First in Rajasthan | राजस्थान में प्रथम GK Notes in Hindi

First in Rajasthan

 राजस्थान में प्रथम सामान्य ज्ञान (First in Rajasthan GK) :
राजस्थान सरकार की सभी सरकारी परीक्षाओं के अलावा केंद्र व दूसरे राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी राजस्थान में प्रथम जीके का अध्ययन करें। इसके द्वारा आप राजस्थान जीके में अपडेट रह सकेंगे और पहले ही प्रयास में आसानी से सफलता पा सकेंगे।


राजस्थान में प्रथम कौन है?
प्रथम राज्यपाल — गुरुमुख निहाल सिंह
प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री — हीरालाल शास्त्री
प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री — टीकाराम पालीवाल
प्रथम महिला मुख्यमंत्री — श्रीमती वसुंधरा राजे
सबसे अधिक लंबी अवधि तक रहने वाले मुख्यमंत्री — मोहनलाल सुखाड़िया
प्रथम मुख्य न्यायाधीश — कमलकांत शर्मा
प्रथम विधानसभा अध्यक्ष — नरोत्तम लाल जोशी
प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष — लालसिंह शक्तावत
प्रथम ​महिला विधानसभा अध्यक्षा — श्रीमती सुमित्रा सिंह
प्रथम महिला विधानसभा उपाध्यक्षा — श्रीमती तारा भंडारी
प्रथम महिला मंत्री — श्रीमती कमला बेनीवाल
प्रथम महिला विधायिका — यशोदा देवी (1953-बांसवाड़ा)
प्रथम महिला सांसद — गिरीजा व्यास
प्रथम महिला पायलट — नम्रता भट्ट
प्रथम महिला फ्लाइंग ऑफिसर — निवेदिता रॉय
प्रथम मुख्य सचिव — के. राधाकृष्णन्
प्रथम विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता — जसवंतसिंह
प्रथम राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष — कृष्ण कुमार गोयल
प्रथम मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष — श्रीमती कांता भटनागर
प्रथम राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष — एस के घोष
प्रथम पुलिस महानिरीक्षक (IGP) — पी. बनर्जी
प्रथम पुलिस महानिदेशक (DGP) — रघुनाथ सिंह
प्रथम राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता — राज्यवर्धन सिंह राठौड़
प्रथम राजस्थान खेलरत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता — लिंबाराम (तीरंदाज)
प्रथम राजप्रमुख — सवाई मानसिंह द्वितीय (जयपुर)
प्रथम महाराजा प्रमुख — महाराणा भूपालसिंह (उदयपुर)
प्रथम परमवीर चक्र — हवलदार मेजर पीरू सिंह (1948, झुंझनूं)
प्रथम अशोक चक्र — हवलदार शिवपाल सिंह (1961, नागौर)
प्रथम महावीर चक्र — कर्नल किशनसिंह राठौड़ (1948, चूरु)
प्रथम वीर चक्र — अजय आहूजा (1999, कोटा)
प्रथम शौर्य चक्र — मेजर दयानंद (1999, झुंझनूं)
प्रथम कीर्ति चक्र — पायनियर मूलसिंह (1968, जयपुर)
प्रथम ग्रेमी अवार्ड — पंडित विश्वमोहन भट्ट (1994, जयपुर)
प्रथम मैग्ससे पुरस्कार प्राप्त करने वाला व्यक्ति — प्रमोदकरण सेठी (1981, जयपुर)
प्रथम मैग्ससे पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला — अरुणा राय (2000, अजमेर)
प्रथम 'पद्मम विभूषण' से सम्मानित व्यक्ति — घनश्यामदास बिड़ला (1961)
प्रथम 'पद्मम भूषण' से सम्मानित व्यक्ति — श्री कंवर सेन (1956)
प्रथम 'पद्मम श्री' से सम्मानित व्यक्ति — श्रीमती रतन शास्त्री (1955)
राजसथान का प्रथम समाचार पत्र — सर्वहित, बूंदी (1890)



राज्यसभा में मनोनीत होने वाले प्रथम राजस्थानी — नारायण सिंह माणकलाव
एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाला प्रथम राजस्थानी — सौरभ शेखावत (अलवर)
इंग्लिश चैनल पार करने वाली प्रथम राजस्थानी महिला — भक्ति शर्मा
राज्य में जैन धर्म का प्रथम स्वर्ण मंदिर — फालना (पाली)
राज्य की प्रथम सहकारी समिति — भिनाय (1905)
प्रथम हिंदी गद्य निर्माता एवं प्रथम पत्रकार — लज्जाराम शर्मा
प्रथम कैंसर अस्पताल — महावीर कैंसर अस्पताल, जयपुर
प्रथम तारघर की स्थापना — उदयपुर (22 फरवरी, 1895)
प्रथम सरकारी डाकघर — जोधपुर में (1839 ई.)
प्रथम बिजनेस डाकघर — जयपुर
राज्य का पहला खुला विद्यालय (State Open School) — शिक्षा संकुल (जयपुर)
जैव उर्वरक का पहला सहकारी कारखाना — भरतपुर
राज्य का पहला शिल्पग्राम — हवाला गांव (उदयपुर)
राज्य की पहली अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा — जयपुर से दुबई
राज्य का पहला राष्ट्रीय उद्यान — रणथम्मौर (सवाई माधोपुर)
राज्य की पहली बाघ परियोजना — रणथम्मौर (सवाई माधोपुर)
प्रथम साक्षर गांव — मसूदा
प्रथम महिला डॉक्टर — पार्वती गहलोत
राज्य का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज — जयपुर
राज्य का प्रथम फुट ब्रिज — जयपुर
देश का पहला मार्शल आर्ट विश्वविद्यालय — उदयपुर
राज्य का पहला डेन्टल कॉलेज — उदयपुर
राज्य का पहला योग कॉलेज — उदयपुर
पहला हेरिटेज होटल — अजीत भवन (जोधपुर)
सर्वप्रथम शक्ति पृथक्ककरण का सिद्धांत — बीकानेर राज्य
मराठों का सर्वप्रथम आगमन — बूंदी
सर्वप्रथम राजस्थान में सूर्योदय — धौलपुर
सर्वप्रथम अंग्रेजी कानून — जयपुर (1849 ई.)
सर्वप्रथम चकबंदी प्रथा — जयपुर (1868 ई.)
सर्वप्रथम भूमि बंदोबस्त — भरतपुर (1855 ई.)
पहली रेल बस सेवा — मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी (नागौर)
राज्य का पहला संगीत महाविद्यालय — त्रिवेणीनगर, जयपुर (2002)
राज्य में वनस्पति घी की पहली मिल — भीलवाड़ा (1964)
सर्वप्रथम कचरे से बिजली बनाने का कारखाना — जयपुर
राज्य में सर्वप्रथम आकाशवाणी केंद्र — जयपुर (1955)
प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केंद्र — जयपुर (5 मार्च, 1977)
राज्य में पहला इनलैंड कन्टेनर डिपो — जयपुर
प्रथम कम्प्यूटर एडेड डिजाइन केंद्र — भीलवाड़ा
राज्य में प्रथम गौ—मुख बैंक — भीलवाड़ा
राज्य में दूरदर्शन केंद्र की स्थापना — जयपुर (अगस्त, 1975)
राज्य का एकमात्र परमाणु विद्युत गृह — रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
जनजाति क्षेत्रों में देश का प्रथम महिला सहकारी मिनी बैंक — बरबूदनियां (डूंगरपुर)
राजस्थान की पहली संयुक्त बिजली परियोजना — बीकानेर
राज्य का पहला सुपर थर्मल पावर स्टेशन — सूरतगढ़ (गंगानगर) के पास ठुकराणा में
राज्य की प्रथम गैस आधारित विद्युत परियोजना — रामगढ़ गैस परियोजना, जैसलमेर
राज्य का एकमात्र दुग्ध विज्ञान, महाविद्यालय — महाराणा प्रताप कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
राज्य का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय — जयपुर (जौहरी बाजार में सन् 1953 में स्थापित)
राज्य का पहला यातायात प्रशिक्षण पार्क — हाड़ौती प्रशिक्षण पार्क (1992 में निर्मित), कोटा
राज्य का पहला एच आई वी एड्स जांच मोबाइल सेंटर — राजसमंद
राज्य का पहला बायोमास संयंत्र — भावगढ़ गांव (बारां)
राज्य का पहला रोप-वे — सुंधा पर्वत (जालोर)
राज्य का प्रथम एवं एकमात्र खुला विश्वविद्यालय — वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (7 नवंबर, 1987 को पत्राचार माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने हेतु स्थापित)
राज्य का एकमात्र अल्संख्यक प्रशिक्षण महाविद्यालय — डॉ. जाकिर हुसैन मुस्ल्मि माइनोरिटी बी. एड. कॉलेज, झालावाड़।
राजस्थान में प्रथम रेल की शुरुआत — जयपुर रियासत में आगरा फोर्ट से बांदीकुई के बीच अप्रैल, 1874 में हुई।
राजस्थान में प्रथम देशी राज्य — शाहपुरा, जिसमें सर्वप्रथम जनतांत्रिक और पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना (राजा सुदर्शन देव ने 14 अगस्त, 1947 में की) हुई।
राजस्थान में प्रथम फारसी रंगमंच (थियेटर) — जयपुर में रामप्रकाश थियेटर के नाम से महाराजा रामसिंह द्वितीय ने 1878 में इसकी स्थापना की।
राज्य में पहला साइबर कियोस्क कालाडेरा — जयपुर ग्राम में श्याम टेलीलिंक एवं जयपुर डेयरी संघ द्वारा स्थापित किया गया।
राजय में इंटरनेट से जुड़ने वाली पहली ग्राम पंचायत — नायला, जयपुर (राजनिधि इन्फोर्मेशन कियोस्क नाम से नायला में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा उद्घाटित)।
निजी क्षेत्र में राज्य का पहला पशु विज्ञान व चिकित्सा महाविद्यालय — अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर
राज्य का पहला लिग्नाइट गैसीकरण तकनीक पर आधारित विद्युत ग्रह — गिरल (राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम व जर्मनी के आर्थिक सहयोग से बाड़मेर में स्थापित)।
राज्य का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान — अजमेर में (हॉकी खेल को बढ़ावा देने हेतु)।
राजस्थान में निजी निवेश का पहला लिग्नाइट पॉवर प्रोजेक्ट — बीकानेर जिले के गुढ़ा ईस्ट ब्लॉक में 6 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जा रहा है।
राज्य का पहला मत्स्य अभयारण्य — उदयपुर का बड़ी तालाब
राजस्थान का पहला वायदा बाजार आयोग — बीकानेर में
राज्य की प्रथम लोक अदालत (वादी—प्रतिवादी आपसी सहमति से प्रकरणों को सुलझाते है) — कोटा में (1975) व स्थायी लोक अदालत उदयपुर में (मई, 2000) स्थापित की गयी।



राजस्थान सिनेमा में प्रथम
प्रथम राजस्थानी फिल्म — नजराना/नजराणो (1942)
प्रथम राजस्थानी लोकप्रिय फिल्म — बाबासा री लाडली (1961)
प्रथम राजस्थानी बाल फिल्म — डूंगर रो भेद (1985)
प्रथम राजस्थानी रंगीन फिल्म — लाज राखो राणी सती (1973)
प्रथम राजस्थानी रजत जयंती फिल्म — म्हारी प्यारी चनणा (1983)
प्रथम राजस्थानी सिनेमास्कोप और डॉल्बी साउंडयुक्त फिल्म— बवंडर (2001)
प्रथम राजस्थानी नायक — महीपाल (नजराना)
प्रथम राजस्थानी नायिका — सुनयना (नजराना)
प्रथम राजस्थानी महिला निर्देशक — मंजू बंसल जसरानी (दूध से करज)
प्रथम राजस्थानी निर्माता, निर्देशक व संगीतकार — जी पी कपूर (नजराना)

Post a Comment

0 Comments