Computer GK Mock Test in Hindi: बैंक परीक्षाओं के लिए आपकी कंप्यूटर जागरूकता पर कितनी अच्छी तैयारी है। यह परखने के लिए आप नीचे दिये 20 सवालों का जवाब दे। अगर 10 भी सही रहे तो समझिए कि आपकी तैयारी अच्छी है। प्रश्नों के विकल्प पर क्लिक करे, अगर आपका उत्तर गलत होगा तो ( ) आयेगा। इसी तरह सही उत्तर पर ( ) आयेगा। अंत मैं आपका पूरा स्कोर डिस्पले हो जायेगा। तो आइये शुरू करते है–
1. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है? (IBPS PO Main 2016)
- (A) शुद्ध
- (B) मानव
- (C) कृत्रिम
- (D) उपर्युक्त सभी
- (E) इनमें कोई नहीं
- (A) मेमोरी द्वारा
- (B) पेरिफेरल्स द्वारा
- (C) सीपीयू द्वारा
- (D) इनपुट तथा आउटपुट द्वारा
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) इनपुट
- (B) आउटपुट
- (C) प्रोसेस
- (D) एल्गोरीदम
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) प्रिंटर
- (B) कुंजी पटल
- (C) सी.पी.यू.
- (D) हार्ड डिस्क
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) सीपीयू
- (B) मॉनिटर
- (C) मोडेम
- (D) साफ्टवेयर
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) नेक्स्ट
- (B) की
- (C) अल्फान्यूमैरिक
- (D) न्यूमैरिक
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) फ्लॉपी डिस्क
- (B) हार्डवेयर
- (C) सॉफ्टवेयर
- (D) डिस्क ड्राइव
- (E) CPU
- (A) हार्ड डिस्क
- (B) स्कैनर
- (C) RAM
- (D) ROM
- (E) सर्किट बोर्ड
- (A) चुंबकीय/मैग्नेटिक इंक रीडर
- (B) टैबलेट PC
- (C) विशेष कार्य कार्ड
- (D) स्कैनर्स
- (E) कुंजीपटलें
- (A) गीगाबाइट
- (B) बिट
- (C) मेगाहार्ल्ड
- (D) गीगाहार्ट्ज
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) हार्डवेयर
- (C) इनपुट डिवाइस
- (D) सिस्टम यूनिट
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) मॉनिटर
- (B) CPU
- (C) CD-ROM
- (D) फ्लॉपी डिस्क
- (E) प्रिंटर
- (A) फादर बोर्ड
- (B) मदर बोर्ड
- (C) कीबोर्ड
- (D) उपर्युक्त तीनों
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) ALU
- (B) प्रीफेच यूनिट
- (C) डीकोड यूनिट
- (D) RAM
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) ALU
- (B) DIMM
- (C) BUS
- (D) Register
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) कंप्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जानेवाला पहला चिप
- (B) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइसें होते हैं
- (C) वही जो CPU चिप है
- (D) सर्किट बोर्ड जिसमें CPU और अन्य चिप होते हैं
- (E) प्रिंटर का भाग
- (A) पर्सनल कंप्यूटर
- (B) प्राइवेट कंप्यूटर
- (C) पब्लिक कंप्यूटर
- (D) 1 तथा 2 दोनों
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) अंकगणित-तार्किक यूनिट
- (B) सेमी कंडक्टर
- (C) मदर बोर्ड
- (D) कोप्रोसेसर
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) सांकेट्स
- (B) स्लॉट्स
- (C) बाइट
- (D) बेज
- (E) इनमें से कोई नहीं
- (A) स्लॉट
- (B) पेरीफेरल डिवाइस
- (C) CPU
- (D) कंप्यूटर के पीछे
- (E) पैग्स
0 Comments