अभिज्ञान शाकुंतलम् के संबंधित 100 प्रश्न उत्तर

abhigyan shakuntalam questions answers

Abhigyan Shakuntalam Question Answer in Hindi : अभिज्ञान शाकुन्तलम् महाकवि कालिदास सर्वश्रेष्ठ कृति है। यह आरंभ से अंत तक नाटयकला की प्रशंसनीय निदर्शन है। कालिदास ने महाभारत तथा पद्मपुराण से दुष्यंत एवं शकुंतला की ​कथा लेकर उसे नाटकीय ढ़ग से सजाया है। इसमें राजा दुष्यन्त तथा शकुन्तला के प्रणय, विवाह, विरह, प्रत्याख्यान तथा पुनर्मिलन की एक सुन्दर कहानी है। अभिज्ञान शाकुन्तलम् में सात अंक हैं और इसका कई विदेशी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। अभिज्ञान शाकुन्तलम् के परीक्षा उपयोगी 100 प्रश्नों का संग्रह यहां दिया गया है। जो सभी राज्यों की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है।

1. अभिज्ञानशाकुंतलम् की नायिका कौन है?
(A) अनसूया
(B) गौतमी
(C) प्रियंवदा
(D) शकुंतला

2. भ्रमर से शकुंतला की रक्षा कौन करता है?
(A) अनसूया
(B) दुष्यंत
(C) गौतमी
(D) कण्व

3. ''अर्थो हि कन्या परकीय एव'' किसने कहा?
(A) दुष्यंत ने
(B) गौतमी ने
(C) शार्ड़्गरव ने
(D) कण्व ने

4. दुष्यंत और शकुंतला का विवाह किस प्रकार का था?
(A) गान्धर्व
(B) प्राजापत्य
(C) ब्रह्म
(D) दैव

5. दुष्यंत ने जब आश्रम में प्रवेश किया तब महर्षि कण्व कहां गये हुए थे?
(A) सोमतीर्थ
(B) शचीतीर्थ
(C) माघमेला प्रयाग
(D) हरिद्वार

6. अभिज्ञानशाकुन्तलम् का उपजीव्यग्रंथ कौनसा है?
(A) भागवतपुराण
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) वेद

7. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में सर्वाधिक प्रयुक्त छंद कौनसा है?
(A) आर्या
(B) वसन्ततिलका
(C) शार्दूलविक्रीडितम्
(D) अनुष्टुप्

8. कण्व कौन थे?
(A) तपस्वी
(B) भिक्षुक
(C) पर्यटक
(D) गृहस्थ

9. कालिदास ने सर्वाधिक किस रीति का प्रयोग किया है?
(A) वैदर्भी
(B) लाटी
(C) गौणी
(D) पाञ्चाली

10. कालिदास के नाटकों में किस छंद की प्रमुखता है?
(A) शार्दूलविक्रीडितम्
(B) आर्या
(C) वसन्ततिलका
(D) मालिनी

11. 'अपीतेषु' पद में कौनसा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) नञ्
(D) द्वन्द्व

12. ''कामी स्वतां पश्यति' 'कामी' पद में कौनसा प्रत्यय है?
(A) णिनि
(B) ड़ीप्
(C) ड़ीष्
(D) ड़ीन्

13. 'शुश्रूषस्व गुरून् कुरु प्रियसखीवृत्तिं सपत्नीजने' में कण्व ने किसे उपदेश दिया?
(A) प्रियंवदा को
(B) अनसूया को
(C) शकुंतला को
(D) राजा को

14. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के पञ्चम अंक का क्या नाम है?
(A) आश्रमप्रवेश अड़्क
(B) प्रत्याख्यान अड़्क
(C) विदा अड़्क
(D) पश्चाताप अड़्क

15. शकुंतला के साथ हस्तिनापुर तक कौन जाती है?
(A) गौतमी
(B) अनसूया
(C) प्रियंवदा
(D) मेनका

16. ​अभिज्ञानशाकुन्तलम् में ''अग्निगर्भा शमीमिव' कौन है?
(A) गौतमी
(B) कण्व
(C) शकुंतला
(D) प्रियंवदा

17. 'समिद्वन्त:' में प्रत्यय कौन है?
(A) क्त
(B) मतुप्
(C) क्तवतु
(D) शतृ

18. 'शुश्रूषस्व' में कौनसा लकार है?
(A) लट्
(B) लड़्
(C) लोट्
(D) विधिलिड़्

19. वनज्योत्स्ना और आश्रमवृक्षों के साथ सहोदरों जैसा स्नेह किसका है?
(A) शकुंतला का
(B) प्रियंवदा का
(C) अनसूया का
(D) गौतमी का

20. 'या सृष्टि: स्त्रष्टुराद्या' के 'सृष्टि:' पद में प्रकृति प्रत्यय है?
(A) सृज+क्तिन्
(B) सृ+ष्टि:
(C) सृ+क्त
(D) सृजन्+ल्युट्

21. शकुंतला को शाप किसने दिया था?
(A) कण्व ने
(B) मारीच ने
(C) विश्वामित्र ने
(D) दुर्वासा ने

22. अभिज्ञानशाकुन्तलम् का नायक कौन है?
(A) कण्व
(B) माधव्य
(C) दुर्वासा
(D) दुष्यंत

23. शकुंतला के पुत्र का नाम क्या था?
(A) सर्वदमन (भरत)
(B) गौतम
(C) हारीत
(D) नारद

24. शकुंतला की अंगूठी किसमें गिरी थी?
(A) शचीतीर्थ में
(B) मार्ग में
(C) सोमतीर्थ में
(D) प्रभातीर्थ में

25. नाट्यशास्त्र में 'नान्दी' से कौन अभिप्रेत है?
(A) शड़्कर का बैल
(B) मड़गलाचरण
(C) एक देवता
(D) अष्टमूर्ति शिव



26. अभिज्ञानशाकुन्तलम् का सर्वप्रथम अंग्रेजी अनुवाद किसने किया?
(A) गेटे
(B) विलियम जोन्स
(C) मैक्समूलर
(D) शेक्सपियर

27. 'कोsन्यो हुतवहात् दग्धुं प्रभवति' सूक्ति कहां से उद्धृत है?
(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम् से
(B) नीतिशतकम् से
(C) उत्तररामचरितम् से
(D) मेघदूतम् से

28. अभिज्ञानशाकुन्तलम् का पात्र कौन है?
(A) वसन्तक
(B) अगस्त्य
(C) अत्रि
(D) शारद्वत

29. 'अचेतनं नाम गुणं न लक्षयेत्'' यह पंक्ति किसने किससे कही?
(A) दुष्यंत ने अंगूठी से
(B) शकुंतला ने प्रियंवदा से
(C) गौतमी ने अनसूया से
(D) विदूषक ने दुष्यंत से

30. कालिदास की कितनी नाट्यकृतियां हैं?
(A) 7
(B) 3
(C) 2
(D) 4

31. दुष्यंत के सेनापति का नाम क्या है?
(A) सोमरात
(B) भद्रसेन
(C) रैवतक
(D) माधव्य

32. 'ईषदीषद्चुम्बितानि भ्रमरै:....' नटी का यह गायन किस ऋतु से संबंधित है?
(A) ग्रीष्म
(B) वर्षा
(C) शरद्
(D) बसंत

33. 'उचितं ने ते मड़्गलकाले रोदितुम्'' किसने किससे कहा?
(A) गौतमी ने शकुंतला से
(B) कण्व ने शकुंतला से
(C) दोनों सखियों ने शकुंतला से
(D) अनसूया ने प्रियंवदा से

34. ''पातुं न ........ व्यवस्यति जलम्'' रिक्तस्थान की पूर्ति करें?
(A) सर्वप्रथमं
(B) द्वितीयां
(C) प्रथमं
(D) प्रथमा

35. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के मड़्गलाचरण में कालिदास ने किसकी वंदना की?
(A) विष्णु की
(B) जल की
(C) अष्टमूर्ति शिव की
(D) आकाश की

36. कण्व का शिष्य कौन है?
(A) माधव्य
(B) गालव
(C) शारद्वत
(D) वसन्तक

37. दुष्यंत द्वारा परित्यक्ता शकुंतला किस आश्रम में निवास करती है?
(A) कण्वाश्रम में
(B) मारीचाश्रम में
(C) विश्वामित्राश्रम में
(D) वशिष्ठाश्रम में

38. शकुंतलापरित्याग की घटना किस अंक में है?
(A) चतुर्थ अड़्क में
(B) षष्ठ अड़्क में
(C) पञ्चम अड़्क में
(D) सप्तम अड़्क में

39. तपस्वी होकर भी लौकिक व्यवहारों के कौन ज्ञात हैं?
(A) विश्वामित्र
(B) दुर्वासा
(C) शार्ड़्गरव
(D) कण्व

40. कण्वाश्रम की वरिष्ठतपस्विनी कौन है?
(A) प्रियंवदा
(B) दाक्षायणी
(C) गौतमी
(D) सानुमती

41. कालिदास की 'नाट्यकृति' नहीं है?
(A) विक्रमोर्वशीयम्
(B) ऋतुसंहारम्
(C) मालविकाग्निमित्रम्
(D) अभिज्ञानशाकुन्तलम्

42. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में अंकों की संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 6

43. मृग का पीछा करते हुए राजा दुष्यंत किसके आश्रम में पहुंचे?
(A) मारीच के आश्रम में
(B) विश्वामित्र के आश्रम में
(C) कण्व के आरम में
(D) वाल्मीकि के आश्रम में

44. शकुंतला की विदाई का वर्णन किस अंक में है?
(A) द्वितीय अड़्क​ में
(B) पञ्चम अड़्क में
(C) तृतीय अड़्क में
(D) चतुर्थ अड़्क में

45. 'गण्डस्योपरि पिण्डक: संवृत्त:' किसने कहा?
(A) दुष्यंत
(B) कण्व
(C) विदूषक
(D) शारद्वत

46. नाटक में 'जो बात सुनने योग्य न हो' उसे क्या कहते हैं?
(A) आत्मगतम्
(B) प्रकाशम्
(C) नेपथ्य
(D) नान्दी

47. मारीच ऋषि का आश्रम कहां है?
(A) हेमकूट पर्वत में
(B) विन्ध्याचल में
(C) चित्रकूट रामगिरि में
(D) पञ्चवटी में

48. शकुंतला के जन्मदाता पिता कौन थे?
(A) कण्व
(B) विश्वामित्र
(C) दुर्वासा
(D) मारीच

49. अभिज्ञानशाकुन्तलम् किसमें विभक्त है?
(A) वर्गों में
(B) अध्यायों में
(C) अड़्कों में
(D) सर्गों में

50. कालिदास की रचना नहीं है?
(A) रघुवंशम्
(B) विक्रमाड़्कदेवचरितम्
(C) मेघदूतम्
(D) अभिज्ञानशाकुन्तलम्



51. 'उपमासम्राट्' किस कवि को कहा जाता है?
(A) भारवि को
(B) भास को
(C) कालिदास को
(D) भवभूति को

52. भ्रमर से शकुंतला की रक्षा करने का वर्णन किस अंक में है? :
(A) सप्तम अंक में
(B) प्रथम अंक में
(C) चतुर्थ अंक में
(D) द्वितीय अंक में

53. 'पश्यामीव पिनाकिनम्' यह वाक्य किसने कहा?
(A) दृष्यन्त ने सूत से
(B) कण्व ने शार्ड़्गरव से
(C) दुर्वासा ने प्रियंवदा से
(D) सूत ने दुष्यंत से

54. 'भवितव्यानां द्वाराणि भवन्ति सर्वत्र' यह सूक्ति किसकी है?
(A) मेघदूतम् की
(B) नीतिशतकम् की
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम् की
(D) कादम्बरी की

55. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में 'अभिज्ञान' शब्द से किससे संकेतित/संबंधित है?
(A) नूपुर
(B) कड़्कण
(C) अंगूठी
(D) कड़्कतम्

56. राजा दुष्यंत की प्रथम पत्नी कौन ​है?
(A) हंसपदिका
(B) वसुम​ती
(C) शकुंतला
(D) मेनका

57. 'किमिव हि मधुराणां मण्डनं नाकृतीनाम्' किसने, किसके लिए कहा?
(A) दुष्यंत ने शकुंतला के लिए
(B) कण्व ने शकुंतला के लिए
(C) दुष्यंत ने प्रियंवदा के लिए
(D) शकुंतला ने दुष्यंत के लिए

58. ययाति की पत्नी कौन थी?
(A) शर्मिष्ठा
(B) गौतमी
(C) सानुमती
(D) दाक्षायणी

59. 'भूयिष्ठम्' पद में क्या प्रत्यय है?
(A) इष्ठन्
(B) क्त
(C) क्तिन्
(D) ठ

60. 'प्रत्यर्पितन्यास:' में कौनसा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहृव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष

61. शकुंतला को विदाई के समय रेशमी वस्त्र किसने दिये थे?
(A) संखियों ने
(B) मारीच ऋषि ने
(C) वृक्षों ने
(D) कण्व ने

62. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में कौन विदूषक है?
(A) शार्ड़्गरव
(B) मातलि
(C) माधव्य
(D) वसन्तक

63. दुष्यंत की मन:स्थिति जानने के लिए मेनका ने अपनी किस सखी को भेजा था?
(A) सानुमती को
(B) भानुमती को
(C) रम्भा को
(D) उर्वशी को

64. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में कौनसा अड़्गी रस है?
(A) श्रृड़गार
(B) वीर
(C) करुण
(D) हास्य

65. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के पुरुष पात्रों में नहीं है?
(A) वसन्तक
(B) माधव्य
(C) भद्रसेन
(D) सोमरात

66. महर्षि कण्व का आश्रम कहां था?
(A) मालिनी नदी के तट पर
(B) गड़्गा नदी के तट पर
(C) यमुना नदी के तट पर
(D) गौतमी नदी के तट पर

67. दुष्यंत की विशेष रुचि किसमें नहीं है?
(A) द्यूत में
(B) मृगया में
(C) मदिरापान में
(D) गजारोहण में

68. अनसूया किसकी सखी है?
(A) उर्मिला की
(B) सीता की
(C) शकुंतला की
(D) गौतमी की

69. कालिदास के सभी नाटक कैसे हैं?
(A) दु:खांत
(B) सुखांत
(C) कल्पनांत
(D) उत्तेजनांत

70. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में कुल पद्य/श्लोक हैं :
(A) 180
(B) 196
(C) 150
(D) 200

71. ''ग्रीवाभड़ाभिरामं ..... स्तोकमुर्व्यां प्रयाति' यह श्लोक किस रस का उदाहरण है?
(A) वीररस का
(B) भयानकरस का
(C) अद्भुतरस का
(D) श्रृड़्गारस का

72. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के कञ्चुकी किसका नाम है?
(A) माधव्य
(B) शारद्वत
(C) सर्वदमन
(D) वातायन

73. 'सोsयं न पुत्रकृतक: पदवीं मृगस्ते' यह कथन किसका है?
(A) प्रियंवदाक का अनसूया से
(B) कण्व का शकुंतला से
(C) राजा का सार्ड़्ररव से
(D) गौतमी का शकुंतला से

74. 'सेयं याति शकुंतला पतिगृहं सर्वैरनुज्ञायताम्' काश्यप (कण्व) का यह कथन किसके लिए है?
(A) राजा के लिए
(B) वृक्षों के लिए
(C) ऋषियों के लिए
(D) सखियों के लिए

75. शार्ड़्गरव किसका शिष्य है?
(A) विश्वामित्र का
(B) दुर्वासा का
(C) मारीच का
(D) कण्व का

76. 'सतां हि सन्देहपदेषु वस्तुषु प्रमाणमंत: करणप्रवृत्तय:'' इस सूक्ति का वक्ता कौन है?
(A) कण्व
(B) दुष्यन्
(C) शकुंतला
(D) मारीच

77. 'अत: परीक्ष्य कर्त्तव्य विशेषात् सड़्गतं रह:' किसने कहा?
(A) शार्ड़्गरव ने
(B) कण्व ने
(C) राजा ने
(D) शारद्वत ने

78. 'संस्पृष्टमुत्कण्ठया' के संस्पृष्टम्' पद में प्रकृति प्रत्यय है?
(A) सम् + पृच्छ् + क्त्वा
(B) सम् + स्पृश + क्त
(C) सम् + पा + ल्युट्
(D) सम् + स्पृ + ष्टम्

79. द्वितीय अड़्क में राजा को मृगया न खेलने की सलाह कौन देता है?
(A) सेनापति
(B) ऋषि कण्व
(C) दौवारिक
(D) माधव्य

80. शकुंतला की क्षमायाचना के लिए दुर्वासा के पास कौन जाती है?
(A) अनसूया
(B) प्रियंवदा
(C) गौतमी
(D) मेनका

81. शकुंतला का पालन-पोषण कहां हुआ था?
(A) विश्वामित्र के आश्रम में
(B) कण्व के आश्रम में
(C) दुर्वासा के आश्रम में
(D) मारीच के आश्रम में

82. अभिज्ञानशाकुन्तमलम् में कौनसा प्रधान गुण है?
(A) माधुर्य
(B) प्रसाद
(C) ओज
(D) कोई नहीं

83. शकुंतला पति के चिंतन में कहां बैठी है?
(A) राजभवन में
(B) उपवन में
(C) कुटिया के पास
(D) नदी के किनारे

84. शकुंतला की माता का नाम क्या था?
(A) मेनका
(B) गौतमी
(C) हंसपदिका
(D) वसुमती

85. नाटकों में भरतवाक्य का प्रयोग कहां होता है?
(A) मध्य में
(B) अन्त में
(C) प्रारम्भ में
(D) कहीं भी

86. अभिनेता जहां वेशभूषा धारण करते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) नान्दी
(B) पूर्वरड़्ग
(C) नेपथ्य
(D) रड़्गमञ्च

87. शकुंतला की प्रियसखी कौन है?
(A) प्रियंवदा
(B) सानुमती
(C) गौतमी
(D) मेनका

88. 'अहो रागपरिवाहिणी गीति​:' राजा दुष्यंत का यह कथन किसकी प्रशंसा में है?
(A) शकुंतला के गाने पर
(B) गौतमी के गाने पर
(C) हंसपदिका के गाने पर
(D) वसुमती के गाने पर

89. ''अतिस्नेह: पापशड़्की' सूक्ति किससे उद्धृत है?
(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम् से
(B) उत्तररामचरितम् से
(C) विक्रमोर्वशीयम् से
(D) स्वप्नवासदत्तम् से

90. अभिज्ञानशाकुन्तलम् की कथा कहां उद्घृत है?
(A) महाभारत (आदिपर्व)
(B) महाभारत (वनपर्व)
(C) महाभारत (सभापर्व)
(D) महाभारत (शान्तिपर्व)

91. 'दुर्लभमिदानीं में सखीमण्डनं भविष्यति' यह कथन किसका है?
(A) प्रियंवदा का
(B) अनसूया का
(C) शकुंतला का
(D) गौतमी का

92. महर्षि मारीच किसका शिष्य है?
(A) गौतम
(B) हारीत
(C) गालव
(D) नारद

93. 'न तादृशा आकृतिविशेषा गुणविरोधिनो भवन्ति'' किसने कहा?
(A) अनसूया ने
(B) प्रियंवदा ने
(C) शकुंतला ने
(D) गौतमी ने

94. 'अस्तशिखर' से कौनसा समास है?
(A) द्वन्द्वसमास
(B) तत्पुरुषसमास
(C) द्विगुसमास
(D) बहृव्रीहिसमास

95. राजा दुष्यंत की दूसरी पत्नी/प्रेमिका कौन थी?
(A) वसुमती
(B) शकुंतला
(C) हंसपदिका
(D) प्रियंवदा

96. राजा दुष्यंत की तीसरी पत्नी/प्रेमिका कौन है?
(A) अनसूया
(B) शकुंतला
(C) वसुमती
(D) हंसपदिका

97. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में 'पुत्रकृतक: श्यामाक-मुष्टिपरिवर्धितक:' कौन है?
(A) सर्वदमन:
(B) मृग: (दीर्घापाड़्ग:)
(C) वृक्ष:
(D) शारद्वत:

98. 'गुर्वपि विरहदु: खमाशाबन्ध: साहयति' किसकी उक्ति है?
(A) अनसूया
(B) प्रियंवदा
(C) शकुंतला
(D) गौतमी

99. 'न्यषिच्यत' में कौनसी संधि है?
(A) गुण
(B) वृद्धि
(C) यण्
(D) अयादि

100. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में सर्वाधिक सौंदर्य किसका वर्णित है?
(A) गौतमी का
(B) प्रियंवदा का
(C) शकुंतला का
(D) मेनका का

Post a Comment

0 Comments