जानिये, देश में कहां-कहां है सर्वाधिक हॉटस्पॉट जगह, इनमें आपकी जगह तो नहीं?


कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इसी के साथ ही अब देश के जिलों को तीन ज़ोन में बांटा गया है, जिसके आधार पर कोरोना वायरस का खतरा मापा जाएगा। इन जोन में ये बताया गया है कि कौन-सा जिला कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है, किसमें बनने की क्षमता है और कौन-सा जिला अभी सुरक्षित है।



यू समझें फर्क 
हॉटस्पॉट: जिन इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले मिले हैं, उसे हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है। इन इलाकों के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकारें इन्हीं दिशानिर्देशों के आधार पर हॉटस्पॉट की घोषणा करती है। हॉटस्पॉट में किसी भी आवाजाही पर रोक रहती है।

कंटेनमेंट: वह इलाका जो वायरस से संक्रमित तो नहीं हुआ है, लेकिन जहां इसकी आशंका ज्यादा है। इन इलाकों से कुछ लक्षणों के आधार पर लोगों की जांच होती है। ऐसे इलाकों में अनिवार्य सेवा और सुरक्षा मामले को छोड़ किसी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

तीन जोन में बांटे गए देशभर के जिले
हॉटस्पॉट-रेड जोन: 170 जिले। 123 में सर्वाधिक संक्रमण, 47 जिलों में क्लस्टर। यहां चलेगा सघन अभियान
गैर हॉटस्पॉट-ऑरेंज जोन: 207 जिले, इन जिलों में 15 से कम मरीज, इन्हें हर हाल में रेड जोन से रोकना है
ग्रीन जोन: इन जिलों में संक्रमण नहीं

कैसे परिवर्तित होगा रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन
14 दिन में केस नहीं मिलता, तो रेड जोन का जिला ऑरेंज में आ जाएगा।
ऑरेंज जिले में 14 दिन तक एक भी मरीज नहीं मिलता तो वह ग्रीन जोन में आ जाएगा।



इन राज्यों में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट
आंध्रप्रदेश : कुरनूल, गुंटूर, नेल्लोर, प्रकाशम, कृष्णा, वाईएसएआर, पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखापट्टनम, पूर्व गोदावरी, अनंतपुर
बिहार : सीवान
चंडीगढ़: चंडीगढ़
छत्तीसगढ़ : कोरबा
दिल्ली :  दक्षिण, दक्षिण पूर्वी, शाहदरा, उत्तरी, पश्चिमी, सेंट्रल, नई दिल्ली, पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी
गुजरात : अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर, राजकोट
हरियाणा : नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, उधमपुर, कुपवाड़ा
कर्नाटक : बंगलूरू शहरी, मैसूरु, बेलागावी
केरल : कासरगोड़ , कन्नूर , एर्नाकुलम, मल्लापुरम, तिरुवनंतपुरम, पाथनमिट्टा
मध्यप्रदेश : इंदौर, भोपाल, खरगौन, उज्जैन, होशंगाबाद
महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई उपनगर, नासिक
ओडिशा : खोरधा
पंजाब : एसएएस नगर, एसबीएस नगर, जालंधर, पठानकोट
राजस्थान : जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झुंझुनू, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, भरतपुर
तमिलनाडु : चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, इरोड, वेल्लोर, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, तिरुपुर, थेणी, नामक्कल, चेंगलपेट्टू, मदुरै, तूतीकोरिन, करूड़, विरुधुनगर कन्याकुमारी, कुडाल्लोर,तिरुवल्लुर, तिरुवरूर, सेलम, नागपट्टिनम
तेलंगाना : हैदराबाद, निजामाबाद, वारंगल शहरी, रंगा रेड्डी, जोगलम गढ़वल, मड़चलमल्लकाजगिरी, करीमनगर, निर्माल
उत्तराखंड:  देहरादून
पश्चिम बंगाल : कोलकाता, हावड़ा, मेदिनीपुर पूर्व, चौबीस उत्तर परगना।

यह भी जानें : क्या AC चलाने से और बढ़ेगा कोरोना का खतरा?

ये हैं देश के राज्यों में क्लस्टर इलाके
अंडमान निकोबार : दक्षिणी अंडमान,
असम : मारीगांव, गोलाघाट, नलबाड़ी, गोलपाड़ा, धुबरी
बिहार:  मुंगेर, बेगूसराय, गया
छत्तीसगढ़ : रायपुर
दिल्ली : उत्तर पश्चिमी जिला
गुजरात : पाटन
हरियाणा : करनाल, अंबाला
हिमाचल : सोलन, ऊना, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा
जम्मू-कश्मीर : शोपियां, राजोरी
झारखंड : रांची, बोकारो
कर्नाटक : दक्षिण कन्नड, बीधर, कलबुर्गी, बागलकोट, धारवाड़
केरल : वायनाड, लद्दाख : कारगिल
मध्य प्रदेश : मुरैना, महाराष्ट्र : कोलापुर, अमरावती, पालघर
पंजाब : मानसा, अमृतसर, लुधियाना, मोगा
राजस्थान : उदयपुर, तेलंगाना : नालगौंडा
उत्तराखंड : नैनीताल, ऊधम सिंह नगर
ओडिशा: भद्रक



राज्यों के नॉन हॉटस्पॉट जिले
हरियाणा: पंचकूला, पानीपत, सिरसा, सोनीपत, भिवानी, कैथल, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, रोहतक, कुरुक्षेत्र
जम्मू-कश्मीर : बड़गाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, सांबा
पंजाब : होशियारपुर, रूपनगर, बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, कपूरथला, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब
यूपी : कानपुर नगर, वाराणसी, अमरोहा, हापुड़, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, खिरी, औरैया, बांदा, बदायूं, हरदोई, कौशांबी, मथुरा, मिर्जापुर, राय बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, शाहजांहपुर, इटावा
दिल्ली: उत्तरपूर्व
उत्तराखंड : हरिद्वार, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल

Post a Comment

0 Comments