UKPSC Lower PCS Pre Question Paper 2021 with Answer in Hindi PDF

UKPSC Lower PCS Pre Question Paper 2021 PDF
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 (UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Question Paper – 2021 ) : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा की समयावधि 120 मिनट थी। इसके प्रश्न-पत्र में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे और हरेक प्रश्न का एक अंक निर्धारित था। सभी प्रश्न करने अनिवार्य थे। इसी परीक्षा का हल प्रश्न पत्र यहां दिया गया है। अगर आप UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Question Paper PDF डाउनलोड करना चाहते है। तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।





भाग-1 सामान्य अध्ययन

1. दुनिया का सबसे ऊंचा थिएटर अगस्त, 2021 में शुरू किया गया है
(A) लद्दाख में
(B) सिक्किम में
(C) मेघालय में
(D) नागालैंड में

2. निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता, किंतु समाप्त किया जा सकता है?
(A) राज्य विधानसभा
(B) राज्य विधानपरिषद
(C) राज्यसभा
(D) लोकसभा

3. न्यायालय निम्न में से किस 'रिट' के द्वारा किसी व्यक्ति को वह पद धारण करने से रोक सकता है जिसके लिए वह अधिकारी नहीं है?
(A) परमादेश लेख
(B) उत्प्रेक्षण लेख
(C) अधिकार-पृच्छा लेख
(D) निषेध लेख

4. निम्न में से कौन-सी एक नियामक संस्था है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) ज्वॉइंट स्टॉक कंपनी
(C) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(D) सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया

5. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जिला नियोजन समिति का प्रावधान करता है?
(A) अनुच्छेद-243
(B) अनुच्छेद-362
(C) अनुच्छेद-356
(D) अनुच्छेद-368

6. 124वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) सरकारी सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण
(B) अत्याचार के विरुद्ध सुरक्षा
(C) बच्चों के शोषण के विरुद्ध सुरक्षा
(D) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण

7. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा 12वीं अनुसूची को भारतीय संविधान में सम्मिलित किया गया?
(A) 71वां संवैधानिक संशोधन
(B) 72वां संवैधानिक संशोधन
(C) 73वां संवैधानिक संशोधन
(D) 74वां संवैधानिक संशोधन

8. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है
(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) केंद्रीय वित्त मंत्री को
(C) भारत के प्रधानमंत्री को
(D) भारत की संसद को

9. GST परिषद का अध्यक्ष होता है
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) केंद्रीय वित्त मंत्री
(C) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) भारत का प्रधानमंत्री

10. नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2021 में किस भारतीय राज्य को सर्वोच्च स्थान मिला है?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

11. सरकारिया आयोग का मुख्य कार्य था
(A) संघ सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था का परीक्षण
(B) सरकारी व्यय की कार्यदक्षता का मूल्यांकन
(C) केंद्र राज्य संबंधों का पुनर्निरीक्षण
(D) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर विचार करना

12. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट 2020 (HDR 2020) के अनुसार, विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक क्या है?
(A) 120वां
(B) 122वां
(C) 125वां
(D) 131वां

13. फसल वर्ष 2020-21 के लिए भारत में राष्ट्रीय स्तर पर खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य था
(A) 301 मिलियन टन
(B) 306 मिलियन टन
(C) 308 मिलियन टन
(D) 310 मिलियन टन

14. 'खुले बाजार की क्रियाएं' निम्न में से किस नीति की विशेषता है?
(A) राजस्व नीति
(B) राजकोषीय नीति
(C) मौद्रिक नीति
(D) श्रम नीति

15. 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)' शुरू किया गया था
(A) वर्ष 2007-08 में
(B) वर्ष 2004-05 में
(C) वर्ष 2002-03 में
(D) वर्ष 2000-01 में

16. तेंदुलकर प्रविधि के आधार पर वर्ष 2011-12 के लिए भारत की गरीबी दर थी
(A) 40.62%
(B) 35.52%
(C) 29.32%
(D) 21.92%

17. निम्न में से सर्वोत्तम श्रेणी का कोयला कौन-सा है?
(A) लिगनाइट
(B) पीट
(C) ऐंथ्रासाइट
(D) बिटुमिंस

18. निम्न में से कपास की फसल के उत्पादन हेतु कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी

19. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की साक्षरता दर है
(A) 70%
(B) 79%
(C) 71%
(D) 74.04%

20. मुख्य केंद्रीय क्षेप पृथक करता है
(A) गंगा का मैदान तथा शिवालिक पहाड़ियां
(B) लघु हिमालय तथा शिवालिक पहाड़ियां
(C) वृहद् हिमालय तथा लघु हिमालय
(D) तिब्बत पठार तथा वृहद् हिमालय

21. निम्न में से कौन-सी संवैधानिक संस्था है?
(A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(B) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(C) भारत का निर्वाचन आयोग
(D) केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग

22. किस नदी के मुहाने पर 'एलियाबेट द्वीप' स्थित है?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती

23. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या है
(A) 910
(B) 940
(C) 920
(D) 980

24. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) पंजाब हिमालय - सिंधु एवं सतलज नदियों के मध्य
(B) कुमाऊं हिमालय - यमुना एवं काली नदियों के मध्य
(C) नेपाल हिमालय - रावी एव तिस्ता नदियों के मध्य
(D) असम हिमालय - तिस्ता एवं ब्रह्मपुत्र नदियों के मध्य

25. निम्न दरों को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. जोजिला दर्रा 2. शिपकीला दर्रा 3. मुलिंग ला दर्रा 4. बोमडिला दर्रा 5. जेलेप ला दर्रा
कूट
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 1, 2, 5, 4, 3
(C) 2, 1, 3, 5, 4
(D) 1, 2, 3, 5, 4

26. निम्न में से कौन-सी दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है?
(A) अनाईमुडी
(B) महेंद्रगिरि
(C) अरमा कोंडा
(D) मुकुर्थी

27. उत्तराखंड राज्य की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है
(A) नंदा देवी
(B) चौखंबा
(C) त्रिशूल
(D) नंदाकोट

28. उत्तराखंड राज्य में निम्नलिखित में से किस जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(A) पिथौड़ागढ़
(B) उत्तरकाशी
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) टिहरी गढ़वाल

29. अलकनंदा की कौन-सी सहायक नदी कर्णप्रयाग में मिलती है?
(A) भागीरथी
(B) पिंडर
(C) मंदाकिनी
(D) धौली गंगा

30. हिमालयन फ्रंटियर थ्रस्ट (HFT) स्थित है
(A) निम्न हिमालय एवं उच्च हिमालय के मध्य
(B) शिवालिक एवं निम्न हिमालय के मध्य
(C) गंगा मैदान एवं शिवालिक के मध्य
(D) उच्च हिमालय एवं ट्रांस हिमालय के मध्य

31. 2011 की जनगणना के आधार पर निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या के आधार पर आरोही क्रम में लिखिए :
1. उत्तरकाशी 2. बागेश्वर 3. रुद्रप्रयाग 4. चंपावत कूट
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 3, 4, 2, 1
(D) 2, 4, 3, 1

32. 2001-2011 के दशक में उत्तराखंड में जनसंख्या वृद्धि दर रही है
(A) 25.10%
(B) 22.50%
(C) 19.17%
(D) 9.47%

33. उत्तराखंड में सर्वाधिक नगरीकृत जिला है
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) हरिद्वार
(D) अल्मोड़ा



34. माताटीला बहुउद्देशीय परियोजना निम्न में से किस नदी पर स्थित है?
(A) रिहंद
(B) महानदी
(C) बेतवा
(D) यमुना

35. निम्नलिखित में से ब्राह्मणों की कौन-सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित नहीं है?
(A) जोशी
(B) छिमवाली
(C) कपोली
(D) सनवाल

36. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति उत्तराखंड से संबंधित नहीं है?
(A) जौनसारी
(B) थारू
(C) बुक्सा
(D) बैगा

37. उत्तराखंड के जनमानस पर सर्वाधिक व्यापक प्रभाव किस संप्रदाय का पड़ा है?
(A) वैष्णव संप्रदाय
(B) शैव और शाक्त संप्रदाय
(C) नाग संप्रदाय
(D) नाथ संप्रदाय

38. निम्नलिखित में से कौन-सी एक लोकगाथा नहीं है?
(A) हारूल
(B) जागर
(C) लाडी शाह
(D) रमोला

39. निम्नलिखित में से किस जनपद में 'हिलजात्रा' लोक नाट्य का आयोजन होता है?
(A) उधमसिंह नगर
(B) देहरादून
(C) पिथौरागढ़
(D) बागेश्वर

40. उत्तराखंड में निम्न स्थानों में से कहां दुर्योधन और कर्ण की पूजा की जाती है?
(A) अल्मोड़ा
(B) चंपावत
(C) नेतवाड़ (उत्तरकाशी)
(D) श्रीनगर

41. निम्न में से किस जाति की गणना हिमालय की प्रागैतिहासिक जातियों में नहीं की जाती है?
(A) गन्धर्व
(B) यक्ष
(C) किन्नर
(D) शक

42. तालेश्वर ताम्र पत्रों में किस राजवंश और राजधानी का पता चलता है?
(A) पंवार वंश और राजधानी श्रीनगर
(B) पौरव वश और राजधानी ब्रह्मपुर
(C) चंद वंश और राजधानी अल्मोड़ा
(D) कत्यूरी वंश और राजधानी कार्तिकेयपुर

43. सूची-I में दिए गए तथ्यों का मेल सूची-II में दिए हुए स्थानों से कीजिए और नीचे लिखे कूट से सही उत्तर बताइए :
सूची-I
A. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)
B. फूलों की घाटी
C. भेल (BHEL)
D. पिंडारी ग्लेशियर
सूची-II
1. चमोली
2. हरिद्वार
3. देहरादून
4. बागेश्वर
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 2 4
(C) 2 1 3 4
(D) 4 2 1 3

44. अल्मोड़ा/आलमनगर का संस्थापक कौन था?
(A) सोम चंद
(B) रुद्र चंद
(C) बाज बहादुर चंद
(D) बाला कल्याण चंद

45. 1658 ई. में किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी?
(A) दारा शिकोह
(B) सुलेमान शिकोह
(C) मिर्जा मुगल
(D) नजावत खां

46. उत्तराखंड में निम्न में से किस स्थान पर प्राचीन शिलालेख मिले थे?
(A) पांडुकेश्वर
(B) पलेठी
(C) कलसी
(D) तालेश्वर

47. कुमाऊं राज्य के चंदवंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) मोहन चंद
(B) महेंद्र चंद
(C) शिव चंद
(D) प्रद्युम्न चंद

48. 'गूठ भूमि' का अर्थ है
(A) मंदिर को प्रदत्त भूमि
(B) सैन्य सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(C) प्रशासनिक सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(D) चरागाह हेतु प्रदत्त भूमि

49. 'हिमालयन डिस्ट्रिक्ट्स' के लेखक कौन थे?
(A) गार्डनर
(B) एटकिंसन
(C) शेखर पाठक
(D) मौलाराम

50. उत्तराखंड शासन की ‘वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना' निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) शिक्षा
(B) पर्यटन
(C) कृषि
(D) चिकित्सा

51. उत्तराखंड आर्थिक सर्वेक्षण (2018-19) के अनुसार उत्तराखंड के निम्न में से किस जनपद की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2016-17 में सर्वाधिक रही?
(A) ऊधमसिंह नगर
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल

52. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म, सही सुमेलित नहीं है?
स्थान – जनपद
(A) खिर्रा – पौड़ी गढ़वाल
(B) औली – चमोली
(C) कौसानी – पिथौरागढ़
(D) शीतलाखेत – अल्मोड़ा

53. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य भारतीय राज्यों में किस स्थान पर है?
(A) उन्नीसवें
(B) सोलहवें
(C) पंद्रहवें
(D) बाईसवें

54. उत्तराखंड राज्य का लिंगानुपात, 2011 की जनगणना के अनुसार है
(A) 972
(B) 963
(C) 940
(D) 910

55. नीचे लिखे नामों में उस नेपाली राजा का नाम इंगित कीजिए जिसने बारहवीं सदी के अंत में खुश-देश, केदार भूमि और दानव भूतल प्रदेश पर राज्य किया था।
(A) अशोक चल्ल
(B) क्राचल्ल
(C) जितार मल्ल
(D) अजय पाल

56. 'चिपको आंदोलन' कहां से शुरू हुआ था?
(A) टिहरी
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) अल्मोड़ा

57. उत्तराखंड में सर्वाधिक एवं न्यूनतम जनसंख्या (2011 जनगणना) वाले जनपद
(A) हरिद्वार तथा रुद्रप्रयाग
(B) देहरादून तथा चम्पावत
(C) ऊधमसिंह नगर तथा बागेश्वर
(D) नैनीताल तथा चमोली

58. भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना पंतनगर में हुई थी
(A) 17 नवंबर, 1962
(B) 17 नवंबर, 1960
(C) 17 नवंबर, 1964
(D) 17 नवंबर, 1965

59. उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद, प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 18 मार्च, 2019
(B) 18 मार्च, 2018
(C) 27 मार्च, 2016
(D) 22 अप्रैल, 2016

60. निम्न में से ब्रिटिश कुमाऊं के किस कमिश्नर ने पुलिस व्यवस्था के स्थान पर सामान्य प्रशासन के लिए पटवारी व्यवस्था लागू की थी?
(A) कैप्टन यंग
(B) ट्रेल
(C) फेजर
(D) इनमें से कोई नहीं

61. उत्तराखंड की विधानसभा में अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिए कितने स्थान आरक्षित रखे गए हैं?
(A) 5
(B) 9
(C) 13
(D) 17

62. ब्रिटिश गढ़वाल का वर्ष 1840 में मुख्यालय कहां था?
(A) पौड़ी
(B) टिहरी
(C) देहरादून
(D) नैनीताल

63. उत्तराखंड में पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने हेतु राज्य वित्त आयोग का गठन कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) वित्त मंत्री

64. 'अटल न्यू इंडिया चैलेंज' किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया था?
(A) 2015-16
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2014-15

65. 'ग्रामीण एवं कृषि विकास समिति' की स्थापना कहां की गई थी?
(A) देहरादून
(B) हल्द्वानी
(C) रुद्रप्रयाग
(D) पौड़ी

66. नैनीताल में राजभवन की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1857
(B) 1997
(C) 1987
(D) 1897

67. कुमाऊं मंडल विकास निगम एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्थापना की गई थी
(A) 30 मार्च, 1971 को
(B) 31 मार्च, 1973 को
(C) 31 मार्च, 1976 को
(D) 30 मार्च, 1980 को

68. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति का प्रतिशत है
(A) 12.20%
(B) 18.76%
(C) 21.44%
(D) 30.56%

69. स्टॉकहोम में प्रथम बार पर्यावरण पर संगोष्ठी किस वर्ष प्रस्तावित की गई थी?
(A) 1968
(B) 1972
(C) 1980
(D) 1982

70. उत्तराखंड राज्य में वनों के अंतर्गत क्षेत्रफल है
(A) 34651 वर्ग किमी
(B) 30662 वर्ग किमी
(C) 28462 वर्ग किमी
(D) 22462 वर्ग किमी

71. झिरोली (बागेश्वर) व चांडक (पिथौरागढ़) में कौन-सा खनिज मुख्य रूप से पाया जाता है?
(A) मैग्नेसाइट
(B) ग्रेफाइट
(C) जिप्सम
(D) डोलोमाइट

72. सगन्ध पादप केंद्र (CAP) उत्तराखंड में किस स्थान पर स्थित है?
(A) भगवानपुर
(B) रुद्रपुर
(C) काशीपुर
(D) सेलाकुई

73. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड के किस जनपद में महिला साक्षरता न्यूनतम थी?
(A) ऊधमसिंह नगर
(B) टिहरी-गढ़वाल
(C) उत्तरकाशी
(D) देहरादून

74. हिमालय के लिए उत्तराखंड आजीविका सुधार प्रोजेक्ट (ULIPH) प्रबंधित किया जाता है
(A) उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति द्वारा
(B) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा
(C) पर्वतीय विकास जन समिति द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



75. सूची-I में दिए गए तथ्यों का मेल सूची-II में दिए स्थानों से कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर बताइए :
सूची I
A. अधिकतम क्षेत्रफल वाला जिला
B. न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला
C. अधिकतम जनसंख्या वाला जिला
D. अधिकतम साक्षरता वाला जिला
सूची II
1. देहरादून
2. हरिद्वार
3. उत्तरकाशी
4. चंपावत
कूट
A B C D
(A) 2 1 3 4
(B) 1 2 3 4
(C) 3 4 2 1
(D) 3 2 4 1

76. निम्नलिखित में से कौन-सी मद उत्तराखंड राज्य सकल घरेलू उत्पाद के आकलन में 2019-20 के दौरान प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित नहीं है?
(A) पशुपालन
(B) वानिकी एवं लट्ठा बनाना
(C) खनन तथा उत्खनन
(D) उपरोक्त सभी

77. उत्तराखंड सरकार द्वारा किस तिथि से 'किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना' प्रारम्भ की गई?
(A) 5 जून, 2013
(B) 15 अगस्त, 2014
(C) 7 अप्रैल, 2016
(D) 18 मई, 2016

78. फीरोमोन्स उदाहरण हैं
(A) वृद्धि हॉर्मोन्स के
(B) अन्त: हॉर्मोन्स के
(C) बाह्य हॉर्मोन्स के
(D) इनमें से कोई नहीं

79. आइसोटोनिक घोलों में समान होते हैं, उनके
(A) वाष्प-दाब
(B) श्यानता
(C) पृष्ठ तनाव
(D) परासरण दाब

80. निम्न में से किस के कारण आसमान नीला दिखाई पड़ता है?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) प्रकीर्णन

81. प्रथम ट्रांसजैनिक जंतु का नाम है।
(A) रवि
(B) डॉली
(C) गौरी
(D) शारदा

82. निम्नलिखित में से कौन एक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक नहीं है?
(A) एसीटल्डीहाइड
(B) फार्मल्डीहाइड
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) डाइक्लोरोमीथेन

83. निम्नलिखित में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) यूनिक्स
(B) लिनक्स
(C) जावा
(D) विण्डोज-11

84. डायोड का उपयोग किया जा सकता है;
(A) विद्युत संकेत के परिवर्धन के लिए
(B) प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में बदलने के लिए
(C) विद्युत संकेत उत्पन्न करने के लिए
(D) गामा किरणों को उत्पन्न करने के लिए

85. निम्नलिखित में से कौन सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है
(A) ब्रायोफाइट्स
(B) शैवाक (लाइकेंस)
(C) फनर्स
(D) शैवाल

86. यूरिक अम्ल नामक नत्रजनीय अपशिष्ट उत्सर्जित किया जाता है
(A) मानव द्वारा
(B) पक्षियों द्वारा
(C) छिपकलियों द्वारा
(D) पक्षी तथा छिपकली दोनों के द्वारा

87. प्रसिद्ध समाचार-पत्र ‘इंडियन ओपिनीयन' किसके द्वारा प्रारंभ किया गया था?
(A) राजा महेंद्र प्रताप
(B) लाला हरदयाल
(C) मोहनदास करमचंद गांधी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

88. शिक्षा की वर्धा योजना किसके द्वारा प्रस्तावित थी?
(A) डॉ. राधाकृष्णन
(B) डीएस कोठारी
(C) डब्ल्यूडब्ल्यू हंटर
(D) महात्मा गांधी

89. एक अनावृतबीजी की पत्ती में सोलह गुणसूत्र हैं। इसके भ्रूणपोष में कितने गुणसूत्र होंगे?
(A) आठ
(B) बत्तीस
(C) चौंसठ
(D) चौबीस

90. एओ ह्यूम का वह जीवनी लेखक कौन था, जो बाद में इंडियन नेशनल कांग्रेस का अध्यक्ष बना?
(A) एचएस ऑलिकोट
(B) एसी बनर्जी
(B) सुब्रह्मण्यम अय्यर
(D) विलियम वैडरबर्न

91. “तीनकठिया अनुबंध' किस आंदोलन से संबंधित था?
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) नमक सत्याग्रह

92. 16वें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम क्या थी?
(A) आत्मनिर्भर भारत में योगदान
(B) अपना भारत, अपना गौरव
(C) स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

93. वर्ष 2020 में हिंदी कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं?
(A) अनामिका
(B) रमेश कुंतल मेघ
(C) चित्रा मुद्गल
(D) नंद किशोर आचार्य

94. वर्तमान में दिल्ली का उप-राज्यपाल कौन है?
(A) किरण बेदी
(B) तेजेंद्र खन्ना
(C) नजीब जंग
(D) अनिल बैजल

95. वर्ष 2020-21 के लिए FICCI का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) संगीता रेड्डी
(B) उदय शंकर
(C) विजय गोखले
(D) आदित्य बिड़ला

96. निम्नलिखित में से कौन-से खिलाड़ी ने टोक्यो पैरालम्पिक्स में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता?
(A) प्रमोद भगत
(B) सुमित अंतिल
(C) मनीष नरवाल
(D) कृष्णा नागर

97. 108वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 2022 में होगा
(A) गांधीनगर में
(B) सिल्चर में
(C) पुणे में
(D) नई दिल्ली में

98. नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के विजेता किस देश से संबंधित हैं?
(A) मिस्र और ऑस्ट्रेलिया से
(B) मलेशिया और इटली से
(C) फिलिपींस और रूस से
(D) जर्मनी और जापान से

99. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए आयोजित एक दिन के लिए उच्च आयुक्त प्रतियोगिता की पांचवीं विजेता कौन है?
(A) संजना कुमारी
(B) रुद्राली पाटिल
(C) चैतन्या वेंकेटश्वरन
(D) अदिति माहेश्वरी

100. भारत में विद्युत तार का जनक किसे माना गया था?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) विलियम बैण्टिंक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) इनमें से कोई नहीं



Post a Comment

0 Comments