[Download] UPSC CDS 2020 Solved Question Paper in Hindi PDF

CDS 2020 Question Paper

CDS Exam 2020 (II) was conducted by UPSC on 17 November 2020, for defense aspirants who want to join the IMA, OTA, AFA and INA. Lakhs of Indian aspirants attended the CDS II 2020 written exam to join Indian Army (IMA/OTA), Navy (NA) and Air Force (AFA) as an officer. If you are looking for CDS II 2020 question papers, you can download them from below as we are updating them. We are updating the correct CDS II 2020 original question papers with the answer keys for the aspirants who are preparing for the CDS exam. Also, you can download the PDF with the solution along with the explanation of the entire question.



परीक्षा तिथि: 17 नवंबर, 2020
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीडीएस (CDS) परीक्षा 2020 (II)

इस परीक्षा की समयावधि 120 मिनट थी। प्रश्न-पत्र में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के एक गलत उत्तर के लिए नियत किए गए अंकों का एक-तिहाई अंक काटने का प्रावधान है।

सामान्य ज्ञान
1. बजट अनुमान 2019-20 के अनुसार, संघीय सरकार के कर प्राप्ति के कुछ महत्वपूर्ण स्रोत निम्नलिखित हैं–
1. निगम कर
2. निगम कर के अतिरिक्त आय पर कर
3. वस्तु एवं सेवा कर
4. संघीय उत्पाद शुल्क
निम्नलिखित में से कौन-सा GDP के प्रतिशत के रूप में उपर्युक्त कर प्राप्ति का सही अवरोही क्रम है?
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 3, 2, 4 ✔
(C) 3, 2, 1, 4
(D) 2, 4, 3, 1

2. विश्व बैंक के कारोबार में सुगमता श्रेणीक्रम के अनुसार, वर्ष 2014 में भारत का क्रम (रैंकिंग) 142 था, वर्ष 2019 में इसमें सुधार होकर यह क्रम (रैंकिंग) 63 हुआ। इस अवधि में, निम्नलिखित में से किस मानदंड (पैरामीटर) में भारत के क्रम में गिरावट आई है?
(A) कारोबार आरंभ करने की सुगमता
(B) विद्युत की उपलब्धता
(C) संपत्ति का पंजीकरण ✔
(D) कर का भुगतान

3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) अधिनियम को वर्ष 2013 में अधिनियमित किया गया था।
(B) अधिनियम को वर्ष 2014 में लागू किया गया था।
(C) अधिनियम 67% जनसंख्या को अत्यधिक सहायिकी-प्राप्त (सब्सिडाइज्ड) अनाज पाने के लिए कानूनी रूप से हकदार बनाता है।
(D) अधिनियम को सभी राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों में लागू नहीं किया जा रहा है। ✔

4. वर्ष 2019-20 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वृद्धि दर में अवमंदन हुआ है।
(B) बजट अनुमान की तुलना में कर राजस्व में सुस्त वृद्धि हुई।
(C) GDP के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटा, बजट अनुमान के अनुरूप है। ✔
(D) गैर-कर राजस्व में काफी अधिक वृद्धि दर्ज (रजिस्टर) हुई है।

5. वर्ष 2019-20 के दौरान प्रमुख सहायिकी (सब्सिडी) पर व्यय के बजट अनुमान के अनुसार, निम्नलिखित में से किस पर सर्वाधिक व्यय होना था?
(A) यूरिया सहायिकी
(B) पेट्रोलियम सहायिकी
(C) भोजन सहायिकी ✔
(D) उर्वरक सहायिकी

6. निम्नलिखित में से भारत के किस स्थान पर वर्ष में न्यूनतम वर्षा होती है?
(A) जोधपुर
(B) लेह ✔
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरु

7. सामान्यतः इमारती लकड़ी की वनस्पति निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नहीं पाई जाती?
(A) उपोष्ण (सब-ट्रॉपिकल) क्षेत्र
(B) शीतोष्ण (टेम्परेट) क्षेत्र
(C) अल्पाइन क्षेत्र
(D) टुंड्रा क्षेत्र ✔

8. भारत में किस वर्ष जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर प्रतिशत के रूप में सर्वाधिक थी?
(A) 1991
(B) 1981
(C) 1971 ✔
(D) 1961

9. समताप रेखा, जो जनवरी माह में भारत को उत्तर-दक्षिण, लगभग दो सम भागों में विभाजित करती है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) 10°C
(B) 25°C
(C) 15°C
(D) 20°C ✔

10. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) सवाना जलवायु को सूचित करता है?
(A) Aw ✔
(B) Dfc
(C) Cwg
(D) Am

11. भारत का बृहत्तम भौगोलिक क्षेत्र निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा से आच्छादित है?
(A) इंसेप्टिसोल ✔
(B) एण्टीसोल
(C) अल्फिसोल
(D) वर्टिसोल

12. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर भूमध्यरेखा के सबसे निकट है?
(A) मोगादिशू
(B) सिंगापुर ✔
(C) कोलंबो
(D) मनीला

13. भारत सरकार विधेयक (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया बिल), 1919 पर गठित संयुक्त प्रवर समिति के समक्ष महिला मताधिकार के पक्ष में इनमें से किसने/किन्होंने साक्ष्य दिया?
1. श्रीमती एनी बेसेंट
2. श्रीमती सरोजिनी नायडू
3. श्रीमती हीराबाई टाटा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 2 औ 3
(D) ये सभी ✔

14. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मिर्जा गुलाम अहमद द्वारा अहमदिया आंदोलन प्रारंभ किया गया था?
(A) पटना
(B) अलीगढ़
(C) भोपाल
(D) गुरदासपुर ✔

15. कोलकाता में वर्ष 1939-40 के दौरान सुभाष चंद्र बोस ने हालवेल स्मारक को नष्ट करने के लिए किसके साथ मैत्री की थी?
(A) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(B) मुस्लिम लीग ✔
(C) हिंदू महासभा
(D) यूनियनिस्ट पार्टी

16. इनमें से किसने वर्ष 1920 में प्रथम ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना की थी?
(A) बीपी वाडिया
(B) एसए डांगे
(C) एनएम जोशी ✔
(D) बीटी रणदिवे

17. निम्नलिखित में से कौन-सी, सही अर्थों में, भारत की प्रथम ट्रेड यूनियन थी ?
(A) बॉम्बे लेबर यूनियन
(B) अहमदाबाद लेबर यूनियन
(C) मद्रास लेबर यूनियन ✔
(D) इलाहाबाद लेबर यूनियन

18. इनमें से किसने वर्ष 1914 में सेवा समिति बॉय स्काउट्स एसोसिएशन का गठन किया था?
(A) हृदय नाथ कुंजरू
(B) एसजी वाजे
(C) एनी बेसेंट
(D) राम बाजपेयी ✔

19. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकसभा के महासचिव के विषय में सही नहीं है?
(A) महासचिव, अध्यक्ष (स्पीकर) का सलाहकार है।
(B) महासचिव, अध्यक्ष (स्पीकर) के नाम से प्राधिकार के अधीन कार्य करता है।
(C) महासचिव, अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा प्रत्यायोजित प्राधिकार के अधीन कार्य करता है। ✔
(D) महासचिव, अध्यक्ष (स्पीकर) के नाम से आदेश पारित करता है।

20. इनमें से किसने वर्ष 1942 में सभा (असेंबली) के गोपनीय बैठक सत्र का प्रस्ताव रखा?
(A) एमएस अने ✔
(B) जीवी मावलंकर
(C) सीएम स्टीफेन
(D) ए. अय्यंगर

21. राष्ट्रपति के पद की अवधि से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) राष्ट्रपति के पद की अवधि पाँच वर्ष है।
(B) राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है।
(C) राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त होने के पूर्व लोक सभा अध्यक्ष को लिखित त्याग-पत्र दे सकता है। ✔
(D) राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद धारण करता रहेगा, जब तक उसका उत्तराधिकारी पद ग्रहण नहीं कर लेता है।

22. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद, मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद-14 तथा अनुच्छेद-19 में उल्लिखित प्रावधानों के अपवाद हैं?
(A) अनुच्छेद-31A और अनुच्छेद-31C ✔
(B) अनुच्छेद-31B और अनुच्छेद-31D
(C) अनुच्छेद-12 और अनुच्छेद-13
(D) अनुच्छेद-16 और अनुच्छेद-17

23. निम्नलिखित में से कौन-सी अधिकार-पृच्छा का आदेश (क्वो वारंटी रिट) जारी करने की आवश्यक शर्त नहीं है?
(A) पद का सार्वजनिक पद होना आवश्यक है।
(B) पद का सृजन कानून द्वारा अथवा स्वयं संविधान द्वारा होना आवश्यक है।
(C) पद निश्चित रूप से मूल पद नहीं होना चाहिए। ✔
(D) ऐसे व्यक्ति द्वारा वह पद सम्भालने से संविधान अथवा कानून का उल्लंघन हुआ है।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग अनुच्छेद-338A से संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ✔
(C) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग

25. 12 अगस्त को किस रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व पर्यावरण दिवस
(B) विश्व तंबाकू-निषेध दिवस
(C) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस ✔

26. निम्नलिखित में से किस देश ने उस चक्रवात का नाम 'निसर्ग' दिया था, जिसने जून, 2020 में महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों का विनाश किया था?
(A) मालदीव
(B) बांग्लादेश ✔
(C) थाईलैंड
(D) जापान

27. इनमें से किसने विख्यात गणितज्ञ के जीवन पर आधारित चलचित्र में शकुंतला देवी का चरित्र निभाया?
(A) माधुरी दीक्षित
(B) रानी मुखर्जी
(C) तब्बू
(D) विद्या बालन ✔

28. जीसी मुर्मू, जिनको अगस्त, 2020 में भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया था, इसके पूर्व निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश के उप-राज्यपाल/प्रशासक थे?
(A) लद्दाख
(B) जम्मू और कश्मीर ✔
(C) चंडीगढ़
(D) पुदुचेरी

29. निम्नलिखित में से किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (चौथा संस्करण) के आयोजन की योजना है?
(A) केरल
(B) हरियाणा ✔
(C) गुजरात
(D) मणिपुर

30. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवाल-भित्ति द्वीप नहीं है?
(A) ग्रेट बैरियर रीफ, ऑस्ट्रेलिया
(B) रेनबो रीफ, फिजी
(C) स्वराज द्वीप, भारत
(D) क्यूशू द्वीप, जापान ✔



31. निम्नलिखित में से किस देश के साथ वर्ष 2014-15 से भारत का निरंतर व्यापार अधिशेष रहा है?
(A) चीन
(B) सऊदी अरब
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका ✔
(D) जर्मनी

32. निम्नलिखित देशों को वैश्विक मानव विकास सूचकांक, 2019 के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. जर्मनी
2. संयुक्त राज्य अमेरिका
3. दक्षिण अफ्रीका
4. भारत
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।
(A) 1, 2, 3, 4 ✔
(B) 1, 3, 2,4
(C) 3, 2, 1, 4
(D) 4, 3, 2,1

33. औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक (IIP) के उपयोग-आधारित वर्गीकरण में सर्वाधिक महत्व किसको दिया गया है?
(A) प्राथमिक वस्तुएँ ✔
(B) मध्यवर्ती वस्तुएँ
(C) उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएँ
(D) उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुएँ

34. साधारणतः माँग वक्र (डिमांड कर्व) में बदलाव नहीं होगा, यदि
(A) किसी वस्तु के मूल्य में गिरावट आती है ✔
(B) किसी तय मूल्य पर ग्राहक अधिक क्रय ।करने का इच्छुक होता है
(C) औसत आय बढ़ती है
(D) जनसंख्या बढ़ती है

35. ऐसा बाजार, जिसमें बड़ी संख्या में फर्म हैं, समान प्रकार के उत्पाद हैं, किसी एक फर्म की माँग में अन्तहीन लचीलापन है तथा मूल्य पर फर्मों का कोई नियन्त्रण नहीं है, क्या कहलाता है?
(A) अल्पाधिकार
(B) अपूर्ण प्रतिस्पर्धा
(C) एकाधिकारवादी प्रतिस्पर्धा
(D) संपूर्ण प्रतिस्पर्धा ✔

36. निम्नलिखित में से ओजोन से संबंधित कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वायुमंडल में ओजोन अधिकतर 15-55 किमी तक पाई जाती है।
(B) गैसों की रासायनिक प्रतिक्रिया से ओजोन उत्पन्न होती है।
(C) 16 नवंबर, अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। ✔
(D) ओजोन, ऑक्सीजन का एक रूप है, जिसमें ऑक्सीजन के तीन परमाणु आपस में जुड़े होते हैं।

37. अजोव सागर किससे जुड़ा हुआ है?
(A) काला सागर ✔
(B) बाल्टिक सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) उत्तरी सागर

38. मॉलिब्डेनम का सर्वाधिक उत्पादन करने वाली क्लाइमेक्स खान कहाँ स्थित है?
(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका ✔
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

39. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक संघ राज्यक्षेत्र भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(A) चंडीगढ़
(B) पुदुचेरी
(C) दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप ✔

40. ब्यूनस आयर्स और मोण्टेवीडिओ किस नदी के किनारे बसे हैं?
(A) रिवर प्लेट ✔
(B) ओरिनोको रिवर
(C) पुरुस रिवर
(D) मदीरा रिवर

41. विश्व की विशालतम बैरियर रीफ प्रणाली कहाँ स्थित है?
(A) पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई तट ✔
(B) पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट
(C) उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई तट
(D) दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई तट

42. इनमें से किसने 19वीं शताब्दी में सतपत्र श्रृंखला लिखा?
(A) एमजी रानाडे
(B) बीजी तिलक
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) जीएच देशमुख ✔

43. काँग्रेस नरमपन्थियों द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी माँग नहीं रखी गई थी?
(A) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
(B) शस्त्र अधिनियम का निरसन
(C) स्थायी बन्दोबस्त (सेटलमेण्ट) का विस्तार ✔
(D) सेना में भारतीयों के लिए ऊँचे पद

44. इनमें से किसने मोहम्मडन ऐंग्लो-ओरिएण्टल डिफेन्स एसोसिएशन (1893) की स्थापना की?
(A) ऑकलैण्ड कोल्विन
(B) बदरुद्दीन तैयबजी
(C) थियोडोर बेक
(D) सर सैयद अहमद खान ✔

45. संघ किन्होंने बनाया था?
(A) जाट और गुज्जर
(B) राजपूत और यादव
(C) जाट और यादव
(D) अहीर और कुर्मी ✔

46. इनमें से किसने अक्टूबर, 1925 में सबसे पहले सेंट्रल प्रोविंसों में मंत्री पद स्वीकार किया?
(A) बीएस मुंजे ✔
(B) एमआर जयकर
(C) एसबी ताम्बे
(D) बीएन सासमल

47. इनमें से किन्होंने नेशनल लिबरेशन फेडरेशन (लिबरल पार्टी) बनाया?
(A) मोतीलाल नेहरू और सीआर दास
(B) मोहम्मद अली और सीआर दास
(C) टीबी सप्रू और एमआर जयकर ✔
(D) एमआर जयकर और सीआर दास

48. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?
(A) पर्यारवण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
(B) गृह ✔
(C) वाणिज्य तथा उद्योग
(D) वित्त

49. सप्तक्रांति (सात क्रांतियाँ) का, समाजवादी विचार किसके द्वारा प्रस्तावित था?
(A) राम मनोहर लोहिया ✔
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) एमजी रानाडे
(D) जयप्रकाश नारायण

50. निम्नलिखित में से कौन-सा धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का लक्षण नहीं है ?
(A) यह धर्मतंत्र को अस्वीकार करता है।
(B) यह धर्म को राष्ट्र से अलग करता है।
(C) एक राष्ट्र को धर्मनिरपेक्ष होने के लिए अवश्य ही लोकतांत्रिक होना चाहिए। ✔
(D) इसको अवश्य ही धार्मिक संघर्ष रोकना चाहिए और धार्मिक समन्वय बढ़ाना चाहिए।

51. राज्यपाल का विशेष अभिभाषण, राज्यपाल द्वारा किस अवसर पर दिए जाने वाले अभिभाषण से सन्दर्भित है?
(A) जब राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता हो
(B) जब राष्ट्रीय आपात स्थिति में विधान सभा का भंग आवश्यक हो
(C) आम चुनाव के बाद बुलाए गए प्रथम सत्र के आरम्भ में तथा प्रत्येक वर्ष के प्रथमसत्र पर ✔
(D) जब वह इसकी आवश्यकता समझे

52. निम्नलिखित में से पंचायतों से है संबंधित कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) किसी राज्य का विधानमंडल पंचायतों की संरचना के सन्दर्भ में, विधि द्वारा, उपबन्ध कर सकता है।
(B) पंचायत क्षेत्र का अर्थ है पंचायत का प्रादेशिक क्षेत्र।
(C) ग्राम सभा में पंचायत के अन्तर्गत गाँव की मतदाता सूची में आने वाले सभी व्यक्ति सम्मिलित होते हैं।
(D) अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए स्थान (सीट) का आरक्षण जनसंख्या में उनके अनुपात से बिलकुल सम्बन्धित नहीं है। ✔

53. 'संरक्षी लोकतंत्र' से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) यह प्रस्तुत करता है कि लोकतन्त्रों में नागरिक भागीदारी अनिवार्य है।
(B) नागरिकों को स्वयं को सरकारी अतिक्रमण से सुरक्षित रखने में सक्षम होना चाहिए।
(C) यह हस्तक्षेप-रहित (लैसेज-फेयर) पूँजीवाद के सुसंगत है। ✔
(D) औपचारिक सन्दर्भ में राजनीतिक समानता को समान मताधिकार समझा जा सकता है।

54. अगस्त, 2020 में बेरूत में एक धमाका हुआ है, जिसमें लगभग सौ लोगों की जान गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। यह धमाका किससे हुआ?
(A) डायनामाइट
(B) अमोनियम नाइट्रेट ✔
(C) RDX
(D) मरकरी नाइट्राइड

55. 'लिटिल बॉय' क्या है?
(A) हिरोशिमा पर गिराया गया विखण्डनशील बम ✔
(B) नागासाकी पर गिराया गया संलयन बम
(C) अमेरिका द्वारा परीक्षित प्रथम नाभिकीय बम
(D) उत्तरी कोरिया द्वारा परीक्षित प्रथम नाभिकीय बम

56. निम्नलिखित में से किस भारतीय संस्थान को भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका COVID-19 टीके के मानव परीक्षण करने की स्वीकृति दी गई?
(A) भारत बायोटेक
(B) AIIMS
(C) भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया) ✔
(D) राष्ट्रीय महामारी-विज्ञान संस्थान (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी)

57. बागजन में OIL के कुएँ के निकट हाल का विस्फोट किस कारण हुआ?
(A) आग बुझाते समय चरखी (स्पूल) को हटाने के कारण ✔
(B) डिपो से तेल का पाइपलाइन में स्थानान्तरण के कारण
(C) मिथाइल आइसोसायनाइड के रिसाव के कारण
(D) रेडियोधर्मी पदार्थों से विकिरण के रिसाव के कारण

58. इनमें से कौन अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का वास्तुकार है?
(A) पीओ सोमपुरा
(B) चन्द्रकांत सोमपुरा ✔
(C) बृन्दा सौम्या
(D) बीवी दोशी

59. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मकर रेखा पर स्थित नहीं है?
(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) पैराग्वे
(D) उरुग्वे ✔

60. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची (सक्रिय ज्वालामुखी)
(A) माउण्ट मेरापील
(B) सकूराजिमा
(C) माउण्ट वेसवियस
(D) मौना लोआ
सूची (स्थान)
1. हवाई
2. इटली
3. जापान
4. इण्डोनेशिया
कूट
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 1 3 2 4
(C) 4 2 3 1
(D) 4 3 2 1 ✔

(आगे के प्रश्न संख्या 61 से 120 देखने के लिए क्लिक करें)

Post a Comment

0 Comments