कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के Top सवाल जवाब

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer GK Questions) - आज सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की हर परीक्षा में कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Computer General Knowledge के प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इसलिए जो छात्र कंपटीशन एग्जाम (Competitive Exam) फाइट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको हमेशा कंप्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer Samanya Gyan Hindi) से अपडेट रहना पड़ेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए कम्प्यूटर प्रश्नों के साथ ही यहां Computer GK Quiz में नये प्रश्नों का समावेश भी किया गया है।

1. कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था?
(A) वॉन न्यूमेन (B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज ✔ (D) इनमें से कोई नहीं

2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था?
(A) ATARIS (B) ENIAC
(C) TANDY (D) NOVELLA

3. CPU के ALU में क्या होते हैं?
(A) RAM स्पेस (B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस (D) इनमें से सभी

4. गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है?
(A) डिस्क यूनिट (B) मोडम
(C) ALU ✔ (D) कंट्रोल यूनिट

5. E.D.P क्या है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

6. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है?
(A) डेटा को (B) संख्याओं को
(C) एकत्रित डेटा को ✔ (D) ये सभी

7. MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया?
(A) कोरल (B) लोटस
(C) माइक्रोसॉफ्ट ✔ (D) नॉवेल

8. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
(A) प्रथम पीढ़ी (B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी (D) चतुर्थ पीढ़ी

9. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को कौन प्रदर्शित करता है?
(A) मॉनिटर ✔ (B) प्रिन्टर
(C) RAM (D) ROM

10. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है?
(A) की-बोर्ड (B) माउस
(C) जॉयस्टिक ✔ (D) ये सभी

11. CD से आप क्या कर सकते हैं?
(A) पढ़ (B) लिख
(C) पढ़ और लिख ✔ (D) या तो पढ़ या लिख

12. कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
(A) मैग्नेटिक डिस्क (B) मेमोरी डिस्क
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क ✔ (D) ये सभी

13. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है?
(A) बिट ✔ (B) मेगाबाइट
(C) गीगाबाइट (D) इनमें से कोई नहीं

14. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं?
(A) प्राइमरी मेमोरी (B) सिस्टम बस
(C) ALU (D) इनपुट यूनिट

15. बिट किसका का लघु रूप है?
(A) मेगाबाइट (B) बाइनरी लैंग्वेज
(C) बाइनरी डिजिट ✔ (D) बाइनरी नंबर

16. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं?
(A) 64 (B) 16
(C) 8 ✔ (D) 512

17. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
(A) निम्नस्तरीय भाषा ✔ (B) उच्चस्तरीय भाषा
(C) पास्कल भाषा (D) कोबोल भाषा

18. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं?
(A) सॉफ्टवेयर पैकेज ✔ (B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम (D) सॉफ्टवेयर भाषा

19. नियमों का एक सेट क्या है?
(A) डोमेन (B) यूआरएल
(C) रिसोर्स लोकेटर (D) प्रोटोकॉल

20. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं?
(A) ट्री (B) स्टार
(C) मेश ✔ (D) रिंग

21. मोडेम का पूरा नाम क्या है?
(A) मोडूलेटर डिमोडूलेशन (B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर
(C) मोडूलेटर डिस्कशन (D) इनमें से कोई नहीं

22. ई-मेल का पूरा नाम क्या है?
(A) इलेक्ट्रिक मेल (B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इंग्लिश मेल (D) इसेन्सियल मेल

23. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र ✔ (B) मध्य प्रदेश
(C) केरल (D) तमिलनाडु

24. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है?
(A) चीन (B) रूस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका ✔ (D) न्यूजीलैंड

25. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है?
(A) पोर्ट्रेट (B) पेज सेटअप
(C) लैंडस्केप (D) इनमें से कोई नहीं

26. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है?
(A) मिनी डिरेक्टरी (B) जूनियर डिरेक्टरी
(C) पार्ट डिरेक्टरी (D) सब डिरेक्टरी

27. बाइनरी कोड में संख्या 7 कैसे लिखी जाती है?
(A) 110 (B) 111
(C) 101 (D) 100

28. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?
(A) टेप (B) बस
(C) प्रिन्टर ✔ (D) डिस्क

29. नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
(A) Ctrl + N ✔ (B) Ctrl + S
(C) Ctrl + M (D) इनमें से कोई नहीं

30. एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है?
(A) ऐड्रेस ब्लाक (B) प्रिंटिंग त्रुटि
(C) स्पेलिंग में त्रुटि ✔ (D) ग्रामर त्रुटि

31. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः कौन-सा अलाइन होते हैं?
(A) लेफ्ट ✔ (B) जस्टिफाइड
(C) सेन्टर (D) राइट

20. एक वह प्रोग्राम जो उच्च स्तर भाषा को मशीन में बदलता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) योजक (लिंकर) (B) समुच्चायक (असेंबलर)
(C) निर्वचित्र (इंटरप्रेटर) (D) संकलक (कंपालर)

33. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है?
(A) 1024 बाइट ✔ (B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट (D) इनमें से कोई नहीं

34. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमें होती है?
(A) मदरबोर्ड (B) मेमोरी
(C) CPU ✔ (D) RAM

35. कंप्यूटर कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(A) प्रोसैसिंग (B) अंडरस्टैंडिंग
(C) इंप्यूटिंग (D) आउटपुटिंग

36. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) कंप्यूटर (B) केस
(C) प्रोसेसर ✔ (D) इनमें से कोई नहीं

37. प्रथम गणना यंत्र कौन-सा था?
(A) कैलकुलेटर (B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस ✔ (D) घड़ी

38. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?
(A) चार्ल्स बैबेज ने (B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने (D) जे. एस. किल्बी

39. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
(A) आयरन ऑक्साइड ✔ (B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं

40. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस क्या कहते हैं?
(A) माउस (B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड (D) स्कैनर

41. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था?
(A) विलियम इंग्लिश (B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी (D) इनमें से कोई नहीं

42. डीवीडी (DVD) क्या है?
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

43. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म कौन करता है?
(A) DIMM (B) BUS
(C) ALU ✔ (D) Register

44. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है?
(A) BASIC (B) COBOL
(C) PASCAL (D) FORTRAN

45. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा कौन-सी है?
(A) C++ (B) COBOL
(C) PASCAL (D) FORTRAN

46. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है?
(A) डिजिटल डाटा ✔ (B) एनालाग डाटा
(C) मॉडेम डाटा (D) वाट्स डाटा

47. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है?
(A) ऍप्लिकेशन (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) नेटवर्क (D) यूटिलिटी

48. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किसमें किया जाता है?
(A) नेटवर्किंग (B) संचार
(C) एकाउंटिंग ✔ (D) DTP

49. C.D.A का तात्पर्य क्या है?
(A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन (B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
(C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन (D) ये सभी

50. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
(A) आंध्र प्रदेश (B) सिक्किम
(C) असम (D) झारखण्ड


Post a Comment

0 Comments