राजस्थान जीके क्विज कंपटीशन | Rajasthan GK Quiz in Hindi

Rajasthan GK Quiz
राजस्थान जीके क्विज कंपटीशन Rajasthan General Knowledge Quiz in Hindi में आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न व राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर का जवाब देकर आप राजस्थान सरकार की सरकारी नौकरियों में अपनी तैयारी को परख सकते है। इसके अलावा राजस्थान जीके के यह प्रश्न अन्य राज्यों की परीक्षाओं के लिए भी काफी उपयोगी सिद्ध होगें।

1. बावड़ियों का शहर (City of Step Well) के नाम से प्रसिद्ध शहर है?
  • (A) जयपुर
  • (B) भरतपुर
  • (C) बूँदी
  • (D) बांदीकुई
2. पीले पत्थरों का शहर किसे कहा जाता है?
  • (A) जालौर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) भरतपुर
3. राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी?
  • (A) महारानी गायत्री देवी
  • (B) श्रीमती रानी देवी भार्गव
  • (C) डॉ. गिरिजा व्यास
  • (D) श्रीमती कमला बेनीवाल
4. राजस्थान विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
  • (A) श्री लालसिंह शक्तावत
  • (B) श्री नरोत्तमलाल जोशी
  • (C) श्री रामनिवास मिर्धा
  • (D) श्री पूनमचंद बिश्नोई
5. परिसीमन के पश्चात् नवगठित लोकसभा क्षेत्र कौन है?
  • (A) टोंक
  • (B) राजसमंद
  • (C) जयपुर ग्रामीण
  • (D) उपर्युक्त सभी
6. 1829 में राजस्थान के लिए 'राजस्थान' नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया है?
  • (A) कर्नल जेम्स टॉड
  • (B) एल.पी. टैस्सीटोरी
  • (C) जॉर्ज थॉमस
  • (D) जयनारायण व्यास
7. राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे?
  • (A) गोकुलभाई भट्ट
  • (B) सिद्धराज ढड्ढा
  • (C) जमनलाल बजाज
  • (D) गोकुललाल असावा
8. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?
  • (A) 30 मार्च
  • (B) 21 नवंबर
  • (C) 15 अप्रैल
  • (D) 30 नवंबर
9. राजस्थान राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया?
  • (A) 13 जुलाई, 1986
  • (B) 2 अक्टूबर, 1986
  • (C) 1 जनवरी, 1988
  • (D) 26 मई, 1988
10. राजस्थान मंत्रिपरिषद की में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है?
  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 30
  • (D) 35
11. राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे?
  • (A) महाराजा भवानीसिंह
  • (B) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
  • (C) उदयपुर महाराणा भीमसिंह
  • (D) जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
12. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
  • (A) सरदार सिंह
  • (B) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
  • (C) सरदार जोगेंद्र सिंह
  • (D) श्री दरबारा सिंह
13. पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की अध्यक्षता में 'राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग' का गठन कब किया गया?
  • (A) फरवरी, 1997 में
  • (B) अगस्त, 1998 में
  • (C) मई, 1999 में
  • (D) मार्च, 2000 में
14. वाल्मीकि ने राजस्थान को क्या नाम दिया?
  • (A) मरु प्रदेश
  • (B) रायथान
  • (C) राजस्थानीयादित्य
  • (D) मरुकान्तार
15. लोकसभा में राजस्थान को निर्वाचित अनुसूचित जनजाति की पहली महिला सांसद है?
  • (A) श्रीमती जसकोर मीणा
  • (B) श्रीमती उषा मीणा
  • (C) श्रीमती शारदा देवी
  • (D) श्रीमती कमला भील
16. राजस्थान से अनुसूचित जाति की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य है?
  • (A) श्रीमती यशोदा देवी
  • (B) श्रीमती सुशीला बंगारू
  • (C) श्रीमती प्रभा ठाकुर
  • (D) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
17. ऑरियंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट किस जिले में स्थित है?
  • (A) अजमेर
  • (B) बीकानेर
  • (C) जयपुर
  • (D) जोधपुर
18. राजस्थान से सर्वाधिक बार निर्वाचित राज्यसभा सदस्य हैं?
  • (A) रामनिवास मिर्धा
  • (B) ज्ञानप्रकाश पिलॉनिया
  • (C) श्री नाथूराम मिर्धा
  • (D) श्रीमती शारदा भार्गव
19. स्वतंत्रता पश्चात् 7 अप्रैल, 1949 को राज्य की प्रथम लोकप्रिय सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई?
  • (A) हीरालाल शास्त्री
  • (B) टीकाराम पालीवाल
  • (C) गोकुल भाई भट्ट
  • (D) जमनलाल बजाज
20. राजस्थान गठन के पश्चात् सरकार के वास्तविक मुखिया प्रधानमंत्री का पदनाम मुख्यमंत्री कब किया गया?
  • (A) 30 मार्च, 1949
  • (B) 1 जनवरी, 1949
  • (C) 26 जनवरी, 1949
  • (D) 26 जनवरी, 1950
यह भी देखें : राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज


Post a Comment

0 Comments