संजय श्रोत्रिय RPSC के 38वें नये अध्यक्ष बनें

प्रश्न- राजस्थान लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) भूपेंद्र सिंह यादव
(B) संजय श्रोत्रिय
(C) दीपक उप्रेती
(D) कलराज मिश्र
उत्तर : (B)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Chairman of Rajasthan Public Service Commission) के नये अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय (Sanjay Shrotriya) बने है। जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय आयोग के 38वें अध्यक्ष बने हैं। आईपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय चित्तोड़गढ के रहने वाले हैं। उन्होंने 15 फरवरी 2022 को पदभार ग्रहण किया। पहले वे राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी थे। वर्ष 2013 में इनका RPS से IPS में प्रमोशन हुआ था। संजय श्रोत्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुरक्षा अधिकारी भी रह चुके हैं। 

आईपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय का वर्ष 2013 में आईपीएस के तौर पर प्रमोशन हुआ था। सबसे पहले वे जयपुर ग्रामीण के एसपी रहे। बाद जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी साउथ रहे। बाद में एसीबी अजमेर और एसओजी में एसपी रहे। इन्हीं के कार्यकाल में एसओजी आनन्दपाल सिंह का एनकाउंटर किया और करोड़ों रुपे के ब्लैकमेलिंग कांड का खुलासा किया। इसके बाद सीआईडी सीबी में डीआईजी रहे और फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुरक्षा अधिकारी रहे। 

बता दे कि 2 दिसंबर 2021 को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे भुपेन्द्र यादव का कार्यकाल पूरा हुआ था। उसके बाद से आयोग का कोई स्थायी अध्यक्ष नहीं था। पहले राज्य सरकार ने शिव सिंह राठौड़ को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया था और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद आयोग के सदस्य जसवंत राठी को 2 फरवरी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का गठन 16 अगस्त, 1949 को एक अध्यादेश जारी करके हुआ। गठन के समय आयोग में दो सदस्य (अध्यक्ष सहित कुल तीन सदस्य) थे। आयोग के प्रथम अध्यक्ष सर एस.के. घोष (20 अगस्त 1949 को) बने। 1956 में राज्य पुनर्गठन के बाद सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अजमेर स्थानांतरित किया गया। तभी से RPSC कार्यालय अजमेर में ही स्थित है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का मुख्यालय अजमेर में स्थित है। राजस्थान राज्य में लोक सेवकों की भर्ती करने के लिए सलाह हेतु संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 20 अगस्त, 1949 को जयपुर में की गई। आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की सलाह पर की जाती है। आयोग के वरिष्ठ सदस्य को अध्यक्ष बनाए जाने की परंपरा है लेकिन राज्यपाल द्वारा आयोग का अध्यक्ष किसी को भी नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी जानें : राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों की सूची

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष एवं सदस्य अपने पद ग्रहण की तारीख से 6 वर्ष की अवधि या 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, अपना पद धारण करते है। जबकि संघ लोक सेवा आयोग में सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है। अध्यक्ष का पद रिक्त होने पर वरिष्टतम सदस्य को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments