UPPSC Combined Upper Subordinate Services Solved Paper 2021

uppcs combined state/upper subordinate services (prelims) examination 2021

UPPSC Question Papers 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UP PSC) द्वारा 5 सितंबर, 2021 को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 का आयो​जन किया गया। जिसमें सामान्य अध्ययन (पेपर-1) में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा की समयावधि 120 मिनट थी। उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किए गए अंकों का एक-तिहाई दंड के रूप में काटा गया। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठे थे, तो अपने उत्तर को जांच सकते है। नीचे सभी प्रश्नों का हल सहित उत्तर दिया गया है, जिसकी PDF के लिए आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।



(See Questions No. 01-75 Click Here)
76. फ्लाई ऐश प्रदषण होता है–
(A) तेज शोधन से
(B) उर्वरक उद्योग से
(C) ताप विद्युत संयंत्र से
(D) खनन से

77. राजा रंजीत सिंह ने किस स्थान पर अदालत-ए-आला की स्थापना की?
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) फिरोजपुर
(D) मुल्तान

78. निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोवा
II. तेलंगाना
III. झारखण्ड
IV. हरियाणा
कूट
(A) I, II, III, IV
(B) IV, I, III, II
(C) III, II, IV, I
(D) IV, III, I, II

79. 'इंडिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल' का शुभारम्भ वर्ष 2020 के निम्नलिखित में से किस महीने में किया गया था?
(A) नवंबर, 2020 में
(B) दिसंबर, 2020 में
(C) सितंबर, 2020 में
(D) अक्टूबर, 2020 में

80. प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(A) हमीरपुर
(B) हरदोई
(C) हाथरस
(D) हापुड़

81. वायुमंडल में प्रकाश के प्रसार का कारण है–
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) धूल कण
(C) हीलियम
(D) जल वाष्प

82. निम्नलिखित में से कौन-सा देश काला सागर के तट पर स्थित नहीं है?
(A) सीरिया
(B) टर्की
(C) जॉर्जिया
(D) बुल्गारिया

83. रेडियोधर्मिता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. रेडियोधर्मिता एक नाभिकीय गुण है।
2. नाभिकीय विखंडन के सिद्धांत पर हाइड्रोजन बम बनाया जाता है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

84. हड़प्पा सभ्यता का स्थल ‘मांडी' भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

85. कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान की आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया था?
(A) 66वां
(B) 62वां
(C) 61वां
(D) 63वां

86. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
संस्थान – अवस्थिति
(A) अंतर्राष्ट्रीय शस्य-वानिकी नैरोबी अनुसंधान केंद्र
(B) भारतीय वन प्रबंध संस्थान भोपाल
(C) केंद्रीय शस्य-वानिकी बांदा अनुसंधान संस्थान
(D) टाटा ऊर्जा अनुसंधान नई दिल्ली संस्थान

87. 'क्या आप मुझे एक भी स्वतंत्र देश दिखा सकते हैं जहां पृथक् मताधिकार हो? ......... अंग्रेज जा चुके हैं, परन्तु वे शरारत छोड़ गए हैं?' निम्नलिखित में से किसने
उपरोक्त वाक्य को संविधान सभा की बहस में कहा था?
(A) सोमनाथ लाहिड़ी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) एनजी रंगा

88. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग/समिति की सिफारिश पर भारत में अंतर्राज्यीय परिषद् की स्थापना की गई?
(A) पुंछी आयोग
(B) राजमन्नार समिति
(C) कोठारी समिति
(D) सरकारिया आयोग

89. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2021 जारी की गई है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

90. सूची-II को सूची-III से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही का चयन कीजिए।
सूची-II (जैवमंडल)
A. सिमलीपाल
B. पचमढ़ी
C. नंदा देवी
D. नोकरेक
सूची-III (अवस्थिति)
1. उत्तराखंड
2. मेघालय
3. मध्य प्रदेश
4. ओडिशा
कूट
A B C D
(A) 4 3 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 1 3 4 2
(D) 3 4 1 2

91. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) हुंडरू प्रपात - सुवर्णरेखा नदी
(B) चचाई प्रपात - बीहड़ नदी
(C) धुआंधार प्रपात - नर्मदा नदी
(D) बूढ़ा घाघ प्रपात - कांची नदी

92. सामान्य दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन आवश्यक होता है?
(A) फोलिक अम्ल
(B) राइबोफ्लेविन
(C) नियासिन
(D) रेटिनॉल

93. सूची-II को सूची-III से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही का चयन कीजिए।
सूची-II (योजना)
A. आम आदमी बीमा योजना
B. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना
C. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
D. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
सूची-III (प्रारम्भ वर्ष)
1. 2021
2. 2016
3. 2007
4. 2018
कूट
A B C D
(A) 1 2 3 4
(C) 3 1 4 2
(B) 4 3 2 1
(D) 2 4 1 3

94. विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण निम्न में से किसने किया था?
(A) डॉ. वेणुगोपाल
(B) विलियम हार्वे
(C) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(D) विलियम बैट्रिक

95. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. शारदा अधिनियम
II. नेहरू रिपोर्ट
III. साइमन कमीशन का गठन
IV. दांडी मार्च
कूट
(A) III, II, I तथा IV
(B) I, II, III तथा IV
(C) IV, III, II तथा I
(D) I, IV, II तथा III

96. निम्न में से कौन-से श्रम सम्बन्धी अधिनियमों को 'मजदूरी संहिता, 2019' में सम्मिलित किया गया है?
I. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम
II. बोनस भुगतान अधिनियम
III. संविदा श्रम अधिनियम
IV. समान पारिश्रमिक अधिनियम
कूट
(A) I और II
(B) II और III
(C) I, II और IV
(D) I, II, III और IV

97. सिविल सेवाओं में सुधार हेतु पीसी होटा समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006

98. जनगणना 2011 के अनुमानों के अनुसार भारत में, निम्न में से कौन-सा एक सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

99. विश्व युवा कौशल दिवस 2021 का विषय (theme) क्या है?
(A) यंग पीपुल एण्ड स्किल्स
(B) स्किल्स डेवलपमेंट एण्ड एम्प्लॉयमेंट
(C) यंग पीपुल एण्ड एन्ट्रप्रीन्योरशिप
(D) रीइमैजनिंग यूथ स्किल्स पोस्ट पैन्डेमिक

100. भारतीय इतिहास के संदर्भ में वायकोम सत्याग्रह के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. यह अस्पृश्यता और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध एक सत्याग्रह था।
2. महात्मा गाँधी ने इस सत्याग्रह में भाग लिया था।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2



101. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
शासक - राज्य
(A) राणा हमीर - मेवाड़
(B) राणा चुंडा - मारवाड़
(C) मलिक राजा फारुकी - खानदेश
(D) मलिक सरवर ख्वाजा जहां - मालवा

102. शीर्षक मुद्रास्फीति टोकरी में सभी वस्तुओं के मूल्य में परिवर्तन को सन्दर्भित करती है। शीर्षक मुद्रास्फीति का मापन किस आधार पर किया जाता है?
(A) थोक मूल्य सूचकांक
(B) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(C) सामूहिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) शहरी उपभोगता मूल्य सूचकांक

103. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मिजोरम

104. कटलास एक्सप्रेस 2021 अभ्यास में भारतीय नौसेना के किस जहाज ने भाग लिया था?
(A) INS विक्रांत
(B) INS मगर
(C) INS तलवार
(D) INS विक्रमादित्य

105. सुमेलित कीजिए
सूची-II (खनिज अन्वेषण अभिकरण)
A. तेल व प्राकृतिक गैस आयोग
B. खनिज अंवेषण निगम लिमिटेड
C. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम
D. राष्ट्रीय एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड
सूची-III (मुख्यालय)
1. भुवनेश्वर
2. हैदराबाद
3. नागपुर
4. नई दिल्ली
कूट
A B C D
(A) 4 2 3 1
(B) 1 2 4 3
(C) 4 3 2 1
(D) 2 3 4 1

106. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है–
(A) विधानसभा में महाभियोग के आधार पर राज्यपाल द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा
(C) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात् राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्च न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा

107. संघीय बजट 2021-22 के अनुसार, वित्त मंत्री ने कृषि ढांचा एवं विकास सेस के नाम से एक नया कर प्रस्तावित किया है। यह कर कितने उत्पादों पर लगाया
जाएगा?
(A) 12
(B) 20
(C) 25
(D) 29

108. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण समुदाय का तत्त्व नहीं है?
(A) हम की भावना
(B) सांस्कृतिक विविधता
(C) क्षेत्र
(D) आत्मनिर्भरता

109. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है–
(A) सौर ऊर्जा
(B) पेट्रोलियम
(C) वायु ऊर्जा
(D) बायोगैस

110. 'फवायदुल फवाद' नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था–
(A) अमीर हसन सिज्जी ने
(B) अमीर खुसरो ने
(C) जियाउददीन बरनी ने
(D) हसन निजामी ने

111. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?
(A) के. संथानम
(B) के.सी. नियोगी
(C) डॉ. राज मन्नार
(D) ए.के. चंदा

112. विद्युत विभव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. यह एक अदिश राशि है।
2. यह एक सदिश राशि है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2



113. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन द्वारा लिखित निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक जुलाई, 2021 में प्रकाशित हुई थी?
(A) डेवलपमेंट एण्ड फ्रीडम
(B) द आर्गुमेंटेटिव इंडियन
(C) होम इन द वर्ल्ड
(D) द आइडिया ऑफ जस्टिस

114. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी भारतीय गंगा नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है?
(A) पुनपुन नदी
(B) अजय नदी
(C) जलांगी नदी
(D) जोंक नदी

115. 'रिंगेलमेन स्केल' का प्रयोग किसके घनत्व मापन में होता है?
(A) धुआँ
(B) प्रदूषित जल
(C) कोहरा
(D) ध्वनि

116. प्रधानमंत्री वाणी योजना का संबंध है–
(A) प्रिन्ट तथा डिजिटल मीडिया की सेंसरशिप से
(B) लोक संगीत के विकास से
(C) लोकसभा के दृश्य-श्रव्य प्रसारण से
(D) सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की उपलब्धता से

117. निम्नलिखित में से किसको संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रथम महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) लायड ऑस्टिन
(B) जेनेट येलेन
(C) मेरिक गारडेन्ड
(D) ट्यूलिपन

118. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) सिरका में उपस्थित अम्ल - एसीटिक अम्ल
(B) हड्डियों में उपस्थित यौगिक - कैल्शियम फास्फेट
(C) दूध का खट्टा होना – नाइट्रिक अम्ल
(D) आमाशय रस में उपस्थित अम्ल - हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

179. 'एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल' का संस्थापक कौन था?
(A) जोनाथन डंकन
(B) सर विलियम जोन्स
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) विलियम बैण्टिक

120. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A) वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की योग्यताओं का निर्धारण भारत का राष्ट्रपति करता है।
कारण (R) अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा होती है।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है।

121. 'उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना 2021' को प्रदेश सरकार ने धार्मिक यात्रा के लिए निम्न में से किन व्यक्तियों के लिए आरम्भ की गई–
(A) बुजुर्गों के लिए
(B) महिलाओं के लिए
(C) विधवाओं के लिए
(D) मजदूरों के लिए

122. नीचे दिए गए तथ्यों पर ध्यान दीजिए :
1. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे।
2. भारत की पहली महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा देवी थी।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

123. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत सरकार द्वारा पर्यावरण (परिरक्षण) अधिनियम पारित किया गया?
(A) 1982
(B) 1986
(C) 1990
(D) 1992

124. निम्नलिखित में से कौन-सा अंटार्कटिका में भारत का स्थायी और उसके द्वारा परिचालित अनुसंधान स्टेशन है?
(A) भारती और आर्य
(B) भारती और दक्षिण गंगोत्री
(C) भारती और मैत्री
(D) दक्षिण गंगोत्री और मैत्री

125. इको मार्क (ECO Mark) प्रतीक निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) सर्वोच्च गुणवत्ता की सामग्री से
(B) पर्यावरण के लिए सुरक्षित सामग्री से
(C) निर्यातित सामग्री से
(D) आयातित सामग्री से

126. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक विकास का प्रमुख कारक नहीं है?
(A) पूंजी का संचय एवं तकनीक सुधार
(B) जनसंख्या में परिवर्तन
(C) विशेषीकृत क्रियाओं/गतिविधियों में श्रम विभाजन
(D) तकनीकीविद् एवं नौकरशाह

127. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने मूल अधिकारों को “हमारे लोगों के लिए एक प्रतिज्ञा तथा सभ्य विश्व के साथ किया गया समझौता" कहा था?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) डॉ. एस. राधाकृष्णन

128. 'वैश्विक शांति सूचकांक, 2021' के अनुसार निम्नलिखित में से विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन-सा है?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अमेरिका

129. सातवाहन शासकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. सातवाहन नरेश प्राकृत भाषा के पोषक थे।
2. सातवाहन काल में कला के लोक पक्ष को अधिक प्रोत्साहन मिला।
कूट
(A) केवल 1
(B) 1 और 2 दोनों
(C) केवल 2
(D) न तो 1 और न ही 2

130, भारत में आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन डिवीजन गृह मंत्रालय में एक नोडल डिवीजन है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृह मंत्री
(C) रक्षा मंत्री
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

131. फरवरी, 2021 में नगोजी ओकोंजो इवेला को विश्व व्यापार संगठन में प्रथम महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। यह महिला निम्नलिखित में से किस राष्ट्र
से हैं?
(A) नाइजीरिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) केन्या
(D) इथोपिया

132. सुमेलित कीजिए
सूची-II (भारत के राज्य)
A. तमिलनाडु
B. राजस्थान
C. नागालैंड
D. मध्य प्रदेश

सूची-III (सबसे ऊंची चोटी)
1. धूपगढ़
2. सारामती
3. गुरुशिखर
4. डोडा बेट्टा
कूट
A B C D
(A) 3 2 1 4
(B) 1 4 3 2
(C) 4 2 3 1
(D) 4 3 2 1

133. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A) मानव शरीर अपने लिए आवश्यक सभी विटामिनों का संश्लेषण कर लेता है।
कारण (R) शरीर के उचित विकास के लिए विटामिन अनिवार्य होते हैं।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है।

134. निम्न में से किस संगठन द्वारा COVID-19 के पश्चात् के दौर में वैश्विक अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु 'द ग्रेट रीसैट प्रयास को प्रारम्भ किया था?
(A) विश्व आर्थिक मंच
(B) विश्व बैंक
(C) OECD
(D) अंकटाड (UNCTAD)

135. निम्नलिखित में से किसने कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किसी भी अधिवेशन की अध्यक्षता नहीं की?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) सुभाष चंद्र बोस

136. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रथम बार प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है?
(A) साधारण विधेयक
(B) सांविधानिक संशोधन विधेयक
(C) राज्य पुनर्गठन विधेयक
(D) धन विधेयक

137. निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा उनको सही कालक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोलकनाथ वाद
II. केशवानंद भारती वाद
III. 24वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
IV. 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 
कूट
(A) I, III, II, IV
(B) I, II, III, IV
(C) III, I, II, IV
(D) III, I, IV, II

138. नोबेल शांति पुरस्कार 2020 निम्नलिखित में से किस संस्थान को प्रदान किया गया है?
(A) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व बैंक

139. निम्नलिखित समाचार-पत्रों में से किसने प्रतिष्ठित लोक सेवा श्रेणी में 'पुलित्जर पुरस्कार 2021' जीता है?
(A) द वॉल स्ट्रीट जर्नल
(B) द न्यूयॉर्क टाइम्स
(C) द वाशिंगटन पोस्ट
(D) न्यूयॉर्क पोस्ट

140. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है?
अभिकथन (A) तिस्ता नदी पहले गंगा की सहायक नदी थी आजकल वह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है।
कारण (R) नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है।

141. भारत के वित्त आयोग का प्राथमिक कर्तव्य है–
(A) संघ और राज्यों के मध्य कर राजस्व के वितरण हेतु सिफारिशें देना
(B) संघीय वार्षिक बजट तैयार करना
(C) राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना
(D) संघ व राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए निधियों का विनिधान करना

142. ब्रिटिश इंडिया के निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर 'विभाग' या 'विभागीय' पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर
उनके प्राधिकार को और अधिक बल प्रदान किया?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1958
(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1992
(D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909

143. शीत प्रकोष्ठ में भण्डारण दीर्घ भण्डारण जीवन देता है, क्योंकि–
(A) सूर्य के प्रकाश का संसर्ग माना जाता है
(B) वातावरण में बढ़ती CO2 सांद्रता
(C) श्वसन दर का ह्रास
(D) आर्द्रता का बढ़ना

144. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है?
अभिकथन (A) सरकार को अवरुद्ध मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कठिन समय का सामना करना पड़ता है।
कारण (R) यह स्थिति अर्थव्यवस्था में आपूर्ति अड़चन तथा अक्षम वितरण जैसे अभावों के कारण होती है।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है।

145. सुमेलित कीजिए
सूची-II (ग्रंथ)
A. रागमाला
B. रस कौमुदी
C. राग विबोध
D. चतुर्दण्डी प्रकाशिका

सूची-III (रचयिता)
1. सोमनाथ
2. वेंकटरमन
3. पुंडीक विट्ठल
4. श्री कंठ
कूट
A B C D
(A) 3 4 1 2
(B) 4 2 1 3
(C) 2 3 4 1
(D) 1 2 3 4

146. सुमेलित कीजिए
सूची-II (ज्वालामुखी पर्वत)
A. माउंट रेनर
B. माउंट एटना
C. माउंट पेरिकुटीन
D. माउंट एपो
सूची-III (देश)
1. इटली
2. मैक्सिको
3. फिलिपींस
4. USA
कूट
A B C D
(A) 4 2 1 3
(B) 4 1 2 3
(C) 2 1 4 3
(D) 4 3 2 1

147. प्रदेश के बजट 2021-22 में किस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट देने की घोषणा की गई है?
(A) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
(B) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
(C) मुख्यमंत्री बालसेवा योजना
(D) मुख्यमंत्री शिक्षा योजना

148. सुमेलित कीजिए
सूची-II (राज्य)
A. राजस्थान
B. गुजरात
C. कर्नाटक
D. पंजाब
सूची-III (राज्यसभा में प्रतिनिधित्व)
1. 10 सीटें
2. 7 सीटें
3. 11 सीटें
4. 12 सीटें
कूट
A B C D
(A) 1 3 4 2
(B) 2 3 4 1
(C) 1 2 3 4
(D) 4 3 1 2

149. 'जन्म-दर' के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. नगरीकरण जन्मदर को कम करने में सहायक है।
2. ऊंची साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से सीधा सम्बन्ध है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

150. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप कैरेबियन सागर में अवस्थित नहीं है?
(A) ग्रेनाडा
(B) मोंटसेराट
(C) मडीरा
(D) ऐंगुइला


Post a Comment

0 Comments