राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज - Rajasthan GK Quiz in Hindi

Rajasthan GK Quiz in Hindi
राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज Rajasthan General Knowledge Quiz in hindi में आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न व राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर का जवाब देकर आप राजस्थान सरकार की सरकारी नौकरियों में अपनी तैयारी को परख सकते है। इसके अलावा राजस्थान जीके के यह प्रश्न अन्य राज्यों की परीक्षाओं के लिए भी काफी उपयोगी सिद्ध होगें।

1. यादव वंश का शासन राजस्थान के किस भू-भाग पर था?
  • (A) करौली
  • (B) जैसलमेर
  • (C) हनुमानगढ़
  • (D) उपर्युक्त सभी
2. चौहानों ने राज्य के किस क्षेत्र पर शासन किया?
  • (A) अजमेर, रणथंभौर
  • (B) कोटा-बूँदी
  • (C) सिरोही, जालौर-सिवाणा
  • (D) उपर्युक्त सभी
3. राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल कौन बनी?
  • (A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
  • (B) श्रीमती सरोजनी नायडू
  • (C) श्रीमती सुचित्रा सिंह
  • (D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
4. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन थी?
  • (A) श्रीमती सुमित्रा सिंह को
  • (B) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला को
  • (C) श्रीमती प्रभा ठाकुर को
  • (D) श्रीमती गिरिजा व्यास को
5. राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी?
  • (A) श्रीमती किशोरी देवी
  • (B) श्रीमती जानकी देवी
  • (C) श्रीमती नगेन्द्र बाला
  • (D) श्रीमती महिमा देवी
6. राजस्थान में राज्यसभा की सीटों की संख्या कितनी है?
  • (A) 10
  • (B) 11
  • (C) 12
  • (D) 9
7. 'राठ क्षेत्र' किस जिले में है?
  • (A) बीकानेर
  • (B) उदयपुर
  • (C) अलवर
  • (D) बीकानेर
8. राज्य का 32वाँ जिला करौली कब अस्तित्व में आया?
  • (A) 1 जुलाई, 1997
  • (B) 9 जुलाई, 1997
  • (C) 19 जुलाई, 1997
  • (D) 20 जुलाई, 1997
9. राजस्थान का राज्य खेल कौन-सा है?
  • (A) हॉकी
  • (B) कबड्डी
  • (C) कुश्ती
  • (D) बॉस्केट बॉल
10. आधुनिक राजस्थान के निर्माता किसे माना जाता है?
  • (A) जय नारायण व्यास
  • (B) मोहन लाल सुखाड़िया
  • (C) भैंरोसिंह शेखावत
  • (D) हरिदेव जोशी
11. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे?
  • (A) श्री जयनारायण सिंह
  • (B) श्री भैंरोसिंह शेखावत
  • (C) श्री हरिदेव जोशी
  • (D) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
12. राजस्थान में प्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार कब बनी थी?
  • (A) जून, 1977 में
  • (B) मार्च, 1978 में
  • (C) मार्च, 1977 में
  • (D) अक्टूबर, 1977 में
13. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया?
  • (A) राजपूताना
  • (B) रायथान
  • (C) राजस्थान
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. जॉर्ज थॉमस द्वारा सन् 1800 में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया था?
  • (A) राजपूताना
  • (B) रायथान
  • (C) राजस्थान
  • (D) मरु क्षेत्र
15. राजस्थान की प्रथम महिला सांसद कौन थी?
  • (A) महारानी गायत्री देवी
  • (B) श्रीमती इन्दुबाला सुखाड़िया
  • (C) श्रीमती शारदा भार्गव
  • (D) राजमाता कृष्णा कुमारी
16. राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई प्रथम महिला सदस्य कौन थी?
  • (A) श्रीमती शारदा भार्गव
  • (B) श्रीमती मंगला देवी तलवार
  • (C) श्रीमती नारायण देवी वर्मा
  • (D) श्रीमती लक्ष्मी कुमारी चूडावत
17. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला लोकसभा सदस्य महारानी गायत्री देवी किस पार्टी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई थी?
  • (A) जनसंघ
  • (B) कांग्रेस
  • (C) निर्दलीय
  • (D) स्वतंत्र पार्टी
18. प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है?
  • (A) चित्तौड़गढ़
  • (B) आहड़
  • (C) नगरी
  • (D) मालपुरा
19. राजस्थान की प्रथम निर्वाचित (लोकतांत्रिक) सरकार का गठन कब हुआ?
  • (A) 26 जनवरी, 1952
  • (B) 2 फरवरी, 1952
  • (C) 3 मार्च, 1952
  • (D) 15 मार्च, 1952
20. राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन बने थे?
  • (A) श्री जयनारायण व्यास
  • (B) श्री हरीलाल शास्त्री
  • (C) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
  • (D) श्री टीकाराम पालीवाल
यह भी देखें : राजस्थान जीके क्विज कंपटीशन


Post a Comment

0 Comments