असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर हल प्रश्न-पत्र | IB ACIO Exam 2021 Question Paper in Hindi PDF

IB ACIO Exam 2021 Paper in Hindi

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा 2021 (IB ACIO Exam Paper 2021): हम यहां इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) (ग्रेड-II/कार्यकारी) भर्ती परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों को हल सहित दे रहे है। इस परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी, 2021 को संपन्न हुआ। यह प्रश्न आपके लिए आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए काफी मददगार साबित होंगे।

यहां पर केवल Part-A : सामान्य जागरुकता और Part-B : सामान्य ज्ञान प्रश्नपत्र का हल दिया गया है। बाकि सभी Part-C, Part-D के लिए PDF फाइल डॉउनलोड करके देखे। PDF फाइल में सभी पार्ट के हलों का संलग्न है, जो कि एकदम फ्री है।

भाग-1 सामान्य जागरुकता

1. 27 जुलाई 2020 को, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय (Meity) ने फार्मास्यूटिकल उत्पादन के लिए PLI या प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेण्टिव स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम के
अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन-सा/से तर्क (points) नहीं आता/आते है/हैं?
1. ₹ 6940 करोड़ तक के प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेण्टिव स्वीकृत किए गए हैं।
2. पात्र उत्पादों के चयनित आवेदक द्वारा 6 वर्षों के लिए किए गए, प्रतिबद्ध निवेश और बिक्री के लिए 53 APIs को कवर करने वाले 41 पात्र उत्पादों को एक वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।
3. आवेदक की शुद्ध हैसियत (उसकी ग्रुप कम्पनियों सहित), आवेदन की तिथि तक, कुल प्रतिबद्ध निवेश के 30% से कम नहीं होनी चाहिए।
4. यह योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 से ___2024-25 तक लागू रहेगी।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 3 और 4
(D) केवल 4 ✔

2. 'इण्डिया 2020 ईयरबुक' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) शशि थरूर
(D) प्रकाश जावड़ेकर ✔

3. अगस्त, 2020 में, अफ्रीका रीजनल सर्टिफिकेशन कमीशन ने WHO अफ्रीकी क्षेत्र को चार वर्ष तक कोई मामला न दिखने के बाद ..........' से मुक्त प्रमाणित किया।
(A) चिकन पॉक्स
(B) रुबेला
(C) वाइल्ड पोलियो ✔
(D) टिटनेस

Read in English: IB ACIO Exam 2021 Solved Paper PDF

4. वर्ष 2020 में उत्तरी हिन्द महासागर में । 5 चक्रवात बने हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा गम्भीर चक्रवाती तूफान अरब सागर के ऊपर बना था और सोमालिया तट की ओर बढ़ा था?
1. गति
2. अम्फान
3. निसर्ग
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए, सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 1
(B) केवल 2 ✔
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

5. भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS अधिकारी, विनी महाजन, जून, 2020 में किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनी थीं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) पंजाब ✔

6. इनमें से किस कम्पनी ने घोषणा की है कि वह मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाले JVK एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड की बहुलांश हिस्सेदारी अधिगृहीत करने के लिए सहमत है? (A) पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
(B) रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(C) अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ✔
(D) GMR इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

7. भारत ने जुलाई, 2020 में UK के साथ औषधीय अनुसंधान के क्षेत्र में 80 लाख (8 मिलियन) पाउण्ड की राशि का समझौता किया है। इसमें UK और भारत के योगदान का अनुपात क्या है?
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : 3
(D) 1 : 1 ✔

8. अभियान 'SAKSHAM' के सम्बन्ध में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह अभियान जीवाश्म ईंधन के उपभोक्ताओं के बीच जागरुकता का सृजन करने के लिए है।
2. इस अभियान में जागरुकता का सृजन करने के लिए साइक्लोथॉन, किसानों की कार्यशालाएँ, परिसंवाद, चित्रकला की प्रतियोगिताएँ आदि जैसे आयोजन किए जाएँगे।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों ✔
(D) न तो 1, न ही 2

9. केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 को अंगीकृत करने की मंजूरी दे दी है।
1. इस कदम से जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर के लोकतन्त्र के सभी चार स्तरों को स्थापित करने में सहायता मिलेगी।
2. इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को गाँव, खण्ड (Block) और जिला स्तर पर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने में सहायता मिलेगी।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2 ✔
(B) केवल 1
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

10. FIFA महिला विश्व कप 2023 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
1. ब्राजील
2. संयुक्त राज्य अमेरिका और न्यूजीलैण्ड में संयुक्त रूप से
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) न तो 1, न ही 2 ✔
(B) केवल 2
(C) केवल 1
(D) 1 और 2 दोनों

11. अगस्त, 2020 में मेघालय के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एस. नारायण आर्य
(B) सत्यपाल मलिक ✔
(C) आरएन रवि
(D) आचार्य देवव्रत

12. IC-IMPACTS रिसर्च सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स किन देशों से सम्बन्धित है?
(A) भारत और रूस
(B) भारत और जापान
(C) भारत और फ्रांस
(D) भारत और कनाडा ✔

13. अगस्त, 2020 में, किस देश की नौसेना के लिए चीन ने चार उन्नत युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत को लॉन्च किया है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) केन्या
(D) पाकिस्तान ✔

14. इनमें से किस राज्य ने K-FON नामक परियोजना के तहत अपनी खुद की इण्टरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) केरल ✔
(D) कर्नाटक

15. 'रक्षिता' क्या है?
1. यह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा चालू की गई एक एम्बुलेन्स सेवा है।
2. यह एक एम्बुलेन्स है, जिसका उपयोग किसी चिकित्सा की आपात स्थिति के दौरान या युद्ध के दौरान चोट लग जाने की स्थिति में सुरक्षा बलों के आपातकालीन बचाव और निकासी के लिए किया जाता है।
3. इसका विकास सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा किसी चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान या युद्ध के दौरान चोट लग जाने की स्थिति में आपातकालीन बचाव और निकासी के लिए किया जाता है। 
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2
(B) 1 और 2 ✔
(C) 2 और 3
(D) केवल 1

16. 'रचनात्मक अर्थव्यवस्था के लिए युनेस्को-बांग्लादेश बंगबन्धु शेख मुजीबुर्रहमान अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार' के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है।
1. युनेस्को के कार्यकारी बोर्ड ने युनेस्को के 210वें सत्र में इसे मंजूरी प्रदान की थी।
2. पुरस्कार प्राप्त करने वालों को ₹ 100000 अमेरिकी की ईनामी राशि प्रदान की जाएगी।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2
(B) केवल 1 ✔
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

17. एलन मस्क के स्पेस-एक्स (SpaceX) ने एक ही रॉकेट में बहुत से उपग्रहों को प्रक्षेपित करने का एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।
इस सम्बन्ध में निम्नलिखित दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसने एक ही रॉकेट पर 143 उपग्रहों को प्रक्षेपित करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
2. इसमें वाणिज्यिक और सरकारी क्यूबसैट, माइक्रोसैट और 10 स्टारलिंक उपग्रह शामिल हैं।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) 1 और 2 दोनों ✔
(B) केवल 2
(C) न तो 1, न ही 2
(D) केवल 1

18. निखिल श्रीवास्तव के सम्बन्ध में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :
1. वे वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित माइकल और शीला हेल्ड पुरस्कार के विजेता हैं।
2. उन्होंने यह पुरस्कार बीजगणितीय विविधताओं की संरचना का वर्गीकरण और वर्णन करने के लिए जीता है।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2
(B) न तो 1, न ही 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) केवल 1 ✔

19. सूची-I (लेखक) का सूची-II (पुस्तक) के साथ मिलान कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए
सूची-I (लेखक)
(A) चिन्मय गुहा
(B) धर्मन
(C) श्याम बेसरा
(D) शशि थरूर
सूची-II (पुस्तक)
1. घूमर दारजा थेले
2. सूल
3. मारोम
4. एन इरा ऑफ डार्कनेस : द ब्रिटिश एम्पायर इन इण्डिया
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 3 2 1 4 ✔
(D) 1 3 2 4

20. किस देश ने 1971 के मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान द्वारा मारे गए भारतीय सैनिकों के लिए स्मारक बनाने का फैसला किया है?
(A) अफगानिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश ✔
(D) नेपाल



भाग-2 सामान्य ज्ञान

21. राजिन्दर गोयल किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) क्रिकेट ✔
(B) जिम्नास्टिक्स
(C) टेबल टेनिस
(D) तैराकी

22. काराकोरम नामक पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित कारण से भू-राजनीतिक रूप से अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि
1. यह भारत और चीन को जोड़ती है।
2. यह सिन्धु और यारकन्द नदी घाटियों के लिए जलोत्सारण क्षेत्र के रूप में कार्य करती है।
3. भारत, चीन, पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमाएँ काराकोरम प्रणाली में मिलती हैं।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2
(B) 2 और 3 ✔
(C) केवल 3
(D) 1 और 2

23. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (ताम्रपाषाणयुगीन स्थल)
(A) अहर
(B) कायथा
(C) स्वालदा
(D) मालवा
सूची-II (ताम्रपाषाणयुगीन सभ्यता स्थलों की नदियाँ)
1. ताप्ती
2. नर्मदा
3. कालीसिन्ध
4. बनास
कूट
A B C D
(A) 1 3 2 4
(B) 2 1 4 3
(C) 4 3 1 2 ✔
(D) 2 4 1 3

24. बजट 2020 में करारोपण के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. लाभांश वितरण कर (DDT) समाप्त कर दिया गया।
2. सहकारी समितियों पर कर वर्तमान में 30% की तुलना में घटाकर 22% तथा अधिभार एवं उपकर तक सीमित कर दिया गया।
उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) 1 और 2 दोनों ✔
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) न तो 1, न ही 2

25. हर्षा छीना मोगा मोर्चा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह एक किसान विद्रोह था, जो जून, 1946 में नहरों के निकासों का पुनर्निर्माण करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया था।
2. इस अभियान को, किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति रोकने के ब्रिटिश सरकार के फैसले के विरुद्ध प्रारम्भ किया गया था।
उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) न तो 1, न ही 2
(D) 1 और 2 दोनों ✔

26. पुस्तक 'एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ' किसकी जीवनी पर आधारित है?
(A) मनोहर पर्रिकर ✔
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) अरुण जेटली
(D) सुषमा स्वराज

27. निम्नलिखित में से किस निकाय ने रेसिडेक्स (RESIDEX) नामक प्रथम आधिकारिक आवासीय आवास मूल्य सूचकांक शुरू किया था?
(A) SEBI
(B) NHB
(C) RBI ✔
(D) नीति आयोग

28. निम्नलिखित भारतीय व्यक्तित्वों में से किसे 'युवा तुर्क' के नाम से भी जाना जाता है?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) भगत सिंह
(D) चन्द्र शेखर ✔

29. ............ पौधों के नरम हिस्से में उपस्थित अपेक्षाकृत पतली कोशिका भित्ति, अन्तरकोशीय स्थान के साथ अनिर्दिष्ट जीवित कोशिकाओं से बना होता है।
(A) जटिल स्थायी ऊतक
(B) कोलेन्काइमा
(C) पैरेन्काइमा ✔
(D) स्क्लेरेनकाइमा

30. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किसे/किन्हें मौलिक कर्तव्य माना गया है?
1. भारतीय नागरिकों को वैज्ञानिक सोच, मानवतावाद और जिज्ञासा और सुधार की प्रेरणा विकसित करनी चाहिए।
2. माता-पिता या अभिभावक को छह से चौदह वर्ष की आयु के बीच के अपने बच्चों या पाल्यों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने चाहिए।
3. भारतीय नागरिकों को देश की सम्मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत का महत्व समझना चाहिए और इसका संरक्षण करना चाहिए।
(A) 2 और 3
(B) 1, 2 और 3 ✔
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3

31. दक्कन का पठार कितने भारतीय राज्यों तक फैला है?
(A) 8 ✔
(B) 6
(C) 3
(D) 5

32. निम्नलिखित में से कौन यौगिक मिट्टी में अन्तर्रोधी कारक के रूप में कार्य करता/करते है/हैं?
1. कार्बोनेट
2. फॉस्फेट
3. आर्सेनेट
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 और 2 ✔

33. भारत के गोगोना संगीत वाद्ययन्त्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह सर्वाधिक सरल और सबसे छोटा भारतीय ग्रामीण संगीत वाद्ययन्त्र है।
2. इसकी उत्पत्ति मणिपुर में हुई थी।
3. यह बाँस के एक टुकड़े से निर्मित, मुँह से बजाया जाने वाला वाद्ययन्त्र है, जो एक सिरे पर फटा होता है।
4. यह मेइती समुदाय की संगीत परम्परा का एक भाग है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2, 3 और 4
(D) 1 और 3 ✔

34. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मन्त्रालय द्वारा जारी हेल्थ इन इण्डिया 2020' रिपोर्ट के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इस रिपोर्ट ने देश में धार्मिक समुदायों की स्वास्थ्य स्थितियों पर प्रकाश डाला।
2. सभी धर्मों में, पारसी लोग बीमारियों के लिए सर्वाधिक असुरक्षित पाए गए।
3. पुरुषों की तुलना में महिलाएँ, रोगग्रस्त होने के लिए अधिक असुरक्षित पाई गईं।
4. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य और धर्म के बीच सम्बन्ध महत्वपूर्ण नहीं है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(A) 1, 2 और 3 ✔
(B) 1, 3 और 4
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3

35. स्पाइरोगाइरा निम्नलिखित शैवाल में से किसका एक उदाहरण है?
(A) भूरा शैवाल
(B) लाल शैवाल
(C) हरा शैवाल ✔
(D) सफेद शैवाल

36. मुस्लिम लीग और भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा लखनऊ सन्धि पर हस्ताक्षर कब किए गए थे?
(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1925
(C) वर्ष 1916 ✔
(D) वर्ष 1905

37. स्मारक-राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?
1. शेखचिल्ली का मकबरा - हरियाणा
2. चित्रदुर्ग किला – कर्नाटक
(A) 1 और 2 दोनों ✔
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) न ही 1 ना ही 2

38. बाराबती किला किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा ✔

39. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (2020 में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के प्राप्तकर्ता)
(A) रोहित शर्मा
(B) विनेश फोगाट
(C) मरियप्पन
(D) मनिका बत्रा
सूची-II (खेल, जिनसे वे सम्बन्धित है)
1. पैरा एथलेटिक्स
2. क्रिकेट
3. टेबल टेनिस
4. कुश्ती कूट
A B C D
(A) 2 1 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 2 1 4 3
(D) 2 4 1 3 ✔

40. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन 'अनिषेकजनन' की प्रक्रिया से सम्बन्धित है?
1. यह अलैंगिक जनन का एक प्राकृतिक रूप है, जिसमें निषेचन के बिना भ्रूण की वृद्धि और विकास होता है।
2. यह प्रजनन का वह प्रकार है, जिसमें किसी नर जीव का शुक्राणु किसी मादा जीव के अण्डे को मादा के शरीर से बाहर निषेचित करता है।
3. यह प्रजनन का वह प्रकार है, जिसमें किसी नर जीव का शुक्राणु किसी मादा जीव के अण्डे को मादा के शरीर के अन्दर निषेचित करता है।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) केवल 1 ✔

Post a Comment

0 Comments