UPSSSC चकबंदी लेखपाल भर्ती प्रक्रिया निरस्त


उत्तर प्रदेश सरकार ने चकबन्दी लेखपाल के 1364 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय 9 मार्च 2019 को लिया गया। बतादें कि अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के एक भी पद का विज्ञापन न निकाले जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

सनद रहे कि चकबन्दी लेखपाल के 1364 पदों में से अनारक्षित श्रेणी के 1002 पदों तथा अनुसूचित जाति श्रेणी के 362 पदों का विज्ञापन निकाला गया था। इन भर्ती पदों में अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए पद नहीं था। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए प्रकरण की जांच कराए जाने का निर्णय भी लिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार द्वारा राज्य के चकबन्दी आयुक्त को एक पत्र लिखकर कहा गया है कि शासन ने सम्यक विचारोपरान्त यह पाया कि चकबन्दी लेखपालों की सीधी भर्ती के विज्ञापित कुल 1364 पदों में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पदों का विज्ञापन किन परिस्थितियों में नहीं किया गया और यदि चकबन्दी लेखपाल के सीधी भर्ती के पदों में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण कोटा पूर्व से ही भरा हुआ है, तो ऐसा क्यों और किन परिस्थितियों में किया गया, इन बिंदुओं की जांच आवश्यक है।

यह था विज्ञापन में विवरण
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चकबन्दी लेखपाल (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के संबंध में विज्ञापन संख्या-03-परीक्षा/2019 जारी किया गया। इस विज्ञापन की सारिणी-1 में चकबन्दी लेखपाल की सीधी भर्ती के कुल 1364 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 1002 पदों, अनुसूचित जाति श्रेणी के 362 पदों, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के शून्य पदों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के शून्य पदों का विवरण अंकित है। 

Post a Comment

0 Comments