UPPSC सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 Solved Paper in Hindi

uppcs combined state/upper subordinate services (prelims) examination 2021

UPPSC Question Papers 2021 in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UP PSC) द्वारा 5 सितंबर, 2021 को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 का आय​जन किया गया। जिसमें सामान्य अध्ययन (पेपर-1) में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा की समयावधि 120 मिनट थी। उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किए गए अंकों का एक-तिहाई दंड के रूप में काटा गया। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठे थे, तो अपने उत्तर को जांच सकते है। नीचे सभी प्रश्नों का हल सहित उत्तर दिया गया है, जिसकी PDF के लिए आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

UPPSC Combined State/Upper Subordinate Services (Prelims) Examination 2021 Solved Paper in Hindi

1. NTPC की सिंगरौली स्थित इकाई के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है।
2. यह NTPC की सबसे पुरानी इकाई है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

2, 2019-20 में निम्नलिखित देशों में से किससे भारत का व्यापार शेष आधिक्य सर्वाधिक रहा है?
(A) USA
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त अरब अमीरात

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है?
(A) मानसून की वापसी
(B) चक्रवातीय अवदाब
(C) पश्चिमी विक्षोभ
(D) दक्षिण-पश्चिम मानसून

4. नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के कितने जिलों को जून, 2021 तक शामिल किया गया है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

5. भारत के राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात् प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरम्भ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करता
है।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आह्वान के कारणों के विषय में सूचित करता है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

6. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(A) आम चुनावों में मतदान
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास
(C) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
(D) संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान

7. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के समय किस संस्थान ने नाइट्रोजन जनरेटर को ऑक्सीजन जनरेटर में बदलने का प्रदर्शन किया था?
(A) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु
(B) IIT, बंबई
(C) IIT, मद्रास
(D) IIT, कानपुर

8. उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइए जिसने घरासना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिए?
(A) फ्रांसिस लुई
(B) मार्क टुली
(C) वेब मिलर
(D) फिलिप स्प्रेट

9. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) भारत में मंत्री परिषद् सामूहिक रूप से लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है।
कारण (R) लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने की पात्रता रखते हैं।
कूट
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(C) (A) सत्य है, किंतु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किंतु (R) सत्य है।

10. 27-28 जुलाई, 2021 को एक देश के विदेश मंत्री एंथोनी ब्लिन्केन ने भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत की दो-दिवसीय यात्रा की थी। वह
निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया

11. सामाजिक विकास की तीन अवस्थाओं का सिद्धांत मूलत: किसने प्रतिपादित किया था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टालकॉट पार्सन्स
(C) हर्बर्ट स्पैन्सर
(D) आगस्ट कॉम्टे

12. निम्नलिखित में से कौन-सी योजनाएं प्रदेश में बजट 2021-22 में शामिल की गई हैं?
I. आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना
II. मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना
III. मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
IV. युवा उद्यमिता विकास अभियान
कूट
(A) I, II एवं III
(B) II, III एवं IV
(C) I, II एवं IV
(D) I, III एवं IV

13. लौंग निम्नलिखित में से किसका निरूपण है?
(A) अंतस्थ कली
(B) सहायक कली
(C) फूल कली
(D) वनस्पति कली

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोको का प्रमुख उत्पादक देश नहीं है?
(A) लातविया
(B) कैमरून
(C) घाना
(D) आइवरी कोस्ट

15. रक्त में शर्करा का स्तर सामान्यतया प्रदर्शित किया जाता है।
(A) एमएम ऑफ Hg के रूप में
(B) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर के रूप में
(C) पार्ट्स प्रति मिलियन के रूप में
(D) ग्राम प्रति लीटर के रूप में

16. रक्त में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण 'ब्लू बेबी सिन्ड्रोम' होता है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) मेटहीमोग्लोबिन
(C) लेड
(D) नाइट्रेट

17. भारत में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थापन/कार्यालय जारी करता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

18. बॉटुलिज्म है–
(A) भोज्य-पदार्थ से होने वाला संक्रमण
(B) भोज्य-पदार्थ से होने वाला विषैलापन
(C) जल-जनित संक्रमण
(D) जल-जनित विषैलापन

19. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के एक अंग के रूप में जून, 2021 में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती उत्तर प्रदेश में
निम्नलिखित में से किस स्थान पर मनाई गई?
(A) चौरी-चौरा
(B) शाहजहाँपुर
(C) रामपुर
(D) बलिया

20. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण का सूचक है?
(A) पफबॉल्स
(B) शैवाल
(C) लाइकेन
(D) मॉस

21. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
स्थान – जनजाति
(A) अलास्का – कोरयाक
(B) बोर्नियो – पुनान
(C) अरब मरुस्थल – रुवाला
(D) स्वीडन तथा फिनलैंड – लैप्स

22. राइबोफ्लेविन की कमी से निम्न में से कौन-सा रोग होता है?
(A) पेलाग्रा
(B) स्कर्वी
(C) बेरी-बेरी
(D) चेईलोसिस

23. 'विश्व ओजोन दिवस' मनाया जाता है–
(A) 25 दिसंबर को
(B) 21 अप्रैल को
(C) 16 सितंबर को
(D) 30 जनवरी को

24. मेकांग नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. मेकांग का उद्गम तिब्बत के पठार से है।
2. मेकांग का डेल्टा दक्षिण कम्बोडिया में स्थित है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
प्रावधान – स्रोत
(A) मौलिक अधिकार – संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) राज्य के नीति निदेशक तत्व – आयरलैंड
(C) केंद्र की अवशिष्ट शक्तियां – ऑस्ट्रेलिया
(D) आपातकालीन शक्तियां – जर्मनी

26. 'कार्बन क्रेडिट' की अवधारणा उत्पन्न हुई–
(A) अर्थ समिट, रियो-डे-जेनेरियो
(B) क्योटो प्रोटोकॉल
(C) मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल
(D) G8 समिट, हैलीजेंडम

27. नीति आयोग द्वारा प्रकाशित एस.डी.जी. इंडिया इंडेक्स एंड डैशबोर्ड 2020-21 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य एस.डी.जी. संबंधित अपने प्रदर्शन में देश के शीर्ष पांच राज्यों में सम्मिलित नहीं था?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गोवा
(D) तमिलनाडु

28. भारतीय संसद की कार्यवाही में 'शून्य काल' का अर्थ है–
(A) सत्र का प्रथम घंटा
(B) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है
(C) प्रश्न काल में पूर्व का काल
(D) प्रश्न काल के ठीक पश्चात् का काल

29. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 के लिए पंजीकरण/ आवेदन-पत्र भरने से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा पात्रता का मानदंड नहीं है?
(A) आयु वर्ग 18-40 वर्ष
(B) न्यूनतम हाई स्कूल पास प्रमाणपत्र
(C) किसी केंद्रीय सरकार या राज्य सरकार स्वरोजगार योजना में पंजीकृत नहीं होना चाहिए
(D) भारत के किसी भी राज्य के नागरिक

30. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) पारिस्थितिकीय तन्त्र में विविध अवयव आपस में एक-दूसरे पर निर्भर नहीं हैं।
कारण (R) मानव क्रियाओं से वातावरण प्रभावित होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है।

31. निम्नलिखित में से 1926 ई. में गठित 'नौजवान-सभा' का प्रारंभिक सदस्य कौन नहीं था?
(A) भगत सिंह
(B) यशपाल
(C) छबीलदास
(D) अंबिका चक्रवर्ती

32. निम्न में से किस स्थान पर भारत में प्रथम नगर निगम स्थापित किया गया था?
(A) कलकत्ता
(B) मद्रास
(C) मुंबई
(D) दिल्ली

33. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) विटामिन-A संतरा
(B) विटामिन-C नींबू
(C) विटामिन-D कोड मछली का तेल
(D) विटामिन-B6 धान का चोकर

34. भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है–
(A) चिल्का
(B) साम्भर
(C) लोनार
(D) वुलर

35. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आकस्मिकता निधि से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद-265
(B) अनुच्छेद-266
(C) अनुच्छेद-267
(D) अनुच्छेद-268

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
स्थानीय पवनों का नाम – स्थान
(A) लेवेश – स्पेन
(B) ब्रिकफील्डर – ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्लैक रोलर – उत्तरी अमेरिका
(D) शामल – ऑस्ट्रिया

37. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों को उनके भारत आने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।
I. विलियम हॉकिंस
II. राल्फ फिच
III. सर थॉमस रो
IV. निकोलस डाउंटन
कूट
(A) II, I, IV तथा III
(B) IV, II, I तथा III
(C) I, III, II तथा IV
(D) III, II, IV तथा I



38. 'उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण' विधेयक, 2021 के संदर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. इस विधेयक का उद्देश्य 2026 तक जन्म दर को 2.1 प्रति हजार जनसंख्या तक कम करना है।
2. वर्तमान में राज्य में प्रजजन दर 2.7 प्रति हजार है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

39. फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेण्ट 2021 की महिला एकल खिताब की विजेता, बारबोरा क्रेजसिकोवा निम्नलिखित में से किस देश से है?
(A) चेक गणराज्य
(B) सर्बिया
(C) क्रोएशिया
(D) स्पेन

40. निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है?
(A) सूर सरोवर
(B) समसपुर पक्षी अभ्यारण्य
(C) सरसई नावर झील
(D) सुरिंसर-मानसर झील

41. 2050 के लिए 'नेट-जीरो' लक्ष्य के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसका अभिप्राय है कि देश को 2050 तक उसके उत्सर्जन, को शून्य तक नीचे लाना होगा।
2. इसका अभिप्राय है कि किसी देश के उत्सर्जन की क्षतिपूर्ति वातावरण से ग्रीन हाउस गैसों का निराकरण तथा अवशोषण से होगी।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

42. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छर वाहित नहीं है?
(A) डेंगू ज्वर
(B) फाइलेरियासिस
(C) निद्रा रोग
(D) मलेरिया

43. निम्न में से कौन-एक 1924 के कानपुर षड़यंत्र मामले में शामिल नहीं था?
(A) मुजफ्फर अहमद
(B) नलिनी गुप्ता
(C) शौकत उस्मानी
(D) एमए अंसारी

44. निम्नलिखित में से कौन अन्य तीनों की तुलना में ज्यादा सूर्य की रोशनी परावर्तित करता है?
(A) रेत का रेगिस्तान
(B) धान की खेती की भूमि
(C) ताजा बर्फ से ढकी भूमि
(D) प्रेयरी भूमि (समशीतोष्ण)

45, 'पूंजी निर्माण' के संदर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. पूंजी निर्माण की प्रक्रिया बचतों और वित्तीय संस्थाओं की प्रभाविता पर निर्भर करती है/करता है।
2. निवेश पूंजी निर्माण के लिए एक अनिवार्य कारक है। नीचे दिए गए कूट से सही को चुनिए।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

46. 'द क्लॉक इज टिकिंग' निम्नलिखित में से किस दिवस की थीम है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021
(B) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021
(C) विश्व टीबी दिवस 2021
(D) विश्व मलेरिया दिवस 2021

47. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) मुगल साम्राज्य मूल रूप से एक सैनिक राज्य था।
कारण (R) केन्द्रीय शासन व्यवस्था के विकास की प्राणशक्ति उसकी सैनिक शक्ति पर निर्भर थी।
नीचे दिए गए कूट से सही का चयन कीजिए।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है।

48. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं है?
(A) संप्रभुता
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) पंथनिरपेक्ष
(D) संघीय

49. पंचायती राज पर निम्न समितियों पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
I. अशोक मेहता समिति
II. एलएम सिंघवी समिति
III. बीआर मेहता समिति
IV. जीकेवी राव समिति
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही का चयन कीजिए।
(A) I, II, III, IV
(B) III, I, IV, II
(C) II, I, III, IV
(D) III, II, IV, I

50. नोबी और कांतो मैदान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित हैं?
(A) कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) चीन

51. 'पावर्टी ऐंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया' नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई?
(A) 1900
(B) 1901
(C) 1902
(D) 1903

52. सोकोत्रा द्वीप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह ओमान का एक द्वीप है जो अरब सागर में स्थित है।
2. इसे 2008 में यूनेस्को द्वारा विश्व प्राकृतिक विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

53. 'सरस आजीविका मेला-2021' का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में किया गया था?
(A) पटना
(B) रायपुर
(C) लखनऊ
(D) नोएडा

54. निम्नलिखित शहरों में से किस एक में देश का प्रथम भारतीय कौशल संस्थान स्थापित किया गया?
(A) अहमदाबाद
(B) मुंबई
(C) रोहतक
(D) कानपुर

55. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
विषय – संबंधित अनुच्छेद
(A) न्यायपालिका व कार्यपालिका के पृथक्करण – अनुच्छेद 50
(B) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों की अभिवृद्धि – अनुच्छेद 46
(C) सहकारी सोसायटी का संवर्धन– अनुच्छेद 43A
(D) ग्राम पंचायतों का गठन और – अनुच्छेद 40

56. 'सेंसेक्स' बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है। BSE में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कंपनियों से इसका मापन होता है?
(A) 20
(B) 30
(C) 25
(D) 10

57. जून 2021 में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. युनाइटेड किंगडम इस शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष था।
2. ब्राजील को अतिथि देश के रूप में शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही चुनिए।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

58. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम GST (वस्तु एवं सेवा कर) नियमों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक प्रावधान करता है?
(A) 101वां संशोधन अधिनियम
(B) 102वां संशोधन अधिनियम
(C) 103वां संशोधन अधिनियम
(D) 104वां संशोधन अधिनियम

59. निम्न में से कौन-सा LPG का मुख्य अवयव है?
(A) हेक्सेन
(B) पेन्टेन
(C) ब्यूटेन
(D) मीथेन

60. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण वक्र में त्वरित अवस्था कहा जाता है?
(A) प्रथम अवस्था
(B) द्वितीय अवस्था
(C) तृतीय अवस्था
(D) चतुर्थ अवस्था

61. निम्नलिखित में से किस कुल के पौधे से टापा कपड़ा बनाया जाता है?
(A) एस्किलीपिएडेसी
(B) मोरेसी
(C) ग्रेमीनी
(D) माल्वेसी

62. उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार किया जा सकता है
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) उत्तर प्रदेश विधानमंडल द्वारा

63. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
टोक्यो ओलंपिक 2020 – खिलाड़ी का नाम में विजित पदक
(A) पीवी सिंधु – कांस्य पदक
(B) बजरंग पनिया – रजत पदक
(C) मीराबाई चानू – रजत पदक
(D) नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक

64. 2021 में ऑस्कर अवार्ड फॉर द बेस्ट मोशन पिक्चर का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'नोमेडलैंड' का निर्देशन निम्नलिखित में किसने किया था?
(A) श्लोए झाओ
(B) एमराल्ड फेनेल
(C) ली इसाक चुंग
(D) थॉमस विंटरबर्ग

65. निम्नलिखित में से भारत में पूर्वी तट पर स्थित सबसे बड़ी लैगुन झील कौन-सी है?
(A) पुलीकट
(B) चिल्का
(C) कुलेरु
(D) किलीवेली

66. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है–
(A) ट्रैकियोल्स
(B) ब्रॉन्कियोल्स
(C) पल्मोनरी शिराएँ
(D) एल्वियोलाई

67. 'स्टेच्यू ऑफ पीस' भारत में किस राज्य में अवस्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश

68. निम्नलिखित में से किस कण पर शून्य आवेश होता है?
(A) पॉजीट्रान
(B) न्यूट्रिनो
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) अल्फा-कण

69. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
तीर्थंकर – निर्वाण स्थल
(A) ऋषभनाथ – अष्टापद
(B) वासुपूज्य – सम्मेदशिखर
(C) नेमिनाथ – ऊर्जयन्त
(D) महावीर – पावापुरी

70. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति संवीक्षा करती है
(A) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की
(B) भारत की संचित निधि की
(C) भारत के लोक लेखा की
(D) भारत की आकस्मिकता निधि की ।

71. नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है–
(A) क्लोरोफिल का
(B) RNA का
(C) DNA का
(D) कार्बोहाइड्रेट का

72. इंडोनेशिया के द्वीप समूहों में पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) जावा, सुमात्रा, लोमबोक, बाली
(B) सुमात्रा, जावा, बाली, लोमबोक
(C) सुमात्रा, जावा, लोमबोक, बाली
(D) बाली, सुमात्रा, जावा, लोमबोक

73. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराबैंगनी किरणों को काटता है?
(A) सोडा कांच
(B) पाइरेक्स कांच
(C) जेना कांच
(D) क्रुक्स कांच

74. खीरे को काटकर यदि नमक डाला जाता है, तो निम्न में से किसके कारण पानी निकलता है?
(A) सक्रिय परिवहन
(B) निष्क्रिय परिवहन
(C) परासरण
(D) प्रसार

75. सुगम्य भारत अभियान संबंधित है–
(A) दिव्यांग व्यक्तियों से
(B) बाल स्वास्थ्य से
(C) महिला शक्तिकरण से
(D) वंचित लोगों से

(आगे के प्रश्न 76-150 और उत्तर यहां देखें)


Post a Comment

0 Comments