पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

Chief Justice of Pakistan

प्रश्न :
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश कौन है?
(A) जस्टिस साकिब निसार
(B) जस्टिस मदन बी लोकुर
(C) जस्टिस आसिफ सईद खोसा
(D) आरिफ अल्वी
उत्तर : जस्टिस आसिफ सईद खोसा

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में आसिफ सईद खोसा ने 18 जनवरी 2019 को शपथ ग्रहण की। आसिफ खोसा पाकिस्तान के 26वें चीफ जस्टिस बने हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नए चीफ जस्टिस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आसिफ खोसा ने चीफ जस्टिस साकिब निसार के रिटायर होने के बाद पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर भारत की तरफ से  सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी लोकुर इस मौके पर मौजूद थे। वह वाघा बॉर्डर के रास्ते से पाकिस्तान पहुंचे थे। बतादें पाकिस्तान के पहले हिन्दू मुख्य न्यायाधीश राणा भगवानदास थे और पाकिस्तान की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश ताहिरा सफदर बनी है।


यह भी जानें : पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश - ताहिरा

आसिफ सईद खोसा : एक परिचय
वर्ष 1954 में आसिफ खोसा का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाज़ी खान में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी और लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। आसिफ खोसा ने वर्ष 1977 में वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 1998 में हाई कोर्ट के जज बने। 2010 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया। आसिफ खोसा ने करीब 50,000 केसों में फैसला किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी और नवाज़ शरीफ को अयोग्य ठहराने वाली बेंच में शामिल थे। ईशनिंदा के मामले में ईसाई महिला आसिया बीबी को बरी करने वाली तीन जजों की बेंच में भी खोसा शामिल थे। इस फैसले के बाद पाकिस्तान में काफी हिंसा की घटनायें हुईं थीं।


Post a Comment

0 Comments