IIT-BHU के छात्र को मिला 1.39 का सालाना पैकेज


भारतीय प्रद्यौगिकी संस्थान, बीएचयू (IIT-BHU) में 1 दिसंबर को कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एक छात्र को एक करोड़ 38 लाख 65 हजार सालाना पैकेज पर जॉब आॅफर की गई। माइक्रोसॉफ्ट रेडमॉल्ड की ओर से पहले दिन का यह पहला इंटरनेशनल आॅफर था। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान पहले दिन कई बड़ी कंपनियों ने छात्रों के इंटरव्यू लिए। इसमें 122 छात्रों को 11 से लेकर 40 लाख तक का पैकेज ऑफर किया गया।


आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट विभाग के अनुसार सर्वाधिक पैकेज पाने वाला मैथ्स एंड कम्प्यूटरिंग का छात्र है। उसे कंपनी ने युनाइटेड स्टेट के रेडमंड शहर में स्थित मुख्यालय में नियुक्ति दी है। छात्र को 2 लाख 14 हजार 600 अमेरिकी डॉलर मिलेगा जो रुपए में 1 करोड़ 34 लाख 65 हजार होगा। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र रेडमंड शहर जाकर नौकरी ज्वाइन करेगा।

पहले दिन सबसे अधिक 1.38 करोड़ ऑफर के बाद दूसरे नम्बर पर टॉवर रिसर्च कंपनी रही जिसने 5 छात्रों को 40-40 लाख सालाना का पैकेज दिया। इसके अलावा ऑरकल ने 15 छात्रों को 34-34 लाख, गोल्डमैन ने 24 छात्रों को 31-31 लाख, माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने 15 को 21-21 लाख, इंटेल कंपनी 14 छात्रों को 17-17 लाख के पैकेज ऑफर किए।

पिछले साल एक करोड़ 20 लाख रुपये का सर्वाधिक पैकेज ओरेकल ने दिया था। फिलहाल 1.39 करोड़ के इस आॅफर ने आईआईटी बीएचयू के सर्वाधिक पैकेज का रिकार्ड नहीं तोड़ा है। वर्ष 2015 में अब तक का सर्वाधिक एक करोड़ 95 लाख रुपये का पैकेज गूगलकी ओर से एक छात्र को दिया गया था।

अब तक के मिले बड़े पैकेज 
वर्ष 2014-15 पैकेज 2.03 करोड़ कंपनी गूगल
वर्ष 2015-16 पैकेज 2.27 करोड़ कंपनी ओरेकल
वर्ष 2016-17 पैकेज 1.20 करोड़ कंपनी ओरेकल