SSC GD General Hindi Previous Questions Ans in Hindi PDF

SSC GD General Hindi Previous Questions in Hindi

SSC GD General Hindi Previous Questions : SSC ने GD के लिए भर्ती निकाली हुई है। अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो यहां पिछली परीक्षाओं में पूछे हिन्दी के प्रश्न जरूर पढ़ ले। SSC GD की पिछली 2019, 2018, 2015 और 2013 की परीक्षाओं में सामान्य हिन्दी के प्रश्नों को पढ़कर आप आसानी से SSC GD के परीक्षा पैटर्न को समझ सकते है। इसके अलावा हिन्दी के यही प्रश्न अक्सर रिपीट होते है, तो इनका अध्ययन जरूर करे। SSC GD के सिलेबस में हिन्दी के अंतर्गत उपसर्ग, पर्यायवाची शब्द, मुहावरे और लोकोक्तियाँ,
संधि और संधि विच्छेद, प्रत्यय, समास, संज्ञा, विलोम शब्द, शब्द-युग्म, अनेकार्थक शब्द, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, वाक्य-शुद्धि वाच्य, क्रिया, कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान, शब्द-शुद्धि आदि पूछा जाता है।



SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2019

1. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। हम जानते हैं कि परिश्रम का फल सदा ही मीठा होती है।
(A) परिश्रम का फल
(B) मीठा होती है। ✔
(C) सदा ही
(D) हम जानते हैं कि

निर्देश (प्र.सं. 102-103): सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

2. (A) शोकाकुल
(B) शोकाकुल
(C) शोककुल
(D) शौककुल

3. (A) मोखिक
(B) मौखिक
(C) मौकिख
(D) मौखीक

4. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। बूढ़ा आदमी अपने ............ से दुःखी है।
(A) प्रशंसा
(B) बचपन
(C) बुढ़ापे
(D) जवानी

5. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
योग्य
(A) अयोग्य
(B) मूर्ख
(C) सौभाग्य
(D) सुयोग्य

6. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
अर्जुन
(A) जगदीश
(B) शमशीर
(C) धनंजय
(D) कोविंद

7. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। मोहन ने रुपयों का प्रबंध अपनी पत्नी की गहने बेच कर किया।
(A) बेच कर किया
(B) अपनी पत्नी की गहने
(C) रुपयों का प्रबंध
(D) मोहन ने

8. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो 'अंग-अंग ढीला होना' मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) दुखी होना
(B) निराश होना
(C) अत्यधिक थक जाना
(D) हार जाना

9. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए। जो जन्म से अंधा हो
(A) अंधभक्त
(B) कृपांध
(C) दुष्टांध
(D) जन्मांध

10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। शीला मेरी बहन है, वह बच्चों के साथ खेल रहा है।
(A) बच्चों के साथ खेल रहे हैं।
(B) बच्चों के साथ खेल रही है।
(C) बच्चों को साथ खेल रही है।
(D) बच्चों से साथ खेल रही है।

11. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। आजकल तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रही है।
(A) परिवर्तन हो रही है।
(B) तापमान में
(C) आजकल
(D) तेजी से

12. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
कुबेर
(A) यमराज
(B) महाराज
(C) यक्षराज
(D) गिरिराज

13. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। वसंत पंचमी के दिन देवी से की जाती है।
(A) पूजा
(B) आवाहन
(C) प्रार्थना
(D) प्रसन्नता

14. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। कन्या की सुपात्रता का मापदंड केवल दहेज के स्वरूप से तय करना जाने लगा है।
(A) स्वरूप से तय करने जाने लगे हैं।
(B) स्वरूप से तय करने जाने लगे है।
(C) स्वरूप से तय हुआ जाने लगा है।
(D) स्वरूप से तय किया जाने लगा है।

15. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। मेरी बस ............ गई थी।
(A) छूट
(B) सो
(C) मर
(D) उड़

16. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। गणतंत्र दिवस की परेड में सैनिक कदम तालें कर रहे हैं।
(A) सैनिक कदम-ताल कर रहे हैं।
(B) सैनिक कदमों तालों कर रहा है।
(C) सैनिक कदमों-ताल कर रहें हैं।
(D) सैनिक कदम तालों कर रहा है।

17. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।
आकाश में .......... चमक रहा है।
(A) तारा
(B) सोना
(C) बादल
(D) चाँदी

18. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो 'अंधे के हाथ बटेर लगना' मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता
(A) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना
(B) सफल होना
(C) अयोग्य होना
(D) प्रयास से कीमती वस्तु मिलना

19. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
यश
(A) नीरस
(B) नीरव
(C) अपयश
(D) सुयश

20. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।
जो मोक्ष चाहता हो
(A) मुमुक्ष
(B) अमोक्षीय
(C) मोक्षालु
(D) मोक्षप्रिय


यह भी पढ़े : 100 SC GD GK के एग्जाम में पूछे गए प्रश्न 

निर्देश (प्र.सं. 21-25): दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

गद्यांश आज अनेक भाषाओं में अनेक समाचार-पत्र बाजार में उपलब्ध हैं। मनुष्य की ........... (21) विशेषता है उसका ............... (22) होना। रात्रि में वह चैन की नींद सोकर प्रातः काल उठता है तो शीघ्र ही अपने आस-पास के वातावरण के बारे में जानने का ............. (23) करता है। चाय की ................ (24) के साथ देश-विदेश की खबरों को जानने के लिए वह ................. (25) का सहारा लेता है।

21. (A) आराम
(B) नींद
(C) व्यक्ति
(D) स्वभावगत

22. (A) जिज्ञासु
(B) संपादक
(C) बिक्री
(D) संकेत

23. (A) प्रयास
(B) अनुभव
(C) प्रतीक्षा
(D) खबर

24. (A) टुकड़ों
(B) कपड़ों
(C) बरतन
(D) चुस्कियों

25. (A) खेलों
(B) समाचार-पत्र
(C) गानों
(D) फिल्मों


SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2018

26. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। जैसे ही अध्यापक महोदय आए, कक्षा ........ हो गई।
(A) भक्त
(B) जंगली
(C) शान्त
(D) पागल

27. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
आदि
(A) आरम्भ
(B) बर्बादी
(C) आबादी
(D) अनादि

निर्देश (प्र.सं 28-29) रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

28. कोयल ........ रही है।
(A) महक
(B) बहक
(C) भौंक
(D) कूक

29. विकास ........ कमाने वाला सदस्य है।
(A) कहाँ
(B) घर
(C) विदेश
(D) एकमात्र

30. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) गगनचोबी
(B) गगनचुम्भी
(C) गगनचुम्बी
(D) गगनचुम्बी

31. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। मीनाक्षी को अपने किए की ........ मिलेगी।
(A) कुल्हाड़ी
(B) सजा
(C) गुड़िया
(D) पुरस्कार

32. दिए गए वाक्य में रेखांकित खण्ड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। दुविधा आत्मविश्वास का सबसे बड़ी शत्रु है, क्योंकि दुविधा एकाग्रता को नष्ट कर देती
है।
(A) दुविधा आत्मविश्वास की सबसे बड़ा शत्रु है।
(B) दुविधा आत्मविश्वास का सबसे बड़ी शत्रु है।
(C) दुविधा आत्मविश्वास की सबसे बड़ी शत्रु है।
(D) दुविधा आत्मविश्वास के सबसे बड़ी शत्रु है।

33. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
अमृत
(A) नीर
(B) विष
(C) रस
(D) पीयूष

34. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
आदान
(A) ग्रहण
(B) निदान
(C) प्रदान
(D) नादान

35. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना' मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है?
(A) घायल होना
(B) अक्ल को पत्थर से मारना
(C) बुद्धि भ्रष्ट हो जाना
(D) अक्ल को पत्थर पर रखना

निर्देश (प्र.सं 36-37) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

36. अपनी हत्या करने वाला
(A) पराघाती
(B) मित्रघाती
(C) सर्वघाती
(D) आत्मघाती

37. जो देखने में प्रिय लगे
(A) प्रियदर्शी
(B) प्रियांशु
(C) प्रियंवदा
(D) प्रियसखी

38. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘आँखों में धूल झोंकना' मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) धोखा देना
(B) अपमानित करना
(C) आँखों से धूल उड़ाना
(D) घायल करना

निर्देश (प्र.सं 39-40) दिए गए वाक्य में रेखांकित खण्ड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

39. जैसे ही मैंने शेर देखा, डर के मारे मेरा तो प्राण निकल गया।
(A) मेरा तो प्राण निकल गई।
(B) प्राण मेरे तो निकल गए।
(C) मेरे तो प्राण निकल गया।
(D) मेरे तो प्राण निकल गए।

40. मेरे दादाजी की चित्र बहुत पुराना है। यह चित्र मुझे बहुत प्रिय है।
(A) दादाजी का चित्र बहुत पुराना है।
(B) दादाजी की चित्र बहुत पुरानी है।
(C) दादाजी का चित्र बहुत पुरानी है।
(D) चित्र बहुत पुराना दादाजी को है।

41. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। लगन के साथ अगर को परिश्रम जोड़ दिया जाए तो असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाती है।
(A) असम्भव कार्य भी।
(B) सम्भव हो जाती है।
(C) लगन के साथ
(D) अगर परिश्रम को जोड़ दिया जाए तो

42. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
प्रख्यात
(A) शोणित
(B) विमुख
(C) प्रसिद्ध
(D) हस्ती

43. दिए गए वाक्य में रेखांकित खण्ड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। वक्ताओं ने श्रोताओं की मन मोह लिया।
(A) श्रोताओं को मन मोह लिया।
(B) श्रोताओं के मन मोह लिया।
(C) श्रोताओं का मन मोह लिया।
(D) श्रोताओं से मन मोह लिया।

44. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) परतीवर्ष
(B) प्रतिवर्ष
(C) प्रतिबर्ष
(D) प्रतिवर्श

45. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। भारत की संस्कृति कृषक-संस्कृति है और भारतीय किसान बड़ा कठोरता जीवन जीता है।
(A) भारत की संस्कृति
(B) कृषक-संस्कृति है।
(C) और भारतीय किसान
(D) बड़ा कठोरता जीवन जीता है।

निर्देश (प्र.सं 46-50) दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

सफलता की देवी तिलक करने से पहले ....... (A) लेती है। वह उसी माथे पर ........ (B) करती है, जो श्रम की बूंदों में ....... (C) होता है, जो व्यक्ति श्रम ..... से कतराते हैं और कर्तव्य से विमुख होते हैं वे विशेष सुविधा की ....... (D) करते हैं। उनके सपने कभी भी सफलता में परिणत नहीं हो सकते। इसलिए समय के देवता का सम्मान करने के लिए हर (E) को अवसर बनाना तथा समय नियोजन करना आवश्यक है।

46. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान
(A) के लिए
उपयुक्त शब्द होगा।
(A) पैसा
(B) परीक्षा
(C) भाग
(D) तिलक

47. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान
(B) के लिए
उपयुक्त शब्द होगा।
(A) क्षेत्र
(B) समय
(C) आँखें
(D) तिलक

48. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान
(C) के लिए
उपयुक्त शब्द होगा।
(A) भीगा
(B) प्रयोग
(C) मूल्य
(D) लगा

49. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान
(D) के लिए
उपयुक्त शब्द होगा।
(A) सामने
(B) व्यय
(C) प्रतीक्षा
(D) महत्व

50. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान
(E) के लिए
उपयुक्त शब्द होगा।
(A) संसार
(B) भूख
(C) आलस्य
(D) क्षण





SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2015

निर्देश : (51-53) - दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपर्युक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर पुस्तिका में तदनुसार काला कीजिए।

51. हैजा एक ....... रोग है।
(A) आक्रामक
(B) अभिक्रामक
(C) संक्रामक
(D) अतिक्रामक

52. अथक परिश्रम और सतत ....... चरमसीमा
प्राप्त कर सकता है।
(A) मनमाने व्यवहार से
(B) व्यवसाय
(C) सभवाय
(D) अव्यवसाय

53. भगवत्कृपा से मूक भी ....... हो सकता है।
(A) अभिज्ञ
(B) विज्ञ
(C) बधिर
(D) वाचाल

निर्देशः (54-56) - दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर पुस्तिका में तदनुसार काला कीजिए।

54. (A) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं?
(B) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं।
(C) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
(D) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?

55. (A) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।
(B) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
(C) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
(D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।

56. (A) हमें दिल्ली जाना है।
(B) हमें दिल्ली में जाना है।
(C) हमारे को दिल्ली जाना है।
(D) हमने दिल्ली जाना है।

निर्देशः (57-59) - दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और उत्तर पुस्तिका में तदनुसार काला कीजिए।

57. समुद्र में लगने वाली आग।
(A) बड़वाग्नि
(B) जठराग्नि
(C) वनाग्नि
(D) दावाग्नि

58. मन को आनंदित करने वाला।
(A) प्रिय
(B) मोहित
(C) मनोरंजक
(D) श्रेयस

59. जिसको प्राप्त न किया जा सके।
(A) दुर्लभ्य
(B) अलभ्य
(C) दुष्प्राप्य
(D) दुष्कर

निर्देशः (60-62) - दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर पुस्तिका में तदनुसार काला कीजिए।

60. यौवन
(A) मृत्यु
(B) जरा
(C) जीत
(D) पराजय

61. प्रतिवादी
(A) आरोपी
(B) संवादी
(C) वादी
(D) विपक्षी

62. यथार्थ
(A) कल्पना
(B) विचार
(C) उड़ान
(D) स्वप्न

निर्देशः (63-65) - दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर पुस्तिका में तदनुसार काला कीजिए।

63. सुगंध
(A) केसर
(B) सौरभ
(C) चंदन
(D) इत्र

64. जंगल
(A) कानन
(B) कुसुम
(C) द्रुमदल
(D) बाग

65. बादल
(A) अंबुधि
(B) अंबुज
(C) पयोधि
(D) पयोद

निर्देशः 66-67) - दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और उत्तर पुस्तिका में तदनुसार
काला कीजिए।

66. न सावन सूखे न भादों हरे
(A) सदैव प्रसन्न रहना
(B) सुख-दुःख का भेद न जानना
(C) सदैव दुखी रहना
(D) सदैव एक सी मानसिक स्थिति में रहना

67. पानी पी-पीकर कोसना
(A) हँसी उड़ाना
(B) पानी पीकर अमंगल चाहना
(C) हर घड़ी दूसरे का अमंगल चाहना
(D) स्वार्थ की बात करना

निर्देशः 68-72) - दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपुयक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर पुस्तिका में तदनुसार काला कीजिए।

अनुच्छेद कुछ लोग ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एक मात्र (68) मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें ही पढ़ें, अन्य कुछ न करें, तभी उनके ज्ञान में (69) होगी। दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य (70) कमाने के योग्य नहीं हो सकता। ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक (71) है; जबकि दूसरे लोग
विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे (72) और देशभक्त पैदा करना है।

68. (A) औजार
(B) सहारा
(C) माध्यम
(D) उद्देश्य

69. (A) प्राप्ति
(B) पूर्ति
(C) अभिवृद्धि
(D) उपलब्धि

70. (A) यश
(B) नौकरी
(C) समृद्धि
(D) जीविका

71. (A) उपयोगी
(B) महत्त्वपूर्ण
(C) अनिवार्य
(D) प्रकार्य

72. (A) लाभ
(B) नागरिक
(C) नौकर
(D) आदमी

निर्देशः (73-75) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं" वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।

73. बुरा से बुरा व्यक्ति भी सम्मान और प्रशंसा पाना चाहता है।
(A) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
(B) सम्मान और प्रशंसा
(C) पाना चाहता है
(D) कोई त्रुटि नहीं

74. खुले हुए भोजन पर मक्खियाँ हर क्षण भिनभिनाती हुई रहती हैं।
(A) भिनभिनाती हुई रहती हैं
(B) मक्खियाँ हर क्षण
(C) खुले हुए भोजन पर
(D) कोई त्रुटि नहीं

75. शीर्षक को चयन करते समय अवतरण में निहित भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए।
(A) शीर्षक को चयन करते समय
(B) कोई त्रुटि नहीं
(C) अवतरण में निहित
(D) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए

SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2013

निर्देश (प्र. सं. 76-78) दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और उत्तर पत्रिका में तद्नुसार
काला कीजिए।

76. घाट-घाट का पानी पीना।
(A) अलग-अलग परिस्थितियों का अनुभव होना
(B) विरोध करना
(C) कई स्थानों के पानी की जाँच करना
(D) समझदारी से कार्य करना

77. जैसी करनी वैसी भरनी।
(A) कर्म के अनुसार फल प्राप्त होता है
(B) कुछ भी प्राप्त नहीं होता
(C) निरन्तर प्रयत्न करना
(D) अनुभवहीन इस संसार को सुखद मानते हैं

78. दूर के ढोल सुहावने होते हैं।
(A) सहायता प्रदान करना
(B) दूर की साधारण वस्तु भी अच्छी लगती है
(C) जीवन की कटुता का अनुभव होना
(D) संसार आकर्षक लगता है

निर्देश (प्र. सं. 79-81) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

79. (A) मेरा ध्यान अपने मित्र की ओर था
(B) मेरे ध्यान मेरे मित्र की ओर थे
(C) मुझका ध्यान अपने मित्र की ओर था
(D) मेरे ध्यान अपने मित्र की ओर था।

80. (A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है
(B) निश्चित है उनका आना
(C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना
(D) उनका आना निश्चित है

81. (A) युवकों में निराशा छायी हुई है
(B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
(C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है
(D) युवको में निराशावाद छाया हुआ है

निर्देश (प्र. सं. 82-84) दिए गए शब्दों में से केवल एक शब्द की वर्तनी शुद्ध है। उसे चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

82. (A) ऊज्जवल
(B) उजवल
(C) उज्ज्वल
(D) उज्वल

83. (A) विद्यारथी
(B) विद्यार्थी
(C) वीद्यार्थी
(D) विथी

84. (A) बाहिष्कार
(B) बहिश्कार
(C) बहिष्कार
(D) बहिस्कार

निर्देश (प्र. सं. 85-87) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

85. जो संविधान के प्रतिकूल हो।
(A) सैद्धान्तिक
(B) असंवैधानिक
(C) अवैधानिक
(D) वैधानिक।

86. जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।
(A) दुर्भेद्य
(B) अभेद्य
(C) भेदनीय
(D) भेद्य

87. आदि से अन्त तक
(A) आद्यांत
(B) उपरान्त
(C) अधोपत
(D) समाप्त

निर्देश (प्र. सं. 88-91) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

88. गाँधी जी ने विश्व शान्ति के लिए प्रेम और.........का मार्ग बताया।
(A) दया
(B) सहयोग
(C) अहिंसा
(D) त्याग

89. आशा का........जीवन के अंधकार को दूर करता है।
(A) दीपक
(B) प्रयास
(C) विस्तार
(D) संयोग

90. शिक्षा का वास्तविक.........मानव को पूर्णता प्रदान करना है।
(A) चिह्न
(B) लक्षण
(C) उद्देश्य
(D) सेवा

91. मेरी........बीमार है।
(A) स्त्री
(B) पत्नी
(C) महिला
(D) सौभाग्यवती

निर्देश (प्र. सं. 92-94) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।

92. (A) मैं फल लेने गई थी
(B) बाजार में भारी भरकम भीड़ था
(C) बाजार में चलना मुश्किल था
(D) कोई त्रुटि नहीं

93. (A) साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध हैं
(B) दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं
(C) साहित्य के बिना समाज की कल्पना बेकार है
(D) कोई त्रुटि नहीं

94. (A) मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी
(B) उसके आँसू रुक नहीं रहे थे।
(C) मेरी रूमाल भी आँसू से भीग गया
(D) कोई त्रुटि नहीं

निर्देश (प्र. सं. 95-97) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

95. पक्ष
(A) सपक्ष
(B) विपक्ष
(C) अपक्ष
(D) सापेक्ष

96. लौकिक
(A) परलोक
(B) इहलोक
(C) अलौकिक
(D) भूलोक

97. अनुरक्ति
(A) आसक्ति
(B) विरक्ति
(C) भक्ति
(D) शक्ति

निर्देश (प्र. सं. 98-100) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

98. धरती
(A) भूधर
(B) भुजंग
(C) भवानी
(D) भूमि

99. जंगल
(A) विटप
(B) आनन
(C) कानन
(D) वृक्ष

100. पवित्र
(A) पवन
(B) पावन
(C) पवस
(D) पयस

Post a Comment

0 Comments