NEET, UGC NET सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं के नयी सूचना


भारत में फैली कोरोना वायरस की माहमारी के चलते देश में चल रहे कोरोना लॉकडाउन के बीच लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि केंद्र ने जेएनयू, यूजीसी नेट, इग्नू पीएचडी समेत कई अहम प्रवेश परीक्षाएं टाल दी हैं। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के निदेशक को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। लॉकडाउन की वजह से विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी टाली गई है।



इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने अपनी सात प्रवेश परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ा दी थी। बता दें कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट, इग्नू एडमिशन टेस्ट फॉर पीएचडी, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट और ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन की डेट बढ़ाई गई थी।

PDF Download: CBSE Syllabus 2020-21 Class 12 All Subjects

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जेईई: इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है।
इग्नू पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020: इसके आवेदन 28 फरवरी से शुरू हुए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च थी। इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।


इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च परीक्षा: इसके आवेदन एक मार्च से शुरू हुए थे। अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी टेस्ट: इसके आवेदन दो मार्च से शुरू हुए थे। अंतिम तिथि 31 मार्च थी। इसके बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
यूजीसी नेट: इसके आवेदन 16 मार्च से शुरू हुए थे। अंतिम तिथि 16 अप्रैल थी। अब अंतिम तिथि 16 मई कर दी गई है।
सीएसआईआर नेट: इसके आवेदन 16 मार्च से शुरू हुए थे। अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। इसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है।
ऑल इंडिया आयुष पीजी प्रवेश परीक्षा: इसके आवेदन एक अप्रैल से शुरू हुए हैं। इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments