Rajasthan Forest Guard Vanrakshak Solved Paper in Hindi PDF

rajasthan forest guard question paper

Rajasthan Forest Guard Vanrakshak Paper 2010 in Hindi : राजस्थान सरकार द्वारा वन रक्षक भर्ती परीक्षा, 2010 परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जिसमें 50 प्रश्न पूछे गये थे, जिनके सभी उत्तर यहां दिये गये है। अभी हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आएसएमएसएसबी) द्वारा एक बार फिर फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) और फॉरेस्टर (वनपाल) की 1128 भर्तियां निकाली हैं। जिसमें पहली बार में ही सफलता के लिए आपको पिछली बार के सभी पेपरों का अध्ययन परीक्षा पैटर्न और संभावित प्रश्नों की जानकारी के लिए जरूर करना चाहिए।

प्रश्न-पत्र 1.30 घंटे का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है तथा सभी प्रश्नों के अंक समान है। प्रश्न के सही उत्तर एक अंक व गलत पर (-1/4) अंक दिया जावेगा।

Rajasthan Forest Guard Vanrakshak Question Paper in Hindi

1. पारिस्थितिकी संतुलन बनाये रखने के लिये कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वन होने चाहिये?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 14 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत ✓
(D) 40 प्रतिशत

2. कहां पर दिन-रात बराबर होते हैं?
(A) कर्क रेखा पर
(B) ध्रुवीय रेखा पर ✓ 
(C) भूमध्य रेखा पर
(D) मकर रेखा पर

3. बीकानेर नगर का पुराना नाम क्या है?
(A) जांगल ✓
(B) मेदपाट
(C) कांठल
(D) मारवाड

4. राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा है?
(A) मोर
(B) बत्तख
(C) गोडावण ✓
(D) तोता

5. निम्न में से कौनसा नृत्य केवल पुरुषों द्वारा ही किया जाता है?
(A) तेरहताली
(B) कच्छी घोड़ी ✓
(C) ओड़िसी
(D) कुचीपुड़ी

6. राष्ट्रमंडल खेल 2010 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(A) 101 ✓
(B) 151
(C) 136
(D) 95

7. नर जनन ग्रंथि द्वारा कौनसा हार्मोन स्त्रावित किया जाता है?
(A) प्रोजेस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) टेस्टोस्टेरोन ✓
(D) थायरोक्सिन

8. वर्तमान में मनोविज्ञान को किसका विज्ञान कहा जाता है?
(A) व्यवहार का विज्ञान ✓
(B) जनता का विज्ञान
(C) समाज का विज्ञान
(D) आत्मा का विज्ञान

9. निम्न में से कौनसी संख्या अलग प्रकार की है?
(A) 125
(B) 251
(C) 242 ✓
(D) 241

10. केंद्र में वर्तमान में दूरसंचार मंत्री कौन है?
(A) अरूण शौरी
(B) ए. राजा
(C) कपिल सिब्बल ✓
(D) अंबिका सोनी

11. अभी हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के किस गर्वनर की हत्या उसके अंगरक्षक द्वारा की गई?
(A) सलमान रशीद
(B) सलमान खुर्शीद
(C) सलमान ताशीर ✓
(D) सलमान बशीर

12. 2011 में होने वाले राष्ट्रीय खेल कहां आयोजित किये जायेगें?
(A) बेंगलुरु
(B) गोवा ✓
(C) कोलकाता
(D) जयपुर

13. भारत का अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र कहाँ स्थित है?
(A) तिरुपति
(B) कोचीन
(C) श्रीहरिकोटा ✓
(D) रावतभाटा

14. लाल किले के निर्माण का श्रेय किसको है?
(A) सिकंदर लोदी
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां ✓

15. 'चंद्रभागा' नदी कौन से जिले में बहती है?
(A) झालावाड़ ✓
(B) भीलवाड़ा
(C) बाड़मेर
(D) कोटा

16. ग्लोबल वार्मिंग के लिये CO<sub>2</sub> कितने प्रतिशत उत्तरदायी है?
(A) 61 प्रतिशत
(B) 62 प्रतिशत
(C) 63 प्रतिशत
(D) 64 प्रतिशत

17. जब खुराक में प्रोटीन की अत्यधिक कमी हो तो कौनसी बीमारी संभव है?
(A) क्वाशियोरकर ✓
(B) गलघोंटू
(C) थायराइड
(D) प्लूरिसी

18. श्वेत रक्त कणिकाओं (W.B.C.) का मुख्य कार्य है–
(A) हीमोग्लोबीन निर्माण
(B) रोगाणुओं से रक्षा ✓
(C) श्वसन
(D) उत्सर्जन

19. मनोविज्ञान की पहली प्रयोगशाला किसके द्वारा खोली गई थी?
(A) अरस्तू
(B) टिचेनर
(C) वुण्ट ✓
(D) वाटसन

20. स्मरण की कौनसी प्रक्रिया सबसे पहले घटित होती है?
(A) प्रत्याइन
(B) प्रत्याभिज्ञान ✓
(C) धारण
(D) सीखना

21. राम बीज गणित नहीं समझता किंतु वह एक अच्छा कलाकार है तो राम के मस्तिष्क का भाग अधिक विकसित है–
(A) बांया
(B) दायां ✓
(C) मध्य
(D) पश्च

22. 'अकबर सुतो-झिझके जाण सिराणे-सांप' किस वीर पुरुष के लिये कहा गया है?
(A) महाराणा सांगा
(B) महाराणा प्रताप ✓
(C) सवाई जयसिंह
(D) पृथ्वीसिंह

23. शीतकाल में आने वाला प्रवासी पक्षी जो लोक गीतों में गाया जाता है–
(A) मोर
(B) सोन चिरैया
(C) गोडावण
(D) कुरजा ✓

24. यदि किसी स्थान के तापमान में अचानक कमी होती है तो अपेक्षित आर्द्रता–
(A) बढती है
(B) घटती है ✓
(C) स्थिर रहती है
(D) घटती-बढती है

25. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?
(A) 0° सेंटीग्रेड
(B) 4° सेंटीग्रेड ✓
(C) -4° सेंटीग्रेड
(D) 100° सेंटीग्रेड



26. अम्लीय घोल (विलियन) का pH होता है–
(A) 7
(B) >7 ✓
(C) <7
(D) शून्य

27. राजस्थान की विद्यालयी शिक्षा (शिक्षा-विभाग) का मुख्यालय है–
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर ✓
(D) कोटा

28. पंचायती राज की आधारशिला है–
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत ✓
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद्

29. 'शिशुपाल वध' के लेखक है–
(A) केसरीसिंह बारहठ
(B) तुलसीदास
(C) महाकवि कालिदास
(D) महाकवि माघ ✓

30. राजस्थान से लगने वाली अंर्तराष्ट्रीय सीमा की लगभग लंबाई–
(A) 1070 किमी ✓
(B) 1700 किमी
(C) 1007 किमी
(D) 7001 किमी

31. स्वामी दयानंद सरस्वती ने स्थापना की–
(A) ब्रह्मसमाज
(B) आर्य समाज ✓
(C) प्रार्थना समाज
(D) रामकृष्ण मिशन

32. अशोक स्तंभ स्थित है–
(A) उडीसा में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) बिहार में ✓
(D) महाराष्ट्र में

33. भाखडा बांध स्थित है–
(A) गंगा नदी पर
(B) यमुना नदी पर
(C) सतलुज नदी पर ✓
(D) सिंधु नदी पर

34. भारत में जस्ते का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है–
(A) बिहार
(B) राजस्थान ✓
(C) मध्यप्रदेश
(D) केरल

35. ओजोन परत का मुख्य कार्य है–
(A) आक्सीजन का विनाश करना
(B) हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों को रोकना ✓
(C) रोगाणु उत्पन्न करना
(D) जल का वाष्पीकरण करना

36. निम्नलिखित युग्म गलत है–
(A) कंप्यूटर - चार्ल्स बैवेज
(B) टेलीविजन - जेएल बेयर्ड
(C) फाउंटेन पैन - जैम्स वाट ✓
(D) डायनामाईट - अल्फ्रेड नोबल

37. एक वन रक्षक में निम्नलिखित गुण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है–
(A) रोबिला व्यक्तित्व एवम एंकात प्रियता
(B) कठोर अनुशासन एवं गंभीर व्यवहार
(C) प्रकृति प्रेमी व अनुशासन प्रिय ✓
(D) घुमक्कड़ व अनुशासनहीन

38. सर सीवी रमन को किस विषय में नोबल पुरस्कार मिला था?
(A) रसायन विज्ञान
(B) भौतिक विज्ञान ✓
(C) जीव विज्ञान
(D) राजनीति विज्ञान

39. सिलीकॉन व जर्मेनियम हैं–
(A) विद्युत के चालक
(B) विद्युत के अर्द्ध चालक ✓
(C) विद्युत के कुचालक
(D) चुंबकीय पदार्थ

40. विधान सभा का नेता कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्यमंत्री ✓
(C) राज्यपाल
(D) विधानसभा अध्यक्ष

41. भील समाज में स्वाधीनता आंदोलन के प्रति जागृति पैदा करने वाले व्यक्ति थे–
(A) पाबूजी
(B) गोविंद गुरू ✓
(C) भर्तृहरि
(D) बाबा राम देवजी

42. 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का कौनसा स्थान रहा?
(A) पहला
(B) दूसरा ✓
(C) तीसरा
(D) चौथा

43. प्रतिरोध का मात्रक होता है–
(A) कूलॉम
(B) एम्पियर
(C) वोल्ट
(D) ओम ✓

44. निम्न में से मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है–
(A) एडीनील
(B) अग्नाशय ✓
(C) पिट्यूटरी ग्रंथि
(D) थायराइड ग्रंथि

45. मानव शरीर का अधिकांश भाग बना होता है–
(A) प्रोटीन का ✓
(B) वसा का
(C) विटामिन का
(D) हार्मोन्स का

46. पीतल निम्नलिखित धातुओं का मिश्रण है–
(A) तांबा व जस्ता ✓
(B) जस्ता व लेड
(C) लेड व तांबा
(D) लोहा व क्रोमियम

47. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) पहला ✓
(C) चौथा
(D) तीसरा

48 राजस्थान का राज्य वृक्ष है–
(A) खेजड़ी ✓
(B) रोहिड़ा
(C) बेर
(D) आक

49. किस धातु को भविष्य का धातु कहा जाता है?
(A) टंगस्टन
(B) टाइटेनियम ✓
(C) तांबा
(D) चांदी

50. घना पक्षी विहार किस जिले में है?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर ✓
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

rsmssb.rajasthan.gov.in Forest Guard Old Papers with Solutions

The selection for the posts of Rajasthan Forest Guard and Forester is made by the Rajasthan Forest Department based on the performance of the candidate in both the Written Exam and Personal Interview. Therefore, to prepare for the written examination, the candidate should study the previous year's papers thoroughly.

Rajasthan Forest Guard Paper 2010 Download
Rajasthan Forest Guard Paper 2013 Download
Rajasthan Forest Guard Paper 2015 Download

Post a Comment

1 Comments