Most Important India General Knowledge Question with Answers in Hindi

भारत सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न (India GK Questions in Hindi) : अगर आप भारत से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जीके, भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत का इतिहास, भारत का भूगोल आदि पर प्रश्न सर्च कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है। क्यूंकि सभी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की परीक्षा में भारत संबंधी सामान्य ज्ञान India General Knowledge के प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर यहां भारत सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है।

If you are searching questions on important GK related to India, Indian politics, Indian economy, India's history, the geography of India etc. This post is very useful for you. Because General Knowledge of India in all Government jobs (Sarkari Naukri), questions of General Knowledge are definitely asked. Keeping this in mind, here is a collection of 50 important questions of common knowledge of India.

1. भारत के प्रधानमंत्री का आवास 7 रेस कोर्स रोड साधारण रूप से किस नाम से जाना जाता है?

(A) चित्रकूट (B) निवास
(C) अनुग्रह (D) पंचवटी

2. रम्मन किस प्रदेश का त्यौहार है?
(A) उत्तराखंड ✔ (B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश

3. प्रसिद्ध नाबाकलेबर त्यौहार किस प्रदेश से संबंधित है?
(A) महाराष्ट्र (B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान (D) उड़ीसा

4. शून्य का अविष्कार किसने किया?
(A) ब्रह्मभट्ट (B) आर्यभट्ट
(C) अज्ञात भारतीय ✔ (D) वराहमिहिर

5. वेद समाज की स्थापना किसने की?
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती (B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी विवेकानंद (D) केशवचंद्र सेन

6. कौन सा तमिल व्याकरणिक ग्रंथ है?
(A) सिलाप्पिडिकरम (B) पट्टूपट्टू
(C) तोलकाप्पियम ✔ (D) इनमें से कोई नहीं

7. कौन सा वेद आधा गद्य और आधा काव्य में है?
(A) सामवेद (B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद (D) यजुर्वेद

8. कौन सा मंदिर चोल साम्राज्य से संबंधित है?
(A) कोरंगनाथ (B) बृहदेश्वर
(C) ऐरवातेश्वर (D) कैलाशनाथ

9. महायान बौद्ध पंथ के अनुसार, कौन से भविष्य के बुध्द हैं?
(A) अमिताभ (B) क्रकुचन्द
(C) कनक मुनि (D) मैत्रेय

10. दिल्ली को NCT (राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश) संविधान के किस संशोधन से बनाया गया?
(A) 63 वां संशोधन (B) 69 वां संशोधन
(C) 76 वां संशोधन (D) 74 वां संशोधन

11. भारत में तीन स्तरीय पंचायती प्रणाली कितनी जनसंख्या से ऊपर वाले राज्यों में है?
(A) 15 लाख (B) 20 लाख
(C) 30 लाख (D) 25 लाख

12. सबसे बड़ा न्यायिक क्षेत्र किस उच्च न्यायालय का है?
(A) गुवाहाटी उच्च न्यायालय ✔ (B) बॉम्बे हाईकोर्ट
(C) कलकत्ता हाईकोर्ट (D) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

13. कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?
(A) संस्कृत (B) फ़ारसी
(C) नेपाली (D) कश्मीरी

14. AFSPA पहली बार कहां लगाया गया?
(A) मणिपुर (B) पूर्वोत्तर राज्यों
(C) पंजाब (D) जम्मू कश्मीर

15. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं?
(A) 17 (B) 19
(C) 21 (D) 22

16. कौन सी समिति 3-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली की सिफारिश करने के लिए जानी जाती है?
(A) अशोक मेहता समिति (B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) सरकारिया समिति (D) राव समिति

17. भारतीय संविधान के अनुसार नई अखिल भारतीय सेवाओं की शुरुआत किसके द्वारा हो सकती है?
(A) राज्यसभा (B) लोकसभा
(C) भारतीय प्रदेशों के 2/3 भाग (D) अंतरराज्यीय परिषद

18. जहाँगीर ने फारस के राजा शाह अब्बास प्रथम की पेंटिंग के लिए किसे फारस भेजा था?
(A) बसावन (B) बिशनदास
(C) मनोहर (D) दशरथ

19. वेदों का प्रमुख टीकाकार सयन किस साम्राज्य से जुड़ा हुआ था?
(A) पल्लव साम्राज्य (B) विजयनगर साम्राज्य
(C) चोल साम्राज्य (D) इनमें से कोई नहीं

20. केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौन सा न्यायालय करता है?
(A) केरल हाईकोर्ट ✔ (B) तमिलनाडु हाईकोर्ट
(C) बॉम्बे हाईकोर्ट (D) कलकत्ता हाईकोर्ट

21. सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या को कौन बदल सकता है?
(A) कानून द्वारा संसद ✔ (B) राष्ट्रपति आदेश
(C) केंद्र सरकार की अधिसूचना (D) सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना

22. क्षेत्रफल के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी लोकसभा कौन सी है?
(A) लद्दाख ✔ (B) अरुणाचल प्रदेश
(C) कच्छ (D) बाड़मेर

23. संविधान का अनुच्छेद 123 किससे संबंधित है?
(A) सुप्रीम कोर्ट का सलाहकार क्षेत्राधिकार (B) राष्ट्रपति के अध्यादेश
(C) चुनाव आयोग (D) जम्मू कश्मीर की विशेष स्थिति

24. EVM में अधिकतम कितने प्रत्याशी हो सकते हैं?
(A) 16 (B) 32
(C) 38 (D) 64

25. कौन सा संविधान संशोधन विधेयक नागरिकों को सहकारी समितियों का गठन करने का मौलिक अधिकार प्रदान करता है?
(A) 110 (B) 111
(C) 112 (D) 113

26. किस शब्द का भारत के संविधान में कोई जिक्र नहीं है?
(A) अटॉर्नी जनरल (B) कैबिनेट
(C) बजट ✔ (D) नियंत्रक और महालेखापरीक्षक

27. भारत में प्रशासन की बुनियादी क्षेत्रीय इकाई कौन सी है?
(A) तहसील (B) राजस्व मंडल
(C) गांव (D) जिला

28. वैदिक काल में किस यज्ञ में यज्ञ सामग्री में सुरा का प्रयोग किया जाता था?
(A) राजसूय (B) अग्निस्तोम
(C) वाजपेय (D) सौत्रामणी

29. ऋग्वेद के अनुसार दशराज युद्ध किस नदी पर हुआ था?
(A) सरस्वती (B) गंगा
(C) परुषणी ✔ (D) वितस्ता

30. राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 दिसंबर ✔ (B) 17 दिसम्बर
(C) 25 दिसम्बर (D) 20 दिसम्बर

31. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण दिया गया है?
(A) 330 ✔ (B) 345
(C) 222 (D) 332

32. उपराष्ट्रपति जो हटाने का प्रस्ताव किसमें पेश किया जा सकता है?
(A) केवल राज्यसभा ✔ (B) केवल लोकसभा
(C) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में (D) लोकसभा और राज्यसभा दोनों

33. सीमा प्रबंधन विभाग किस मंत्रालय के अंतर्गत विभाग है?
(A) गृह मंत्रालय ✔ (B) रक्षा मंत्रालय
(C) सड़क परिवहन मंत्रालय (D) विदेश मंत्रालय

34. राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष (B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ✔ (D) नीति आयोग का वाईस चेयरमैन

35. मतदान निगरानी प्रणाली पहली बार किस राज्य में लागू की गई?
(A) मणिपुर (B) गोवा
(C) त्रिपुरा (D) असम

36. भारत के किस नगर को 'इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी' कहा जाता है?
(A) बंगलौर ✔ (B) झारखण्ड
(C) कानपुर (D) चेन्नई

37. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) चेन्नई (B) छत्तीसगढ़
(C) मुम्बई ✔ (D) कोलकाता

38. भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र (B) गोवा
(C) गुजरात (D) प. बंगाल

39. भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है?
(A) बरौनी (B) जामनगर
(C) कोयली (D) मुंबई

40. पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) दूसरा (B) पाँचवाँ
(C) चौथा (D) तीसरा

41. भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है?
(A) अरुणाचल प्रदेश की (B) सिक्किम की
(C) मणिपुर की (D) पंजाब की

42. भारत में स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाईं?
(A) शक (B) कुषाण
(C) यूनानी ✔ (D) पार्थियन

43. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(A) वृहत् हिमालय श्रेणी ✔ (B) शिवालिक श्रेणी
(C) धौलाधार श्रेणी (D) निम्न हिमालय

44. भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहां स्थापित किए गए थे?
(A) मुम्बई (B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद (D) कोलकाता

45. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहां स्थित है?
(A) बेंगलुरु (B) दिल्ली
(C) मुम्बई (D) मैसूर

46. कौन सा त्यौहार यंत्र पूजा के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्वकर्मा जयंती ✔ (B) ज्योतिबा फुले जयंती
(C) प्रजापति जयंती (D) परशुराम जयंती

47. राजस्थान का किशनगढ़ स्कूल किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) नृत्य (B) स्थापत्य कला
(C) चित्रकला ✔ (D) मूर्तिकला

48. सिखों के धार्मिक ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में जिसके भजन पाए जाते हैं?
(A) स्वामी हरिदास (B) ध्यानेश्वर
(C) नामदेव (D) जयदेव

49. कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?
(A) वारकरी सम्प्रदाय ✔ (B) परनामी सम्प्रदाय
(C) श्री सम्प्रदाय (D) रुद्र सम्प्रदाय

50. पंडवानी किस प्रदेश का लोकनृत्य/ नाटक है?
(A) महाराष्ट्र (B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक (D) छत्तीसगढ़

Post a Comment

0 Comments