Lockdown में रद्द हुई ये परीक्षाएं, कुछ की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

exam date final after lockdown

कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों ने अभ्यर्थियों की परीक्षा तैयारी के साथ ही नौकरी लगने के सपने पर संकट खड़ा कर दिया है। तमाम परीक्षाऐं टल गयी या रद्द हो गयी। जिनका सलेक्सन हुआ व अपनी नियुक्ति के लिए तरस रहे है। राजस्थान लोकसेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में कुल 36981 पद है, इनमें से 5 भर्तियों के 4604 पदों पर तो दो साल बाद भी भर्ती परीक्षाएं होना बाकी है। इनमें से लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट व्याख्याता संस्कृत शिक्षा की भर्ती परीक्षाएं तय हो चुकी थी, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षाएं नहीं हो पाई है। यही नहीं 4 भर्तियां ऐसी है जिनके 9321 पदों पर परीक्षाएं तो हो गई, लेकिन अंतिम परिणाम का इंतजार है। इन सबसे हटकर 6 भर्तियों के 23056 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा, परिणाम, दस्तावेज चयन सहित सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है, लेकिन नियुक्ति अब तक नहीं मिली है। इनमें से कुछ भर्तियां तो ऐसी हैं जिनमें नियुक्ति मिलने ही वाली थी, लेकिन लॉकडाउन से नियुक्ति का मामला अटक गया। अभ्यर्थी दो साल से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं।



UKSSSC ने रद्द की भर्ती परीक्षा
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जूनियर इंजीनियर, लाइवस्टोक इंस्पेक्टर और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर होने वाला भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी करने आवेदकों को दी।

लॉकडाउन के चलते NDA, NA परीक्षा स्थगित
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए, एनए परीक्षा (NDA NA exam 2020) को स्थगित कर दिया है। कोरोना के कहर को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने एक बयान जारी करते हुए ये सूचना दी।
कौन-कौन सी भर्तियों के कितने पद और क्यों अटके हुए हैं

Download :Current Affairs One Liner in Hindi 2020 PDF

किसी की मुख्य परीक्षा ही अटकी
भर्ती वर्ष पदों कहां अटकी
आरएएस 2018 1017 मुख्य परीक्षा
लाइब्रेरियन 2018 700 परीक्षा नहीं हुई
स्टेनोग्राफर 2018 1085 संशोधित विज्ञप्ति नहीं
फार्मासिस्ट 2018 1538 परीक्षा नहीं हुई
व्याख्याता (संस्कृत)   264 परीक्षा नहीं हुई

पदों की कुल संख्या

- 4604


दो साल से नियुक्ति का इंतजार

भर्ती

वर्ष पदों कहां अटकी
एलडीसी 2018 12419 11322 पदों पर अधीनस्थ विभागों में ज्वाइनिंग नहीं हुई, सचिवालय व आरपीएससी में ज्वानिंग मिली
व. अध्यापक 2018 9000 नियुक्ति बाकी
प्रयो. सहा. स्कूल   1200 ज्वाइनिंग बाकी
प्रयो. सहा. (चिकित्सा) 1534 नियुक्ति नहीं मिली
पदों की कुल संख्या   23056  


जरूर पढ़े : KBC 12 के रजिस्ट्रेशन से हॉट सीट तक पहुँचने के नियम

परिणाम या कोर्ट में अटका मामला

भर्ती वर्ष पदों की संख्या कहां अटकी
स्कूल व्या. 2018 5000 परिणाम बाकी
कृषि पर्य. 2018 1832 कोर्ट में लंबित
महिला सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता)   180 कोर्ट में लंबित
महिला सुपरवाइजर (आंगनबाड़ी)   309 कोर्ट में लंबित
पूर्व प्राथमिक शिक्षक   1310 परिणाम नहीं
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती (संस्कृत शिक्षा)   690 परिणाम नहीं
पदों की कुल संख्या   9321  

Post a Comment

0 Comments