UPSSSC युवा समाज कल्याण अधिकारी परीक्षा– 2018 (प्रथम पाली) : UPSSSC द्वारा आयोजित युवा समाज कल्याण अधिकारी परीक्षा (Yuva Samaj Kalyan Adhikari Exam) 16 सितम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गयी थी। इसमें कुल 200 सवाल सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञा, गणित और हिंदी पर पूछे गये थे। इसमें से हम यहां सामान्य ज्ञान (General Knowledge Questions) के प्रश्नों का व्याख्या सहित हल दे रहे है।
UPSSSC Yuva Samaj Kalyan Adhikari Exam Question Paper–2018
1. लखनऊ में क्षेत्रीय केंद्र, प्रिटमेंकिंग मिट्टी के बर और चित्रकला के विषयों में कलाकारों के कार्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।
(A) आवाहर कला (B) ललित कला अकादमी
(C) वारतु कला (D) कोरी कला
उत्तर : (B) ललित कला अकादमी
2. बोर्ड आॅफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने भारत में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यूएन इन्टवायरनमेंट के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।
(A) सुरक्षित (B) हरा
(C) लाल (D) सफेद
उत्तर : (B) हरा
3. नई दिल्ली में आयोजित 52वें स्कॉच सम्मेलन में ई—गवर्नेस में उनके उल्लेखनीय काम के लिए किसको 'चीफ मिनिस्टर आॅफ द ईयर' पुरस्कार दिया गया?
(A) शीला दीक्षित (B) सुषमा स्वराज
(C) उमा भारती (D) वसुंधरा राजे
उत्तर : (D) नई दिल्ली में आयोजित 52वें स्केच सम्मेलन में ई-गवर्नेंस में वंसुधरा राजे के उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें चीफ मिनिस्टर आॅफ द ईयर पुरस्कार दिया गया। उस समय वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री थी।
4. जून 2018 में तुर्की के राष्ट्रपति फिर से चुनाव में जीते और अब तुर्की के इतिहास में सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति हैं।
(A) सेलहट्टीज डेमिट्स (B) रिसप तैरय्यप इर्दोगन
(C) मुहर्रम इन्स (D) कुंदुल्लाह फिदान
उत्तर : (B) जून 2018 में तुर्की के राष्ट्रपति रिसप तैययप इर्दोशन फिर से चुनाव में जीते और अब तुर्की के इतिहास में सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति हैं।
5. भारतीय राष्ट्रवाद के पहले या प्रारंभिक चरण को चरण (1885-1905) भी कहा जाता है।
(A) अंतिम (B) आरंभिक
(C) मध्यम (D) कुंदुल्लाह फिदान
उत्तर : (C) भारतीय राष्ट्रवाद के पहले या प्रारंभिक चरण को मध्य चरण (1885—1905) भी कहा जाता है।
6. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह सभा की स्थापना कब की थी?
(A) दिसंबर 1920 (B) मार्च 1918
(C) फरवरी 1919 (D) अप्रैल 1921
उत्तर : (C) महात्मा गांधी ने सत्याग्रह सभा की स्थापना फरवरी 1919 में की थी।
7. भारत में राजनीतिक सुधारों के लिए आंदोलन शुरू करने वाले पहले भारतीय नेता थे।
(A) सुब्रमण्या अय्यर (B) राजा राम मोहन रॉय
(C) आनंद चरलू (D) महात्मा गांधी
उत्तर : (B) राजा राम मोहन राय भारत में राजनीतिक सुधारों के लिये आंदोलन शुरू करने वाले पहले भारतीय नेता थे।
8. सिनेमा में इंडो-फ्रांसीसी संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए फ्रांसीसी सरकार द्वारा किस अभिनेता को चेवलियर डी एल आॅड़े डेस आट्र्स एट डेस लेट्रेस (Knight of the order of Arts and Letters) से सम्मानित किया गया है?
(A) कंगना रनौत (B) कल्कि कोचलिन
(C) प्रियंका चोपड़ा (D) दीपिका पादुकोण
उत्तर : (B) कल्कि कोचलिन
9. 28 दिसंबर 1885 को, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की स्थापना गोकुलदास तेजपाल संस्कृत स्कूल के परिसर में हुई थी।
(A) दिल्ली (B) बंबई
(C) कलकत्ता (D) मद्रास
उत्तर : (B) बंबई
10. 1917 का सत्याग्रह महात्मा गांधी का पहला सत्याग्रह था और भारतीय स्वतंत्रता आंदोन में एक बड़ा विद्रोह था।
(A) खेड़ा (B) भारत छोड़ो
(C) नागरिक अवज्ञा (D) चंपारण
उत्तर : (D) चंपारण
11. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान.....अर्जेटीना के लियोनेल मेस्सी के तथा सक्रिय खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
(A) सुब्रत पाल (B) सुनील छेत्री
(C) बाइचुंग भाटिया (D) गुरप्रीत सिंह
उत्तर : (B) सुनील छेत्री
12. हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से आपराधिक कानून (हरियाणा संशोधन) 2018, विधेयक पारित किया गया, जो साल या उससे कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार के दोषी पाए गए अभियुक्तों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करता है।
(A) 13 (B) 12
(C) 14 (D) 15
उत्तर : (B) 12
13. 1866 में भारत सन्दर्भ में चर्चा करने और भारतीय कल्याण को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश सार्वजनिक अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन का आयोजन किसने किया?
(A) दादाभाई नौरोजी (B) महात्मा गांधी
(C) बिपीन चंद्र (D) जवाहर लाल नेहरू
उत्तर : (A) दादाभाई नौरोजी
14. वैश्विक कपास उत्पादन में भारत का हिस्सा......से अधिक है।
(A) एक तिहाई (B) एक पांचवा
(C) आधा (D) एक चोथाई
(A) वैश्विक कपास उत्पादन में भारत का हिस्सा एक तिहाई से अधिक है।
उत्तर : (A) एक तिहाई
15. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में कृषि योगदान लगभग कितने प्रतिशत है।
(A) 38% (B) 35%
(C) 25% (D) 15%
(C) भारत के सकल घरेलू उत्पाद (G.D.P) में कृषि योगदान लगभग 25% है।
उत्तर : (C) 25%
16. कौन भारत में कृषि विपणन के मुख्य दोषों में से एक नहीं है?
(A) भंडारण सुविधा की कमी (B) परिवहन की कमी
(C) अनुकूल मंडी (D) मार्केट इंटेलिजेंसी की कमी
उत्तर : (C) अनुकूल मंडी
17. उत्तर प्रदेश की भौगोलिक सीमा सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करती है। इनमें से कौन सा राज्य शामिल नहीं हैं।
(A) उत्तराखंड (B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश (D) झारखंड
उत्तर : (B) ओडिशा
18. ..........झील भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। यह भारत की सबसे बड़ी झील भी है।
(A) डल (B) चिलका
(C) वूलर (D) डवाना
उत्तर : (B) चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। यह भारत की सबसे बड़ी झील भी है। यह झील उड़ीसा राज्य में है।
19. ...........मिट्टी भारत में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाती है।
(A) लाल (B) काली
(C) लोक (D) लेटराइट
उत्तर : (C) जलोढ़ मिट्टी भारत के सर्वाधिक मात्रा में पायी जाती है। इसी मिट्टी में पोटाश की बहुलता होती है, लेकिन नाइट्रोजन, फासफोरस एवं हयूमस कमी होती है।
20. किस शहर को स्टील सिटी आॅफ इंडिया के नाम से जाना जाता है?
(A) मुंबई (B) कोलकाता
(C) कोधि (D) जमशेदपुर
उत्तर : (D) जमेशदपुर शहर को स्टील सिटी आॅफ इंडिया के नाम से जाना जाता है।
21. मुंबई में आयोजित एक समारोह में किस हस्ती को 2017 के ह्रदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से मानित किया गया?
(A) शशि कपूर (B) अमित बन
(C) ए.आर.रामा (D) जावेद अख्तर
उत्तर : (D) मुंबई में आयोजित एक समारोह में जावेद अख्तर को 2017 के ह्रदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रोग्राम ह्रदयेश आॅट्र्स की 28वीं जयंती और प्रख्यात संगीतकार ह्रदयनाथ् मंगेशकर की 80वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था।
22. भारत में कितने अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
(A) 17 (B) 12
(C) 9 (D) 7
उत्तर : (A) भारत में 17 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। भारत में वायु परिवहन की शुरुआत 1912 ई में हुई थी।
23. गतिमान एक्सप्रेस एक रोमी हाई स्पीड ट्रेन है जो नई दिल्ली और आगरा के बीच अधिकतम कितने किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।
(A) 120 (B) 140
(C) 130 (D) 160
उत्तर : (D) 160
24. कौन सी नदी भारत में पश्चिम दिशा में बहती नदी नहीं है?
(A) नर्मदा (B) साबरमती
(C) लूणी (D) कृष्णा
उत्तर : (D) कृष्णा
25. भारत में लगभग कितने प्रमुख बंदरगाह है।
(A) 11 (B) 18
(C) 15 (D) 12
उत्तर : (D) भारत में लगभग 12 प्रमुख बंदरगाह हैं।
26. भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा में अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।
(A) 29 अक्टूबर, 1949 (B) 22 दिसंबर 1949
(C) 26 नवंबर, 1949 (D) 3 जनवरी 1950
उत्तर : (D) भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 में अपनाया गया था और 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।
27. प्रति वर्ष भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (दिन) को मनाया जाता है। यह दिन संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम 1992 के जारी होने का प्रतीक है।
(A) 26 जून (B) 24 अप्रैल
(C) 12 अगस्त (D) 23 सितंबर
उत्तर : (B) 24 अप्रैल
28. भारत के संविधान की किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान है।
(A) पांचवी (B) दसवी
(C) छूठी (D) चौथी
उत्तर : (C) छूठी
29. 73वें संविधान संशोधन, 1922 के द्वारा भारतीय संविधान में किस शीर्षक से एक परिच्देद IX जोड़ा गया जो अनुच्छेद 243 से 243 (O) के प्रावधान कवर करता है।
(A) अल्पसंख्यक (B) न्यायपालिका
(C) पंचायत (D) सदन
उत्तर : (C) पंचायत
30. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं की सुरक्षा से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 48 (B) अनुच्छेद 48A
(C) अनुच्छेद 49 (D) अनुच्छेद 50
उत्तर : (C) भारत के संविधान का अनुच्छेद 49 राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं की सुरक्षा से संबंधित है।
31. महात्मा गांधी ने किस अर्थव्यवस्था की वकालत की।
(A) स्थानीय (B) केन्द्रीकृत
(C) विकेन्द्रीकृत (D) ग्लोबल
उत्तर : (C) महात्मा गांधी ने विकेन्द्रीकृत अर्थव्यवस्था की वकालती की।
32. महात्मा गांधी के लिए कौनसा 'भारतीय मानवता की एकता, इसकी आर्थिक स्वतंत्रता और समानता का प्रतीक था।
(A) खादी (B) पहिया
(C) नमक (D) धागा
उत्तर : (A) खादी
33. कौन सा भारत में बैंकिंग क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधारों में से एक नहीं है।
(A) घटी हुई सी. आर. आर. और एस.एल.आर. (B) ब्याज दर को विनियमन
(C) नई पीढ़ी बैंक (D) बर्धित एस.एल.आर.
उत्तर : (D) बर्धित एस.एल.आर.
34. वन विभाग के सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत का वास्तविक वन कवर भौगोलिक क्षेत्र का कितने प्रतिशत है।
(A) 17.23% (B) 18.5%
(C) 21.54% (D) 20.67%
उत्तर : (C) 21.54%
35. केंद्रीय प्रक्रमण इकाई (CPU) और मुख्य स्मृति के बीच एक बफर के रूप में कार्य करता है।
(A) प्राथमिक स्मृति (B) कैश स्मृति
(C) माध्यमिक स्मृति (D) यादृच्छिक अभिगम स्मृति (RAM)
उत्तर : (B) कैश स्मृति
36. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में किस सुधार के लिए महत्वपूर्ण ढांचा विकसित करने का कदम उठाया है।
(A) विद्यालय शिक्षा (B) पर्यावरण संरक्षण
(C) सड़क सुरक्षा (D) सब के लिए बिजली
उत्तर : (A) विद्यालय शिक्षा
37. उत्तर प्रदेश के किस जगह में बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया और अपने कार्यविधि की। नींव रखी।
(A) कुशीनगर (B) संकिशा
(C) सारनाथ (D) श्रावस्ती
उत्तर : (C) सारनाथ
38. जनवरी 1858 में, लॉर्ड कैनिंग कहां तक चले गए और दिल्ली डिवीजन को छोड़कर उत्तरी पश्चिमी प्रांत का गठन किया।
(A) अहमदाबाद (B) इलाहाबाद
(C) भुवनेश्वर (D) त्रावणकोर
उत्तर : (B) इलाहाबाद
39. किस दिन उत्तर प्रदेश के हिमालयी पहाड़ी क्षेत्र में उत्तराखंड नामक एक नया राज्य अरितव में आया।
(A) 7 दिसंबर 1999 (B) 9 नवंबर 2000
(C) 23 अक्टूबर 2000 (D) 4 मार्च 2000
उत्तर : (B) 9 नवंबर 2000
40. कौनसा उत्तर प्रदेश के सबसे शानदार लोक नृत्यों में से एक है। इस शैली में एक मुश्किल संतुलन नृत्य शामिल है जिसमें एक घूंघट काढ़े महिला नर्तकी सिर पर लकड़ी के पिरामिड के मंच पर एक साथ 108 लैंप रख कर नृत्य करती है।
(A) रासलीला (B) रामलीला
(C) खयाल (D) चारकुला
उत्तर : (D) चारकुला
41. उत्तर प्रदेश देश के प्रमुख उत्पादकों में से एक है।
(A) लकड़ी (B) कॉफी
(C) गन्ना (D) चमड़ा
उत्तर : (C) उत्तर प्रदेश देश का प्रमुख गन्ना उत्पादों में से एक है।
42. भारत के राष्ट्रपति द्वारा 14 जुलाई 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नामित किए जाने के बाद किसने 22 जुलाई 2014 को पद की शपथ ली।
(A) ह्रदय नारायण दीक्षित (B) योगी आदित्यनाथ
(C) राम गोविंद चौधरी (D) राम नाइक
उत्तर : (D) राम नाइक
43. उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है, और जनगणना 20 तक दी गई संख्या के अनुसार इसकी आबादी घनत्व प्रति वर्ग किमी है।
(A) 829 (B) 330
(C) 760 (D) 650
उत्तर : (A) 829
44. उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नई उत्तर प्रदेश सिविल संवर्धन नीति 201 पेश की गई है। नीति राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
(A) सर्विस (B) विमानन
(C) पर्यटन (D) व्यापार
उत्तर : (B) विमानन
45. उत्तर प्रदेश राज्य आधार आई टी और आई टी ईएस उद्योगों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है, जिसमें सॉफ्टवेयर, कैप्टिव बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंब BPO (बीपीओ) और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।
(A) कृषि उत्पाद (B) पर्यटन स्थल
(C) कौशलपूर्ण श्रमिक (D) विशाल संस्कृति
उत्तर : (C) कौशलपूर्ण श्रमिक
46. परिधीय उपकरण कार्यक्षमता जोड़ने के लिए कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट होते हैं। कौन सा परिधीय उपकरण नहीं है।
(A) माउस (Mouse) (B) स्कैनर (Scanner)
(C) मुद्रक (Pinter) (D) मदर बोर्ड (Mother board)
उत्तर : (D) मदर बोर्ड (Mother board)
47. ...........कम्प्यूटर के सबसे आम प्रकार है। इसका उपयोग आम तौर पर द्विआधारी संख्या प्रणाली का उपयोग करके गाओं के साथ जानकारी को संसाधित करने के लिए किया जाता है।
(A) हाइब्रिड (B) डिजिटल
(C) एनालॉग (D) कॉप्लेक्स
उत्तर : (B) डिजिटल
48. कौन सा एक उपाय नहीं है, जिस से एक वायरस आपके कंप्यूटर को संक्रमित कर सकता है?
(A) अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ संगीत, संचिकाएं (फाइल्स) या छवियां साझा करना
(B) प्रलेख और PDF (पी.डी.एफ.) संचिकाएं (फाइल्स) बनाना
(C) स्पैम ईमेल या ईमेल संलग्नक खोलना
(D) निरूशुल्क खेल (गेम्स), टूलबार्स, मीडिया प्लेयर्स और अन्य प्रणाली उपयोगिताओं को डाउललोड करना
उत्तर : (B) प्रलेख और PDF (पी.डी.एफ.) संचिकाएं (फाइल्स) बनाना
49. कंम्प्यूटरों की दूसरी पीढ़ी (सेकंड जनरेशन) किस दौरान देखी गई थी?
(A) 1940-1956 (B) 1963-1972
(C) 1957-1962 (D) 1973-वर्तमान
उत्तर : (C) कम्प्यूटर की दूसरी पीढ़ी 1957-1962 के दौरान देखी गई।
50. वर्ष से तृतीय पीढ़ी के कंम्प्यूटर का प्रयोग शुरू हुआ था।
(A) 1940-1956 (B) 1963-1972
(C) 1957-1962 (D) 1973-वर्तमान पर्यन्त
उत्तर : (B) 1963-1972 वर्ष से तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर का प्रयोग शुरु हुआ था।
0 Comments