मीर
(B) केरल
(C) मेघालय
(D) राजस्थान

33. संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय स्थित है –
The headquarters of United Nations situated at –
(A) वाशिंगटन डी.सी. में
(B) जेनेवा में
(C) लन्दन में
(D) न्यूयॉर्क में

34. 1946 की अंतरिम सरकार में वित्त विभाग का का . किसके पास था?
Who was incharge of the Finance department in the Interim Government of 1946?
(A) आसफ अली
(B) डॉ. जॉन मथाई
(C) जगजीवन राम
(D) लियाकत अली खान

35. निम्नलिखित में से किस में सैडल पीक स्थित है?
In which one of the following is Saddle Peak situated?
(A) ग्रेट निकोबार
(B) उत्तरी अण्डमान
(C) दक्षिणी अण्डमान
(D) मध्य अण्डमान

36. निम्नलिखित नदियों में से किसे प्राचीन साहित्य में ‘पुरुषणी’ कहा गया था?
Which one of the following rivers was named ‘Parushni’ in Ancient Literature?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) चेनाब
(D) ब्यास

37. निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज का मुख्य उत्पादक है?
Which of the following is major producer of Manganese ore?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक

38. भागीरथी और अलकनन्दा नदियों का मिलन स्थल ____ है।
_____ is the confluence of Bhagirathi and Alaknanda.
(A) देवप्रयाग
(B) विष्णुप्रयाग
(C) रुद्रप्रयाग
(D) कर्णप्रयाग

39. ‘वर्ल्ड इकॉनोमिक आऊटलुक’ का प्रकाशन निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा किया जाता है?
‘World Economic Outlook’ is published by which one of the following organisations?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा
(B) विश्व बैंक द्वारा
(C) विश्व व्यापार संस्थान द्वारा
(D) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा

40. World Environment Day is celebrated on –
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है –
(A) 5th June
(B) 5th February
(C) 15th June
(D) 15th February

41. दोहा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
Doha is the capital of which one of the following countries?
(A) मलेशिया
(B) कतर
(C) नामिबीया
(D) यू.ए.ई.

42. थॉमस कप निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?
Thomas Cup is associated with which one of the following sports?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) टेनिस
(D) बैडमिन्टन

43. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक मुंशी प्रेमचन्द द्वारा नहीं लिखी गई है?
Which one of the following books is NOT written by Munshi Premchand?
(A) गाइड
(B) गोदान
(C) मानसरोवर
(D) गबन

44. ‘वन लाइफ इज नोट इनफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the book ‘One life is not enough’?
(A) नटवर सिंह
(B) लाल कृष्ण अडवाणी
(C) पी. वी. नरसिम्हा राव
(D) एल्के. एन्टोनी

45. 1 समुद्री मील = ___ किमी।
1 Nautical Mile = ____ km.
(A) 1.942
(B) 1.852
(C) 1.584
(D) 1.634

46. 19 मार्च, _____ को यू.एस. ने इराक पर कूटनाम ‘ऑपरेशन इराकी फ्रीडम’ से आक्रमण किया।
On 19 March, ____ , the US launched its invasion of Iraq under the code name ‘Operation Iraqi Freedom’.
(A) 2004
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003

47. निम्नलिखित संतों में से कौन महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय थे?
Which one of the following saints was active in the region of Maharashtra?
(A) रामानन्द
(B) नम्मलवार
(C) सूरदासर
(D) एकनाथ

48. अटाकामा मरुस्थल ____ महाद्वीप में स्थित है।
Atacama desert is situated in ______ continent
(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) दक्षिणी अमेरिका

49. तुगरिक ____की मुद्रा है।
Tugrik is currency of _____
(A) ओमान
(B) मंगोलिया
(C) म्यानमार
(D) उत्तरी कोरिया

50. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) का मुख्यालय निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
The headquarter of National Institute of Rural Development and Panchayati Raj (NIRDPR) is located at which one of the following places?
(A) रायपुर
(B) जयपुर
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई

51. ‘मेजा बाँध’ _____ नदी पर स्थित है।
The ‘Meja Dam’ is located on the _____ river.
(A) काँतली
(B) कोठारी
(C) माही
(D) बनास

52. राजस्थान का कौन सा शहर ‘बावड़ियों का शहर’ भी कहा जाता है?
Which city of Rajasthan is also known as ‘City of Stepwell’?
(A) टोंक
(B) बूंदी
(C) बाड़मेर
(D) कोटा

53. कोपेन वर्गीकरण का निम्नलिखित में से कौनसा कोड झालावाड़ जिले की जलवायु को निरूपित करता है?
Which of the following code of Koppen’s classification is representing the climate of Jhalawar district?
(A) Bwhw
(B) Cwg
(C) Aw
(D) Bshw

54. राजस्थान में नर्मदा नहर की लम्बाई ___ किमी है।
The length of the Narmada canal in Rajasthan is ____km.
(A) 94
(B) 64
(C) 74
(D) 84

55. मोरीजा-बानोल खनन क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
Morija-Banol mining region is famous for which of the following mineral?
(A) चांदी
(B) कैडमियमः
(C) लौह
(D) अभ्रक

56. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्रम राजस्थान में रेगिस्तानीकरण का प्रमुख कारण है?
Which of the following processes is the dominant reason for desertification in Rajasthan?
(A) वनस्पति अवनयन
(B) जल अपरदन
(C) वायु अपरदन
(D) लवणीकरण

57. ‘छप्पन मैदान’ का सम्बंध निम्नलिखित में से किस नदी से है?
‘Chhappan Plain’ is associated with which one of the following rivers?
(A) माही
(B) लूनी
(C) बनास
(D) चम्बल

58. राजस्थान राज्य का सबसे छोटा कृषि जलवायु क्षेत्र है:
The agro-climatic zone of Rajasthan state covering the smallest area is:
(A) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(B) अन्तः प्रवाह शुष्क क्षेत्र
(C) उपार्द्र दक्षिणी मैदान
(D) आर्द्र दक्षिण-पूर्वी मैदान

59. राजस्थान में लूनी-जवाई बेसिन को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
The Luni-Jawai Basin of Rajasthan is known by which other name?
(A) मृत नदी प्रदेश
(B) बांगर प्रदेश
(C) गोडवार प्रदेश
(D) शेखावाटी प्रदेश

60. ‘माही सुगंधा’ किस फसल की किस्म है?
‘Mahi Sugandha’ is a variety of which crop?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) कपास
(D) मक्का

61. ‘राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम’ (आरएसआरटीसी) की स्थापना वर्ष ___ में की गई थी।
‘Rajasthan State Road Transport Corporation’ (RSRTC) was established in the year ____.
(A) 1966
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1964

62. नाग पहाड़ राजस्थान के ____ जिले में स्थित है।
Naag Pahaad (hill) is situated in ____ district of Rajasthan.
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) अजमेर

63. निम्न में से कौनसी पर्यावरणीय समस्या ‘रेंगती मृत्य’ कहलाती है?
Which of the following environment problem is called as ‘Creeping Death’?
(A) जल प्रदूषण
(B) मृदा अपरदन
(C) निर्वनीकरण
(D) जनसंख्या वृद्धि

64. थार्नथ्वेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कि जलवायु वर्ग में जैसलमेर अवस्थित है?
As per Thornthwaite’s classification, in which of the following climate class, Jaisalmer is located?
(A) DB’w
(B) EA’d
(C) CA’w
(D) DA’w

65. वर्षाजल संग्रहण करने वाला रानीसर टाँका कहाँ स्थित है
The Ranisar Tanka for rain water conservation is located at:
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

66. ‘कपूरड़ी’ खनन क्षेत्र राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
‘Kapurdi’ mining area is situated in which the following districts of Rajasthan?
(A) नागौर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

67. राजस्थान में निम्न में से कौनसा सिंचाई स्रोत, कुल सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रखता है?
In Rajasthan, which one of the following sources of irrigation has maximum contribution in gross irrigated area?
(A) खेतीय तालाब
(B) नहरें
(C) तालाब
(D) कुएं एवं नलकूप

68. ‘मालपुरा’ ____ की एक नस्ल है।
Malpura’ is a breed of _____.
(A) भैंस
(B) गाय
(C) भेड़
(D) बकरी

69. निम्नलिखित फसलों में से किसे प्रादेशिक भाषा में ‘नरमा’ कहा जाता है?
‘Narma’ is regional name of which of the following crops?
(A) दालें
(B) सरसों
(C) कपास
(D) धान

70. जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शुरू की गई परम्परागत जल संरक्षण की विधि कहलाती है –
The traditional method of conservation of water started by Paliwal Brahmins in Jaisalmer district is called –
(A) कुंडी
(B) टांका
(C) खड़ीन
(D) जोहड़

71. ‘गुरु शिखर’ निम्न में से किस पर्वत श्रृंखला का उच्चतम शिखर है?
‘Guru Shikhar’ is the highest peak of which of the following mountain range?
(A) अरावली
(B) शिवालिक
(C) सतपुड़ा
(D) नीलगिरी

72. राजस्थान के किस भाग में ‘हाड़ौती पठार’ स्थित है?
‘Hadoti Plateau’ is situated in which part of Rajasthan?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

73. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान का “राज्य वृक्ष” है?
Which of the following is the “State tree” of Rajasthan?
(A) खेजड़ी
(B) बबूल
(C) महुआ
(D) नीम

74. निम्नलिखित में से कौनसा जिला भोराट पठारी प्रदेश में अवस्थित है?
Which of the following districts is located in the Bhorat Plateau region?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) बूंदी

75. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में काज़री का मुख्यालय अवस्थित है?
In which of the following district of Rajasthan, headquarter of C.A.Z.R.I. is situated?
(A) श्री गंगानगर
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) बीकानेर

76. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है :
Which of the following pair is not correctly matched :
(A) मीराबाई मंदिर – चितौड़
(B) कपिल मुनि का मंदिर – बीकानेर
(C) जगदीश मंदिर – उदयपुर
(D) द्वारकाधीश मंदिर – जयपुर

77. घटियाला शिलालेख किस भाषा में लिखा गया था?
Ghatiyala inscription is written in which of the following languages?
(A) मारवाड़ी
(B) फ़ारसी
(C) संस्कृत
(D) हिंदी

78. किस राजपूत शासक को अकबर ने “अमीर-उल-उमरा” की उपाधि दी थी?
Akbar gave a title of “Amir-ul-Umrati” which Rajput ruler?
(A) मानसिंह
(B) रामसिंह
(C) भगवन्तदास
(D) जसवन्तसिंह

79. निम्न में से कौनसी जगह 1857 की क्रान्ति से संबंधित नहीं है?
Which one of the following places is not associated with the Revolt of 1857?
(A) देवली
(B) नीमच
(C) जैसलमेर
(D) कोटा

80. ‘Marwar Seva Sangh’ was established in 1920 by :
‘मारवाड़ सेवा संघ’ की स्थापना 1920 में ___ ने की थी।
(A) Kesari Singh Barhat
(B) Jainarayan Vyas
(C) Motilal Tejawat
(D) Manikya Lal Verma

81. कांग्रेस के नमक सत्याग्रह (1930) के दौरान निम्न में से किसे छ: महीने का कारावास भुगतना पड़ा?’
Who among the following had to go to jail for 6 months during the Salt Satyagraha of Congress (1930)?
(A) रतन शास्त्री
(B) नारायणी देवी
(C) अंजना देवी चौधरी
(D) जानकी देवी बजाज

82. राजस्थान का कौनसा पूर्व राजवंश शैव परम्परा का निर्वहन करता है?
Which former ruling dynasty of Rajasthan is a follower of Shaiva tradition?
(A) राणा
(B) चौहान
(C) गुहिल
(D) सिसोदिया

83. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक चौहानों के इतिहास के बारे में जानकारी का स्रोत नहीं है?
Which one of the following books is not a source about the history of Chauhans?
(A) हर्ष चरित
(B) सुर्जन चरित्र
(C) हम्मीर महाकाव्य
(D) पृथ्वीराज विजयर

84. राजस्थान में मेवाड़ प्रजा मण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई?
Who founded Mewar raja Mandal in Rajasthan?
(A) पण्डित गौरी शंकर
(B) विजयसिंह पथिक
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) साधु सीता रामदास

85. रियासतों के विलय के समय जोधपुर राज्य का महाराजा कौन था?
Who was the Maharaja of Jodhpur State at the time of the integration of the princely states?
(A) गजसिंह
(B) जसवंतसिंह द्वितीय
(C) उम्मेदसिंह
(D) हनुवन्तसिंह

86. 1923 में ब्यावर से राजस्थान नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रारंभ किया था?
In 1923, who started a weekly paper called Rajasthan from Beawar?
(A) जयनारायण व्यास
(B) रिशीदत्त मेहता
(C) रामनारायण चौधरी
(D) विजयसिंह पथिक

87. निम्नलिखित में से कौनसा किला सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर बना हुआ है?
Which of the following fort is on the right bank of Sukri river?
(A) गागरोण का किला
(B) सिवाणा का किला
(C) जालौर का किला
(D) जैसलमेर का किला

88. निम्नलिखित में से किस स्थल से उत्खनन में ‘अग्नि वेदिकाएँ’ मिली थी?
‘Fire Altars’ were found in which of the following sites during excavation?
(A) गणेश्वर
(B) आहड़
(C) बागोर
(D) कालीबंगा

89. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में मकान एवं बस्तियों के निर्माण में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था?
In which of the following civilizations bricks were not used for building the houses and
colonies?
(A) बैराठ
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) गणेश्वर

90. सुमेलित कीजिए:
Match the following:
(A) मारवाड़ (i) सिसोदिया
(B) मेवाड़ (ii) राठौड़
(C) आमेर (iii) हाडा
(D) बूंदी (iv) कछवाहा
(A) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iii)
(B) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(iii)
(C) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(iv)
(D) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(i)

91. सर वी. टी. कृष्णामाचारी किस राज्य के दीवान थे?
Sir V. T. Krishnamachari was the Diwan of ____.
(A) जैसलमेर
(B) मेवाड़
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

92. निम्न में से कौनसी संगठन केसरीसिंह बारहठ ने स्थापित की?
Which of the following organisations was established by Kesari Singh Barhath?
(A) बाल सभा
(B) नगर सभा
(C) वीर भारत सभा
(D) ग्राम सभा

93. निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का नेता था?
Who among the following was the leader of the Revolt of 1857 in Kota?
(A) मेहराब खाँ
(B) नवी शेरखाँ
(C) कुशलसिंह
(D) नंदलाल

94. राजस्थान में गोरबंद किस पशु का विशिष्ट श्रृंगार है?
Gorband is a distinct Sringar (decoration) of which animal in Rajasthan?
(A) घोड़ा
(B) बैल
(C) ऊँट
(D) हाथी

95. निरंजनी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
Who was the founder of Niranjani sect?
(A) संत हरिदास
(B) संत रामचरण
(C) संत रामदास
(D) संत निरंजन नाथ

96. 1835 में अंग्रेजों ने जोधपर लीजियन का गठन किया जिसका केन्द्र ____ रखा गया।
The Jodhpur Legion was constituted by the British in 1835 whose centre was _____.
(A) नीमच
(B) नसीराबाद
(C) ऐरिनपुरा
(D) खैरवाड़ा

97. ‘नोगरी’ आभूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है?
‘Nogri’ ornament is worn in which part of the body?
(A) नाक
(B) हाथ
(C) कमर
(D) गला

98. राजस्थान में लच्छीराम द्वारा किस ख्याल का प्रवर्तन किया गया?
Lacchiram initiated which style of Khyal tradition in Rajasthan?
(A) तुर्रा कलंगी ख्याल
(B) शेखावाटी ख्याल
(C) जयपुरी ख्याल
(D) कुचामनी ख्याल

99. ‘हम्मीर रासो’ के अनुसार रणथम्भौर के किले का प्रारम्भिक नाम क्या था?
According to ‘Hammir Raso’ what was the initial name of the fort of Ranthambhor?
(A) रणस्तम्भपुर
(B) रणकपुर
(C) रणथमभौर
(D) रणपुर

100. 1564 में चन्द्रसेन के कौन से भाई ने अकबर के दरबार में उपस्थित होकर चन्द्रसेन के विरुद्ध सहायता माँगी?
Which brother of Chadrasen reached the court of Akbar in 1564 and asked for help against him?
(A) जगतसिंह
(B) उदयसिंह
(C) रामसिंह
(D) जगमाल

Lab Assistant Paper 2022 - First Shift (28 June 2022)
[ PDF Download ]

Lab Assistant Paper 2022 - Second Shift (28 June 2022)
[ PDF Download ]

Post a Comment

0 Comments