Indian Economics Current Affairs in Hindi 2018 - यहां भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट अफेयर्स (Indian Economy Current Affairs) नोट्स के रूप में दिया जा रहा है। इसमें नवीनतम भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स UPSC, SSC आदि परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में भी समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।
1. अभी हाल में कौन-सा बैंक देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है? – कोटक महिंद्रा बैंक
2. किस शहर में पहले अंतरराष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन का आयोजन किया गया? – नई दिल्ली
3. किस टकसाल से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा? – मुंबई
4. हाल ही में आरंभ हुए किस भुगतान बैंक को देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक नेटवर्क घोषित किया गया? – इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
5. ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018 में किसे भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बताया गया है? – सैमसंगी
6. किस भारतीय शहर में यूरो-VI श्रेणी के पेट्रोल और डीजल को पहली बार प्रस्तुत किया गया? – दिल्ली
7. हाल ही में किस कम्पनी के पेमेंट बैंक ने कामकाज आरंभ किया? – जियो
8. किस देश के एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया? – चीन
9. वित्तीय खुफिया इकाई ने मनी लॉन्डरिंग के घोटाले में बैंक ऑफ बड़ौदा पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? – 9 करोड़ रुपये
10. क्रूड स्टील अथवा कच्चा इस्पात उत्पादन करने के मामले में भारत विश्व में किस स्थान पर है? – दूसरे
11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के मांडला में 'राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान' की शुरुआत की? – मध्य प्रदेश
12. किस ऑनलाइन शापिंग कंपनी ने हाल ही में 2 एमबी साइज़ का ब्राउज़र लॉन्च किया? – अमेजॉन
13. हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर निर्देशों का पालन नहीं करने पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? – आईडीबीआई
14. विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहेगी? – 7.3 प्रतिशत
15. किसे हाल ही में बैंक बोर्ड ब्यूरो के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया? – भानु प्रताप शर्मा
16. रेंडस्टैड इम्लॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट 2018 में एफएमसीजी के सेक्टर में भारत की कौन सी कम्पनी सर्वश्रेष्ठ है? – हिंदुस्तान यूनीलीवर
17. राज्यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई किस प्रणाली को हाल ही में पांच राज्यों ने आरंभ किया? – ई-वे बिल प्रणाली
18. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित किस राष्ट्रीय योजना का हाल ही में शुभारम्भ किया? – आयुष्मान भारत योजना
19. किस देश ने शून्य कार्बन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए सभी नए अपतटीय तेल खोज पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है? – न्यूजीलैंड
20. भारत, विश्व बैंक ने किस राज्य में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? – मध्य प्रदेश
21. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा किये गए सर्वेक्षण में कहा गया कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 2018 में चीन को भी पीछे छोड़ देगा? – सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट
22. भारत ने मेघालय कम्युनिटी-लेड लैंडस्केप्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए? – 48
23. पश्चिम बंगाल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी कराने हेतु किस योजना को आरंभ किया गया है? – रुपश्र
24. किस देश ने 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एनजीओ समिति समेत आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) की छह संस्थाओं के चुनाव में जीत दर्ज की है? – भारत
25. हाल ही में किस कम्पनी के साथ सेना द्वारा 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद के लिए समझौता किया गया है? – एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड
26. किस कम्पनी की ओर से फोर्टिस हेल्थकेयर को 1,500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है? – मुंजाल एवं बर्मन परिवार
27. किस मंत्रालय द्वारा ‘विदेश आया प्रदेश के द्वार’ अभियान शुरू किया गया है? – विदेश मंत्रालय
28. हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने पहली बार 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया? – टीसीएस
29. दलितों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने हेतु राहुल गांधी द्वारा आरंभ किये गये अभियान का क्या नाम है? – संविधान बचाओ अभियान
30. ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बेहतर करने के लिए हाल ही में सरकार ने किस अभियान के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की? – ग्राम स्वराज अभियान
31. किस सोशल मीडिया कम्पनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने 1.5 अरब यूज़र्स का डेटाबेस अपने आयरलैंड स्थित इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर से अमेरिका भेजेगी? – फेसबुक
32. हाल ही में किस देश की नेशनल असेंबली ने शरणार्थी नियमों को कड़ा करने वाले नए आव्रजन बिल को पारित कर दिया? – फ्रांस
33. निजी क्षेत्र के किस भारतीय बैंक को हाल ही में आरबीआई ने लंदन और सिंगापुर में ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी? – येस बैंक
34. हाल ही में किस आईटी कम्पनी के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई? – गूगल
35. अमेरिकी सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन ने डेटा चोरी की जानकारी निवेशकों को उपलब्ध नहीं कराने को लेकर सर्च इंजन याहू पर करीब कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? – 235 करोड़
36. लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने किस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की? – डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
37. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन से देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं? – भारत
38. टाटा केमिकल्स ने सिलिका का कारोबार करने वाली एलायड सिलिका का कितने करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का निर्णय किया है? – 123 करोड़ रुपये
39. दिल्ली में 1 अप्रैल से किस नाम से डीजल और पेट्रोल की सबसे परिष्कृत आपूर्ति आरंभ किये जाने की घोषणा की गई? – BS-VI
40. आईटीडीसी ने किस राज्य के लिए 550 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर मेगा पर्यटन गंतव्य परियोजना के विकास के लिए एक परियोजना पर हस्ताक्षर किये? – आंध्र प्रदेश