CSAT: सीसैट प्रभावित युवाओं को मिलेंगे दो और मौके


प्रदेश सरकार सीसैट (सिविल सर्विस एप्टीट्यूट टेस्ट) से प्रभावित युवाओं के मन की मुराद पूरी करने जा रही है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2013 में शामिल अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देते हुए वर्ष 2017 व 2018 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए दो अतिरिक्त अवसर देने की मंजूरी दे दी। इससे करीब 40 हजार छात्रों को फायदा होगा।




सनद रहे कि आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2012 से 2015 तक की परीक्षा में सीसैट लागू किया था। इसकी वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके और तय उम्र सीमा को भी लांघ गए। प्रभावित अभ्यर्थी दो अतिरिक्त अवसरों की लंबे समय से मांग कर रहे थे।

पढ़े नीचे पूरी नवीनतम सूचना–