Computer GK Mock Test in Hindi Online Questions and Answers MCQ

Computer GK Questions and Answers

Computer GK Mock Test in Hindi: बैंक परीक्षाओं के लिए आपकी कंप्यूटर जागरूकता पर कितनी अच्छी तैयारी है। यह परखने के लिए आप नीचे दिये 20 सवालों का जवाब दे। अगर 10 भी सही रहे तो समझिए कि आपकी तैयारी अच्छी है। प्रश्नों के विकल्प पर क्लिक करे, अगर आपका उत्तर गलत होगा तो (  ) आयेगा। इसी तरह सही उत्तर पर (  ) आयेगा। अंत मैं आपका पूरा स्कोर डिस्पले हो जायेगा। तो आइये शुरू करते है–

1. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है? (IBPS PO Main 2016)
  • (A) शुद्ध
  • (B) मानव
  • (C) कृत्रिम
  • (D) उपर्युक्त सभी
  • (E) इनमें कोई नहीं
2. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है? (IBPS RRB 2016)
  • (A) मेमोरी द्वारा
  • (B) पेरिफेरल्स द्वारा
  • (C) सीपीयू द्वारा
  • (D) इनपुट तथा आउटपुट द्वारा
  • (E) इनमें से कोई नहीं
3. कंप्यूटर में जाने वाला डेटा को क्या कहते हैं? (SSC CPO CGL 2016)
  • (A) इनपुट
  • (B) आउटपुट
  • (C) प्रोसेस
  • (D) एल्गोरीदम
  • (E) इनमें से कोई नहीं
4. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग क्या कहलाता है? (SSC MTS 2016)
  • (A) प्रिंटर
  • (B) कुंजी पटल
  • (C) सी.पी.यू.
  • (D) हार्ड डिस्क
  • (E) इनमें से कोई नहीं
5. कंप्यूटर का दिमाग क्या कहलाता है? (IBPS Clerk 2016)
  • (A) सीपीयू
  • (B) मॉनिटर
  • (C) मोडेम
  • (D) साफ्टवेयर
  • (E) इनमें से कोई नहीं
6. डेटाबेस में किसका फील्डस्, कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं? (IBPS Clerk 2016)
  • (A) नेक्स्ट
  • (B) की
  • (C) अल्फान्यूमैरिक
  • (D) न्यूमैरिक
  • (E) इनमें से कोई नहीं
7. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर कौन सा है? (SBI Clerk 2018)
  • (A) फ्लॉपी डिस्क
  • (B) हार्डवेयर
  • (C) सॉफ्टवेयर
  • (D) डिस्क ड्राइव
  • (E) CPU
8. इलेक्ट्रानिक कंपोनेन्ट वाले थिन पलेट या बोर्ड को क्या कहते हैं? (SSC MTS 2017)
  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) स्कैनर
  • (C) RAM
  • (D) ROM
  • (E) सर्किट बोर्ड
9. प्रोसेसिंग डिवाइस/उपकरण का उदाहरण कौन सा है? (IBPS PO Main 2017)
  • (A) चुंबकीय/मैग्नेटिक इंक रीडर
  • (B) टैबलेट PC
  • (C) विशेष कार्य कार्ड
  • (D) स्कैनर्स
  • (E) कुंजीपटलें
10. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है? (IBPS RRB 2017)
  • (A) गीगाबाइट
  • (B) बिट
  • (C) मेगाहार्ल्ड
  • (D) गीगाहार्ट्ज
  • (E) इनमें से कोई नहीं
11. कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग किस बॉक्स में होते हैं? (SBI Clerk 2017)
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) हार्डवेयर
  • (C) इनपुट डिवाइस
  • (D) सिस्टम यूनिट
  • (E) इनमें से कोई नहीं
12. कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है? (RBI Grade B 2017)
  • (A) मॉनिटर
  • (B) CPU
  • (C) CD-ROM
  • (D) फ्लॉपी डिस्क
  • (E) प्रिंटर
13. कंप्यूटर का मुख्य पटल क्या कहलाता है? (IBPS Clerk 2017)
  • (A) फादर बोर्ड
  • (B) मदर बोर्ड
  • (C) कीबोर्ड
  • (D) उपर्युक्त तीनों
  • (E) इनमें से कोई नहीं
14. कौन सा CPU का भाग नहीं है? (IBPS Clerk 2017)
  • (A) ALU
  • (B) प्रीफेच यूनिट
  • (C) डीकोड यूनिट
  • (D) RAM
  • (E) इनमें से कोई नहीं
15. CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म कौन करता है? (IBPS Clerk 2017)
  • (A) ALU
  • (B) DIMM
  • (C) BUS
  • (D) Register
  • (E) इनमें से कोई नहीं
16. मदरबोर्ड क्या है? (SSC CPO CGL2017)
  • (A) कंप्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जानेवाला पहला चिप
  • (B) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइसें होते हैं
  • (C) वही जो CPU चिप है
  • (D) सर्किट बोर्ड जिसमें CPU और अन्य चिप होते हैं
  • (E) प्रिंटर का भाग
17. कीओस्क (Kiosk) क्या है? (RBI Grade B 2018)
  • (A) पर्सनल कंप्यूटर
  • (B) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (C) पब्लिक कंप्यूटर
  • (D) 1 तथा 2 दोनों
  • (E) इनमें से कोई नहीं
18. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण कौन नियंत्रण करता है? (IBPS Clerk 2018)
  • (A) अंकगणित-तार्किक यूनिट
  • (B) सेमी कंडक्टर
  • (C) मदर बोर्ड
  • (D) कोप्रोसेसर
  • (E) इनमें से कोई नहीं
19. कंप्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता कौन प्रदान करते हैं? (IBPS PO Main 2018)
  • (A) सांकेट्स
  • (B) स्लॉट्स
  • (C) बाइट
  • (D) बेज
  • (E) इनमें से कोई नहीं
20. एक्सपैंशन कार्ड किसमें इन्सर्ट किए जाते हैं? (IBPS RRB 2018)
  • (A) स्लॉट
  • (B) पेरीफेरल डिवाइस
  • (C) CPU
  • (D) कंप्यूटर के पीछे
  • (E) पैग्स

Post a Comment

0 Comments