सीडीएस परीक्षा 2020 का हल प्रश्न पत्र PDF

CDS 2020 Question Paper

सीड्स एग्जाम सॉल्वड् क्वेश्चन पेपर्स in Hindi : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीडीएस (CDS) परीक्षा 2020 (II) का हल प्रश्न पत्र यहां दिया जा रहा है। जिसमें पूछे सभी 120 बहुविकल्पीय प्रश्नों का विस्तृत हल सहित दिया गया है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के माध्यम से देश की रक्षा करने का सपना पूरा किया जा सकता है। इसी के ध्यान में रखते हुए आगामी Combined Defence Services Examination, CDS में पहले प्रयास में सफलता हासिल कर सके। इसके लिए इसका अध्ययन करना जरूरी हो जाता है। पिछले 1 से 60 प्रश्नों को दिखने के लिए क्लिक करें।

परीक्षा तिथि: 17 नवंबर, 2020

Combined Defence Services Examination (II), 2020

इस परीक्षा की समयावधि 120 मिनट थी। प्रश्न-पत्र में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के एक गलत उत्तर के लिए नियत किए गए अंकों का एक-तिहाई अंक काटने का प्रावधान है।

क्लिक करें : पिछले प्रश्न संख्या 1 से 60 तक यहां देखें

सामान्य ज्ञान
61. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख विवर्तनिक प्लेट नहीं है?
(A) सऊदी अरब प्लेट ✔
(B) अंटार्कटिका तथा चारों ओर की सामुद्रिक प्लेट
(C) भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड प्लेट
(D) प्रशांत प्लेट

62. निम्नलिखित में से किसको समुद्रों का सबसे गहरा बिंदु माना जाता है?
(A) टोंगा खाई
(B) मैरियाना खाई ✔
(C) फिलीपीन खाई
(D) केरमाडेक खाई

63. सूर्य के सबसे निकटवर्ती चार ग्रह क्या कहलाते हैं?
(A) पार्थिव ग्रह ✔
(B) विशालकाय ग्रह
(C) वामन ग्रह
(D) गैसीय ग्रह

64. निम्नलिखित में से किस देश में टुण्ड्रा वनस्पति नहीं है?
(A) बेलारूस ✔
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) कनाडा

65. निम्नलिखित में से कौन-सी नदीय भू-आकृति नहीं है?
(A) सर्क ✔
(B) महाखड्ड (जॉर्ज)
(C) गुम्फित (ब्रैण्ड्स )
(D) गभीर खड्ड (कैनियन)

66. गांधार कला शैली के आरंभिक काल में नीला शिष्ट और हरा फाइलाइट का प्रयोग होता था। गांधार शैली के शिल्पियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली प्रमुख सामग्री के रूप में गच (स्टको) ने कब पत्थर को सम्पूर्ण रूप से प्रतिस्थापित कर दिया?
(A) प्रथम शताब्दी वर्तमान युग (CE)
(B) द्वितीय शताब्दी वर्तमान युग (CE)
(C) तृतीय शताब्दी वर्तमान युग (CE)  ✔
(D) पंचम शताब्दी वर्तमान युग (CE)

67. निम्नलिखित में से गुप्तकालीन सिक्कों से संबंधित कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) गुप्त राजाओं ने बड़ी संख्या में सोने के सिक्के जारी किए जो 'दीनार' कहलाते थे।
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय, कुमारगुप्त प्रथम, स्कन्दगुप्त तथा बुद्धगुप्त ने चाँदी के सिक्के जारी किए।
(C) सिक्कों के अग्रभाग पर राजाओं की आकृति उकेरी गई है तथा पृष्ठभाग पर देव प्रतिमाओं की।
(D) गुप्त राजाओं द्वारा जारी किए गए सबसे अधिक सिक्के ताँबे के थे। ✔

68. इनमें से किसने 'द फिलॉसफी ऑफ द बॉम' लिखी?
(A) सुखदेव
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) भगवतीचरण वोहरा ✔
(D) भगत सिंह

69. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (इंडियन नेशनल काँग्रेस) के निम्नलिखित में से किस सत्र में मूलभूत अधिकारों और आर्थिक नीति पर संकल्प पारित (पास) किया गया?
(A) त्रिपुरी सत्र
(B) लाहौर सत्र
(C) लखनऊ सत्र
(D) कराची सत्र ✔

70. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर 1857 के विद्रोह का केंद्र नहीं था?
(A) अयोध्या
(B) आगरा ✔
(C) दिल्ली
(D) कानपुर

71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
आजमगढ़ उद्घोषणा संदर्भित है
1. 1857 के विद्रोहियों की घोषणा से
2. 1942 के विद्रोह में भूमिगत आंदोलन के मुखिया के वक्तव्य से
दिए गए कथनों में कौन-सा/से सही नहीं
(A) केवल 1
(B) केवल 2 ✔
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

72. इब्नबतूता इनमें से किस दिल्ली सुल्तान के दूत के रूप में चीन गया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक ✔
(C) इल्तुतमिश
(D) फिरोज शाह तुगलक

73. अल-बिरूनी की किताब-उल-हिंद किस भाषा में लिखी गई थी?
(A) अरबी ✔
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) तुर्की

74. निम्नलिखित में से संसद सदस्यों के विशेषाधिकारों से संबंधित कौन-से कथन सही हैं?
1. विशेषाधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद-19(1) (A) द्वारा बाधित नहीं होंगे।
2. विशेषाधिकारों को भारत के संविधान के अनुच्छेदों-20 से 22 तथा अनुच्छेद-32 के अधीन ही पढ़ा जाएगा।
3. सिविल तथा आपराधिक दोनों प्रकार के अभियोजन से उन्मुक्ति उपलब्ध है।
4. बोलने की स्वतन्त्रता के संबंध में, निजी तथा वैयक्तिक स्तर पर भी, उन्मुक्ति उपलब्ध है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 4
(B) 1 और 2 ✔
(C) 2 और 3
(D) 1 और 4

75. निम्नलिखित में से संसदीय समितियों के सदस्यों की नियुक्ति से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
(A) सदस्यों की केवल नियुक्ति होती है।
(B) सदस्यों का केवल चयन किया जाता है।
(C) सदस्यों को केवल नामित किया जाता है।
(D) लोक सभा अध्यक्ष अथवा राज्यसभा सभापति द्वारा लाए गए तथा स्वीकृत किए गए प्रस्ताव के आधार पर अथवा नामांकन के आधार पर सदस्यों की नियुक्ति की जाती है अथवा सदस्यों का चयन किया जाता है। ✔

76. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राजनीतिक दलों की वर्गीकृत श्रेणी नहीं है?
(A) राष्ट्रीय दल
(B) राज्य द्वारा मान्यताप्राप्त दल ✔
(C) क्षेत्रीय दल
(D) पजीकत गैर-मान्यताप्राप्त दल

77. भारत के संविधान की उद्देशिका में संविधान संशोधन, 1976 द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से शब्द जोड़े गए?
1. समाजवादी 2. पंथनिरपेक्ष
3. सत्य-निष्ठा 4. बन्धुता
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3 ✔
(C) 2 और 4
(D) 1, 3 और 4

78. इनमें से कौन संविधान सभा सलाहकार था?
(A) वीएन राव ✔
(B) बीआर अम्बेडकर
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) अल्लादि कृष्णास्वामी

79. भारतीय न्याय व्यवस्था में रिट किसके द्वारा जारी की जाती है?
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय
(B) केवल उच्च न्यायालय
(C) केवल सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय ✔
(D) सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और निचले न्यायालय

80. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग के अंतर्गत आता है?
(A) भाग-I
(B) भाग-II ✔
(C) भाग-IV
(D) भाग-VI

81. भारत में हाल में एक दुर्लभ प्रकार का पीला कछुआ खोजा गया था। किस राज्य में यह देखा गया था ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) ओडिशा ✔
(C) तमिलनाडु
(D) अरुणाचल प्रदेश

82. ASEEM क्या है?
(A) आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्प्लॉय एम्प्लॉयर मेजरमेण्ट
(B) आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्प्लॉय एम्प्लॉयर मैपिंग ✔
(C) आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्प्लॉय एण्टरप्राइजेज मीडियम
(D) ऑटोमैटिक स्किल्ड एम्प्लॉय एम्प्लॉयर मिशन

83. भारत सरकार का 'भारत में रहें और भारत में अध्ययन करें' कार्यक्रम किसकी पहल है?
(A) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय ✔
(D) पर्यटन मंत्रालय

84. भारत की निम्नलिखित में से किस झील में चाँद पर पाया जाने वाला एक पदार्थ अधिक मात्रा में मिलता है?
(A) लोनार झील (महाराष्ट्र) ✔
(B) गांग झील (लद्दाख)
(C) चिलका झील (ओडिशा)
(D) लोकटक झील (मणिपुर)

85. चंद्रयान-2 मिशन में प्रयोग में लाया गया प्रज्ञान वाहन (रोवर) कितने पहिए वाला था?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6 ✔

86. यदि किसी गतिमान पिंड का रेखीय संवेग किसी बल के अनुप्रयोग द्वारा दोगुना हो जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा
(A) समान रहेगी
(B) चार गुना बढ़ जाएगी ✔
(C) दोगुना बढ़ जाएगा
(D) आठ गुना बढ़ जाएगी

87. यदि दो पिंडों के मध्य दूरी को दोगुना बढ़ा दिया जाए, तो उनके बीच गुरुत्वीय बल
(A) समान रहेगा
(B) दोगुना बढ़ जाएगा
(C) दोगुना घट जाएगा
(D) चार गुना घट जाएगा ✔

88. न्यूट्रॉनों के गुणधर्मों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान, प्रोटॉन के द्रव्यमान के लगभग समान होता है।
(B) न्यूट्रॉन का आवेश शून्य होता है।
(C) न्यूट्रॉन, परमाण्विक नाभिक के अन्दरअवस्थित होते हैं।
(D) न्यूट्रॉन, परमाण्विक नाभिक के चारों ओरचक्कर लगाते हैं। ✔

89. पराबैंगनी प्रकाश के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) यह एक विद्युतचुम्बकीय तरंग है।
(B) यह निर्वात में गति कर सकता है।
(C) यह एक अनुदैर्ध्य तरंग है। ✔
(D) इसका तरंगदैर्ध्य, दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से लघु/छोटा होता है।

90. यदि वायु में प्रकाश की चाल को c तथा किसी माध्यम में ० से निरूपित किया जाए, तो माध्यम के अपवर्तनांक का परिकलन किस सूत्र के उपयोग से किया जा सकता है?
(A) vlc.
(B) clo ✔
(C) c / (2.0)
(D) (c-v)/c



91. पादप जगत में निम्नलिखित व्यष्टियों में से कौन-सा मुख्यतः जलीय है?
(A) ब्रायोफाइट
(B) शैवाल (एल्गी) ✔
(C) टेरिडोफाइटा
(D) अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म)

92. किसी विशेष जीव, जैसे कि गुलाब पादप, की सभी व्यष्टियाँ, किस वर्गिकी संवर्ग से संबंधित है?
(A) जाति (स्पीशीज) ✔
(B) वंश (जीनस)
(C) कुल (फैमिली)
(D) गण (ऑर्डर)

93. मोती की पैदावार किससे होती है ?
(A) झींगा
(B) पाइला
(C) ट्यूना
(D) शुक्ति (ऑइस्टर) ✔

94. पक्षियों तथा चमगादड़ों के पंख समरूपी संरचनाएँ मानी जाती हैं, क्योंकि उनकी
(A) समान उत्पत्ति तथा समान प्रकार्य होते हैं
(B) असमान उत्पत्ति तथा समान प्रकार्य होते हैं ✔
(C) समान उत्पत्ति तथा असमान प्रकार्य होते हैं
(D) असमान उत्पत्ति तथा असमान प्रकार्य होते हैं

95. अत्यधिक अम्लीय स्राव के अतिरिक्त, जीवाणु संक्रमण के द्वारा भी पेप्टिक व्रण (अल्सर) होते हैं। इसका रोग कारक है
(A) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी ✔
(B) ई. कोलाई
(C) स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया
(D) सैल्मोनेला टाइफीम्युरियम

96. सोडियम क्लोराइड (लवण) और अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को किसके द्वारा पृथक् किया जा सकता है?
(A) ऊर्ध्वपातन (सब्लिमेशन) ✔
(B) निस्यन्दन (फिल्ट्रेशन)
(C) वर्णलेखन (क्रोमैटोग्राफी)
(D) आसवन (डिस्टीलेशन)

97. तत्व का प्रतीक किसके द्वारा दिया गया?
(A) जॉन डाल्टन ✔
(B) एण्टोनी लेवोजियर
(C) जॉन्स जैकब बर्जिलियस
(D) रॉबर्ट बॉयल

98. तत्वों के निम्नलिखित युग्मों में से उस सही युग्म को चुनिए जो कि सामान्य तापमान (रूम टेम्परेचर) और मानक दाब पर द्रव होते हैं।
(A) ब्रोमीन और फ्लोरीन
(B) मरकरी और रूबिडियम
(C) ब्रोमीन और थैलियम
(D) ब्रोमीन और मरकरी ✔

99. निम्नलिखित ऑक्साइडों में से कौन-सा अम्लीय तथा क्षारीय, दोनों गुण दर्शाता है?
(A) जिंक ऑक्साइड ✔
(B) कॉपर ऑक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) कैल्सियम ऑक्साइड

100. निम्नलिखित में से किसके निर्माण के कारण चाँदी की वस्तुएँ लम्बे समय तक खुले में रखने पर काली पड़ जाती हैं?
(A) H2S
(B) AgS
(C) AgSO4
(D) Ag2S ✔

101. निम्नलिखित लेंसों में से कौन-सा प्रकाश किरणों को सर्वाधिक कोण से मोड़ देगा?
(A) +2.0 D क्षमता का लेंस
(B)+2.5D क्षमता का लेंस ✔
(C) -1.5 D क्षमता का लेंस
(D) -2.0 D क्षमता का लेंस

102. 25 सेमी फोकस दूरी वाले किसी अभिसारी लेंस से 40 सेमी दूरी पर रखी किसी दीप्त वस्तु (ल्यूमिनस ऑब्जेक्ट) का प्रतिबिंब परदे पर कैसा प्राप्त होगा?
(A) सीधा और बड़ा
(B) सीधा और छोटा
(C) उल्टा और बड़ा ✔
(D) उल्टा और छोटा

103. जल से काँच माध्यम में 0° आपतन कोण पर प्रवेश करने वाली प्रकाश किरण के लिए अपवर्तन कोण क्या होगा?
(A) 90°
(B) 45°
(C) 0° ✔
(D) किरण बिलकुल प्रवेश नहीं करेगी

104. निम्नलिखित परिघटनाओं में से कौन-सी इस तथ्य का सत्यापन करती है कि ध्वनि की तुलना में प्रकाश अत्यधिक तेजी से गमन करता है?
(A) रात्रि आकाश में तारों का टिमटिमाना
(B) माचिस की तीली का जलना
(C) तड़ित्-झंझा (थण्डरस्टॉर्म) ✔
(D) मरीचिका (मिराज)

105. स्रोत तथा परदे के लिए नीचे दिए गए संयोजनों में से कौन-सा किसी अपारदर्शी वस्तु की सबसे तीक्ष्ण छाया बनाएगा?
(A) एक बिंदु स्रोत तथा एक अपारदर्शी परदा
(B) एक विस्तारित स्रोत तथा एक अपारदर्शी परदा
(C) एक बिंदु स्रोत तथा एक पारदर्शी परदा ✔
(D) एक विस्तारित स्रोत तथा एक पारदर्शी

106. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का अपारंपरिक स्रोत है?
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) रेडियोधर्मी (रेडियोऐक्टिव) तत्व
(D) सौर ऊर्जा ✔

107. पोषवाह (फ्लोएम) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) फ्लोएम, जल तथा खनिजों का वहन करता है।
(B) फ्लोएम, प्रकाश-संश्लेषी उत्पादों का वहन करता है। ✔
(C) फ्लोएम एक साधारण ऊतक है।
(D) फ्लोएम, पादप को बल प्रदान करता है।

108. परिपक्व दृढ़ोतक कोशिकाओं में
(A) सेलुलोस भित्ति होती है और ये जीवित होती हैं
(B) काष्ठीय भित्ति होती हैं और ये जीवित होती हैं
(C) सुबेरिनमय भित्ति होती हैं और ये मृत होती हैं
(D) काष्ठीय भित्ति होती हैं और ये मृत होती हैं ✔

109. गुणसूत्र (क्रोमोसोम), जो मानवों में किसी स्वस्थ मादा शिशु के जन्म को निर्धारित करते हैं, हैं
(A) माँ से एक X क्रोमोसोम तथा पिता से एक X क्रोमोसोम ✔
(B) माँ से एक X क्रोमोसोम तथा पिता से एक Y क्रोमोसोम
(C) माँ से दो X क्रोमोसोम तथा पिता से एक X क्रोमोसोम
(D) पिता से एक X क्रोमोसोम और एक Y

110. पेनिसिलिन जैसा प्रतिजैविक रोकता है
(A) जीवाणु में कोशिका भित्ति का निर्माण ✔
(B) जीवाणु में RNA संश्लेषण
(C) जीवाणु में DNA संश्लेषण
(D) जीवाणु में विभाजन

111. हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक है
(A) प्रोटियम
(B) ड्यूटीरियम
(C) ट्राइटियम ✔
(D) हाइड्रोनियम

112. जैविक ऊतकों के संचयन के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग होता है?
(A) द्रव नाइट्रोजन ✔
(B) द्रव हीलियम
(C) द्रव आर्गन
(D) द्रव ब्रोमीन

113. ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करने पर निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड नहीं बनाता?
(A) मैग्नीशियम
(B) लेड
(C) टिन ✔
(D) सिल्वर

114. फॉस्फोरस की संयोजकता है।
(A) 2, 3
(B) 3, 4
(C) 4, 5
(D) 3, 5 ✔

115. गरम होने पर लेड नाइट्रेट देता है
(A) PbO, और NO,
(B) PbO और NO2 ✔
(C) PbO और NO
(D) PbO, और NO

116. निम्नलिखित में से कौन-सा सेवामुक्त विमानवाहक पोत है?
(A) INS राजपूत
(B) INS चक्र
(C) INS खाण्डरी
(D) INS विराट ✔

117. इनमें से किसने वर्ष 2019 में विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप (महिला) का एकल खिताब जीता है?
(A) कैरोलिना प्लिस्कोवा
(B) सिमोना हालेप ✔
(C) सेरेना विलियम्स
(D) नाओमी ओसाका

118. हाल में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह को मुख्य भू-भाग से अंत:समुद्री (सबमैरीन) ऑप्टिकल फाइबर केबल द्वारा जोड़ा गया था। निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप आरंभ में नहीं जोड़ा गया था?
(A) शहीद द्वीप ✔
(B) स्वराज द्वीप
(C) लिटिल अंडमान
(D) पोर्ट ब्लेयर

119. इनमें से किसे अगस्त, 2020 में श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ दिलाई गई?
(A) गोटाबाया राजपक्षे
(B) बासिल राजपक्षे
(C) महिंदा राजपक्षे ✔
(D) नामल राजपक्षे

120. निम्नलिखित में से हिंद महासागर के किस द्वीपीय राष्ट्र ने हाल में एक भूग्रस्त (ग्राउण्डेड) जलपोत से तेल के रिसाव के कारण पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा की है?
(A) मालदीप
(B) मॉरिशस ✔
(C) मेडागास्कर
(D) श्रीलंका

Post a Comment

0 Comments