All Top Company CEO 2023 | प्रमुख कंपनी के सीईओ 2023

All Top Company CEO

विभिन्न प्रमुख कंपनियों के सीईओ पर अक्सर सामान्य ज्ञान की परीक्षा में एक या दो प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। चाहे आप SSC, Bank, SSC CHSL जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हो। 'गूगल के सीईओ कौन है' 'फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन है' आदि करेंट अफेयर्स सवाल आते ही है। बतादें कि वर्तमान में दुनियाभर की टॉप कंपनीज के सीईओ आज कई भारतीय है। जिन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और विश्व में अपनी धाक जमा रखी है।

List of World's Most Popular Companies and their CEOs

गूगल (Google) के सीईओ कौन है?
– भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं। उनको अगस्त, 2105 में गूगल का सीईओ नियुक्त किया गया। आईआईटी से पासआउट सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। चेन्नई से नाता रखने वाले पिचाई ने 2004 में गूगल के साथ अपना सफर शुरू किया था। गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने उन्हें सीईओ बनाते वक्त अपने ब्लॉग पर लिखा था कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि सुंदर पिचाई जैसा प्रतिभाशाली व्यक्ति गूगल को चला रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ कौन है?
–  सत्या नडेला दुनिया की जानी-मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट किया था। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन में पढ़ाई की। सत्या इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और काफी समय तक माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े रहने के बाद उन्हें 2014 में कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया। 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने से पहले वह सन माइक्रोसिस्टम्स के लिए काम कर रहे थे।



यू-ट्यूब के सीईओ कौन है?
– भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के नए CEO के रूप में सुसान वोजिकी का स्थान लिया है। इससे पहले, मोहन यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। नील मोहन वर्ष 2008 में गूगल से जुड़े थे और उन्हें वर्ष 2015 में यूट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था।

एडोब (ADOBE) के सीईओ कौन है?
– शांतनु नारायण का जन्म हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से विज्ञान ने ग्रेजुएशन करने के बाद बर्कले कैलीफोर्निया से एमबीए और ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी से एमएस किया है। शांतनु ने 1998 में एडोब ज्वाइन किया था और 2005 में वे इसके सीईओ बने।

एप्‍पल (Apple) के सीईओ कौन है? – टिम कुक
कोका कोला के सीईओ कौन है? – जेम्‍स क्‍वीन्‍सी
टाटा संस के सीईओ कौन है? – एन. चन्‍द्रशेखरन
ओला कैब के सीईओ कौन है? – भाविश अग्रवाल
ऊबर कैब के सीईओ कौन है? – दारा खोसरोशाही
एयर इंडिया के सीईओ कौन है? – प्रदीप सिंह खरोला
पेप्सिको के सीईओ कौन है? – रेमन लागुआर्ता
बीएसएनएल के सीईओ कौन है? – अनुपम श्रीवास्‍तव
पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ कौन है? – सतीश कुमार गुप्‍ता
हिन्‍दुस्‍तान यूनीलीवर लिमिटेड के सीईओ कौन है? – संजीव मेहता
सोनी के सीईओ कौन है? – केनचिरो योसीदा
सैमसंग के सीईओ कौन है? – किम ह्यून शुक, कोह डोंग जीन, किम की नाम
एच पी (HP) के सीईओ कौन है? – डियोन वेसलर
एयरटेल के सीईओ कौन है? – गोपाल वित्‍तल
टीसीएस के सीईओ कौन है? – रोजेश गोपीनाथ
इन्‍फोसिस के सीईओ कौन है? – सलील पारेख
वालमार्ट के सीईओ कौन है? – डॉग मैकमीलन
UIDAI के सीईओ कौन है? – अजय भूषण पाण्‍डेय
अमेजन (Amazon) के सीईओ कौन है? – जेफ बेजोस
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सीईओ कौन है? – कल्‍याण कृष्‍णमुरथी
इबे (ebay) के सीईओ कौन है? – डेविन वेनिंग
स्‍नैपडील के सीईओ कौन है? – कुणाल बहल
यूट्यूब (Youtube) के सीईओ कौन है? – नील मोहन

ओलेक्‍स (इंडिया) के सीईओ कौन है? – अलेक ऑक्‍सेनफोड
अलीबाबा के सीईओ कौन है? – डैनियल झांग
फेसबुक (Facebook) के सीईओ कौन है? – मार्क जुकरबर्ग
ट्विटर के सीईओ कौन है? – एलन मस्क
व्‍हाट्सएप के सीईओ कौन है? – जान कौम
इंस्‍टाग्राम के सीईओ कौन है? – एडम मोसेरी
वीप्रो के सीईओ कौन है? – नीमूचा वाला
पतंजली आयुर्वेद के सीईओ कौन है? – आचार्य बालकृष्‍ण
डेल (Dell) के सीईओ कौन है? – माइकल बी. डेल
बीएमडब्‍ल्‍यू के सीईओ कौन है? – हैराल्‍ड इलीसन
इंटेल के सीईओ कौन है? – ब्रैन क्रेजनीच
हारले डेविन्‍सन के सीईओ कौन है? – माथेयू एस. लेवाटीच
एटी एण्‍ड टी के सीईओ कौन है? – रेन्‍डल एन. स्‍टेफेंशन
इन्‍टेक्‍स (intex) के सीईओ कौन है? – केशव बंसल
आईटीसी (इंडिया) के सीईओ कौन है? – योगेश चन्‍द्र देवेश्‍वर
मैक डोनाल्‍ड के सीईओ कौन है? – स्‍टीव इस्‍टरब्रुक
माइक्रोमैक्‍स के सीईओ कौन है? – राहुल शर्मा

Post a Comment

2 Comments