सामान्य जागरूकता सवाल बैंक आॅफ इंडिया का सॉल्वड् पेपर

बैंक आॅफ इंडिया–क्रेडिट अधिकारी परीक्षा, 2018 (Bank of India Credit Officer Exam) का पेपर 17 जून 2018 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता के 50 प्रश्न पूछे गए थे। जिनका विस्तृत जवाब यहां दिया गया है। इन प्रश्नों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंं। ये सभी प्रश्न न केवल आपके बुद्धि विकास को बढ़ायेगे बल्कि आगामी बैंकिग परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगे।


1. जनवरी 2018 में उच्चतम न्यायालय ने किस उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगायी है जिसमें तम्बाकू उत्पादों पर छपे चेतावनी चित्र के आकार को 85% से घटाकर 40% करने को कहा गया था? – राजस्थान

2. पूर्व रेलवे ने यात्रियों विशेषकर कलकत्ता एवं जोन के उपनगरीय क्षेत्र की महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लाँच किया है, इस मोबाइल एप का नाम क्या है? – आर-मित्र

3. अंतबैंकीय पूँजी बाजार (Interbank Money Market) से सम्बन्धित नोटिस मनी (Notice Money) के अन्तर्गत पूँजी के लेनदेन की सीमा कितनी है? – 2-14 दिन

4. केन्द्र सरकार ने आयकर अधिनियम 1961 को समीक्षा के लिए एक समिति गठित की है, इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं? – अरविन्द मोदी

5. जनवरी, 2018 में एक भारत, श्रेष्ठ भारत संकल्पना के आधार पर सम्पन्न हुए सातवें राष्ट्रीय संसस्कृत महोत्सव का आयोजन किस राज्य में हुआ? – कर्नाटक

6. 'द फेडरल बैंक लिमिटेड' पुरानी पीढ़ी की एक वाणिज्यिक बैंक है, जिसका मुख्यालय कहां है? – अलवा, केरल 

7. राजस्थान की रहने वाली वह महिला जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पहली महिला काम्बेट (युद्ध) अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है? – तनुश्री पारीख

8. 'आयुष्मान भारत–राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन' (AB-NHPM) के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को हर साल कितनी राशि की स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान की जायेगी? – रु 5 लाख 

9. विश्व की सबसे लम्बी बलुआ पत्थर की सुरंग 'क्रेम पुरी' भारत के किस राज्य में खोजी गई है? – मेघालय  

10. कौनसा मुख्य अनुपात (Key Ratio) है जिसकी नियामक (Regulatories) द्वारा निगरानी रखी जाती है तथा उसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि बैंक घाटे को वहन करने एवं सांविधिक पूँर्जी आवश्यकताओं (Statutory Capital Requirements) को पूरी करने में समर्थ है? – कैपिटल ऐडक्वसी (Adequacy) रेशियो (CAR)  

11. हाल ही में स्थापित 'पेटीएम पेमेन्ट बैंक' का वाणिज्यिक मुख्यालय कहां है? – नोएडा, उत्तर प्रदेश 

12. ऐसा नोट (Note) जिसका कोई हिस्सा गायब है अथवा उसे दो या दो से अधिक भागों में लिखा गया है क्या कहलाता है? – म्यूटीलेटेड नोट (Mutilated Note)

13. कौनसा कार्य 'रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया' का नहीं हैं? – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) को दिए गए ऋण का पुनर्वित्तपोषण 

14. भारत में अपनी तरह का पहला नॉलेज पोर्टल, जो बहुभाषीय प्रज्ञता (Learning) के लिए एकला स्त्रोत होगा, कौनसा है? – भारतवाणी

15. आर.डी.ए. (RDA) विदेशी एवं सीमा पार लेन–देन की न्यायिक संस्था है, RDA शब्द संक्षेप में R किस शब्द को अभिव्यक्त करता है? – रूपी (Rupee)

16. 'भारत बिल पेमेन्ट सिस्टम' (BBPS) का उद्देश्य किस प्रक्रिया को सरलीकृत करना है? – उभोक्ताओं द्वारा उपभोक्ता तथ संदर्भित बिलों के भुगतान के लिए    

17. भारत का वह कौनसा पहला राज्य है जहाँ प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी के लिए स्वाचालित प्रारंभिक चेतावनी प्रसार प्रणाली  (Early Warining Dissemination-EWDS) स्थापित की गई है? – ओडिशा

18. केन्द्र सरकार ने सेला दर्रे में सुरंग बनाने की घोषणा की है, सेला दर्रा कहां अवस्थित है? – अरुणाचल प्रदेश में 

19. किस अधिनियम के अनुच्छेद 58 के अन्तर्गत (Mortgage by deposit of Title deeds) परिभाषित किया गया है? – ट्रांसफर आॅफ प्रोपर्टी एक्ट, 1882

20. विकासशील देशों में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए स्थापिक अन्तर्राष्ट्रीय सौर संगठन (International Solar Allinance) जिसका मुख्यालय भारत में है, भारत एवं किसका संयुक्त प्रयास है? – फ्रांस

21. वह ब्याज दर जो एक बैंक दूसरी बैंक से (फरवरी 2018) अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया है? – इंदिरा गांधी

22. वह ब्याज दर जो एक बैंक दूसरी बैंक से (हमारे देश की केन्द्रीय बैंक नहीं) अल्पकालीन ऋण के लिए वसूलता है, क्या कहलाती है? – अंतर्बैकीय दर (Interbank Rate)

23. सेपा (SEPA) यूरोपीय यूनियन द्वारा बैंकिंग लेनदेन की सुलभता के लिए एकीकृत भुगतान पहल है, यह किस मुद्रा में परिवर्तनीय है? – यूरो 

24. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने हाल ही में ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्यों के बीच नदी जल के लिए चल रहे दीर्घकालिक विवाद के अधिनिर्णयक के लिए किस अधिकरण के गठन का निर्णय लिया है? – महानदी 

25. भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2020 में सूर्य के अध्ययन के लिए किस भारतीय मिशन के लाँच करने की योजना गनाई है? – आदित्य-L1


26. किसी आपातकालीन स्थिति में जब अंतबैंकीय तरलता पूर्ण रूप से खत्म हो जाये तब बैंक 'मार्जिनल स्टैण्डिंग फैयिलिटी (MSF) का उपयोग कर किससे उधार ले सकता है? – रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया से 

27. मुद्रा बैंक का उद्देश्य क्या हैं? – भारत में उद्यमिता विका को प्रोत्साहित करना 

28. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (SBI) एक बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की एवं वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनी है यह एक सरकारी स्वामित्व वाला निगम है, जिसका मुख्यालय मुम्बई में है, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का प्रचार वाक्य (Tag line) क्या है? – Pure Banking Nothing Else

29. डाक विभाग ने भारत एवं अन्य किस देश के बीच कूल ईमएस (Cool EMS) सेवा का आरम्भ किया है? – जापान

30. किस मंत्रालय ने अभी तक का पहला मनोनैज्ञानिक आघात, बाल संरक्षण एवं मानसिक बीमारी पर पहले राष्ट्रीय सम्मेजलन का आयोजन किया? – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

31. अखिल भारतीय स्तर पर विस्तारित फ्लैगशिप कार्यक्रम 'बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ (BBBP) का आरम्भ राजस्थान के किस जिले में किया गया? – झुंझुनूं

32. कौनसा देश डिजिटल मुद्रा (Legal Tendar) 'साव्रिन'(Sovereign) का जारी करने वाला पहला देश बनेगा? – फिजी

33. इन्द्रधनुष–2 सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंकों के पुनर्पूजीकरण का एक समग्र कार्यक्रम है जिसे रिजर्व बैंक द्वारा एक्यूआर (AQR) के बाद अंतिम रूप दिया जायेगा शब्द संक्षेप AQR में Q से आशय क्या है? – क्वालिटी (Quality)

34. रिवर्ज बैंक ने रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFCs) के विरुद्ध शिकायतों के निस्तारण के लिए लोकपाल योजना लागू की है? – 45

35. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश से बाहर धन भेजन की उदारीकृत प्रेषण योजना (Liberalised Remittance Scheme-LRS) के नियमों को कड़ा कर दिया है अब इस योजना के अन्तर्गत एक वर्ष में कोई व्यक्ति कितने डॉलर तक विदेश भेज सकता है? – 2,50,000

36. किस बैंक ने 'इंटरएक्टिव रोबोटिक अस्टिेंट 2.0 (IRA-2-0) लाँच किया है जो बैंक शाखा में जाने वाले ग्राहकों के साथ उपयोगी अनुभवों को साझा करेगा? – एचडीएफसी बैंक

37. स्विफ्ट (SWIFT) एक वैश्विक वित्तीय संदेश सेवा है जिसके द्वारा वित्तीय संस्थाएँ विश्वव्यापी वित्तीय लेनदेन की सूचना देती एवं ग्रहण करती हैं, शब्द संक्षेप SWIFT में W से क्या तात्पर्य है? – वर्ल्ड (World)

38. पश्चिम बंगाल के किस शहर में अपनी तरह का पहला एवं अद्वितीय तैरता हुआ बाजार (Floating Market) अस्तित्व में आया है? – कोलकाता 

39. वर्ष 2018 के केन्द्रीय बजट में केन्द्र सरकार ने किसानों में सौर कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए किस योजनान्तर्गत 48,000 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं? – कुसुम (KUSUM)     

40. किसको 5वें यश चोपड़ा स्मारक पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया? – आशा भोंसले

41. किस राज्य में अब तक का प्रथम भारत–वियतनाम द्विपक्षीय युद्धाभ्यास (VINBAX-2018 सम्पन्न हुआ? – मध्य प्रदेश

42. रजनीश गुरबानी किस खेल से संबंधित है? – क्रिकेट

43. हाल ही में केन्द्र सरकार ने कलेश्वर लिफ्ट सिंचाई परियोजना (KLIS) को पर्यावरण मंजूरी दी है, यह परियोजना किस राज्य से सम्बन्ध है? – तेलगांना

44. हाल ही में किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा 'सौर ऊर्जा पार्क' स्थापित किया गया है? – कर्नाटक

45. सांस्कृतिक महोत्सव 'इंडिया बाइ द नील' (India By the Nile) 2018 का आयोजन किस देश में हुआ? – मिस्र

46. 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC-2018) में सर्वाधिक जानकारीपूर्ण मंडप (Most Informative pavillion) का पुरस्कार किस संस्थान को मिला? – डीआरडीओ (DRDO)

47. उत्तर भारत का वह कौनसा पहला शहर है जहाँ यातायात प्रबंधन क लिए 'डिजिटल आॅटोमेटिक स्पीड गन कैमरे' लगाये गये हैं? – चंडीगढ़

48. वह कौनसा भारतीय तैराक है जो 'ओशन सेवन' को तैरकर पार करने वाला पहला एशियाई तैराक बना? – रोहन मोरे

49. अपनी तरह का पहला केन्द्र जो संस्कृत सिखाने के लिए समर्पित है? किस शहर में स्थापित किया गया है? – अहमदाबाद

50. उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान स्थित है? – कानपुर