RBI Office Assistant Paper 2020 Solutions in Hindi English PDF

rbi office assistant paper in hindi
RBI Office Assistant Pre Exam Solved Paper in Hindi (14-02-2020) : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 14 फरवरी 2020 को ऑफिस असिस्टेंट प्रारम्भिक परीक्षा 2020 (RBI Office Assistant Pre Exam 2020) का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 100 सवाल तीन भागों में पूछे गये थे। भाग 1 में तर्कशक्ति क्षमता, भाग 2 में आंकिक क्षमता और भाग 3 में अंग्रेजी भाषा से संबंधित दिये गये थे। Office Assistant का पूरा सॉल्वड् पेपर व्याख्या सहित देखने के लिए नीचे दिये PDF बटन पर क्लिक करके डॉउनलोड करें। इस तरह आप इसे Offline भी पढ़ व शेयर कर सकते है। RBI Office Assistant का अंग्रेजी में Solved Paper व PDF के लिए यहां क्लिक करें


तर्क शक्ति क्षमता
निर्देश (प्र.सं. 1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
आठ व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V, W विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में एक बैठक में शामिल होते हैं। T और P के बीच तीन व्यक्ति बैठक में भाग लेते हैं, जो 30 दिनों वाले महीने में बैठक में भाग लेते हैं। W, V से पहले और R के बाद बैठक में भाग में लेता हैं। जितने व्यक्ति P से पहले बैठक में भाग लेते हैं, उतने ही व्यक्ति Q के बाद बैठक में भाग लेते हैं। S, V से पहले और W के बाद बैठक में भाग लेता है, जो मई में बैठक में भाग नहीं लेता है।

1. इनमें से कौन जुलाई में होने वाली बैठक में भाग लेता है?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) W
(E) इनमें से कोई नहीं

2. जितने व्यक्ति W से पहले बैठक में भाग लेते हैं उतने ही व्यक्ति ...... के बाद बैठक में भाग लेते हैं।
(A) P
(B) Q
(C) V
(D) R
(E) इनमें से कोई नहीं

3. U से पहले कितने व्यक्ति बैठक में भाग लेते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक
(E) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से किस महीने में V बैठक में भाग लेते है?
(A) जनवरी
(B) जुलाई
(C) अगस्त
(D) अक्टूबर
(E) इनमें से कोई नहीं

5​. निम्नलिखित पांच में से चार एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(A) R
(B) Q
(C) T
(D) U
(E) W
(तर्क शक्ति क्षमता के सभी सवालों के लिए PDF देखें)

Read Also: UPSSSC Computer Operator Solved Paper in Hindi

आंकिक क्षमता
41. इस संख्याओं का औसत 35 है। यदि पहली 5 संख्याओं का औसत 40 है और अन्तिम 3 संख्याओं का औसत 22 है, तो शेष दो संख्याओं का औसत कितना है?
(A) 36
(B) 32
(C) 40
(D) 42
(E) 44



42. धारा के अनुकूल गति और धारा के प्रतिकूल गति के मध्य अंतर 4 किमी/घंटा है। यदि शांत जल में नाव की गति, धारा की गति की सात गुना है, तो नाव द्वारा धारा के अनुकूल 48 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(A) 6 घण्टे
(B) 5 घण्टे
(C) 4 घण्टे
(D) 2 घण्टे
(E) 3 घण्टे

43. एक दुकानदार एक किताब पर 20% की छूट देता है और वह अभी भी पुस्तक पर 33 1/3% का लाभ अर्जित करता है। यदि पुस्तक का क्रय मूल्य रु. 600 है, तो पुस्तक पर दी गई छूट ज्ञात कीजिए।
(A) रु. 200
(B) रु. 100
(C) रु. 300
(D) रु. 250
(E) रु. 150

44. A की वर्तमान आयु का B से अनुपात 4 : 3 है। यदि C, B से 4 वर्ष आयु में छोटा है और A तथा B की वर्तमान आयु के मध्य का अंतर 5 वर्ष है, तो 10 वर्ष बाद, C की आयु कितनी है?
(A) 12 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष
(E) 24 वर्ष

45. एक 15 मीटर/सेकंड से यात्रा करने वाली ट्रेन, विपरीत दिशा में 72 किमी/घंटा से यात्रा करने वाली दूसरी ट्रेन Y को 15 सेे. में पार करती है। ट्रेन X की लम्बाई ज्ञात कीजिए जो ट्रेन Y की लम्बाई की दोगुनी है?
(A) 400 मी
(B) 300 मी
(C) 350 मी
(D) 450 मी
(E) 500 मी

66. एक आयत का क्षेत्रफल 180 वर्ग सेमी है और आयत की लम्बाई और चौड़ाई के मध्य का अंतर 3 सेमी है। यदि आयत की चौड़ाई, एक वर्ग की भुजा के बराबर है, तो वर्ग का परिमाप ज्ञात कीजिए।
(A) 44 सेमी
(B) 52 सेमी
(C) 48 सेमी
(D) 64 सेमी
(E) 40 सेमी

67. A और B ने क्रमश: 3 : 2 के अनुपात में निवेश किया। दोनों ने 6 महीने के लिए निवेश किया यदि कुल लाभ रु. 5000 है, तो B का लाभांश ज्ञात कीजिए।
(A) रु. 2000
(B) रु. 2500
(C) रु. 2400
(D) रु. 3000
(E) रु. 1500

68. यदि 3 वर्ष के लिए 12% वार्षिक दर से 'P' रुपये पर कुल अर्जित साधारण ब्याज और समान राशि पर वार्षिक रूप से सर्योजित 2 वर्ष के लिए 15% वार्षिक दर से कुल अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य अन्तर रु. 375 है, तो P का मान ज्ञात कीजिए।
(A) रु. 10000
(B) रु. 15000
(C) रु. 20000
(D) रु. 5000
(E) रु. 8000

69. शिवम और दीपक व्यक्तिगत रूप से एक कार्य को क्रमश: 6 घण्टे और 10 घण्टे में पूरा कर सकते हैं। दोनों द्वारा एक साथ कार्य का दोगुना पूरा करने के लिए लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(A) 8 घण्टे
(B) 7 1/2 घण्टे
(C) 7 3/4 घण्टे
(D) 6 घण्टे
(E) 6 2/3 घण्टे

70. यदि 48 ली पानी में, 40 ली जूस मिलाया जाता है और फिर 50% मिश्रण निकाला जाता है और फिर 'a' ली जूस को दोबारा मिलाया जाता है, तो पानी का जूस से अनुपात 4 : 5 हो जाता है। 'a' का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 10 ली
(B) 8 ली
(C) 12 ली
(D) 6 ली
(E) 9 ली
आंकिक क्षमता व अंग्रेजी भाषा के सभी सवालों के लिए PDF देखें

Just click on the PDF button below to download RBI Office Assistant Question Paper 2020 in Hindi PDF with an explanation. In this way, you can also read and share it offline.
RBI Office Assistant Solved Paper 2020 PDF

Post a Comment

0 Comments