UPSSSC Computer Operator Solved Paper in Hindi 14-01-2020

UPSSSC Computer Operator Question Paper

UPSSSC Computer Operator Solved Paper in Hindi (14-01-2020) : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 4 जनवरी 2020 को कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा 2016 (UPSSSC Computer Operator Exam 2016) का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 100 सवाल जिसमें सामान्य हिंदी, सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य जानकारी और कंप्यूटर संबंधी पूछे गये थे। यहां आपको सामान्य जानकारी के सवाल उत्तर सहित दिये गये है। Computer Operator का पूरा सॉल्वड् पेपर व्याख्या सहित देखने के लिए नीचे दिये PDF बटन पर क्लिक करके डॉउनलोड करें। इस तरह आप इसे Offline भी पढ़ व शेयर कर सकते है।


सामान्य जानकारी के सवाल और जवाब
41. 42वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य सम्मिलित किए गए थे? 
(A) 11
(B) 9
(C) 10
(D) 12
Ans : (C) 10

42. किस याचिका के अंतर्गत न्यायालय, अवर न्यायालय या किसी अन्य प्राधिकारी के समक्ष लम्बित किसी मामले को उच्चतर प्राधिकारी या न्यायालय में स्थानान्तरित करने का आदेश देता है? 
(A) परमादेश
(B) अधिकार पृच्छा
(C) उम्प्रेषण
(D) निषेध
Ans : (C) उम्प्रेषण

43. अकबर द्वारा बनवाया गया प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक 'बुलन्द दरवाजा' उत्तर प्रदेश के ...... जिले में स्थित है। 
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद (प्रयागराज)
Ans : (C) आगरा

44. किस सि​ख गुरु की जयंती 'गुरु पर्व' त्यौहार के रूप में मनाई जाती है? 
(A) गुरु गोबिन्द सिंह
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु अर्जन देव
(D) गुरु नानक देव
Ans : (D) गुरु नानक देव

45. इनमें से कौन-सा लोकनृत्य हरियाणा राज्य से संबंधित नहीं है? 
(A) धमाल 
(B) खोरिया
(C) झूमर
(D) जवारा
Ans : (D) जवारा

46. भारत में इनमें से कौन-सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है? 
(A) इलाहाबाद बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) यूको बैंक
(D) फेडरल बैंक लिमिटेड
Ans : (D) फेडरल बैंक लिमिटेड

47. वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री द्वारा गैर-कॉर्पोरेट, गैर कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान करने के लिए इनमें से कौन-सा योजना शुरू की गई थी? 
(A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(B) मेक इन इंडिया
(C) उज्जवल भारत योजना
(D) अटल पेंशन योजना
Ans : (A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

48. इनमें से किस आयोग ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य अनुशंसित करना अनिवार्य बनाया है? 
(A) किसान कल्याण आयोग
(B) कृषि लागत एवं कीमत आयोग
(C) कृषि वृद्धि आयोग
(D) कृषि विकास एवं बृद्धि आयोग
Ans : (B) कृषि लागत एवं कीमत आयोग

49. प्रधानमंत्री मोदी ने ...... 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। 
(A) जुलाई
(B) सितम्बर
(C) अक्टूबर
(D) अगस्त
Ans : (D) अगस्त



50. सापेक्षता का सिद्धांत (थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी) इनमें से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? 
(A) मैडम क्यूरी
(B) अल्बर्ट आंइस्टाइन 
(C) अल्फ्रेड नोबेल
(D) चार्ल्स डार्विन
Ans : (B) अल्बर्ट आंइस्टाइन 

51. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने अक्टूब, 2019 में भारत में इनमें से किस दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति की संख्या की गणना करने का पहला राष्ट्रीय प्रोटोकॉल आरंभ किया था? 
(A) हिम तेन्दुआ
(B) भारतीय गैंडा 
(C) गुजरात का सिंह
(D) बंगाल टाइगर
Ans : (A) हिम तेन्दुआ

52. किस वर्ष में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था? 
(A) 2004
(B) 2008
(C) 2014
(D) 2016
Ans : (B) 2008

53. इनमें से कौन-से राज्य पालघाट दर्रे से आपस में जुड़े हुए हैं?
(A) महाराष्ट्र और गोवा
(B) केरल और तमिलनाडु
(C) तमिलनाडु और आंध प्रदेश
(D) कर्नाटक और केरल
Ans : (B) केरल और तमिलनाडु

54. हड़प्पाकाल का इनमें से कौन-सा नगर, तीन भागों में विभाजित था? 
(A) लोथल
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) धौला​वीरा
Ans : (D) धौला​वीरा

55. ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की थी? 
(A) 1757
(B) 1765
(C) 1773
(D) 1792
Ans : (C) 1773

56. वर्ष 2019 में, किसने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली? 
(A) भूपिंदर सिंह हुड्डा 
(B) अनिल विज
(C) मनोहर लाल खट्टर
(D) दुष्यन्त चौटाला
Ans : (C) मनोहर लाल खट्टर

57. 2019 से साहित्य का नोबेल पुरस्कार इनमें से किसे प्रदान किया गया? 
(A) अबी अहमद
(B) पीटर हैण्डके
(C) ओल्गा टोकारजुकोकु
(D) बॉब डिलन
Ans : (B) पीटर हैण्डके

58. 22 से 26 नवंबर, 2019 तक भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना सबसे पहला दिन-रात टेस्ट मैच ..... के विरुद्ध खेला। 
(A) श्रीलंका
(B) इंग्लैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) बांग्लादेश
Ans : (D) बांग्लादेश

59. 2019 में US ओपन पुरुष एकल खिताब किसने जीता? 
(A) राफेल नडाल
(B) डेनिल मेदवेदेव
(C) एण्डी मरे
(D) निक किर्जियोस
Ans : (A) राफेल नडाल

60. ISRO द्वारा चंद्रयान-2 मिशन लांच किए जाने के समय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. के सिवन
(B) एएस किरण कुमार 
(C) शैलेश नायक
(D) के. राधाकृष्णन्
Ans : (A) डॉ. के सिवन

UPSSSC Computer Operator Solved Paper in Hindi PDF Download

Just Click on the PDF Button below to download UPSSSC Computer Operator Question Paper with an explanation. In this way, you can also read and share it offline.

Post a Comment

0 Comments