SSC GD GK GS Asked Previous Questions Answers in Hindi 2022

SSC GD GK GS Previous Questions in Hindi

SSC GD GK GS Questions in Hindi : दोस्तों, अगर आप SSC GD भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, तो यहां पिछली परीक्षाओं में पूछे सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता के प्रश्न जरूर पढ़ ले। SSC GD की पिछली 2019, 2018, 2015 और 2013 की परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) और सामान्य जागरूकता (GS) के प्रश्नों को पढ़कर आप आसानी से SSC GD के परीक्षा पैटर्न को समझ सकते है। इसके अलावा General Knowledge के यही प्रश्न अक्सर रिपीट होते है, तो इनका अध्ययन जरूर करे। SSC GD के सिलेबस में GK GS के अंतर्गत करंट अफेयर्स, भारत और उसके पड़ोसी देश, खेल और सिनेमा, इतिहास, भारतीय संविधान, संस्कृति, राजनीति और राष्ट्रीय मामलों, महत्वपूर्ण घटनाएँ, पुरस्कार और सम्मान, आर्थिक दृश्य, भूगोल, वैज्ञानिक अनुसंधान, महत्वपूर्ण दिन और तारीखे, इत्यादि पूछा जाता है।



सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी

SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2019
1. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है?
(A) रेडियस
(B) अल्ना
(C) टिबिया
(D) फीमर ✔

2. नॉमिनल जीडीपी के आधार पर, भारत 2018 में विश्व की .......... सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
(A) तीसरी
(B) दसवीं
(C) पांचवीं
(D) सातवीं ✔

3. सोवियत संघ वर्ष ......... में टूटा था।
(A) 1880
(B) 1900
(C) 2000
(D) 1991 ✔

4. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में .......... से निकलती है।
(A) अरावली की पहाड़ियों
(B) अमरकंटक की पहाड़ियों ✔
(C) नीलगिरी की पहाड़ियों
(D) सतपुड़ा पर्वतश्रेणी

5. बैस्टिल जेल पर जनता के हमले ने कौन-सी घटना को जन्म दिया?
(A) फ्रांस की क्रांति ✔
(B) सोवियत संघ का विघटन
(C) रूसी क्रांति
(D) ज़ार का पतन

6. पत्तियों में मौजूद हरा रंग किस नाम से जाना जाता है?
(A) क्लोरोफिल ✔
(B) टिस्यू
(C) जाइलम
(D) फ्लोएम

7. ............. भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है।
(A) बैंकिंग
(B) न्यायतंत्र
(C) कृषि ✔
(D) सूचना और प्रौद्योगिकी

8. ............ भारत का एक प्रमुख लौह अयस्क क्षेत्र है।
(A) गुजरात-राजस्थान क्षेत्र
(B) तमिलनाडु-छत्तीसगढ़ क्षेत्र
(C) उत्तर प्रदेश-बिहार क्षेत्र
(D) ओडिशा-झारखंड क्षेत्र ✔

9. ................. को ‘लाईट ऑफ एशिया' (एशिया की ज्योति) के रूप में भी जाना जाता है।
(A) रूमी
(B) बुद्ध ✔
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद

10. तमिलनाडु की प्रख्यात शास्त्रीय नृत्य शैली कौन-सी है?
(A) भरतनाट्यम ✔
(B) कुचीपुड़ी
(C) कथक
(D) मोहिनीअट्टम

11. भारत देश का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?
(A) पंजाब
(B) गोवा ✔
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा

12. ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?
(A) पी.वी. सिंधु ✔
(B) तन्वी लाड
(C) अरुंधति पंतावने
(D) सायना नेहवाल

13. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पर 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक हुई?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) मुंबई
(C) नागपुर ✔
(D) त्रिपुरा

14. श्रीलंका में गृहयुद्ध कब समाप्त हुआ?
(A) 2001
(B) 1909
(C) 2009 ✔
(D) 1800

15. जिन जेकस एक प्रसिद्ध ........... था।
(A) चित्रकार
(B) चिन्तक ✔
(C) सम्राट
(D) चिकित्सक

16. लावणी कौन-से राज्य का लोकनृत्य प्रकार है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र ✔
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

17. ............ एक पक्षी है, जो शांति का प्रतीक है।
(A) कबूतर ✔
(B) कौआ
(C) मोर
(D) उल्लू

18. निम्न में से कौन-सा अंतःस्रावी तंत्र का हिस्सा नहीं है?
(A) लार ग्रंथि ✔
(B) एड्रीनल ग्रंथि
(C) थाइमस
(D) पीनियल ग्रंथि

19. डीएनए का पूर्ण रूप क्या है?
(A) डिऑक्सीन्यूक्लिक एसिड
(B) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड ✔
(C) डिऑक्सीराइबन्यूट्रल एसिड
(D) डेल्टान्यूक्लिक एसिड

20. आर्किटेक्चर की जड़ने की तकनीक, पिएट्रा ड्यूरा निम्नलिखित में से किस स्मारक में पायी जाती है?
(A) ताजमहल ✔
(B) चार मीनार
(C) गेटवे ऑफ इंडिया
(D) इंडिया गेट

21. नमक का रासायनिक नाम क्या है?
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) हाइड्रोजन क्लोराइड
(C) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड ✔

22. जीएसटी का पूरा अर्थ क्या होता है?
(A) ग्रोथ एंड सर्विस टैक्स
(B) ग्रोथ एंड सेल टैक्स
(C) गुड्स एंड सर्विस टैक्स ✔
(D) गुड्स एंड सेल्स टैक्स

23. .......... इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है।
(A) सानिया मिर्जा
(B) शिखा टंडन
(C) शिवानी कटारिया
(D) आरती साहा ✔

24. पुस्तक 'इंडिया 2020' द्वारा लिखी गई है।
(A) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ✔
(B) प्रसून जोशी
(C) राम नाथ कोविंद
(D) प्रणब मुखर्जी

25. भारतीय जनतंत्र के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) लोगों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने की अनुमति देता है। ✔
(B) वित्तीय आपातकाल के किस्सों में लोगों को देश पर कब्जा कर लेने का अधिकार देता है।
(C) सेना को देश पर शासन करने की अनुमति देता है।
(D) लोगों को तीर्थ यात्रा के लिए कर भुगतान का आदेश देता है।

SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2018

26. चारमीनार कहां स्थित है?
(A) सिकन्दराबाद
(B) हैदराबाद ✔
(C) मुम्बई
(D) पणजी

27. निम्न में से कौन परिसंचरण प्रणाली का हिस्सा नहीं है?
(A) केशिकाएँ
(B) धमनियाँ
(C) विल्ली ✔
(D) शिराएँ

28. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 2018 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) आलिया भट्ट
(B) श्रीदेवी ✔
(C) दीपिका पादुकोण
(D) कैटरीना कैफ

29. भारत के निम्नलिखित इस्पात सयन्त्रों में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) भिलाई इस्पात संयन्त्र
(B) राउरकेला स्टील संयन्त्र
(C) दुर्गापुर स्टील संयन्त्र
(D) टिस्को ✔

30. भारत और श्रीलंका को ......... द्वारा विभाजित किया गया है।
(A) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
(B) होर्मुज जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य ✔
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य

31. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन थे, जिन्होंने दिसंबर, 2018 में अपना त्याग-पत्र सौंप दिया?
(A) पी. चिदम्बरम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) उर्जित पटेल ✔

32. किस पाकिस्तानी जनरल ने वर्ष 1999 में अपने देश में सैन्य शासन लागू किया था?
(A) परवेज मुशर्रफ ✔
(B) जिआउद्दीन बट
(C) कमर जावेद
(D) राहील शरीफ

33. ........ ने 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच के पहले ही ओवर में हैट-ट्रिक (तीन विकेट) ली थी और इस प्रकार वे ऐसा करने वाले पहले और आज तक के एकमात्र गेंदबाज
बने।
(A) रोहित शर्मा
(B) सचिन तेन्दुलकर
(C) पार्थिव पटेल
(D) इरफान पठान ✔

34. निम्न में से कौन भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रख्यात गायिका हैं?
(A) शुभा मुद्गल ✔
(B) पूर्णिमा शर्मा
(C) नैना देवी
(D) रीता गांगुली

35. 5 मार्च, 1931 को संवैधानिक सुधारों की शर्तों पर बातचीत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की ओर से मोहनदास करमचन्द गाँधी ने ........ के साथ उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक में भाग लिया।
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड इरविन ✔

36. खरीफ फसलों ......... को मौसम की शुरुआत के साथ बोई जाने वाली फसलों के रूप में वर्णित किया जा सकता है।
(A) शीत
(B) वर्षा ✔
(C) वसन्त
(D) ग्रीष्म

37. नीली क्रान्ति ......... से संबंधित है।
(A) कृषि
(B) नील उत्पादन
(C) जूट उत्पादन
(D) मत्स्य उत्पादन ✔

38. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(A) सर सय्यद मोहम्मद
(B) पण्डित मदनमोहन मालवीय ✔
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक

39. Ag एक महँगी, नर्म, सफेद और चमकदार धातु है, जिसे आमतौर पर ......... के रूप में जाना जाता है।
(A) चाँदी ✔
(B) एल्युमीनियम
(C) पारा
(D) निकिल

40. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग ..... के लिए नहीं किया जाता है।
(A) साबुन बनाने
(B) अखबार बनाने
(C) अचार परिरक्षित करने ✔
(D) धातुओं की चिकनाई हटाने


41. यथा फरवरी, 2019 को BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन हैं?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) सीके खन्ना ✔
(C) शशांक मनोहर
(D) विनोद राय

42. सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली निम्नलिखित में से किस नदी में स्थित है?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र ✔
(D) कावेरी

43. 2020 ओलंपिक खेल कहां आयोजित किए जाएँगे?
(A) पेरिस
(B) बीजिंग
(C) टोक्यो ✔
(D) रियो डी जनेरियो

44. ........ मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है।
(A) प्रकोष्ठिका
(B) कुहनी की हड्डी
(C) कलाई की हड्डी
(D) कान की हड्डी ✔

45. किसी विशेष निर्णय या कानून को रोकने के लिए किसी व्यक्ति, पार्टी या राष्ट्र के अधिकार को क्या कहा जाता है?
(A) वीटो ✔
(B) प्राधिकार
(C) पॉवर ऑफ अटॉर्नी
(D) वोट

46. भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थीं?
(A) मीरा कुमार
(B) प्रतिभा देवी
(C) रमा देवी ✔
(D) निर्मला सीतारमण

47. पुस्तक 'द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज' के लेखक कौन थे?
(A) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन ✔
(B) जेम्स वॉटसन
(C) जेन गुडाल
(D) लुई पाश्चर

48. कथकली की जड़ें किस राज्य में हैं?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल ✔
(D) तमिलनाडु

49. अगस्त, 1858 में ब्रिटिश संसद ने एक अधिनियम पारित किया, जिसने कम्पनी के शासन को समाप्त कर दिया, इसे कौन-सा अधिनियम/ऐक्ट कहा गया?
(A) काजिस अधिनियम
(B) भारत सरकार अधिनियम ✔
(C) फोर्ट विलियम एक्ट
(D) भारतीय न्यास अधिनियम

50. भारतीय रेगिस्तान ....... पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।
(A) नीलगिरी की पहाड़ियाँ
(B) हिमाद्री
(C) अरावली की पहाड़ियाँ ✔
(D) कैमूर की पहाड़ियाँ



SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2015

51. दादाभाई नौरोजी ने अपने 'धन का पलायन' सिद्धांत को किस पुस्तक में वर्णन किया है?
(A) पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया ✔
(B) ब्रिटिश रूल एंड इट्स कन्सीक्वेन्सेज
(C) एक्सप्लायटेटिव नेचर ऑफ ब्रिटिश रूल इन इंडिया
(D) नेचर ऑफ ब्रिटिश कॉलोनियल रूल

52. निम्नलिखित में से क्या अविम राशि है?
(A) गैस रचना
(B) प्रभेद ✔
(C) श्यानता गुणांक
(D) फलक रचना

53. तेलुगु कृति अमुक्तमाल्यदा का लेखक कौन था?
(A) हरिहर
(B) देवराय
(C) कृष्णदेवराय ✔
(D) बुक्का

54. B.C.G. टीके में 'C' शब्द से क्या अभिप्राय है?
(A) कैल्मेट ✔
(B) कफ
(C) क्लोरीन
(D) कैडमियम

55. नकदी रिजर्व अनुपात किसका उपकरण है?
(A) मौद्रिक नीति ✔
(B) कर नीति
(C) कृषि नीति
(D) राजकोषीय नीति

56. किस दिल्ली सुल्तान ने कठोर नीति अपनाई?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) बलबन ✔
(D) इल्तुतमिश

57. पर्यावरण में प्रदूषकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी पी एम में व्यक्त किया जाता है। यहाँ पी पी एम का पूर्ण रूप क्या है?
(A) पार्टिकल्स पर मोल
(B) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम
(C) पॉल्युटेंट प्रिवेंट मैजर्स
(D) पार्टस पर मिलियन ✔

58. गुरु जल का रासायनिक संघटन क्या होता है?
(A) HOT
(B) H,O
(C) HDO
(D) D2O ✔

59. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) जेनेवा, स्विट्जरलैंड ✔
(C) लंदन, यू के
(D) वाशिंगटन, यू एस ए

60. निम्नलिखित में से क्या स्वतः पोषित है?
(A) तितली
(B) शैवाल ✔
(C) टिड्डा
(D) मशरूम

61. इंटरनेट टेक्नोलॉजी में प्रयुक्त शब्द 'यू आर एल' का क्या अभिप्राय है?
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर ✔
(B) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनिफॉर्म रिमोट लोकेटर
(D) यूनिक रिमोट लोकेटर

62. अर्थशास्त्र मानव निर्मित उत्पादन उपकरण को किस रूप में वर्गीकृत करता है?
(A) संगठन
(B) पूंजी ✔
(C) उपकरण
(D) श्रम

63. वातावरण में उपस्थित सल्फर-ऑक्साइड बारिश से धुल जाते हैं और क्या बनाते हैं?
(A) फॉसिल ईंधन संग्रह का क्षरण
(B) झीलों में युट्रोफिकेशन
(C) मृदा में pH का निम्नस्तरीकरण ✔
(D) औद्योगिक धूम निर्माण

64. जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व
(A) घट जाता है ✔
(B) शून्य हो जाता है
(C) नियत रहता है
(D) बढ़ जाता है

65. कृषि से भारतीय औद्योगिक विकास का बढ़ावा किस प्रकार मिलता है?
(A) औद्योगिक उत्पादों के लिए बाजार खोलकर
(B) श्रमिकों को रोटी और कपड़ा उपलब्ध कराके
(C) कच्चे माल की आपूर्ति करके
(D) दिए गए विकल्पों में से सभी ✔

66. मदर टेरेसा की जयंती मनाने के लिए उन पर टिकट निम्नलिखित में से किस देश ने प्रकाशित की है?
(A) भारत
(B) अमेरिका ✔
(C) यू. के.
(D) पाकिस्तान

67. संयुक्त राष्ट्र संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) रोम
(B) जेनेवा
(C) वाशिंगटन
(D) न्यूयॉर्क ✔

68. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) जे. एल. नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ✔

69. सोडियम बाइकार्बोनेट से कार्बन डाइ ऑक्साइड निकालने में विफल अम्ल( एसिड) कौन सा होता है?
(A) एसेटिक एसिड
(B) फॉर्मिक एसिड
(C) कार्बनिक एसिड
(D) सल्फ्युरिक एसिड ✔

70. लोकतंत्र ऐसी सरकार है जिसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी होती है, यह किसका मत था?
(A) जियोवन्स
(B) सीले ✔
(C) प्लूटो
(D) अब्राहम लिंकन

71. शेरशाह की महानता किसमें निहित है?
(A) धर्मनिरपेक्ष अभिवृत्ति
(B) हुमायूँ पर जीत
(C) श्रेष्ठ जनरल होना
(D) प्रशासनिक सुधार ✔

72. उस प्रथम भारतीय का नाम बताइए जिसे ओलंपिक खेलों में एनाबोलिक स्टेरॉयड का प्रयोग करने के कारण प्रतिबंधित किया गया?
(A) प्रतिमा कुमारी
(B) अश्विनी अकुंजी ✔
(C) टी. समांचा चानू
(D) सुमिता लाहा

73. जिला कलेक्टर का पद कब बनाया गया?
(A) 1786
(B) 1772 ✔
(C) 1771
(D) 1773

74. औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए 'शारदा सदन' स्कूल की स्थापना किसने की?
(A) महादेव गोविन्द रानाडे
(B) सरोजिनी नायडू
(C) दयानंद सरस्वती
(D) पंडिता रमाबाई ✔

75. सबसे छोटा महासागर कौन-सा है?
(A) अटलांटिक
(B) प्रशांत
(C) हिंद
(D) आर्कटिक ✔

SSC कांस्टेबल (जी.डी.) भर्ती परीक्षा पेपर-2013

76. हास्य गैस का रासायनिक फॉर्मूला क्या है?
(A) NO
(B) NO ✔
(C) NO2
(D) N2O3

77. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है?
(A) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है
(B) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है
(C) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है
(D) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है ✔

78. आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखाई देता है?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) लघुत्तर तरंग दैर्यों का प्रकीर्णन ✔
(D) विखण्डन

79. GUI किसका संक्षिप्त रूप है?
(A) ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस ✔
(B) ग्राफिकल यूजर इन्फॉर्मेशन
(C) ग्राफिकल यूजर इन्टरेक्शन
(D) ग्राफिकल यूजर इन्स्ट्रक्शन

80. पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है?
(A) हृदय
(B) यकृत ✔
(C) प्लीहा
(C) पित्ताशय

81. आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे भारी होती है?
(A) Os
(B) Pt
(C) Pb ✔
(D) W

82. 'भांगड़ा' कहाँ का नृत्य है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) पंजाब ✔

83. 'डांडिया' कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) गुजरात ✔
(B) असोम
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र

84. 'नाट्य शास्त्र' के रचयिता कौन थे?
(A) भरत मुनि ✔
(B) नारद मुनि
(C) झण्डु मुनि
(D) व्यास मुनि

85. वर्धमान महावीर अन्य किस नाम से विख्यात हैं?
(A) जेना
(B) महान शिक्षक
(C) महान प्रचारक
(D) जैन ✔

86. 'रणजी ट्रॉफी' का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट ✔
(D) कबड्डी

87. भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद् कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून ✔
(B) रांची
(C) नई दिल्ली
(D) रायपुर

88. कोलेस्ट्रॉल किसमें नहीं होता?
(A) ग्राउण्डनट ऑयल ✔
(B) बटर ऑयल
(C) बटर मिल्क
(D) आइसक्रीम

89. जिला न्यायधीश किसके नियन्त्रण के अधीन होता है?
(A) राज्य सरकार
(B) उच्च न्यायालय ✔
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) राज्यपाल

90. सामाजिक न्याय का क्या अर्थ है?
(A) सभी को समान आर्थिक अधिकार मिलने चाहिए
(B) सभी को समान राजनीतिक अधिकार मिलने चाहिए
(C) जाति, नस्ल, रंग और लिंग आधारित सभी प्रकार का भेदभाव दूर होना चाहिए ✔
(D) सभी को धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार दिया जाना चाहिए

91. स्वतन्त्रता के लिए क्या अनिवार्य है?
(A) प्रतिबन्ध
(B) अधिकार ✔
(C) विशेषाधिकार
(D) कानून

92. उस देश का नाम बताइए जिसने प्रथम उपग्रह 'स्पुतनिक' अन्तरिक्ष में छोड़ा।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सोवियत संघ ✔
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड

93. प्रोडक्शन कार्य इनपुट और किसके बीच के प्रकार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है?
(A) प्रोडक्ट
(B) प्रोडयूस
(C) आउटपुट ✔
(D) सर्विस

94. 'आत्म निर्भरता' किसका मुख्य उद्देश्य था?
(A) चौथी योजना
(B) सातवी योजना
(C) तीसरी योजना ✔
(D) छठी योजना

95. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पाई जाती है?
(A) टोड
(B) भील
(C) गारो
(D) गोंड ✔

96. पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है?
(A) ऐल्युमीनियम
(B) कैल्शियम ✔
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस

97. एन्जाइम की गतिविधि किसके परिवर्तन से नियन्त्रित हो सकती है?
(A) pH ✔
(B) प्रकाश
(C) आर्द्रता
(D) बारिश

98. प्रोटीन किससे पचते हैं?
(A) प्रोटिएस
(B) ऐमिलेस
(C) लाइपेस ✔
(D) न्यूक्लियस

99. आमतौर पर किसे 'लौह पुरुष' के नाम से जाना जाता है?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल ✔
(B) विट्ठलभाई पटेल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) बिपिनचन्द्र पाल

100. महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
(A) भद्रबाहु
(B) स्थूलभद्र
(C) चार्वाक
(D) जमाली ✔

Post a Comment

0 Comments